Category Archives: Crime

सड़क पर शौच कराने को लेकर जमकर हुई फायरिंग, 6 लोगों को लगी गोली; सभी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। घटना में एक ही परिवार के छह लोगों को गोली लग गई। सड़क पर शौच करने को लेकर विवाद हुआ था। घटना फिरोजाबाद जिले के थाना मटसेना क्षेत्र के अगरूपुरा गांव की है। यहां दो पक्षों में सड़क पर शौच कराने को लेकर खूनी सघर्ष में जमकर फायरिंग हुई। इसमें एक पक्ष के छह लोगों को गोली लग गई।

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। घटना से गांव में दहशत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र और अरविंद्र में विवाद हुआ। इस घटना में देवेंद्र के पक्ष के छह लोग गोली लगने से घायल हो गए। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

केरल में लड़केवालों द्वारा भारी भरकम दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना ने की आत्महत्या

केरल में कथित तौर पर दहेज मांगे जाने से महिला डॉक्टर शहाना के सुसाइड मामले से कई सवाल खड़े हो गए हैं. इस घटना के बाद शहाना के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन की जिससे शादी होने वाली थी, वो लड़का पैसों का लालची था. उन लोगों ने गोल्ड, बीएमडब्ल्यू कार और जमीन की मांग की थी, जिसे हम दे पाने में असमर्थ थे.

बता दें कि 26 साल की शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग में थीं. वह मेडिकल कॉलेज के पास किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं, उसी में मृत पाई गईं. शहाना की मौत के बाद परिजनों ने कहा कि शहाना का प्रेमी पीजी डॉक्टर है, उसने शादी से इनकार कर दिया था. वे लोग भारी भरकम दहेज मांग रहे थे.

आरोप लगाते हुए कहा कि लड़के के परिजनों ने सोना, जमीन और बीएमडब्ल्यू कार मांगी थी, जो हम दे पाने में सक्षम नहीं थे. इसी वजह से शादी से पीछे हट गया. इस बात को शहाना सहन नहीं कर सकी और उसने खुद की जिंदगी खत्म कर डाली. शहाना की मौत पर मेडिकल कॉलेज पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया.

शहाना के भाई जसीम नाज ने कहा कि शादी टूटने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई. उसने मुझे इस बारे में बताया था तो हमने शादी कराने का फैसला लिया. हम लड़के के घरवालों के पास गए थे तो उन्होंने भारी दहेज की मांग कर दी, जबकि हम इतना खर्च वहन नहीं कर सकते थे. इसलिए लौट आए, लेकिन बहन उसी से शादी करना चाहती थी. वह उससे सचमुच में प्यार करती थी. मगर जब रुवाइज दहेज की मांग करते हुए शादी से पीछे हट गया तो बहन ये सहन नहीं कर सकी.

डॉ. शहाना अपने कॉलेज के ही डॉ. रुवाइज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों शादी का फैसला भी कर लिया था, लेकिन आरोप है कि डॉ. रुवाइज के परिजनों ने दहेज में सोना, 15 एकड़ जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की मांग कर दी. जब ये मांग पूरी नहीं हुई तो शादी तोड़ दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिसंबर को डॉ. शहाना नाइट की अस्पताल में नाइट ड्यूटी लगाई गई थी, मगर वह अस्पताल नहीं पहुंचीं. इसके बाद उन्हें उनके फ्रेंड्स ने कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर शहाना के दोस्त घर पहुंचे तो गेट बंद था.

इसके बाद सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गेट तोड़ा तो देखा कि शहाना अचेत पड़ी थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि शहाना ने खुद को एनेस्थीसिया का हाई डोज देकर सुसाइड किया है. घटना के बाद केरल महिला आयोग की अध्यक्ष एडवोकेट सतीदेवी और सदस्यों ने डॉ. शहाना की मां से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की. सतीदेवी ने इस मुद्दे पर गंभीरता से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि महिला आयोग पुलिस से रिपोर्ट की मांग करेगा.

उन्होंने कहा कि अगर लड़के के परिवार ने दहेज की मांग की है तो उनके खिलाफ दहेज रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा. इसी बीच मेडिकल पीजी डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोपी डॉक्टर को अपने संगठन की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रुवाइज को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि महिलाओं को दहेज के खिलाफ लड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. दहेज प्रथा को लेकर लोगों की राय बदलनी चाहिए. दरअसल, महिला स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने सुसाइड कर लिया था. कहा जा रहा है कि जिस डॉक्टर से उसकी शादी होने वाली थी, उसने दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से शादी से इनकार कर दिया था.

इस मामले को लेकर सीएम विजयन ने कहा कि अगर कोई दहेज की मांग करता है तो महिलाओं को इस तरह के मामलों के विरोध में आवाज उठानी होगी. समाज के साथ ही परिवारों को इसके लिए उनका समर्थन करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से देखना चाहिए.

सरकार उचित कदम उठाने के लिए मामले को गंभीरता से ले रही है. महिलाएं और लड़कियां आत्मविश्वासी बनें. दहेज मांगना और स्वीकार करना गलत है. इस तरह की मानसिकता को बदलने की जरूरत है. हमें ऐसी प्रथा के खिलाफ मजबूत कदम उठाने में सक्षम होना चाहिए.

छत्तीसगढ़ में बेटे की मौत के बाद माँ से मारपीट करने लगी विधवा बहू, अब आश्रम में होगी वृद्धा की देखरेख

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 80 वर्षीय वृद्ध महिला लालमणि को उसकी बहू ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। लालमणि के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। बावजूद इसके आज बुढ़ापे में बुजुर्ग महिला दर- दर की ठोकरे खा रही हैं। बताया गया कि पिछले कई महीने से यह वृद्ध महिला भीख मांग कर अपना गुजारा कर रही है। वहीं लगभग 15 दिन पहले तबीयत खराब होने की स्थिति में स्थानीय लोगों के द्वारा इसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां इलाज के बाद अब वह स्वस्थ बताई जा रही है।

वहीं रहने का ठिकाना नहीं होने की वजह से जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर के एटीएम में यह महिला सो रही थी, तभी स्थानीय लोगों के द्वारा सखी सेंटर को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद सखी सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा वृद्ध महिला को सखी सेंटर लाया गया जहां पूछताछ में लालमणि ने बताया कि कई साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी, उसके कुछ साल बाद उसके एक बेटे की भी मौत हो गई।

बाकी बेटों ने वृद्ध महिला को अपने पास रखने से साफ तौर पर मना कर दिया, जिसके बाद वह अपने विधवा बहू के पास रह रही थी, कुछ दिनों बाद बहू का कहर शुरू हुआ और उसके साथ मारपीट की जाने लगी, उसके बेटों और बहु के द्वारा उसके जमीन को बहला फुसलाकर अपने नाम कर लिया गया और उसे घर से निकाल दिया गया।

फिलहाल यह महिला सखी सेंटर में है और अपनी बहू के पास जाने से साफ तौर पर मना कर रही है। वहीं सखी सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा वृद्ध महिला के घर वालों से संपर्क साधा जा रहा है, उनके अनुसार यदि लालमणि घर नहीं जाना चाहेगी, तो उसे वृद्धा आश्रम भेज दिया जाएगा। इस पूरे मामले में एक बात विचार करने लायक है कि मां-बाप अपने कई बच्चों का भरण पोषण कर लेते हैं, लेकिन बुढ़ापे में आखिर क्यों कई बच्चे एक मां बाप का भरण पोषण नहीं कर पाते हैं??

अमेरिका में बंदूकधारियों ने मचाया उत्पात, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन अमेरिका के किसी न किसी शहर में गोलीबारी और तापड़तोड़ फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है, वहीं अपराधी निडर हैं। लगातार अमेरिका पुलिस के सामने अपराधी चुनौती पेश कर रहे हैं। अपराधियों के दिल में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ताजा घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से जुड़ी है, जहां शनिवार शाम अपराधियों ने कई लोगों के ऊपर जबरदस्त गोलीबारी करना शुरू कर दी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।  ‘डब्ल्यूएएनएफ-टीवी’ की खबर के अनुसार, अटलांटा पुलिस विभाग ने बताया कि अधिकारियों को शाम करीब छह बजकर 25 मिनट पर पीचट्री रोड एनई में गोलीबारी की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया और चौथे व्यक्ति को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घटना के बारे में और जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।

हमलावरों के बारे में सूचना जुटा रही पुलिस

अमेरिका की अटलांटा पुलिस हमलावरों के बारे में सूचना एकत्र करने में जुटी है। हमलावर कौन थे और कहां से आए थे, इस बारे में अभी तक पुलिस कोई सूचना नहीं जुटा पाई है। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे। वैसे अमेरिका में गोलीबारी की यह कोई नई घटना नहीं है। वहां आए दिन इस तरह की वारदातें लगातार हो रही हैं।

बिहार के टॉपर घोटाले का मुख्य आरोपी बच्चा राय के 3 ठिकानों पर ED की रेड; 3 करोड़ कैश निकला

बिहार में साल 2016 में हुए बहुचर्चित टॉपर घोटाले के मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के तीन ठिकानों पर कल ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 3 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। ED ने बच्चा राय के वैशाली के भगवानपुर स्थित आवास और शिक्षण संस्थानों पर कल छापेमारी की थी। ED के सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान करीब तीन करोड़ नगद के अलावा कई स्थानों पर संपत्ति से जुड़े 100 से अधिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

ED द्वारा जप्त जमीन पर कर रहा था निर्माण

जानकारी मिली है कि वैशाली जिले में भगवानपुर के पास विशुन राय महाविद्यालय, विशुन राय राजदेव ट्रेनिंग कॉलेज और कीरतपुर गांव में मौजूद बच्चा राय के आवास पर कल सघन छापेमारी हुई थी। बच्चा राय ED द्वारा जप्त उसकी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य करा रहा था। इस छापेमारी से पहले 24 नवंबर को ईडी के सहायक निदेशक की तरफ से वैशाली जिले के भगवानपुर थाने में बच्चा राय उर्फ अमित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें ईडी ने कहा था कि जिस जमीन को उनकी एजेंसी ने जब्त कर उस पर इससे संबंधित साइन बोर्ड लगाया था, उसे उखाड़ दिया गया है और वहां पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।

क्या है 2016 का टॉपर घोटाला?

गौरतलब है कि साल 2016 में इंटर परीक्षा में रूबी राय नाम की लड़की पूरे राज्य में टॉप कर गई थी, जो बच्चा राय के कॉलेज की थी और उसकी ही बेटी थी। टॉप-10 की सूची में विशुन राय महाविद्यालय के ही अधिकांश छात्र थे। जब इनकी मेघा की जांच की गई तो पता चला कि पैसे लेकर परीक्षा में कॉपी बदलकर और धांधली कर इस संस्थान के छात्र टॉपर बन गए थे। इसमें बच्चा राय के अलावा इंटर काउंसिल के तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी विधायक उषा सिन्हा व कई अफसरों की मिलीभगत सामने आई थी।

शादी के सात दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन की हत्या, ऐसे हाल में मिली लाश कि देख कांप गए लोग

आगरा के रतनपुरा, लंगड़े की चौकी (हरीपर्वत) में बुधवार आधी रात को दिल दहला देने वाली घटना हुई। शादी के सातवें दिन ही दुल्हन का शव फंदे पर लटका मिला। 29 नवंबर को संध्या भृगु की शादी हुई। 30 नवंबर को वह विदा होकर ससुराल पहुंची। हाथ से सुहाग की मेहंदी भी नहीं छूटी थी। सूचना ने मायकेवालों के होश उड़ा दिए। वे चीख-चीखकर बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। एक दर्जन से अधिक के खिलाफ दहेज मृत्यु का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में दूल्हे के परिजनों के साथ उसके दो दोस्त भी नामजद हैं। दूल्हा हिरासत में है।

त्रिवेणी नगर, गढ़ी भदौरिया निवासी शू डिजाइनर आनंद कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को बेटी संध्या की शादी रतनपुरा निवासी ज्ञानेश कुमार से की थी। शादी में एक आल्टो कार और ढाई लाख रुपये नकद दिए थे। 15 लाख से अधिक का खर्चा किया था। तीन दिसंबर को बेटी पहले फेरे के लिए मायके आई थी। उदास थी। उन्हें लगा मायके की याद आती होगी। बेटी ने रोते हुए बताया कि ससुरालवाल अच्छे नहीं हैं। मुंह दिखाई के समय उसे ताना मार रहे थे। बोल रहे थे कि दहेज में लंबी कार चाहिए थी। आल्टो दे दी।

पांच लाख नकद और लंबी कार अपने घरवालों से मांगना। सुनकर उन्हें भी अचंभा हुआ। उन्होंने बेटी को ही समझाया। कहा कि धैर्य रख। अभी रिश्तेदार घर पर होंगे। सभी चले जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। पिता के अनुसार, पांच दिसंबर को दामाद ज्ञानेश कुमार घर आया था। संध्या को विदा कराकर ले गया। बुधवार की रात 12 बजे के आस-पास संध्या की सास तृष्णा देवी का फोन आया। बताया कि संध्या ने फांसी लगा ली है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। दौड़कर बेटी की ससुराल पहुंचे।

दहेज उत्पीड़न और दहेज मृत्यु के मुकदमे में सास तृष्णा देवी, पति ज्ञानेश कुमार, ससुर महेश, जेठ हितेष कुमार, देवर चितेश, चाचा हरेश, चाची गुंजन, दोस्त मोहित, दीपक, दो बहन और दो बहनोई को आरोपित किया है। पुलिस ने पति ज्ञानेश कुमार को हिरासत में लिया है। एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि दहेज मृत्यु की धारा के तहत ही कार्रवाई होगी। भले ही पोस्टमार्टम में मामला खुदकुशी का निकला। शादी को महज सात दिन हुए थे।

यूपी में तांत्रिक बनकर 2 युवक ने 23 साल की महिला के साथ किया रेप; पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में दो युवकों द्वारा खुद को तांत्रिक बताकर 23 साल की एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. अनुष्ठान के नाम पर दोनों युवकों ने लड़की को अपना शिकार बनाया. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि एक गांव में खुद को ‘तांत्रिक’ बताने वाले दो युवकों ने 23 साल की एक महिला के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार ने बताया कि खुद को तांत्रिक बताते हुए राहुल (23) और मनोज (24) ने बुधवार शाम यहां महिला से मुलाकात की और कहा कि वे उसकी शादी तय कराने में मदद करेंगे और उसे सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगे.

उन्होंने उसे एक शेड के अंदर जाने के लिए कहा ताकि वे अनुष्ठान शुरू कर सकें. हालांकि कमरे में ले जाकर दोनों आरोपियों ने युवती के बलात्कार किया. महिला के शोर मचाने पर पुलिस ने लोगों को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को तुरंत पकड़ लिया गया. वहीं इस मामले को लेकर एसएसपी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और गिरफ्तार युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

करणी सेना अध्यक्ष हत्याकांड: एक सेना से छुट्टी पर आया, एक पर पहले से रेप केस; शूटर्स को विदेश भेजने का था वादा

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में क्राइम ब्रांच के टॉप सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों का कहना है कि शूटर रोहित राठौर और नितिन फौजी को विदेश में बुलाने का वादा किया गया था। इसके लिए दोनों को बतौर टोकन मनी 50-50 हजार रुपये भी दिए गए थे। चंडीगढ़ के बाद ये लोग गोआ जाने वाले थे फिर वहां से दक्षिण भारत में समय काटना था। दरअसल, इन शूटर्स को कहा गया था कि हत्याकांड के बाद करीब 20 दिन दक्षिण भारत में निकालने हैं। तब तक उनके पासपोर्ट और वीसा का इंतज़ाम किया जाएगा।

एक सेना से छुट्टी पर आया, एक पर पहले से रेप केस

क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि रोहित एक रेप केस में जेल जा चुका है और रोहित राठौर को लगता था कि सुखदेव ने ही उसे जेल करवाई थी। वहीं नितिन फौजी नवंबर में सेना से छुट्टी पर आया था। उस पर किडनेपिंग का एक मामला लग गया था तो उसे लगा कि अब नौकरी नहीं चलने वाली। लिहाजा वो भी इस अपराध में शामिल हो गया। इसके अलावा उधम सिंह भी नितिन फौजी के साथ फ़ौज की तैयारी कर चुका है, लेकिन पिछले 4 साल से सम्पर्क में नहीं था। हत्या करने के बाद इन्होंने छुपने के लिए उधम सिंह का इस्तेमाल किया।

बिना तलाशी घुसने के लिए नवीन का इस्तेमाल

सूत्रों की मानें तो, इस हत्याकांड में नवीन शेखावत को इन्होंने इसलिए अपने साथ मिलाया क्योंकि नवीन सुखदेव गोगामेड़ी को अच्छी तरह जानता था और नवीन के जरिए ही दोनों शूटर्स बिना तलाशी दिए सुखदेव गोगामेड़ी के घर मे घुसने में कामयाब हो गए थे। दरअसल, नवीन किसी सरकारी अधिकारी को काम के सिलसिले में सुखदेव से फोन करवाने के लिए गया था। लेकिन जैसे ही शूटर्स ने सुखदेव पर फायरिंग शुरू की तो नवीन घबरा गया और नितिन फौजी और रोहित को रोकने लगा, इसलिए दोनों ने नवीन को भी गोली मार दी।

बिहार में अपराधियों का तांडव: मधुबनी में युवक की गोली मारकर हत्या, रोहतास में भाजपा नेता को मारी गोली

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। एक घटना होती नहीं है कि दूसरी वारदात को अपराधी अंजाम देते हैं। ताजा मामला रोहतास और मधुबनी से जुड़ा हुआ है। मधुबनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है तो वही रोहतास के डालमियानगर में बीजेपी नेता को सिर और पेट में गोली मार दी गयी है। सहरसा में भी अपराधियों ने थानेदार सहित एक अन्य पुलिस पदाधिकारी को भी गोली मार दी है। गोली लगने से दोनों घायल हो गये है।

सबसे पहले बात रोहतास की करते हैं जहां डालमियानगर इलाके के मथुरी गांव में बीजेपी नेता को आटा मिल में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी है। अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। गोली लगने से भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रेमचंद्र प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें वाराणसी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है। बीजेपी नेता के सिर और पेट में अपराधियों ने गोली मारी है। इस घटना से इलाके में हडकंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।

वही अगली खबर मधुबनी से आ रही है जहां आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृत युवक की पहचान छेदी राय के रूप में हुई है। घटना अंधराठाढ़ी थाना के मरुकिया मठ के पास की है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से कर रहे है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।