Category Archives: Education

बिहार में शिक्षकों को CM नीतीश ने दी राहत, ईद और रामनवमी की छुट्टी बरकरार रखने का दिया आदेश

बिहार शिक्षा विभाग इन दिनों सरकारी छुट्टियों को लेकर सुर्खियों में रह रहा है. होली में 1 से 5 कक्षा तक के शिक्षकों ट्रेनिंग दी गई. वहीं, अब ईद और राम नवमी की छुट्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था. इस दिन भी छुट्टी को लेकर संशय बन गया था. इस पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. उन्होंने 10 और 11 अप्रैल को ईद एवं 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर घोषित अवकाश को बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

सीएम नीतीश ने लिया एक्शन

जारी सूचना के अनुसार ‘शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद एवं रामनवमी के दौरान, असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है. दिनांक 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है.’

छुट्टियों को लेकर चर्चा में हैं शिक्षा विभाग

बता दें कि शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव बनने के बाद केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. विभाग में कई बदलाव कर रहे हैं. इसको लेकर शिक्षा विभाग काफी चर्चा में भी रह रहा है. केके पाठक शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती को लेकर भी पिछले साल आदेश जारी किए थे. इसमें कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था, जिसकों लेकर काफी बवाल मचा था. जमकर राजनीति हुई थी. इस बार होली में कक्ष 1 से 5 तक के शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिली थी. इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई थी.

अब ईद की छुट्टी को लेकर भी डाउट हो गया था. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का समय 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक रखा है. इसी बीच में 10 या 11 तारीख को ईद है.वहीं, इस मामले में सीएम नीतीश के हस्तक्षेप के बाद अब सब कुछ साफ हो गया है.

KK पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, 1,434 प्रधानाध्यापकों की रोकी सैलरी, जानें पूरा मामला

शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं. दनादन कार्रवाई के बाद भी कहीं न कहीं लापरवाही हो ही रही है. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने बड़ा एक्शन ले लिया है. एक-दो नहीं बल्कि 1434 प्रधानाध्यापकों की सैलरी रोक दी गई है. एक महीने का वेतन भी कट सकता है. इस संबंध में इसी महीने छह तारीख को डीईओ को पत्र भेजा गया है.

बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के 1,450 प्रधानाध्यापकों या प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये सभी मध्याह्न भोजन योजना के फीडबैक प्रणाली पर जवाब देने में विफल रहे थे.

शिक्षा विभाग ने छह अप्रैल को राज्य के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को भेजे पत्र में आदेश दिया कि 1434 प्रधानाध्यापकों/प्रभारियों का वेतन ‘‘अगले आदेश तक रोक’’ लिया जाए और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा जाए कि उनकी इस चूक के कारण क्यों न उनका एक माह का वेतन काटकर राजकोष में जमा कर दिया जाए.

क्या है पूरा मामला?

जारी किए गए पत्र के अनुसार एक नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 72,000 सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए विभाग की ओर से विकसित ‘इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम’ (आईवीआरएस) पर 1434 प्रधानाध्यापकों/प्रभारियों ने जवाब नहीं दिया. आईवीआरएस के तहत संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों या प्रभारियों से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति, लाभार्थियों की संख्या और तैयार किया गया भोजन अलग-अलग दिन के अनुसार या नहीं, इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तीन प्रश्न पूछे जाते हैं. बाद में इसे रोजाना वेबसाइट पर डाला जाता है.

एक नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक सीवान जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के सबसे ज्यादा 175 प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक आईवीआरएस प्रणाली का जवाब देने में विफल रहे. इसके बाद मधुबनी (112), दरभंगा (78) आदि के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी शामिल हैं. बता दें कि बार-बार प्रयास करने के बावजूद बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.

CBSE ने बदला 11वीं -12वीं का एग्जाम फॉर्मेट, मिडिल स्कूल के सिलेबस में नहीं होगा कोई बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 11वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम फॉर्मेट में बदलाव का एलान किया है। यह बदलाव आने वाले सत्र 2024-25 से लागू होंगे। सीबीएसई ने कहा है कि इन क्लासेस के एग्जाम फॉर्मेट के तहत अब बड़े -बड़े अंसार लिखने के बदले कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन प्रश्नों पर फोकस करेगी। इसकी मुख्य वजह स्टूडेंट्स में यह पता लगाना है कि वो असल जिंदगी में इन कॉन्सेप्ट को कितना समझ पा रहा है।

सीबीएसई के अधिकारियों की मानें तो बहु विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू), मामले-आधारित प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न या कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन प्रश्नों का प्रतिशत 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि शॉर्ट और लॉन्ग उत्तर सहित अन्य प्रश्नों का प्रतिशत 40 से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। उम्मीद है कि इस कदम से स्टूडेंट्स के पढ़ाई करने के तरीके में एक बदलाव आएगा और वे रटकर याद करने से हटकर कॉन्सेप्ट की अधिक समझ की ओर बढ़ेंगे।

सीबीएसई के निदेशक जोसेफ इमैनुअल ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुसार बोर्ड ने स्कूलों में एफिशिएंसी आधारित शिक्षा के कार्यान्वयन की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिसमें एफिशिएंसी के आधार पर मूल्यांकन और शिक्षकों और छात्रों के लिए अनुकरणीय संसाधनों का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि बोर्ड एक ऐसा शैक्षिक तंत्र बनाने पर मुख्य रूप से फोकस कर रहा है, जिसका उद्देश्य रटने के बजायय सीखने पर जोर देते हुए स्टूडेंट्स की क्रिएटिव सोच को विकसित करना है, ताकि वे 21वीं सदी की चुनौतियों से निपट सकें।  उन्होंने कहा कि 9वीं और 10वीं की कक्षाओं के परीक्षा प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

MBBS कर चुकी हैं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, चुनाव लड़ने सिंगापुर से बिहार लौटीं

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने साल 2022 में अपने पिता को किडनी देकर नया जीवनदान दिया था।रोहिणी अब अपना सियासी सफर शुरू कर रही हैं।आज वह बिहार के सारण जिले में अपनी पहली रैली करने वाली हैं।आइए जानते हैं, उनकी एजुकेशन क्या है।

बिहार के राजनीतिक गलियारों में रोहिणी आचार्य का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. बिहार के राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी सियासी डेब्यू कर रही हैं. रोहिणी आचार्य बिहार की सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने आज यानी 2 अप्रैल से अपने जनसंपर्क अभियान का आगाज करने का ऐलान किया है।

लालू यादव की बेटी आज से चुनावी मैदान में उतर रही हैं. प्रचार अभियान शुरू करने से पहले रोहिणी अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है. सारण से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं रोहिणी आचार्य श‍िक्ष‍ित और पेशेवर महिला हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें।

पेशे से डॉक्टर हैं लालू यादव की छोटी बेटी

रोहिणी आचार्य राजनीति में उतरने जा रही हैं लेकिन पेशे से वह एक डॉक्टर हैं. साल 2022 में अपने पिता लालू यादव की तबीयत खराब होने पर रोहिणी ने उन्हें किडनी देकर जीवनदान दिया था. रोहिणी ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना से ही पूरी की है. बता दें कि रोहिणी का जन्म स्थान भी पटना ही है. स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद रोहिणी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए शहर से बाहर गईं थीं।

बिहार बोर्ड ने कक्षा 9 और 10 के लिए सक्षमता परीक्षा का परिणाम किया जारी, 98% नियोजित शिक्षक हुए सफल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज यानी मंगलवार को राज्य कर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा के तहत कक्षा 9 और 10 के शिक्षकों का परिणाम जारी कर दिया है. 17 विषयों में 98 प्रतिशत शिक्षक सफल हुए हैं. कक्षा 9 और 10 के नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आयोजित की गई सक्षमता परीक्षा में 20,842 शिक्षक सम्मिलित हुए. जिसमें 20354 सफल रहे हैं और 488 शिक्षक असफल हुए हैं. कुल 98 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं।

रिजल्ट देखने के लिए नियोजित शिक्षक समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट बटन दबाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए संबंधित शिक्षकों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।

सफल शिक्षकों का जिला आवंटन किए जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसलिंग होगी. काउंसलिंग के बाद अलग से विभाग की ओर से शिक्षकों का विद्यालय आवंटन होगा. वहीं जो शिक्षक असफल रहे हैं वह दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में बैठकर सफल हो सकते हैं।

बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, तीन बच्चों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा जख्मी

बाराबंकी देव क्षेत्र के बिशनपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।

सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर गई बस हादसे का शिकार हुई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए हैं। इस हादसे में बस के खलासी की भी मौत हो गई है। इस तरह से मरने वालों की संख्या चार हो गई है।  जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस का चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा।

तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन बच्चों की मौत की खबर है जबकि दो दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जमावड़ा लगा है। घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया जा रहा है।

जिन बच्चों के मौत की बात कही जा रही है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ सिटी जगत राम कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बच्चे सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के है। जिनको विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ के चिड़ियाघर व अन्य स्थानों पर सुबह ले जाया गया था। शाम को यह बस वापसी कर रही थी।

सीएम ने जताया शोक, घायल बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

CTET के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख, जानें रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

जो उम्मीदावर जुलाई 2024 में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठना चाहते हैं, उनके पास आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।आइए जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन करने का तरीका और शुल्क।

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार आज ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन कर दें. आज ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

सीटीईटी 07 जुलाई 2024 को होगा
सीटीईटी जुलाई 2024 के ऑनलाइन आवेदन 07 मार्च से शुरू हो चुके हैं जो कि आज यानी कि 02 अप्रैल 2024 तक चलेंगे. एप्लीकेशन फीस की लास्ट डेट भी 02 अप्रैल है. सीटीईटी की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा 07 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. यह एग्जाम देशभर के 136 शहरों में आयोजित होगी. पेपर II के लिए पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट पेपर को अच्छे से समझ लें।

CTET July 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी, ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘सीटीईटी-जुलाई 2024 के लिए आवेदन करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार को अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें।
स्टेप 5: यहां मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: अपना सीटेट जुलाई 2024 आवेदन जमा करें।
स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंटआउट लें।

गुजरात में गर्मी की वजह से बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे लगेंगी क्लासेस

बढ़ते तापमान की वजह से गुजरात के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। पिछले कुछ दिनों में गुजरात का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है।ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिए यह फैसला लिया गया है।

गुजरात के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए अहमदाबाद प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. नगर निगम संचालित नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के 425 स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है. इसके अलावा अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर के समय ट्रैफ़िक सिग्नल बंद रखने का भी फैसला लिया है।

सुबह-सुबह लगेंगे क्लासेस

गर्मी की वजह से स्कूल का रिपोर्टिंग टाइम सुबह सात बजे से कर दिया गया है, ताकि स्कूल आते समय सभी छात्र और छात्राएं तेज धूप का सामना ना करें. वहीं, स्कूल बंद होने का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित किया है. अहमदाबाद नगर निगम संचालित सरकारी स्कूलों के समय में गर्मी की वजह से किए गए बदलाव पर नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के एडमिनिस्ट्रेटर लगधीर देसाई ने कहा, ‘गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए दोपहर की शिफ्ट को सुबह-सुबह स्कूल बुलाने का फैसला लिया है. जिन स्कूलों में बैठने की व्यवस्था उपलब्ध है, उन्हें सोमवार से शुक्रवार को सुबह सात बजकर 10 मिनट से दोपहर 12 बजे तक बुलाया जाएगा और शनिवार के दिन सुबह सात बजकर 10 मिनट से 11:30 तक स्कूल का समय शिफ्ट करने के आदेश जारी किया है’।

बिहार के नियोजित शिक्षकों को HC से बड़ी राहत, सक्षमता परीक्षा में फेल होने पर नहीं जाएगी नौकरी

इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नियोजित शिक्षकों को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। पटना हाईकोर्ट ने राज्य के नियोजित शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वाले शिक्षक अपने पद पर बने रहेंगे।।

चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए 15 मार्च 2024 को फैसला सुरक्षित रखा था, जिसे आज सुनाया गया। पटना हाई कोर्ट ने सक्षमता परीक्षा पास नहीं करने वालों और इसमें नहीं शामिल होने वालों के पक्ष में फैसला देते हुए कहा कि उनकी नौकरी नहीं जाएगी।

इसके अलावा जिस नियमावली-12 के तहत अपीलीय प्राधिकार को खत्म किया गया था, उसे भी खारिज कर दिया गया है यानी अब प्राधिकार भी बने रहेंगे।

विदित है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने सरकार से अनुशंसा की थी कि 5 बार परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण शिक्षकों की नौकरी जा सकती है। इसके बाद शिक्षक आंदोलन करने लगे। उन्हें नौकरी जाने का डर सताने लगा लेकिन अब पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद नियोजित शिक्षक राहत की सांस ले सकते हैं।

गौरतलब है कि पहली सक्षमता परीक्षा के आयोजन के बाद रिजल्ट भी आ चुका है। क्लास 1 से लेकर 5 तक के 1 लाख 48 हजार 845 शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा दी थी, इनमें 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक पास हुए थे। वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के 23 हजार 873 टीचर्स ने सक्षमता परीक्षा दी थी, जिनमें 22 हजार 941 शिक्षक पास हुए हैं।