Category Archives: Exams

आज दोपहर 1:30 बजे जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, यहाँ देख सकेंगे अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 1:30 बजे जारी होगा। इसे स्टूडेंट  बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। वहीं, नतीजों की घोषणा से पहले बड़ी अपडेट यह आई है कि बिहार बोर्ड ने  सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर कॉलेजों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं समिति की वेबसाइट पर जाकर 11वीं एडमिशन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दरअसल, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इस बार 1694781 स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिसमें 872194 लड़कियां और 822587 लड़के हैं। कॉपी चेकिंग व टॉपरों की वेरिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है।अब बस बिहार बोर्ड आज रविवार को नतीजे जारी करेगा।

मालूम हो कि, पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में 81.04 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। पिछले साल साल 2022 की तुलना में 1.16 फीसदी ज्यादा रिजल्ट था। मेरिट लिस्ट में 90 विद्यार्थी शामिल थे। टॉप-पांच में 21 विद्यार्थी शामिल थे। शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल का छात्र मो. रुम्मान अशरफ ने 97.8 फीसदी यानी 489 अंक लाकर राज्य में टॉप किया था। जो छात्र एक यो दो विषयों में फेल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा।

आपको बताते चलें कि,  वर्ष 2022 में 79.88 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। मेधा सूची में पहले तीन स्थान पर छह विद्यार्थी थे। इनमें दो छात्र और चार छात्राओं ने कब्जा जमाया था। साल 2022 में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा औरंगाबाद की रामायणी राय थी। रामायणी को 487 अंक (97.40 फीसदी) प्राप्त हुए थे, जो एक रिकॉर्ड था, वह भी इस बार टूट गया था।

परीक्षा से पहले 12 वीं के दो पेपर लीक! व्हाट्सएप पर जारी किया मैथ-बायोलॉजी का पेपर

यूपी बोर्ड का 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है।इसे लेकर आगरा में जांच आरंभ हो चुकी है।यह पेपर विनय चौधरी के नाम एक शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी कर दिए।जैसे ही ग्रुप पर कमेंट आए, ये पेपर डिलीट कर दिया गया।

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामला अभी चल ही रहा था कि अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक का केस सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे बाद आगरा में व्हाट्सएप के दो ग्रुप में वायरल हो गया. अब यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की आशंका जाहिर की गई है. इसे लेकर आगरा में जांच आरंभ की जा चुकी है. यह पेपर विनय चाहर नाम के एक शख्स ने परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही ऑल प्रिंसिपल व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले. जैसे ही ग्रुप पर कमेंट सामने आ लगे तो इसे तुरंत हटा लिया गया. इन पेपरों के लीक होने का मामला तब सामने आया जब दोपहर 3.13 मिनट पर व्हाट्सएप पर पेपर डाला गया।

जांच पड़ताल में सामने आया कि अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से ये पेपर लीक किया गया था. पेपर लीक होने पर विनय चाहर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. विनय के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक की जांच को लेकर तीन सदस्यी कमेटी बनाई है।

इस घटना की जांच में जुटे

शिक्षा विभाग के अधिकारी अब इस घटना की जांच में जुट चुके हैं कि आखिर ये कैसे हुआ? इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित का पेपर आज यानी गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से आरंभ हुआ था. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद दोनों पेपर ऑल प्रिंसिपल आगरा ग्रुप पर विनय चाहर के मोबाइल नंबर से डाले गए. जीव विज्ञान के पेपर का कोड 368 जीएल और सीरियल 153 है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जीव विज्ञान पेपर के सभी पन्ने डाल दिए गए. व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए गणित के पेपर का कोड 324 एफसी है. इस मोबाइल नंबर से ये दोनों पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिए गए थे. उस पर विनय चाहर का नाम था. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग खलबली मची हुई है. जांच पड़ताल जारी है।

JEE मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था।11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

एनटीए ने जेईई मेन 2024 सेशन 1 की फाइनल आंसर की जारी की है. बस कुछ ही देर में जेईई मेन के परिणाम का ऐलान हो वाला है. आप JEE Main final answer key 2024 pdf खबर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप एनटीए जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से जेईई मेन्स रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 सत्र परीक्षा के लिए आवेदन करा था. 11 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. पहले सत्र की जेईई मेन परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशभर के कई परीक्षा केंद्र पर रखी गई थी।

रिजल्ट के ऐलान के साथ ही उम्मीदवार जेईई मेन 2024 परिणामोंं को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकता है. इसके साथ अपने परिणाम को चेक करने को लेकर उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर क्या मिलेगा 

जेईई मेन की परीक्षा का हर सही आंसर देने पर उम्मीदवार को चार अंक मिल पाते हैं. वहीं गलत आंसर देने पर  एक अंक काट लिया जाता है. जेईई मेन परीक्षा में 180 अंक मिलने का अर्थ करीब 99 पर्सेंटाइल है. इसे जेईई परीक्षा में काफी बेहतर स्कोर माना जाता है. 99 पर्सेंटाइल के स्कोर पर उम्मीदवार को एनआईटी, आईआईआईटीएस, आईआईईएसटी शिबपुर और जीएफटीआईएस में दाखिला मिल जाता है।

जनरल को लेकर कटऑफ 90 तय 

एनटीए जेईई मेन 2024 कटऑफ सत्र 1 रिजल्ट के साथ जारी करने वाला है. यहां पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 90 है. वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 80, ओबीसी-एनसीएल लिए 76, एससी कैटेगरी के लिए 56 और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 47 रखा गया है. कटऑफ के नियमों की बात की जाए तो परीक्षा में डिफिकल्टी लेवल, परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा में भाग लेने वाले संस्थानों में उपलब्ध सीट का आधार, इसके साथ रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या के साथ उम्मीदवारों के वर्ग पर भी निर्भर करने वाला है।

SSC Stenographer ग्रुप C व D एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें पीडीएफ

SSC Stenographer ग्रुप C व D भर्ती 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल में दर्ज है वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।

कैसे डाउनलोड करें परिणाम

  • एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination 2023 के सामने पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड करके इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पीडीएफ में दर्ज हैं ये डिटेल

पीडीएफ में उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, रैंक सहित अन्य जानकारी दर्ज है। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे भर्ती के अंतिम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

इतने पदों पर होनी हैं नियुक्तियां

इस भर्ती के माध्यम से एसएससी की ओर से 1207 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 93 पदों और ग्रेड डी के 1114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

पांच वर्षों में भारतीय रेलवे ने दी तीन लाख नौकरियां, पारदर्शी एवं व्यवस्थित हुई रोजगार देने की प्रक्रिया

भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती रेल नेटवर्क प्रणाली है। सेवा के साथ-साथ यह नौकरी एवं रोजगार का माध्यम भी बन रहा है। पिछले पांच वर्षों के दौरान रेलवे में दो लाख 94 हजार से ज्यादा पदों पर सीधी नियुक्तियां की गईं।

रेलवे संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में बताया गया है कि नौकरियां और रोजगार देने की प्रक्रिया को पहले से अत्यधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित किया गया है। समिति के सभापति राधामोहन सिंह ने बताया कि अमेरिका, चीन एवं रूस के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें प्रतिदिन लगभग दो करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं।

रेल यात्रा को सहज और सुलभ में जुटी सरकार

केंद्र सरकार रेल यात्रा को सहज और सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी मकसद से यात्रियों से टिकट का सिर्फ 53 ही लिया जाता है। बाकी की राशि अनुदान से पूरी की जाती है। रेलवे ने समय और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है। एक ही ट्रैक पर पैसेंजर एवं मालगाडि़यों के परिचालन से बेवजह ट्रेनें लेट होती हैं। इसके लिए दो डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर का निर्माण किया गया। अन्य चार कोरिडोर की तैयारी है। सुरक्षा के लिए कवच को 1465 रूट किमी और 139 लोकोमोटिव पर तैनात किया गया है।

पिछले दस वर्षों के दौरान रेलवे की उपलब्धियां बताते हुए राधामोहन ने कहा कि वर्ष 2022-23 में स्विट्जरलैंड रेलवे के बराबर 5243 किमी ट्रैक बनाए गए, जबकि नौ वर्षों में जर्मन रेलवे के बराबर 25 हजार 434 किमी ट्रैक बने। बजट की राशि में भी 30 गुना वृद्धि हुई।

रोज 16 किमी नई रेल लाइन बिछाने क लक्ष्य

2004-05 में रेलवे का बजट 8,000 करोड़ और 2013-14 में यह 29,055 करोड़ था, किंतु वर्ष 2023-24 में दो लाख 40 हजार करोड़ हो गया। राधामोहन ने कहा कि नौ वर्षों में नई रेल लाइन बिछाने में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रतिदिन 14 किमी ट्रैक बिछाया गया। आगे यह लक्ष्य 16 किमी प्रतिदिन करने का है।

सिंगल लाइन को डबल किया गया। साथ ही रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं पर पांच गुना राशि बढ़ा दी गई है। ससमय ट्रेन संचालन के साथ-साथ सड़क यात्रा को भी सुरक्षित करने का प्रयास किया गया। इसके तहत में लेवल क्रॉ¨सग (एलसी) को खत्म करने की प्राथमिकता दी जा रही है।

CA Foundation December का परीक्षा परिणाम icai.nic.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

CA Foundation दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) द्वारा दिसंबर 2023 सत्र के लिए आयोजित सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के नतीजों (CA Foundation Result 2023) की घोषणा आज यानी बुधवार, 7 फरवरी 2024 को कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

CA Foundation Result 2023: कहां और कैसे देखें परिणाम?

ऐसे में जो स्टूडेंट्स ICAI द्वारा दिसंबर 2023 माह के दौरान आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम अब चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना परिणाम (CA Foundation Result 2023) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा।

इसके बाद स्टूडेंट्स विभिन्न परिणाम लिंक में से फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और स्क्रीन पर दिए गए कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम और विभिन्न पेपरों के मार्क्स (Score Card) स्क्रीन पर देख सकते हैं।

CA Foundation Result 2023: तुरंत चेक करें रिजल्ट

ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम (CA Foundation Result December 2023) 7 फरवरी 2024 की शाम को घोषित कर दिया है।

Agniveer Vayu भर्ती 2024 के लिए बढ़ी आवदेन की लास्ट डेट, जानें अब कब तक कर सकते हैं अप्लाई

अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। जानकारी दे दें कि भारतीय वायु सेना ने आवेदन करने का आखिरी तारीख को 11 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है।  जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवदेन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा

IAF में अग्निवीर वायु के रूप में नामांकन के लिए न्यूनतम आयु सीमा नामांकन की तिथि के अनुसार 17.5 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। हालाँकि, विज्ञापन में प्रकाशित सटीक जन्म तिथि ब्लॉक का पालन किया जाना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पार कर लेता है, तो नामांकन की तिथि के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • 10वीं पासिंग सर्टिफिकेट
  • 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  • संबंधित उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ
  • उम्मीदवार के बाएं हाथ के अंगूठे के निशान वाली फोटो
  • उम्मीदवार की हस्ताक्षर फोटो

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले IAF अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेसन करा सकते हैं।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इंटरमीडिएट परीक्षा का पांचवां दिन, आज केमिस्ट्री और अंग्रेजी का एग्जाम

बिहार में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के आज पांचवें दिन (मंगलवार 6 फरवरी) प्रथम पाली में साइंस के लिए केमिस्ट्री विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. जबकी दूसरी पाली में आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा कदाचार मुक्त और पारदर्शी हो इसके लिए बीएसईबी ने कड़े इंतेजमात किए हैं. यही वजह है कि रोजाना कदाचार करते हुए कई जिलों से परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं, जिन्हें तुरंत निष्कासित कर दिया जाता है।

चौथे दिन कदचार करते 26 परीक्षार्थी निष्कासितः इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन सोमवार 5 फरवरी को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट साइंस और इंटरमीडिएट कॉमर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट आर्ट्स और वोकेशनल कोर्स के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा के चौथे दिन कदचार करते हुए प्रदेश के 13 जिले से 26 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. जिसमें गोपालगंज में सर्वाधिक छह परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते कल 7 परीक्षार्थी पकड़े गए. जिसमें अरवल में सर्वाधिक तीन ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गए।

शिक्षक एसके सिंह ने दी परीक्षार्थियों को सलाहः आज होने वाली केमिस्ट्री परीक्षा के लिए शिक्षक एसके सिंह ने कहा है कि परीक्षा सेंटर पर जाने से पहले परीक्षार्थी केमिस्ट्री के तमाम रिएक्शंस को बेहतर तरीके से पढ़ लें. अल्कोहल, एल्डिहाइड, नोमेनक्लेचर, डी ब्लॉक, पी ब्लॉक, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री को बढ़िया तरीके से पढ़कर जाएं. ऑब्जेक्टिव में सॉल्यूशन, केमिकल काइनेटिक्स और इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से 30 मिनट पहले पहुंचेः इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पूर्व जो परीक्षार्थी नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. कदाचार मुक्त और पारदर्शी परीक्षा के आयोजन जाने के लिए सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र पर दो लेवल में तलाशी ली जा रही है. पहली तलाशी परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय और दूसरी तलाशी परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय ली जा रही है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग सख्त वर्जितः किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग सख्त वर्जित है. परीक्षा केंद्र पर जैमर का भी व्यवस्था किया गया है इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था है. बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 1523 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. जिसमें पटना जिले में 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समयः इंटरमीडिएट की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चल रही है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चल रही है. 3 घंटे की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. परीक्षा के दौरान सभी सब्जेक्ट में 10 सेट का प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. जिसमें सभी विषयों में परीक्षार्थियों को 100% अतिरिक्त प्रश्न पूछे जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक सवालों को उत्तर देकर परीक्षार्थी अच्छे अंक ला सके।

BPSC SI भर्ती मुख्य परीक्षा का कल जारी होगा एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड

बिहार सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सेवा कमीशन (BPSSC) की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है। बीपीएसएसएससी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बिहरा एसआई भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कल यानी 6 फरवरी 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से बीपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर bpssc.bih.nic.in उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके बाद आप मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

BPSC SI Admit Card: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • बीपीएसएसएससी एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी डिटेल दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
  • जानकारी सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

BPSSC SI: कब होगा एग्जाम

बीपीएसएसएससी एसआई भर्ती मेंस एग्जाम का आयोजन 25 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 तक संपन्न करवाई जाएगी।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।