Category Archives: Haryana

हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई की होगी आईएएस परी बिश्नोई से शादी, 55 गांव के लोगों निमंत्रण

हरियाणा के पूर्व चीफ मिनिटर चौधरी भजनलाल के पौत्र भव्य बिश्नोई की शाही शादी 22 दिसंबर को होगी. भव्य बिश्नोई आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं, उनकी शादी राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई (IAS Pari Bishnoi) से हो रही है. इस शादी में तीन लाख से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. शादी के बाद नई दिल्ली, हरियाणा के आदमपुर व राजस्थान के पुष्कर में रिसेप्शन होगा. नई दिल्ली में होने वाले प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री व वीवीआईपी शामिल होंगे.

पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने हिसार के आदमपुर में 55 गावों का दौरा कर लोगों को शादी का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि जब मेरी शादी हुई थी, तब मेरे पिता आदमपुर के गांवों में न्योता देने गए थे. उसी तर्ज पर मैं अब बेटे की शादी का न्योता देने पहुंचा हूं.

उन्होंने कहा कि आदमपुर का हलका हमारा परिवार है. इसलिए खुद गांवों में जाकर लोगों को शादी का न्योता दिया है. कुलदीप के मीडिया के प्रभारी मोहित शर्मा ने बताया कि आदमपुर नलवा हलके के गावों में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दौरा कर लोगों को निमंत्रण दिया है.

भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर को उदयपुर में होगी. इसके बाद पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा, जिसमें 50 हजार लोग पहुंच सकते हैं. उनके खुद के हलके हिसार जिले के आदमपुर विधानसभा में 26 दिसंबर को रिसेप्शन होगा, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक लोग पहुचेंगे. वहीं 27 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन होगा, जिसमें लगभग तीन हजार वीवीआईपी, केंद्रीय मंत्री व अधिकारी पहुचेंगे.

भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई के दादा चौधरी भजनलाल दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. वे एक बार हरियाणा से राज्यसभा और तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे. भजनलाल हरियाणा के कृषि सहकारिता मंत्री भी रहे हैं. भजनलाल की पत्नी जसमा देवी भी आदमपुर से विधायक रह चुकी हैं. कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई भी आदमपुर व हांसी से विधायक रही हैं. वहीं कुलदीप बिश्नोई विधायक व सांसद रहे हैं.

हरियाणा में ED की रेड, 15 जगहों पर दस्तावेज खंगाल रही एजेंसी

पंजाब-हरियाणा में कई जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी की है। जांच एजेंसी के अफसर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के घर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार ईडी ने यह छापेमारी डेढ़ सौ करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में की है।

Chhath के लिए बिहार जा रहे 60 यात्री, बीच सड़क बस धू-धू कर जली, Video में देखें कैसे बची जान?

छठ पूजा के लिए 60 यात्री बिहार जा रहे थे। प्राइवेट बस में सवार होकर महिलाएं, पुरुष और बच्चे अपने घर जाने के लिए निकले ही थे कि अचानक बीच रास्ते में बस में से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते बस ने आग पकड़ लगी। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस सवारियों से खचाखच भरी थी। आग देखते ही चीख पुकार मच गई। लोगों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर फेंकना शुरू कर दिया। बस में लगी आग देखकर लोग जमा हो गए, जिन्होंने बचाव अभियान चलाते हुए लोगों को बाहर निकाला। इससे पहले कि आग किसी यात्री तक पहुंचती, सभी उतर चुके थे, लेकिन वह अपना सामान नहीं बचा सके। कई लोगों की तो जमापूंजी जलकर रख हो गई।

यात्रियों का सामान और जमापूंजी जलकर राख हुई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रतिया रोड पर MM कॉलेज के पास हुआ। बस आज दोपहर टोहाना से कुलां, रतिया होते हुए फतेहाबाद आ रही थी, जिसे इससे आगे बिहार के लिए रूट लेना था। बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूरी करने वाले थे और अपनी जमापूंजी लेकर परिवार के साथ छठ पर्व घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। समय रहते उतर जाने से यात्रियों की जान बच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फतेहाबाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग की लपटें देखकर लोगों में दहशत फैल गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस ड्राइवर-कंडक्टर और लोगों के बयान दर्ज करके हादसे की FIR दर्ज कर ली है।

गुरुग्राम में भी बस में लगी थी आग, 2 की मौत हुई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सप्ताह पहले गुरुग्राम में भी बस में आग लग गई थी। इस हादसे में 2 महिलाएं मारी गई थीं। हादसा गुरुग्राम में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर के ऊपर हुआ था। लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था। पुलिस को छानबीन के दौरान बस से 2 घरेलू सिलेंडर मिले थे। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मरने वाली महिलाओं की पहचान सोनीपत जिले के गांव रोहट निवासी विनोद की पत्नी माया और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के महोबा में गांव चरकारी निवासी बल्लू की पत्नी गायत्री के रूप में हुई। हालांकि अभी हादसे की सही वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।

कॉल कर बनाते थे अश्लील वीडियो, 17 राज्यों में फैला था जाल; 252 क्लिप पकड़ीं

हरियाणा में बड़े साइबर क्राइम का खुलासा तीन आरोपियों ने किया है। इन आरोपियों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह को कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। जिसके बाद ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तीनों आरोपियों की उम्र 22 से 24 साल के बीच है। ये लोग सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढ़े-लिखे हैं। भिवानी पुलिस के सामने इन आरोपियों ने काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं।

इन लोगों का गिरोह अभी तक 17 राज्यों तक अपराध कर चुका है। लगभग 252 लोगों को वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप बना चुके हैं। कई लोगों को ब्लैकमेल करके ये लोग पैसे ऐंठ चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों से 13 फोन बरामद कर 15 सिम भी बरामद की हैं। पुलिस ने 6 फोन का डाटा खंगाला है। जिससे पता लगा है कि पंजाब में 88 और बंगाल में 16 वारदात की गई हैं। वहीं, हरियाणा में 65, जम्मू-कश्मीर में 11 वारदात आरोपी कर चुके हैं। महाराष्ट्र में 29 वीडियो कॉल की गई हैं। दो आरोपी सगे भाई हैं।

अधिकतर लोगों ने पुलिस को नहीं दी शिकायत

आरोपियों ने सांसद को 28 सितंबर को कॉल की थी। जिसके बाद धर्मबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। शिकायत के सिर्फ 8 घंटे में आरोपियों को दबोच लिया गया। आरोपी तालीम और आमीर को अरेस्ट किया गया, जो नूंह के गांव झरोकरी के रहने वाले हैं। इनका तीसरा साथी गुलावड़ का रहने वाला फैज मोहम्मद है।

जो इन्हीं के गांव से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि आमीर ट्रक ड्राइवर है। जो विभिन्न राज्यों से सिम लाकर अपने भाई तालीम को देता है। तालीम यूट्यूबर और पुलिस बनकर लोगों से पैसे की डिमांड करता था। वहीं, फैज लोगों को कॉल करके अश्लील वीडियो तैयार करता था। जिसके बाद ठगी का खेल शुरू होता था।

दो आरोपी जेल भेजे गए

जिन लोगों की क्लिप आरोपियों ने बनाई, उनमें से अधिकतर ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। कुछ लोगों ने आरोपियों को पैसे भी दिए। लेकिन सांसद के पास आई कॉल के बाद आरोपियों की करतूतें दुनिया के सामने आ गई। जिसके बाद ये सलाखों के पीछे पहुंच गए। भिवानी के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि दो आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।

विराट कोहली ने गुरुग्राम में लॉन्च किया नया रेस्टोरेंट, फैंस को पसंदीदा डिश के लिए किया इनवाइट

विराट कोहली ने गुरुग्राम में अपना नया रेस्टोरेंट लॉन्च किया है। One8 कम्यून के नाम से खोला गया ये रेस्टोरेंट विराट का इंडिया में सातवां आउटलेट है। इस रेस्टोरेंट को एम3एम इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (आईएफसी) में खोला गया है। जिसको प्रसिद्ध कैफे रेनेसा द्वारा तैयार किया गया है। क्रिकेटर विराट कोहली को खुद उत्तर भारत के व्यंजनों में खास रूचि है।

उनको छोले भटूरे से लेकर आलू पराठे तक हर चीज पसंद है। जिसका लुत्फ उठाते कई बार उनको देखा जा सकता है। विराट ने अपनी पसंद के कारण ही अब रेस्टोरेंट में इन्वेस्ट करने का मन बनाया है। इससे पहले भी उनके कई रेस्टोरेंट चल रहे हैं।

अंदर से बेहद आलीशान है ये रेस्टोरेंट

True Palate Cafe में वन8 कम्यून को खास रेनेसा ने तैयार किया है। रेस्टोरेंट अंदर से काफी शानदार ढंग से डिजाइन किया गया है। सभी रास्तों को घुमावदार ढंग से काफी अच्छे से संवारा गया है। शानदार कालीन के साथ मौवे, लैवेंडर और गुलाबी रंग के अलावा गुलाबी सोने की डिजाइन चीजें सुंदरता को चार चांद लगाती हैं।

विराट ने अपने रेस्टोरेंट के बारे में बताया कि ये सिर्फ एक रेस्टोरेंट ही नहीं है। एकजुटता का ऐसा स्थान है, जहां पर अंतरराष्ट्रीय भोजन के साथ-साथ विशेष यादें बनाने का मौका मिलेगा। अपने शानदार स्वाद के लिए ही वन8 कम्यून की पहचान है। यहां ऐसा है, जहां आपके एक्सपीरियंस जानने के लिए वेट नहीं किया जा सकता।

मेन्यू में 40 से अधिक व्यंजनों का ऑप्शन

रेस्टोरेंट के शेफ अग्निभ मुदी की ओर से विशेष तौर पर मेन्यू तैयार किया गया है। जो ताजा और शानदार स्वाद वाले डिश को एड किया गया है। बताया गया है कि विराट को भी ये डिश सबसे ज्यादा पसंद हैं। कुल मिलाकर 40 से ज्यादा व्यंजन इसमें शामिल किए गए हैं। जिनमें स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोक्वेट्स शामिल हैं।

इसके अलावा नासी गोरेंग, ग्रीन मैक एन चीज और मशरूम गैलौटी को भी इसमें विशेष तौर पर रखा गया है। इसके अलावा विराट के पसंदीदा के नाम से रेस्टोरेंट में अलग से भी कक्ष बनाया गया है। जिसमें एवोकैडो टार्टारे और पर्ल बार्ली रिसोट्टो जैसे डिशेज का आनंद यहां आने वाले लोग ले सकते हैं।

मजदूर के खाते में अचानक आ गए 200 करोड़ रुपए, मचा हड़कंप..पहुंच गई पुलिस

हरियाणा का एक मजदूर उस समय चौंक गया जब उसके बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए आ गए. पैसे बैंक खाते में आने की जानकारी मिली तो जहां श्रमिक के होश उड़ गए वहीं पूरा परिवार भी अचंभित है कि किसने और क्यों इतनी राशि डाली है. पुलिस जब श्रमिक के गांव में पहुंची तो उनको बैंक खाते में पैसे आने की जानकारी मिली. हालांकि पूरा परिवार भय के साये में है और फ्रॉड का अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस संबंध में जहां श्रमिक ने पीएम, सीएम, डीजीपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी तो वहीं आनलाइन एफआईआर करते हुए पुलिस अधिकारियों को मेल पर भेजी है।

200 करोड़ रुपए की राशि

दरअसल, घटना हरियाणा के दादरी जिला स्थित गांव बेरला के निवासी श्रमिक विक्रम से संबंधित है. उसने और उसके चचेरे भाई प्रदीप ने ग्रामीणों के समक्ष विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए की राशि आने का दावा किया तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. श्रमिक विक्रम व परिजनों ने यह भी दावा किया कि यूपी पुलिस ने उनके घर दबिश देते हुए विक्रम के यस बैंक खाते में 200 करोड़ रुपए जमा होने की जानकारी देते हुए पूछताछ भी की है. युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार जिस खाते में रकम आई है वो यस बैंक का है और इस राशि को होल्ड किया गया है।

दो माह पहले नौकरी करने गया

परिजनों को इसकी जानकारी नहीं है कि ये राशि किसने और क्यों डाली है. खास बात ये है कि ये राशि डालने के लिए जितनी भी ट्रांजेक्शन हुई हैं उन ट्रांजेक्शन की राशि के सभी अंक 9 ही हैं, जो अचरज की बात है. बेरला निवासी विक्रम आठवीं पास है और दो माह पहले नौकरी करने पटौदी क्षेत्र में गया था. वहां उसने एक्सप्रेस-20 नामक कंपनी में बतौर श्रमिक ज्वाइन किया था. विक्रम के भाई प्रदीप के अनुसार खाता खुलवाने के लिए विक्रम से दस्तावेज लिए गए और बाद में उसका खाता रद्द होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

200 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन

विक्रम ने करीब 17 दिन काम किया और यूपी पुलिस आने के बाद बैंक में जानकारी ली तो पता चला कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है. यह उनके साथ फ्राड किया है, ऐसे में उनके परिवार भय के साये में है. उन्होंने इस बारे पीएम, सीएम सहित पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट करते हुए ई-मेल पर भी शिकायत भेजी है।

इस संबंध में बाढड़ा थाना प्रभारी ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है. वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखी है. साथ ही कर्मचारी के माध्यम से सूचना भेजी कि पैसों के मामले में वे कुछ नहीं बता सकते।

3 मंजिला होटल पर चला बुलडोजर, छत पर चढ़कर पत्थर फेंक रहे थे लोग, एक्शन में बीजेपी सरकार

हरियाणा के मुंह में 31 जुलाई के दिन जो कुछ हुआ उसके खिलाफ राज्य की बीजेपी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि मीडिया में उपलब्ध वीडियो और फोटो के माध्यम से आरोपियों पहचान की जा रही है. जो लोग इस घटना में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. खबर आ रही है कि प्रशासन ने हिं’सा फैलाने के दौरान जिस तीन मंजिला होटल पर चढ़कर पत्थरबाजी की थी उस होटल को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.

नूंह हिं’सा में पथराव के लिए इस्तेमाल की गई इमारतों को ध्वस्त करने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। तोड़फोड़ दस्ते ने होटल समेत 100 मकानों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही 500 रेहड़ियों और झुग्गियों को भी तोड़ दिया।

रविवार सुबह सात बजे शुरू हुई तोड़फोड़ शाम तक चली। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। बहुमंजिला इमारतों को तोड़ने के लिए प्रशासन को बड़ी मशीनों का बंदोबस्त करना पड़ा। कार्रवाई सुबह खेड़ा गांव के पास नल्हड़ मोड़ पर की गई। यहां दुकानों के अलावा एक होटल को तोड़ दिया। आरोप है कि इस होटल से शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इसके बाद तिरंगा पार्क के पास बहुमंजिला इमारत में खुले टाइल के शोरूम को तोड़ा दो मशीनों से तोड़ा गया।

हरियाणा: अचानक सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी, ट्रैक्टर चलाकर खेत जोता, फिर की धान की रोपाई, किसानों की समस्याएं सुनी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह अचानक हरियाणा में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा में पहुंचे. यहां उन्होंने मदीना गांव के खेतों में किसान और मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्रैक्टर चलाया और किसान-मजदूरों के साथ धान की रोपाई भी की. राहुल गांधी के आने की सूचना मिलने के बाद बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और गोहाना से विधायक जगबीर सिंह मदीना गांव पहुंचे।

वहीं राहुल गांधी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उनसे मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी शनिवार सुबह दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे. कुंडली बॉर्डर पर पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक अपना कार्यक्रम बदला और सोनीपत का रुख कर लिया. इसके बाद राहुल गांधी मुरथल होते हुए गोहाना की तरफ रवाना हुए. सुबह सात बजे के करीब राहुल गांधी बरोदा विधानसभा के मदीना गांव में पहुंच गए।

मदीना गांव में पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि किसान धान की फसल लगा रहे हैं. उनके साथ राहुल गांधी ने भी धान की रोपाई की. किसानों और ग्रामीणों से बात कर राहुल गांधी ने उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी खेत में ट्रैक्टर चलाते भी दिखे. इससे पहले राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें राहुल गांधी एक ट्रक में बैठे नजर आए. राहुल ने ट्रक में बैठकर चंडीगढ़ से अंबाला तक का सफर तय किया. उस वक्त भी राहुल गांधी दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने ट्रक वालों से बात की और उनकी समस्या को जाना।