हरियाणा के मुंह में 31 जुलाई के दिन जो कुछ हुआ उसके खिलाफ राज्य की बीजेपी सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि मीडिया में उपलब्ध वीडियो और फोटो के माध्यम से आरोपियों पहचान की जा रही है. जो लोग इस घटना में शामिल थे उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. खबर आ रही है कि प्रशासन ने हिं’सा फैलाने के दौरान जिस तीन मंजिला होटल पर चढ़कर पत्थरबाजी की थी उस होटल को बुलडोजर से गिरा दिया गया है.

नूंह हिं’सा में पथराव के लिए इस्तेमाल की गई इमारतों को ध्वस्त करने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। तोड़फोड़ दस्ते ने होटल समेत 100 मकानों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही 500 रेहड़ियों और झुग्गियों को भी तोड़ दिया।

रविवार सुबह सात बजे शुरू हुई तोड़फोड़ शाम तक चली। कुछ लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध किया। बहुमंजिला इमारतों को तोड़ने के लिए प्रशासन को बड़ी मशीनों का बंदोबस्त करना पड़ा। कार्रवाई सुबह खेड़ा गांव के पास नल्हड़ मोड़ पर की गई। यहां दुकानों के अलावा एक होटल को तोड़ दिया। आरोप है कि इस होटल से शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इसके बाद तिरंगा पार्क के पास बहुमंजिला इमारत में खुले टाइल के शोरूम को तोड़ा दो मशीनों से तोड़ा गया।