Category Archives: IPL

साईं सुदर्शन और डेविड मिलर की शानदार पारी, गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है।गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार पारी खेली।

आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. इस सीजन गुजरात की ये दूसरी जीत है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. वहीं डेविड मिलर ने 44 और शुभमन गिल ने 36 रनों का योगदान दिया।

163 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर शाहबाज़ अहमद ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने रिद्धिमान साहा को आउट किया. साहा 13 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने इस दौरान एक चौका और 2 छक्के जड़े. फिर शुभमन गिल के रूप में गुजरात को दूसरा झटका लगा. गिल मयंक मारकंडे का शिकार बने. गिल ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली।

इसके बाद साईं सुदर्शन के रूप में गुजरात ने तीसरा विकेट गंवाया. साईं सुदर्शन को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली. जबकि डेविड मिलर 27 गेंदों में 44 और विजय शंकर 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई।

ऐसी रही हैदराबाद की बल्लेबाजी

हैदराबाद के लिए अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 29-29 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, उमेश यादव और नूर अहमद को एक-एक सफलता मिली।

चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 192 रन का टारगेट, फॉर्म में लौटे ऋष

चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 192 रन का टारगेट, फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत।

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली ने 192 रनों का लक्ष्य तय किया है. लगातार 2 मैच जीत चुकी चेन्नई को अगर जीत की हैट्रिक लगानी है, तो 192 रन बनाने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 191 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया. पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले मुस्तफिजुर रहमान ने वॉर्नर को 52(35) पर चलता कर दिया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 43(27) के स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने शानदार कैच लेते हुए चलता किया।

कप्तान ऋषभ पंत भी फॉर्म में लौटे और उन्होंने फिफ्टी लगाई. मिचेल मार्श 18 पर आउट हुए. वहीं, आखिर में अक्षर पटेल 7 और अभिषेक पोरेल 9 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शुरुआती फेज के सभी होम मैच दिल्ली वाइजैग में ही खेलेगी. ये दिल्ली का पहला होम मैच है. आज गुरू और चेले का आमना-सामना होना है. एक ओर होंगे धोनी, तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत. देखने वाली बात होगी कि आज कौन बाजी मारता है…

दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी

IPL 2024 के पहले फेज में दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड विशाखापट्टनम का डॉ. वाई एस राजशेखर रैड्डी स्टेडियम है. आज DC अपना पहला होम मैच खेल रही है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है. घरेलू मैदान पर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.पंत ने प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. कुलदीप को चोट लगी है,  उनकी जगह पृथ्वी शॉ खेलेंगे. रिकी भुई बाहर हैं, इशांत शर्मा अंतिम ग्यारह का हिस्सा होंगे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार 2 मैच जीतने के बाद इस मैच में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और वह विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सिट्यूट : शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मोइन अली, मिशेल सेंटनर

दिल्ली कैपिटल्स के सब्सिट्यूट : सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, प्रवीण दुबे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (डब्ल्यू), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान।

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर)।

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा और शाई होप।

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, आईपीएल 2024 से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले खेल रही है।वहीं मैच से पहले ही श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा के इस पूरे सीजन से बाहर होने की खबर सामने आई है।

आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच, वहीं दूसरा मैच शाम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. वहीं गुजरात के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. इस मैच से पहले श्रीलंकाई मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल हसरंगा IPL 2024 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस वजह से IPL 2024 से बाहर हुए हसरंगा 

Wanindu Hasaranga बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. धीमी पिचों पर हसरंगा SRH के लिए काफी अहम साबित हो सकते थे. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप IPL 2024  के ठीक बाद खेला जाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला लिया है, क्योंकि बोर्ड कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है।

मीडिया से बातचीत में श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ने कहा कि हसरंगा की एड़ी में सूजन है और वह इंजेक्शन लेने के बाद खेल रहा था. इसी कारण उन्होंने अपनी इस दिक्कत को T20 World Cup 2024 से पहले दूर करने का फैसला किया है. हसरंगा ने हमें जानकारी दी कि वो इसी चोट की वजह से इस साल IPL 2024 का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि हसरंगा अपनी एड़ी को दिखाने के लिए दुबई जाएंगे, जहां वह एक्सपर्ट की राय लेंगे।

गुजरात और हैदराबाद की ये हो सकती है प्लेइंग11, जानें कैसी होगी अहमदाबाद की पिच

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 12वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में खेला जाएगा। वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2024 का 11वां मैच आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला आज भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. हालांकि दोनों के पास 2-2 प्वाइंट है, लेकिन हैदराबाद की नेट रनरेट गुजरात है अच्छी है. अब दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत के इरादे से इस मैच में उतरेगी. चलिए जानते हैं कि GT vs SRH मैच में प्लेइंग11 क्या होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की बारिश देखने को मिलती है. यहां बल्लेबाज आसानी से शॉट लगाते हैं. यहां कि पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं होती है. हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ा बाउंस मिलता है, जिससे वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में यहां आज एक हाईस्कोर मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मयंक यादव के सामने नहीं चला पंजाब का जादू, लखनऊ ने 21 रन से जीता मैच

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स को हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। ये उनका पहला होम मैच था और घरेलू मैदान पर उन्होंने कमाल की जीत अपने नाम की।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम एफर्ट के साथ LSG ने 199 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में पंजाब की टीम 178 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और लखनऊ ने 21 रन से मैच जीत लिया. इसी के साथ IPL 2024 में लखनऊ का जीत का खाता भी खुल गया है।

21 रन से हार गई पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने कमाल की शुरुआत की थी. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने 102 रनों की पार्टनरशिप की. तभी LSG को मयंक यादव ने 42(29) रन के स्कोर पर बेयरस्टो को चलता कर दिया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह 19(7), जितेश शर्मा 6(9) के स्कोर पर आउट हुए. शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 70 रनों की अच्छी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए।

लियाम लिविंगस्टोन 28(17) और शशांक सिंह 9(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. लेकिन, ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और पंजाब किंग्स ने 20 ओवर के खेल में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए. लखनऊ की ओर से कमाल की गेंदबाजी हुई. खासतौर पर 21 साल के मयंक यादव ने डेब्यू मैच में जिस रफ्तार से पंजाब के होश उड़ाए, वो तो देखते ही बन रही थी. जी हां, युवा गेंदबाज ने अपने स्पेल में 27 रन दिए और 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा मोहसिन खान ने 2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया था 199/8 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 199/8 का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली, जिन्होंने 54(38) रन की पारी खेली. उनके अलावा, क्रुणाल पांड्या 43922) और निकोलस पूरन ने 42(21) रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. केएल राहुल 15, देवदत्त पडिक्कल 9, मार्कस स्टोइनिस 19, आयुष बडोनी 8, मोहसिन खान 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह लखनऊ की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बनी RCB, जानें नंबर-1 पर है कौन सी टीम

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने 11 सिक्स लगाने के साथ ही माइलस्टोन हासिल कर लिया है…

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एक से बढ़कर एक हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, फिर भी ये टीम एक बड़े माइलस्टोन तक पहुंचने में कामयाब रही. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल इतिहास के 1500 छक्के पूरे कर लिए. लेकिन, इसके बावजूद ये टीम दूसरे नंबर पर है. तो आइए आपको बताते हैं कि नंबर-1 पर कौन सी टीम है, जिसने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा किया है?

RCB ने पूरे किए 1500 छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान यानि चिन्नास्वामी स्टेडियम में करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर, RCB की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल की पारी खेली और फैंस का दिल जीत लिया. बोल्ड आर्मी ने इस दौरान आईपीएल में 1500 छक्के पूरे कर लिए. जी हां, KKR के खिलाफ खेले गए मुकाबले में RCB की ओर से 11 छक्के लगे, जिसमें विराट कोहली ने 4, दिनेश कार्तिक ने 3, कैमरून ग्रीन ने 2 और फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 छक्के लगाए. इस तरह फाफ डु प्लेसिस की टीम 1500 छक्के पूरे करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इस टीम ने IPL इतिहास में खेले गए कुल 244 मैचों में 1507 छक्के लगाए हैं।

मुंबई इंडियंस है नंबर-1 टीम

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल में 1500 छक्के पूरे करने वाली पहली टीम है. इसके अलावा, मुंबई IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टीम है, जिसने MI ने 249 मैचों में 1575 छक्के लगाए हैं. जी हां, मुंबई ही वो टीम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में सबसे अधिक सिक्स लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम है, जिसने 227 मैचों में 1421 सिक्स लगाए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स का नाम है, जिसने 234 मैचों में 1405 छक्के लगाए हैं. 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 239 मैचों में 1378 सिक्स लगाए।

KKR Vs RCB: अब तो दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए गंभीर-कोहली के मजे, झगड़े के बाद गले मिलने पर किया पोस्ट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता है। दोनों के बीच कई दफा बीच मैदान झगड़े हो चुके हैं। हाल ही में जब गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे, इस दौरान भी कोहली और गंभीर के बीच बहस देखने को मिली थी। यह मामला खूब सुर्खियों में रहा था। लेकिन अब जब केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, तो फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह मुकाबला हाईवोल्टेज होगा। लेकिन गंभीर और कोहली ने एक दूसरे को गले लगा लिया। फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार हो गई। यहां तक की दिल्ली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर गंभीर और कोहली के मजे लिए।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1773735345110253576?s=20

दिल्ली पुलिस ने क्या पोस्ट किया

आरसीबी और केकेआर के बीच आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले फैंस सोशल मीडिया पर जबरदस्त माहौल बना रहे थे। फैंस इस मैच को लेकर इसलिए भी उत्साहित थे, क्योंकि मुकाबले में आमने-सामने विराट कोहली और गौतम गंभीर थे। लेकिन मैच के बीच जब ब्रेक हुआ, तो कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर सारा माहौल ही खत्म कर दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती की कहानी चलने लगी। तरह-तरह के मीम्स बनने लगे। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी मौका पर चौका मार दिया। दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोहली और गंभीर की गले लगने की फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है कि ‘किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार है’। फिर क्या था, यह पोस्ट खूब वायरल हो गया है।

https://x.com/DelhiPolice/status/1773763728611430477?s=20

आखिरी सीजन में बढ़ गया था विवाद

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच वैसे तो आईपीएल में ही कई बार आमना-सामना हो चुका है। लेकिन ताजा मामला आईपीएल 2023 में देखने को मिला था। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के बीच मैच के दौरान झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच खूब बहस होने लगा था। इस बीच गौतम गंभीर नवीन उल हक के बचाव में मैदान पर आ गए और कोहली से भिड़ गए। नवीन और कोहली के बीच की लड़ाई में गंभीर भी शामिल हो गए, इससे झगड़े की आग बुझने की बजाय और अधिक भड़क गया। इस दौरान गंभीर और कोहली के बीच खूब बहस हुआ था। लेकिन अब आरसीबी बनाम केकेआर के बीच हुए मैच में कोहली और गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर इस धधकती आग को शांत कर दिया है।

IPL 2024: SRH के लिए बुरी खबर, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल; वापसी पर सस्पेंस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सीजन में एक नए कप्तान और नए कॉम्बिनेशन के साथ अलग लय में नजर आ रही है। पहले दो मैच में से जीत टीम को एक मैच में मिली लेकिन प्रदर्शन दोनों मैचों में लाजवाब रहा है। लेकिन फिर भी टीम के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक धाकड़ खिलाड़ी को खरीदा था, मगर वो खिलाड़ी अभी तक टीम के साथ जुड़ा नहीं है और आगे भी उसकी वापसी पर सस्पेंस है क्योंकि उनके चोटिल होने की जानकारी मिली है। उस खिलाड़ी का नाम है वानिंदु हसारंगा जो श्रीलंका की टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

वानिंदु हसारंगा की वापसी पर बवाल

हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट ने उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल के बैन से बचाने के लिए अचानक रिटायरमेंट से वापस बुलाते हुए टेस्ट स्क्वाड में चुन लिया। अब इसी बीच उनके ऐंकल (टखने) में इंजरी की जानकारी सामने आने लगी है। उसी बीच हसारंगा के मैनेजर ने क्रिकबज से बात करते हुए जो बयान दिया उसने भी सस्पेंस खड़ा कर दिया है। मैनेजर ने कहा,’वह जल्द या कुछ दिन बाद ज्वॉइन करेंगे।’ यानी कुछ साफ नहीं है कि वह कब तक वापसी करेंगे। मगर करेंगे ऐसा मैनेजर का कहना है।

https://x.com/SunRisers/status/1773052307665523198?s=20

क्या पैसे के कारण नहीं आए हसारंगा?

आपको बता दें कि हसारंगा को फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था। वहीं जबकि आरसीबी में 2022 और 2023 में खिलाड़ी को 10.75 करोड़ रुपए मिलते थे मगर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन में कम पैसा मिलने के कारण नाम वापस लिया। इसको लेकर हसारंगा के मैनेजर ने साफ किया कि यह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा,’अगर पैसा मैटर करता तो हमने 2 करोड़ का बेस प्राइस रखा होता। उनको अपने एंकल का अभी ख्याल रखना है। वह नेशनल टीम के कप्तान भी हैं।’

https://x.com/ESPNcricinfo/status/1772930879314088136?s=20

कारण इसके पीछे कुछ भी हो लेकिन इसका खामियाजा सनराइजर्स की टीम भुगत रही है। वह रिप्लेसमेंट भी नहीं चुन सकते हैं क्योंकि हसारंगा की वापसी का कोई समय निश्चित नहीं है। फ्रेंचाइजी के अधिकारी इस मामले पर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं। खबरें ऐसी हैं कि हसारंगा 31 मार्च को दुबई जाएंगे और चेकअप करवाएंगे। मैनेजर ने बताया, ‘समस्या उनके बाएं पैर के एंकल में है। जैसा ही डॉक्टर सलाह देंगे, उसी हिसाब से उनकी आईपीएल में वापसी पर फैसला लिया जाएगा। मगर वह जरूर आईपीएल में पहुंचेंगे क्योंकि वह खुद वहां जाकर समय का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हम इसके लिए फ्रेंचाइजी से टच में हैं।’