चेन्नई सुपर किंग्स को मिला 192 रन का टारगेट, फॉर्म में लौटे ऋषभ पंत।

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली ने 192 रनों का लक्ष्य तय किया है. लगातार 2 मैच जीत चुकी चेन्नई को अगर जीत की हैट्रिक लगानी है, तो 192 रन बनाने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 191 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने इस फैसले को सही साबित किया. पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई. ये पार्टनरशिप आगे बढ़ती, उससे पहले मुस्तफिजुर रहमान ने वॉर्नर को 52(35) पर चलता कर दिया. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 43(27) के स्कोर पर रविंद्र जडेजा की गेंद पर एमएस धोनी ने शानदार कैच लेते हुए चलता किया।

कप्तान ऋषभ पंत भी फॉर्म में लौटे और उन्होंने फिफ्टी लगाई. मिचेल मार्श 18 पर आउट हुए. वहीं, आखिर में अक्षर पटेल 7 और अभिषेक पोरेल 9 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।