इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब गरज रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार ने दमदार बैटिंग करते हुए 34 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव की यह 23वीं फिफ्टी थी। हालांकि, चोट के बाद वापसी करते हुए सूर्यकुमार यादव अपनी चमक नहीं बिखेर पाए थे। 17 वें सीजन के अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद तो उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से भूचाल ला दिया है। सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में अपना पांचवां मैच खेल रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की यह फिफ्टी बेशक धीमी रही हो लेकिन, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर सूझबूझ भरी पारी खेली और विकेट को गिरने नहीं दिया।। हालांकि, सूर्यकुमार के साथ बैटिंग करते हुए पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। रोहित शर्मा बल्लेबाजी काफी संघर्ष करते हुए। यही कारण है कि वह 25 गेंद में सिर्फ 36 रन ही बना पाए। अपनी इस पारी में रोहित ने तीन छक्के और दो चौके भी लगााए।

ईशान किशन के रूप में लगा था मुंबई को पहला झटका

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को ईशान किशन के रूप में पहला झटका लगा था। ईशान अपनी टीम को पारी में अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। ईशान कगिसो रबाडा की की गेंद पर सिक्स लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। ईशान ने 8 गेंद में सिर्फ 8 रन बनाए।

पंजाब किंग्स ने मैच में जीता टॉस

मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीता था। टॉस जीतने के बाद पंजाब के कप्तान सैम करन ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, बैटिंग में मुंबई को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिल पाई।