Category Archives: Nalanda

नालंदा में करंट लगने से 3 की मौत, मछली पकड़ने गए थे, महिला परिजन को आया हार्ट अटैक

नालंदा के कतरीसराय थाना इलाके तारा बिगहा गांव में शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है. इस गांव के खंधा में मछली मारने गए तीन युवक को करंट लगने के बाद तालाब में गिर जाने से मौत हो गई. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई. जिस तार से करंट लगा उसे पहले ग्रामीणों ने अलग किया. उसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक पंकज राम के परिजन में एक महिला को हार्ट अटैक आया है. फिलहाल गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ग्रामीणों ने कर दिया था सड़क जाम

मृतकों की पहचान पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है. इनमें दो भाई और मामा बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद स्थनीय थाना प्रभारी दल बल के साथ गांव पहुंचे फिर तीनों व्यक्ति को अस्पताल भेजा, लेकिन घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल- डीएसपी 

राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन युवक मछली पकड़ने के लिए तालाब गये थे. उसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिसके बाद तीनों तालाब में गिर गए और तीनों की मौत हो गई. वहीं. एक युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन में एक महिला को हार्ट अटैक आया है. पुलिस जांच में जुटी है और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रफ़्तार का कहर : शादी से लौट रहे तीन शख्स हादसे के हुए शिकार, दो की मौत

NALANDA : बिहार के अंदर सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की मौत नहीं हो रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आ रहा है ,जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रुप से जख्मी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बेलदारीचक पुल के समीप का है। जहां शादी समारोह से लौट रहे तीन शख्स सड़क हादसा के शिकार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पटना के बेलदारीचक पुल के समीप बाइक नीचे गिरने से हादसा हुआ है। तीनों युवक नालंदा के थरथरी के मेहतरावा गांव के रहने वाले हैं। वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।

जबकि, घायल युवक को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जबकि दोनों मृतक को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी गई है। मृतक की पहचान नालंदा निवासी के रूप में हुई है, जो पटना के धनरूआ स्थित एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद मौके पर घंटो अफरा तफरी का माहौल बना रहा। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा की प्रशिक्षु महिला दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत, मधुबनी में ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार के नालंदा में प्रशिक्षु दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. नालंदा के बिहाशरीफ मुख्यालय शहर के झींगनगर निवासी विभूमि पांडेय की दारोगा पुत्री सुरभि पांडेय की मधुबनी में ड्यूटी जाने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया.इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका रूद्रपुर थाना में प्रशिक्षु दाराेगा के पद पर तैनात थीं. सोमवार की शाम दिवंगत पदाधिकारी का शव पैतृक घर लाया गया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी. जिससे पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया।

नालंदा की प्रशिक्षु दारोगा सड़क दुर्घटना में मौत: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि झंझारपुर के मोहना के समीप रविवार को ड्यूटी के दौरान सड़क हादसा में महिला पदाधिकारी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. जिन्हें मौजूद साथियों द्वारा पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दारोगा की प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा लाया गया. जहां इलाज के दौरान रात को मौत हो गई. जिसके बाद महिला दारोगा की हुई से पूरे पुलिस महकमे में गम का माहौल छा गया।

परिजनों में मचा कोहराम: बता दें कि साथी महिला सिपाही को मधुबनी पुलिस लाइन में शव को एसपी डीएसपी सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. फिर उनके शव को परिजनों को सौप पैतृक घर भेज दिया गया है. नालंंदा स्थित पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीफ पुकार से गांव में मातम पसर गया. मृतका एक भाई व दो बहनों में छोटी थी. 2019 में उन्हें नौकरी लगी थी।

‘इज्जत देने के बाद भी पलट गए चाचा’, नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव की दहाड़

सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्र के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्हीं के गृह जिले में उन्हीं पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को काफी सम्मान देने का काम किया इसके बावजूद वो बिना बताए पलट गए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया।

“वो कहते थे कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने उन्हें दो बार सीएम बनाया. एक बार 2015 में और एक बार 2022 में जब वे एनडीए से अलग हुए. उनके पास मात्र 45 सीट है. नौकरी को लेकर कहे थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा. इसके बावजूद हमने उनको सम्मान दिया. अचानक बिना बताए हमारे चाचा पलट गए.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा

तीन मार्च को पटना में रैलीः तेजस्वी यादव ने शनिवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के सुकदेव हाईस्कूल मैदान में जन विश्वास यात्रा के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाले रैली में लोगों को भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।

‘मौका मिला तो बिहार को बदल देंगे’: तेजस्वी ने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे. यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार के साथ शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा।

‘आपलोगों का साथ चाहिए’: आप लोगों ने 2020 में हमें 115 का ताकत दिया. 122 से मात्र 7 सीट दूर हैं. आपलोगों के सहयोग से इसे भी पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में वादा किया था कि 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे. उस लक्ष्य को पूरा कर रहे थे. मात्र 17 महीने में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया. जब ऐलान किए थे तो नीतीश कुमार कहे थे कि कहां से पैसा लाएगा. अब क्रेडिट ले रहे हैं तो दर्द हो रहा है।

चांदी का मुकुट से स्वागतः तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात कही तो क्रेडिट कौन लेगा? इसपर जनता तय करें. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है. गांधी मैदान को पाट देना है. पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा. इस मौके पर तेज प्रताप यादव, मनोज झा, शक्ति यादव, इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया. रवि ज्योति, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

नालंदा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, 6 कट्ठा जमीन की खातिर गई जान

बिहार के नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के गौस नगर गांव में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी स्व. छोटू यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामाश्रय यादव के रूप में की गई है।

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. वारदात का कारण 15 वर्ष पुराना भूमि विवाद बताया जा रहा है. मृतक के पुत्र ललन यादव ने बताया कि आरोपी शंकर केवट और दिलीप राउत से वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था।

“देर शाम दोनों आरोपी मेरे भतीजा के साथ मारपीट करने लगे. उसके पिता छत पर थे. शोर सुनकर वह नीचे आए और पौत्र का बीच-बचाव कर घर के अंदर चले गए. उसी दौरान दोनों बदमाशों ने पिता पर दो फायर किया. गोली गर्दन में लगने से पिता की मौके पर मौत हो गई”- ललन यादव, मृतक का बेटा

मामले की जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि 6 कट्‌ठा भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया घटना कि “सूचना के बाद पुलिस जख्मी को सदर अस्पताल लाई. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण भूमि विवाद प्रतीत हो रहा है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है”.

नालंदा में कार्यकर्ताओं से मिले शाहनवाज हुसैन, कहा बिहार में अब हो गयी डबल इंजन की सरकार

नवादा में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का हिसुआ के धरती पर जोरदार स्वागत किया गया है। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब बिहार में डबल इंजन की सरकार है। और इस सरकार में अब बंदे भारत एक्सप्रेस की इंजन लग गई है। विकास की रफ्तार काफी तेज हो जाएगी। और बिहार में एनडीए की सरकार सीएम नीतीश कुमार के साथ 40 के 40 सीटों पर चुनाव जीतेगी।

आने वाला लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ हम लोगों के द्वारा केंद्र में देश की पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी का बड़ा दिल है। और इस दिल में ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार का आगमन हुआ है। नीतीश कुमार को मिलना कोई हमारी मजबूरी नहीं थी। एनडीए गठबंधन को मजबूत करने के लिए ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हम लोगों ने मिलाया है। 2020 में हम  लोग के साथ ही पार्टी चल रही थी। लेकिन बीच में राजद के लोगों के द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार को तोड़ दिया गया था।

कहा की भारतीय जनता पार्टी बिहार में विकास अब डबल इंजन के साथ बंदे भारत के इंजन के साथ किया जाएगा। इंडिया गठबंधन के जो संयोजक से बिहार के सीएम नीतीश कुमार वह हमारे साथ मिल गई है। और या इंडिया गठबंधन पूरी तरह टूट गई है। आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अनिल सिंह के द्वारा शाहनवाज हुसैन का हिसुआ के धरती पर जोरदार स्वागत किया गया।

वही विधायक के आवास में ही शाहनवाज हुसैन ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक किया। जहां 2024 की चुनाव पर भी विशेष चर्चा की गई है। पार्टी की कार्यकर्ताओं को या निर्देश दिया गया है कि संगठन हमारी मजबूत है। इसे और भी मजबूत करना है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया सभी कार्य को जनता तक पहुंचना है।

वहीँ नालंदा में बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शाहनवाज हुसैन ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार हमारे पुराने साथी है। अब बीजेपी उनके साथ मिलकर काम करेगी।

आने वाले दिनों में बिहार रोजगार यानि नौकरी देने वाला राज्य बनेगा। उनके एनडीए में आते ही इंडी एलायंस समाप्त हो गया है। जब इंडी की नींव रखने वाले ही बाहर चले आए तो यह ध्वस्त हो गया। अब ध्वस्त गठबंधन के मलबें की छ्त से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस को आईना दिखा रही है। ऐसे में इंडी रह कहां गया ।

नालंदा में CRPF जवान का अर्धनिर्मित मकान में मिला शव, 6 दिनों की छुट्टी पर आया था घर

बिहार के नालंदा में सीआरपीएफ जवान का शव बरामद किया गया है. जवान का घर के बाहर अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध हालात में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना रहुई थाना क्षेत्र बाजार की है. मृतक की पहचान रहुई बाजार निवासी दिनेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के रूप में की गई है।

छुट्टी लेकर आया था घर: सीआरपीएफ जवान गया में पदस्थापित था, 6 दिनों की छुट्टी लेकर घर कल शाम को आया था. जिसके बाद वो घर से बाहर जाने के लिए निकला तो वापस लौटकर नहीं आया. परिजनों ने उसके घर नहीं आने के बाद आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह में घर के बाहर एक अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिला है. घटना के संबंध में परिजनों की मानें तो सीआरपीएफ जवान की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है. जवान 2013 से नौकरी कर रहा था।

“भाई गया में पोस्टेड थे, छुट्टी लेकर घर आए थे. कल शाम को बाहर निकले उसके बाद घर नहीं आए तो सभी जगह उनकी तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. सुबह अर्धनिर्मित मकान से शव मिला है. देखकर लग रहा है कि ठंड लगने की वजह से मौत हो गई है.”-मृतक का भाई

घटनास्थल से मिला नशे का कुछ सामान: वहीं जवान की 10 साल पहले शादी हुई थी. जिससे दो संतान है, जिनमें एक पुत्र और एक पुत्री है. घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से नशे का कुछ सामान भी बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

“सीआरपीएफ जवान का घर के बाहर एक अर्धनिर्मित मकान से संदिग्ध हालात में शव मिला है. घटनास्थल से नशे का सामान भी बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है.”- नूरुल हक, सदर डीएसपी, नालंदा

नालंदा में 8 उपद्रवी गिरफ्तार, सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद टूरिस्ट बस को लगाई थी आग

बिहार के नालंदा में छात्रा की मौत के बाद हंगामा करने वाले 8 उपद्रवी को गिरफ्तार किया गया है. जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र बाजार बिहारशरीफ-राजगीर बाईपास पर कल सुबह सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत के बाद टूरिस्ट बस को आग के हवाले किए जाने एवं सड़क पर उपद्रव मचाने का मामला सामने आया था. वहीं उपद्रव करने वाले वाले 8 उपद्रवी को दीपनगर पुलिस ने वीडियो से पहचान कर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

टूरिस्ट बस ने छात्रा को रौंदा: बता दें कि शनिवार की सुबह सिलाव थाना क्षेत्र के कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी का तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने रौंद दिया था. छात्रा साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही. सड़क हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. सभी ने बस चालक को नीचे उतार और बस को आग के हवाले कर दिया. वहीं चालक के साथ मारपीट भी की गई।

50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज: इस मामले में घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. सदर डीएसपी नूरुल हक ने जानकारी दी कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर छात्रा के शव को परिजनों को सौंप दिया और उपद्रवी पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई. जिसमें रात्रि छापेमारी कर 8 को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है. इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

“सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद ग्रामीणों ने एक टूरिस्ट बस को आग लगा दिया था. उपद्रवी पर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है. 8 को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है.” नूरुल हक, सदर डीएसपी

बिहार में अब कोईरी राज आयेगा: सम्राट चौधरी का एलान, कहा- कुशवाहा को किसी ने छूआ तो कतरा-कतरा खून बहा देंगे

डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठते ही बीजेपी नेता सम्राट चौधरी जाति कार्ड खेलने पर उतर आये हैं. सम्राट चौधरी ने आज एलान किया-बिहार में अगर किसी कुशवाहा के बेटे को किसी ने भी छू दिया तो वे अपना कतरा-कतरा खून बहा देंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि बिहार में अब कुशवाहा राज आने वाला है।

बिहार के नये डिप्टी सीएम औऱ बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज बिहारशरीफ पहुंचे थे. वहां जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह का आय़ोजन किया गया था. सम्राट चौधरी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा-बिहार में बालू, शराब और जमीन माफिया दूसरी जाति के लोग हैं. मेरी जाति (कुशवाहा) जाति के लोग ये सब काम नहीं करते।

सम्राट चौधरी ने मंच से कहा-“हमारे जाति में तो माफिया होता ही नहीं है. वो तो इतना सीधा होता है कि वोट दे देता है औऱ बताता भी नहीं है कि हमको दिया है. लेकिन साथियों, बताना है. कोई कुछ नहीं कर सकता है. किसी कुशवाहा के बेटा को किसी ने छू दिया तो सम्राट चौधरी अपना कतरा-कतरा खून बहा देगा. जगदेव प्रसाद की हत्या जरूर कर दिया, लेकिन सम्राट चौधरी बैठा है, आपकी सुरक्षा करने के लिए.”

बिहार में अब कुशवाहा राज

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने देश के तीन राज्यों में कुशवाहा समाज के लोगों को उप राजा यानि डिप्टी सीएम बना दिया है. बिहार समेत दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर कुशवाहा समाज के लोग बैठे हैं. बीजेपी ने बिहार को लेकर भी कमिटमेंट कर लिया है. सम्राट चौधरी ने कहा-जदगेव प्रसाद ने संघर्ष किया था लेकिन मैं कुशवाहा समाज को राजगद्दी तक पहुंचा दूंगा।

बता दें कि इससे पहले भी सम्राट चौधरी बिहार में कुशवाहा राज आने का एलान कर चुके हैं. भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद 2023 के अप्रैल में अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा था कि बिहार की सत्ता पर काबिज लव-कुश समाज का व्यक्ति अगर हटता है फिर इसी समाज का नेता गद्दी पर बैठेगा. दूसरा कोई मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता।