Category Archives: National

भारत कभी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके देश के खिलाफ खेल नहीं करेगा: रूसी राष्ट्रपति पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की फिर जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि , “रूस भारत और उसके नेतृत्व पर भरोसा कर सकता है, क्योंकि उसे भरोसा है कि नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके (रूस के) खिलाफ ‘खेल’ नहीं खेलेगी।” रूस स्थित मीडिया नेटवर्क रशिया टुडे (आरटी) की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और ‘स्वतंत्र’ विदेश नीति को आगे बढ़ाने के लिए भारत को श्रेय दिया, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है

एएनआइ की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति  पुतिन गुरुवार को ‘रूसी छात्र दिवस’ के अवसर पर कलिनिनग्राद क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “भारत दुनिया में आर्थिक विकास और वृद्धि की उच्चतम दरों में से एक है और यह मौजूदा प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व गुणों के कारण भी है। यह उनके नेतृत्व का ही कमाल है कि भारत इस मजबूत स्थिति तक पहुंचा। उन्होंने आगे कहा, “रूस भारत और उसके नेतृत्व पर भरोसा कर सकता है क्योंकि उसे विश्वास है कि नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके खिलाफ ‘खेल’ नहीं खेलेगी।” “भारत एक स्वतंत्र विदेश नीति अपना रहा है, जो आज की दुनिया में आसान नहीं है।

भारत को स्वतंत्र विदेश नीति का अधिकार

पुतिन ने कहा कि दुनिया के किसी देश के लिए स्वतंत्र विदेश नीति कतई आसान नहीं है, लेकिन यह पीएम मोदी के नेतृत्व का कौशल है। उन्होंने कहा कि 1.5 अरब की आबादी वाले भारत को ऐसा करने का अधिकार भी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अपने उस अधिकार को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह है केवल बयान ही नहीं, संयुक्त कार्य के आयोजन के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह हमें मध्यम और दीर्घकालिक अवधि में अपने भागीदारों के कार्यों का पूर्वानुमान लगाने का अवसर देता है। ”राष्ट्रपति पुतिन ने, “व्यावहारिक कार्यों में यह महत्वपूर्ण है।

भारत है भरोसे वाला देश

पुतिन ने कहा कि क्या हम किसी  और देश व उसके नेतृत्व पर सहयोग के लिए भरोसा कर सकते हैं या क्या वह ऐसे फैसले लेगा जो उसके राष्ट्रीय हित के अनुरूप भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ऐसा नहीं है, वह खेल नहीं करता।इसलिए उस पर भरोसा कर सकते हैं। रूसी राष्ट्रपति ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भी सराहना की और कहा कि रूस देश में सबसे अधिक निवेशकों में से एक है और वह वहां बड़े निवेश करने की उम्मीद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकास में बड़े कदम उठाए हैं। उनके ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को रूस समेत कई लोगों ने सुना है और हम अपने भारतीय मित्रों के साथ मिलकर इन सभी योजनाओं को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं।

CM नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर किया झंडोत्तोलन, सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली

पटना, 26 जनवरी 2024 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1, अण्णे मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर बच्चों को मुख्यमंत्री ने जलेबी खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

पंडित हरिनारायण शुक्ला फाउंडेशन द्वारा संचालित एलिमेंट्री स्कूल सुल्तानगंज में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. तदुपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ राष्ट्रगाण एवं राष्ट्रीय गीत सस्वर गा कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया.

आज के दिन की महत्त्वता को विस्तार से बताते हुए विद्यालय के ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर अविकल नारायण शुक्ला ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय उत्सव है. ये दिन अपने देश के संविधान में निहित मूल्यों को समझने का और ब्रिटिश हुकूमत के ख़िलाफ़ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधो के संघर्ष व बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का है.

कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के साथ साथ विभिन्न सम-सामयिक मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति को भी रखा. बच्चों के द्वारा गाये गये देश भक्ति गीतों से शिक्षक एवं मौजूद अभिवावक भावविभोर हो गये. मंच संचालन श्रृष्टि, नैन्सी, ज्ञानमिता, शिवंगी, पुष्पम एवं सोनाक्षी ने किया.

कार्यक्रम में संजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, आशीष कुमार, चंदन कुमार, ममता कुमारी, कुंदन कुमारी, अंकिता, जेसू, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बग्गी में सवार होकर पहुंचे इमैनुएल मैक्रों, जानें खासियत

जनवरी को भारत ने अपना 75वें गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। इस अवसर पर कर्तव्य पथ पर हो रहे परेड में भाग लेने इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पारंपरिक बग्गी में सवार होकर पहुंचे। बता दें कि इस पारंपरिक बग्गी का भी देश में अनोखा इतिहास है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

40 साल बाद हुई बग्गी की सवारी

राष्ट्रपति मुर्मू इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि व उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के साथ पारंपरिक बग्गी से कर्तव्य पथ पर पहुंचीं। यह प्रथा 40 वर्षों के अंतराल के बाद इस साल फिर शुरू की गई है। बता दें कि साल 1950 में पहले गणतंत्र दिवस पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद इस बग्घी में बैठे थे। ब्रिटिश राज के दौरान वायसराय भी इसका इस्तेमाल करते थे। 1984 तक ये परंपरा चलती रही। हालांकि, पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद बग्गी की परंपरा को रोक दिया गया और इसकी जगह कार का इस्तामाल होने लगा।

राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने दी सुरक्षा

जिस बग्गी से राष्ट्रपति मुर्मू और इमैनुएल मैक्रों ने सफर किया उसे राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने सुरक्षा प्रदान की। बता दें कि राष्ट्रपति के अंगरक्षक भारतीय सेना की सबसे वरिष्ठ रेजिमेंट है। यह गणतंत्र दिवस इस विशिष्ट रेजीमेंट के लिए विशेष है क्योंकि ‘अंगरक्षक’ ने 1773 में अपनी स्थापना के बाद से 250 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है।

मैक्रों भव्य कार्यक्रम के गवाह बने

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बने। इसके साथ ही वह विश्व के उन चुनिंदा नेताओं की सूची में शुमार हो गए जिन्होंने पिछले सात दशकों में देश के सबसे बड़े समारोह की शोभा बढ़ाई है। यह छठा मौका था जब कोई फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बना है।

मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार के लोगों को पद्मश्री से सम्मानित होने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के स्वर्गीय बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत सामाजिक कार्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्म विभूषण मिलने की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने बिहार के ही डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद ठाकुर को मेडिसिन के क्षेत्र में पद्म भूषण, शांति देवी पासवान एवं शिवम पासवान (पति पत्नी), अशोक कुमार विश्वास, राम कुमार मल्लिक को कला के क्षेत्र में तथा सुरेंद्र किशोर को भाषा,शिक्षा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान मिलने की घोषणा पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

बिहार में राजनीति गर्म, राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, तेजस्वी की कुर्सी पर बैठे अशोक चौधरी

बिहार में सियासी हलचल अपने चरम पर है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं। नीतीश फिलहाल राजभवन पहुंच चुके हैं जहां वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने गठबंधन की अटकलों को सही बताया है। उनका कहना है कि बिहार में बदलाव होना निश्चित है। पार्टी का हाईकमान सबकुछ तय कर चुका है। नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं,गठबंधन तय है। बिहार के सियासी घटनाक्रम के पल-पल के अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी कार्यक्रम में पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश कुमार का अभिवादन करने के बाद विजय कुमार सिन्हा अशोक चौधरी के बगल वाली कुर्सी पर बैठे।

आरजेडी का कोई भी मंत्री राजभवन नहीं पहुंचा

राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी मंत्री राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचा है। हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

तेजस्वी की कुर्सी पर लगी पर्ची हटाकर बैठे अशोक चौधरी

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। तेजस्वी यादव की कुर्सी पर लगी पर्ची को हटाकर अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठे।

मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे-मनोज झा

बिहार के सियासी हलचल पर पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है… मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री से सम्मानित होने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी की शांति देवी पासवान एवं शिवम पासवान (पति पत्नी) को तथा भागलपुर के अशोक कुमार विश्वास को कला के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पद्मश्री सम्मान मिलने की घोषणा पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कप्तान रोहित शर्मा ने चुपके से बना दिया ये रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में जारी है। इस बीच टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एक तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। भारतीय टीम इस वक्त मैच में काफी आगे चल रही है। मुकाबले के पहले ही दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बहुत ज्यादा रन तो नहीं बना पाया, लेकिन उन्होंने इससे पहले फील्डिंग में जरूर एक नया मुकाम छू लिया है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को पीछे कर दिया है।

रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को किया पीछे 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भले भारतीय टीम अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन जल्द ही नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा सकी है। इस बीच रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कैच लेने के मामले में अब अजिंक्य रहाणे को पीछे कर दिया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने रोहित 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में अजिंक्य रहाणे ने 29 मैच खेलकर 29 कैच पकड़े हैं, वहीं रोहित शर्मा ने अपने 28वें मैच में ही 30 कैच लपक लिए हैं। भारत की ओर से डब्लयूटीसी में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अब रोहित दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं। कोहली ने 36 मैच खेलकर 39 कैच लपकने का काम किया है।

स्टीव स्मिथ के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच 

अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं, उनके नाम 82 कैच हैं। 77 कैच लेकर जो रूट दूसरे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 45 कैच लेकर तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जैक क्रॉले ने 43 कैच लिए हैं, वे चौथे नंबर पर हैं। इसके बाद नंबर पांच पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 39 कैच अब तक हो चुके हैं।

पहले दिन ही ‘फाइटर’ ने की छप्परफाड़ कमाई, इस फ़िल्म को छोड़ा काफी पीछे

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी वाली ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। फिल्म देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही लगने लगी है। फैंस सालों बाद ऋतिक रोशन को यूनिफॉर्म में देखने के लिए बेचैन है। ‘लक्ष्य’ के बाद वो पहली बार इस तरह के गेटअप में नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका और  ऋतिक रोशन  की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।  इस गजब की केमिस्ट्री को देखने के लिए पहले दिन ही काफी फैंस सिनेमाघर पहुंचे। इसी वजह से फिल्म ने पहले दिन ही अच्छी कमाई की है। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, फिल्म ने पहली दिन ही अच्छी कमाई करते हुए डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर लिया है और इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बनने की तैयारी भी कर ली है।

फिल्म की पहले दिन की कमाई

‘फाइटर’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए लग रहा है था कि फिल्म की कमाई लगभग 25 करोड़ रुपये होगी। फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग हुई थी। इससे साफ था कि ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन उम्मीद से थोड़ा अलग हुआ। ‘फाइटर’ ने उम्मीद से 3 करोड़ कम यानी कुल 22 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। ‘फाइटर’ ये आंकड़े sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार हैं।

पहले ही हुई थी तगड़ी एडवांस बुकिंग

एक नजर एडवांस बुकिंग पर डालें तो फिल्म की 279367 टिकट पहले ही बिक चुकी थीं, जिससे फिल्म की कमाई 8.3 करोड़ रुपये हो चुकी थी। ‘फाइटर’ देशभर में सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज की गई है। ऐसे में साउथ इंडिया में इस कम लोग देखने पहुंचे हैं। यही फिल्म अगर और भाषाओं में भी होती तो ये आंकड़े बढ़ सकते थे। फिलहाल फिल्म की कमाई पहले दिन के अनुसार ठीक है। फिल्म इस साल की पहली तगड़ी कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनेगी। इससे पहले रिलीज हुईं ‘मैं अटल हूं’ और ‘मेरी क्रिसमस’ इतनी सफल नहीं रही थीं। ‘मेरी क्रिसमस’ की पहले दिन की कमाई 2.45 करोड़ रुपये ही थी। इस लिहाज से ‘फाइटर’, ‘मेरी क्रिसमस’ से 10 गुना आगे है।

देखने को मिलेगा एरियल एक्शन 

बता दें कि यह एरियल एक्शन के क्षेत्र में देश का पहला प्रयास है। ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें दमदार एरियल एक्शन देखने को मिलेगा। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत, ‘फाइटर’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है। इसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।