Category Archives: National

माता लक्ष्मी इन 4 राशियों पर अपना खज़ाना खोलने वाली है , जानें आज का राशिफल

आज 26 जनवरी 2024, शुक्रवार का दिन हैदलदिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है।वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।

आज 26 जनवरी 2024, शुक्रवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।

 मेष दैनिक राशिफल 

मालामाल बनाने वाले आइडिया की आज आपके पास कमी नहीं होगी. अपने विचार लोगों के साथ शेयर करें. ऐसा करते हुए आपको भी तरक्की के नए रास्ते दिखने लगेंगे. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आज दिल खोलकर उसकी तारीफ करें. आपका रिश्ता और मजबूत होगा. शनिवार का पाठ पढ़ें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृष दैनिक राशिफल 

घर में खुशियां आने वाली है. आज आप घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के बारे में सोचेंगे. कामकाज में भी आपका आज खूब मन लगेगा. आपके हाथों से किया गया कोई भी काम आपको आज सराहना दिलाएगा. व्यापारियों का आज समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. माथे पर चंदन का टीका लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है।

मिथुन दैनिक राशिफल 
दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी होने वाली है लेकन 12 बजे के बाद आपका कॉन्फीडेंस लेवल आपको आगे बढ़ने के ओर इशारा करेगा. आज आप ऐसा काम करेंगे जिसे करने से आप पिछले काफी समय से उलझन में फंसे हुए थे. सूर्य को अर्घ्य दें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है ।

कर्क दैनिक राशिफल 

धनलाभ का दिन है. किसी से प्यार करते हैं तो आज संभव है कि आप इज़हार करें तो वो आपके प्यार को स्वीकार कर लें. आज आप खुश और उत्साहित महसूस करेंगे. अगर आप किसी से मिलने जा रहे हैं तो उसकी बातें भी ध्यान से सुनें. आज आपको कामकाज के लिहाज से भी मीटिंग का फायदा हो सकता है. मंदिर में पताशे बांटें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।

 सिंह दैनिक राशिफल 

किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इतनी मदद ना कर दें कि आपको ही मदद की जरुरत आन पड़े. आज आप अपने काम से मतलब रखें. किसी के काम में अपनी राय देने से बचें. पारिवारिक सुख मिलेगा. घर में अगर बच्चे हैं तो आपको आज उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा. काला कंबल या चादर दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

कन्या दैनिक राशिफल

आप आज किसी अच्छी खबर सुनने के लिए तैयार हो जाएं. आज का दिन आपके लिए खुशहाल और उत्साहित होगा. अगर आप किसी से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो भी आपके लिए आज का दिन अच्छा है. किसी गरीब को कोई चप्पल दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 तुला दैनिक राशिफल 

अगर आप कुछ नया करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा. शुक्रवार का दिन आपके लिए मिलाजुला फल लेकर आने वाला है. आज का दिन आपको किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं देगा लेकिन थोड़ा धीमा जरुर रहेगा. शनि मंदिर में माथा टेककर काम के लिए जाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल 

आज आप अपने दोस्तों से या जिसके साथ आप क्लोज़ली काम करते हैं उससे थोड़ा सावधान रहें. अपने दिल की बात किसी से शेयर ना करें और अपने काम से काम का मतलब रखें. दिन में आप किसी अच्छी और बड़ी डील के लिए जा सकते हैं. शनि मंत्र के जितना हो सकें उतने जाप करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है।

 धनु दैनिक राशिफल 

आय से ज्यादे ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी।पकाक्रम से धन लाभ होगा. लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे. सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है।

मकर दैनिक राशिफल 

किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इतनी मदद ना कर दें कि आपको ही मदद की जरुरत आन पड़े. आज आप अपने काम से मतलब रखें. किसी के काम में अपनी राय देने से बचें. पारिवारिक सुख मिलेगा. घर में अगर बच्चे हैं तो आपको आज उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा. काला कंबल या चादर दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

कुंभ दैनिक राशिफल

अगर आप किसी बात पर पिछले काफी समय से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा दिन है. आपकी कोशिशें रंग लाएंगे और व्यापारी हैं तो मुनाफा कमाने के लिए आज आप तैयार हो जाइए. पार्टनर के साथ भी आज जितना जरुरी हो उतनी ही बात करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है।

मीन दैनिक राशिफल 

नौकरी मिलने का प्रबल योग हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नये प्रकार का व्यापार का योग बन रहा है. भूमि,भवन का लाभ का योग बन रहा हैं. यश मिलने का योग बन रहा है.प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. विष्णु जी की अराधना करें,क्योंकि माता लक्ष्मी विष्णु की अर्धांगिनी है और उनकी आराधना से प्रसन्न होंगी .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।

विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

भागलपुर विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का डीएम सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण किया. मौके पर परियोजना निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरूण, ईस्माइलपुर प्रखंड के बीडीओ विक्रम कुमार, सीओ खुशबू आजम व एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बीके राय, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी उपस्थित थे.

परियोजना निदेशक ने बताया कि बताया कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर बन रहे नये फोर लेन पुल की कुल लंबाई 4.455 किलोमीटर है. पुल का निर्माण कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड करा रही है. मई 2023 से नये फोर लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. इसे मई 2027 तक पूर्ण कराना है. पुल के लिए 40 पाया का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सात पाया बन गया है. तीन पाया पर काम हो रहा है. डीएम ने मोटरबोट से निर्माणाधीन स्थल का भ्रमण किया.

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वर्तमान में भूअर्जन संबंधी कोई समस्या नहीं है. डीएम ने बताया कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बहुत महत्वपूर्ण योजना है. पिछले वर्ष से कार्य हो रहा है. कार्य काफी तेजी से हो रहा है. दिन व देर शाम तक कार्य हो रहा है. कोई समस्या नहीं है.

निर्धारित समय में पुल व पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. आगामी तीन वर्षों में निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना है. फोर लेन पुल का निर्माण होने से उत्तरी बिहार व दक्षिणी बिहार के जुड़ने से विकास कार्यों में तेजी आयेगी व भागलपुर के अतिरिक्त अन्य जिले भी इससे लाभान्वित होंगे.

भागलपुर: नाथनगर स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मैट्रिक के छात्र समेत दो को गोली मारी, दोस्तों के साथ निकला था घूमने

भागलपुर में अपराधियों के मनोबल इतने बढ़ गए हैं कि बुधवार देर रात नाथनगर रेलवे स्टेशन पर मैट्रिक के छात्र सहित दो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना देर रात लगभग 9:45 की बताई जा रही है। जहां नाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मैट्रिक के छात्र का शव मिला तो वहीं मायागंज अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें कि प्लेटफॉर्म एक नंबर पर मैट्रिक के छात्र ललमटिया थाना क्षेत्र के कुंडी टोला निवासी स्वर्गीय बबलू साह के पुत्र प्रिंस कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं, उसके साथ रहे नूरपुर निवासी युवक शेखर कुमार को भी गोली मार दी गई। वहीं, शेखर की मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस सहित नाथनगर थाना पुलिस व ललमटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजन को भी मिली, जिसके बाद मृतक की मां और मामा घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं, मृतक प्रिंस की मां ने बताया कि प्रिंस लगभग 9:15 बजे घर से खाना खाकर यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में घूम कर आते हैं। कुछ ही देर बाद पता चला कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी, प्रिंस इस बार मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था। जब से प्रिंस के पिता का देहांत हुआ है, तब से मैं ही मनहरी की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करती हूं।

नाथनगर थाना प्रभारी राजरतन ने बताया कि प्लेटफॉर्म के बीच रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा था। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे हैं। शरीर के पीछे हिस्से में पीठ की तरफ गोली मारी गई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही यह कंफर्म हो जाएगा की गोली है या किसी और चीज से हत्या हुई है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्यीय लुटेरा गिरोह के सरगना को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने दो वर्षों से फरार चल रहे अंतर राज्यीय लूटेरा, नशा कारोबारी और भू माफिया सरगना भागलपुर के पुरैनी निवासी मोहम्मद फैयाज को लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ उसके घर से धर दबोचा.

सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मोहम्मद फैयाज की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था, विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कुख्यात अपराधी को उसके घर से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा.

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क बिहार , झारखंड और बंगाल में सक्रिय है , यह गिरोह मुख्य रूप से रंगदारी, नशा का कारोबार और भू माफिया के रूप में काम करता है, फैयाज के खिलाफ भागलपुर के जगदीशपुर थाने में ही तीन रंगदारी के मामले दर्ज है, सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

2015 के बाद कई बार पलटी मारकर अपना हित-अहित कर चुके नीतीश कुमार: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि 2015 के बाद कई बार पलटी मारकर अपना हित – अहित कर चुके हैं। आज समाज का हर वर्ग जान गया है कि नीतीश कुमार को किसी से मतलब नहीं है बस इन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है और फेविकोल लगा कर कुर्सी से चिपके रहना है।

कभी भाजपा का कमल पकड़ कर कभी लालटेन पर लटककर मुख्यमंत्री बने रहें बिहार चाहे भाड़ में जाए बिहार की जनता का कुछ भी हो उससे इनको कोई लेना देना नहीं है।

नीतीश कुमार को बिहार की जनता के प्रति कोई संवेदना नहीं रह गई है। नीतीश कुमार का पूरे बिहार में पुरजोर विरोध होना चाहिए। इन्होंने सारी मोरालिटी को ताखा पर रख दिया है। नीतीश कुमार को अहंकार इस बात का है कि 42 विधायक होने के बाद भी ये मुख्यमंत्री बने ही रहते हैं।

अगर आप देखियेगा तो JDU के 117 विधायक हुआ करते थे। वहां से घटकर 72 हुए इसके बाद 72 से उलटकर 42 में आ पहुंचे हैं। अगली बार जनता इतन कम विधायक देगी कि कोई गणित और जुगाड़ इनको मुख्यमंत्री नहीं बना पाएगा आप लिखकर रखिए।

मुंगेर के असरगंज पुलिस ने ऑल्टो कार से पकड़ा 24 कार्टून विदेशी शराब, गाड़ी छोड़कर चालक व सहयोगी फरार

मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। जहां गस्ती वाहन के द्वारा अहले सुबह एक झारखंड नंबर प्लेट वाला ऑल्टो कार से 24 कार्टून कुल 738 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। वहीं चालक और सहयोगी भागने में सफल रहा। दरअसल असरगंज पुलिस की गस्ती वाहन अहले सुबह जब विधि व्यवस्था को ले गस्ती कर रही थी तो थाना क्षेत्र के पास जैसे ही गस्ती वाहन पहुंचा तो एक झारखंड नंबर प्लेट की ऑल्टो गाड़ी जो भागलपुर के तरफ से आ रहा था जैसे ही असरगंज थाना क्षेत्र के पास पहुंचा तो गाड़ी में कुछ गड़बड़ी के कारण गाड़ी बंद हो गयी।

जिसे चालक और सहयोगी ने काफी स्टार्ट करने की कोशिश की पर गाड़ी स्टार्ट नही हुआ। ऐसे में गस्ती वाहन ने जब देखा तो पुलिस उन लोगों की मदद करने उसके तरफ जान लगे पर पुलिस को अपने तरफ आते देख चालक और एक अन्य सहयोगी गाड़ी वही छोड़ भाग निकला। जब गस्ती दल ने वाहन को चेक किया तो पूरा वाहन विदेशी शराब के कार्टूनों से भरा पड़ा था।

जब पुलिस के द्वारा टो करके उसे गाड़ी को थाना लाया गया तो उसे ऑल्टो से पुलिस ने 24 कार्टून कुल 738 बोतल जिसकी कुल मात्रा 276 लीटर 750 एमएल अवैध विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस।के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दिल्ली में बीजेपी की चल रही बड़ी बैठक,अमित शाह के आवास पर पहुंचे जेपी नड्डा, केरल दौरा रद्द

बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। अमित शाह के आवास पर भाजपा की अहम बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, क्षेत्रीय नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, सम्राट चौधरी, रेणु देवी, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद सहित सहित बीजेपी नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले सभी नेता बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के घर पर गये थे। जहां सभी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई। विनोद तावडे के आवास पर हुई बैठक के बाद तमाम बीजेपी नेता अमित शाह के आवास के लिए रवाना हुए। जहां अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है।

वही जेपी नड्डा का केरल दौरा रद्द हो गया है। 27 जनवरी को उन्हें केरल जाना था लेकिन अचानक उन्हें केरल दौरे को रद्द करना पड़ा। वही बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का मुंबई दौरा भी रद्द हो गया है। समस्तीपुर से उन्हें पटना बुलाया गया है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से बात की है।

राजनीतिक हलचल के बीच BJP विधायक का बड़ा बयान, भाजपा से हाथ मिलाएंगे नीतीश कुमार

बिहार की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां बीजेपी विधायक का बड़ा बयान दिया है। बीजेपी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिन का इंतजार कीजिए बिहार में बड़ा बदलाव होगा। नीतीश कुमार से बातचीत फाइनल स्टेज में है।

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से हाथ मिलाएंगे। ऐसा करने का कारण भी उन्होंने बताया कहा कि जेडीयू के कुछ विधायक आरजेडी में जा रहे थे इसलिए जेडीयू की ओर से यह बड़ा कदम उठाया जा रहा है।

वही दिल्ली में अमित शाह के आवास पर भाजपा की अहम बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, क्षेत्रीय नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन के महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, सम्राट चौधरी, रेणु देवी, सुशील मोदी, तारकिशोर प्रसाद सहित सहित बीजेपी नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अमित शाह के आवास पर पहुंच चुके हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है।

इससे पहले सभी नेता बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के घर पर गये थे। जहां सभी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक हुई। विनोद तावडे के आवास पर हुई बैठक के बाद तमाम बीजेपी नेता अमित शाह के आवास के लिए रवाना हुए। जहां अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है।

बिहार में सियासी हलचल के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का केरल दौरा रद्द हो गया है। 27 जनवरी को उन्हें केरल जाना था लेकिन अचानक उन्हें केरल दौरे को रद्द करना पड़ा। वही बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का मुंबई दौरा भी रद्द हो गया है। समस्तीपुर से उन्हें पटना बुलाया गया है। वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से बात की है।

‘परीक्षा पे चर्चा’ को लेकर नोट्रे डेम एकेडमी, पटना द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

नोट्रे डेम एकेडमी पटना ने वर्तमान शैक्षणिक रुझानों और छात्रों पर उनके प्रभाव को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आयोजित वार्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ के मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों, कर्मचारियों और प्रशासनिक निकाय ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उन्हें नए शैक्षिक रुझानों और शिक्षा प्रणाली में तकनीकी हस्तक्षेप के कारण उभरे ‘नए सामान्य’ पर अपने विचारों और प्रश्नों को स्पष्ट करने का मौका मिला।

इसके अतिरिक्त, इससे उन्हें अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी में एक सही शैक्षणिक मार्ग चुनने में मदद मिली। नोट्रे डेम अकादमी, पटना द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का जश्न मनाते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं के छात्रों ने ‘विश्व शांति बनाए रखने में युवाओं की भूमिका’ विषय पर सारगर्भित और जीवंत पोस्टर बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को युवा के रूप में उनकी भूमिका को स्वीकार करने और सद्भाव, सहिष्णुता और समझ का संदेश देने में मदद करना था। इसने एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य किया, युवाओं ने दृश्य कला के माध्यम से रचनात्मक रूप से अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही नोट्रे डेम अकादमी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।