Category Archives: Politics

केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, कहा- 7 दिन में देश में लागू होगा CAA

देश में CAA का मामला एक बार फिर से गर्म होता नजर आ रहा है। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के CAA को लेकर दिए गए एक बयान के बाद राजनीतिक हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 7 दिन में देश के अंदर CAA लागू हो जाएगा। दरअसल, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा है कि 7 दिन में देश के अंदर नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA लागू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दी गारंटी

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको गारंटी देकर जा रहा हूं कि अगले सात दिनों के अंदर देश में सीएए लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के बाद अब CAA की बारी है। वहीं शांतनु ठाकुर के इस बयान का गिरीराज सिंह ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि शांतनु ठाकुर ने जो कहा है वह गलत नहीं कहा है। नागरिकता संशोधन कानून इस देश की मांग है। जिन लोगों ने घुसपैठियों को सीने से सटाकर रखा है, उन्हें इससे बुरा लगेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी के कलेजे पर चढ़कर CAA लागू किया जाएगा।

पूरी हो गई हैं सभी तैयारियां

बता दें कि 2019 में ही संसद के दोनों सदनों में CAA पास हो गया था। इसे राष्ट्रपति से मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन नॉटिफिकेशन आना बाकी रह गया था। कोरोना के कारण और देशभर में इसके विरोध के चलते कानून लागू नहीं हो सका था। इसे लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखे गए थे। वहीं अब माना जा रहा है कि फरवरी में ही सरकार इसे लेकर नॉटिफिकेशन जारी कर सकती है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए पोर्टल भी बनकर तैयार हो गया है।

क्या है CAA के तहत प्रावधान?

दरअसल, इसके तहत पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता का प्रावधान है। वहीं 31 दिसंबर 2014 से पहले आए हिंदू, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी समुदाय को भी नागरिकता देने का प्रावधान है।

CM हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची ED की टीम, कई दस्तावेज बरामद, जानें पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित शांति निकेतन के घर पर पहुंची है। ED की टीम ने हेमंत सोरेन के घर से कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं, जिन्हे एक बैग में डालकर ED के एक अधिकारी ने बाहर गाड़ी में बैठे अन्य ED के अधिकारियों को सौंप दिया। ED की टीम अभी भी घर के अंदर मौजूद है और पूरे घर में सर्चिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएम हेमन्त सोरेन शांति निकेतन स्थित घर पर मौजूद नहीं हैं। बता दें कि ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था। बता दें कि धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नया समन जारी किए जाने के बाद सोरेन अचानक दिल्ली रवाना हो गए थे। शनिवार रात को ही वह दिल्ली रवाना हो गए थे, जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया था।

ईडी के समन के बाद रवाना हुए थे दिल्ली

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत समन को समन भेजकर पूछा था कि क्या वह 29 या 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं? इसके बाद ही सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘उनके दिल्ली जाने की कोई योजना नहीं थी। ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद अचानक उनकी योजना बनी। उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं जिनमें 29 जनवरी को चाईबासा में, 30 जनवरी को पलामू में और 31 जनवरी को गिरिडीह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शामिल हैं।’’ एक सूत्र ने बताया कि सोरेन कानूनी परामर्श के लिए दिल्ली गये हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

अब तक 14 लोग गिरफ्तार

केंद्रीय एजेंसी ने 20 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री का बयान उनके आधिकारिक आवास पर दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी। एजेंसी के अनुसार, जांच झारखंड में ‘‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है। ईडी ने इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। वह राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।

बिहार में तोड़फोड़ के बाद झारखंड पर BJP की ‘नजर’, मोदी-शाह समेत ये दिग्गज नेता करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

बिहार में नीतीश सरकार का दोबारा से हिस्सा बनी भाजपा लोकसभा चुनाव में माहौल पक्ष में करने के लिए झारखंड में भी बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में चार तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धनबाद में सिंदरी के हर्ल कारखाने का उद्घाटन करेंगे, जबकि 11 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह रांची में जनजातीय समाज के देशभर से जुटे लोगों को संबोधित करेंगे।

गृहमंत्री के आने की प्रारंभिक पुष्टि हो गई है। दस दिनों में दो शीर्षस्थ नेताओं की मौजूदगी से भाजपा कार्यकर्ताओं में जो उत्साह बनेगा पार्टी उसे लोकसभा चुनाव के लिए सकारात्मक मान रही है।

खास बात यह है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में तीन फरवरी को रांची में आकर रात्रि विश्राम शामिल है। इससे पहले 14 नवंबर को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रांची में रात्रि विश्राम कर चुके हैं।

गांव चलो अभियान में शामिल हो सकते हैं प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर चार फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान चला रही है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव में प्रवास कर रात्रि विश्राम करेंगे और लोगों को मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

चुनाव के पहले तक तीन चरण में चलने वाले इस अभियान के लिए सभी स्तर के नेताओं का शामिल होना अनिवार्य है। झारखंड भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री चूंकि चार फरवरी को धनबाद में रहेंगे तो वो किसी गांव में जाकर इस अभियान का प्रारंभ कर सकते हैं। केंद्रीय संगठन प्रभारी की तरफ से पार्टी को इस कार्यक्रम को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।

जनजातीय समाज में पैठ बढ़ाने के लिए आ रहे अमित शाह

11 फरवरी को भाजपा के आदिवासी मोर्चा ने रांची में राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा, बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह से प्रारंभिक सहमति मिल गई है।

15 नवंबर को खूंटी से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी समाज के लिए हजारों करोड़ की योजना की घोषणा कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा संदेश दिया था। अब फिर से 11 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह इस समाज को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज को कितना महत्व देती है।

लक्ष्मीकांत वाजपेयी का दौरा टला

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड के प्रभारी बनाए गए लक्ष्मीकांत वाजपेयी का सोमवार को रांची आने का कार्यक्रम टल गया है। दिल्ली में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने राज्य प्रभारियों के साथ एक बैठक रख दी है। वाजपेयी के इस हफ्ते रांची आकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों में शामिल होने की उम्मीद है।

सीएम नीतीश कुमार को ‘पद्मश्री’ देने की उठी मांग, बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री ने बताई ये वजह

नीतीश कुमार भाजपा-आरएसएस के भेदिया हैं, जो महागठबंधन में भेद जानने के लिए ही उसमें शामिल हुए थे। एक बार फिर पल्टूराम ने बिहार के 14 करोड़ जनता को धोखा देते हुए उन्हें छला है। ये जो कुछ कर लें इन्हें विश्वास मत नहीं मिलेगा। यह कहना है बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान का।

रविवार को सरायकेला-खरसावां में पासवान समाज के वनभोज में सम्मिलित होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे सुरेश ने स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कहीं। बकौल सुरेश, नीतीश कुमार को पलटी मारने के लिए यदि पद्मश्री मिलता है तो वो मिलना चाहिए।

ये रिकॉर्ड छठवी-सांतवी बार पल्टी मारने वाले नेता है। इन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है, वर्ष 2025 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएंगे।

लालू यादव से डरी हुई भाजपा

पूर्व पर्यटन मंत्री ने दावा किया कि नीतीश जो सोच कर गए हैं, उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। बिहार में अभी असली खेल होना बाकी है। भाजपा, लालू यादव से डरी हुई है, इसलिए हमारी सरकार को इन्होंने तोड़ दिया, इसमें करोड़ों-अरबों रुपये का खेल हुआ है।

सुरेश ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं वे अपने राज्य में ड्राइविंग सीट पर बैठकर संगठन को मजबूत करेगी लेकिन वोट का विखंडित कर भाजपा को इसका अवसर लेने का मौका नहीं देगी।

नई सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीश ने जदयू के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन के बाद जदयू प्रतिनिधियों, नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में बड़ी संख्या में लोगों ने मिलकर मुख्यमंत्री को नई सरकार के गठन पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं। मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार व्यक्त किया।

नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से की बातचीत

नीतीश कुमार ने आज रविवार 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन स्थित राजेन्द्र मंडप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आज मेरे अलावा आठ लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

तीन पार्टियों के सदस्य एवं एक निर्दलीय का शपथ ग्रहण हुआ है। सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं। मंत्रिपरिषद् के बाकी लोगों का भी शपथ ग्रहण बहुत जल्द होगा।

हम बिहार के हित में विकास का कार्य करते रहे हैं, पूरे इलाके का विकास के लिये काम करते रहे हैं। इसी काम को आगे बढ़ायेंगे। हम पहले भी भाजपा के साथ थे, बीच में कहीं चले गये, अब पहले जहां थे, वहीं आ गये हैं। हमने विपक्ष को तेजी से एकजुट करने का प्रयास किया लेकिन वे लोग कुछ नहीं किये, वे सब बेकार हो गये।

नयी सरकार बनने से पहले ही चिराग पासवान की खुली चेतावनी: अगर नीतीश की नीतियां नहीं बदलीं तो हम विरोध करेंगे

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से पहले से ही बीजेपी की एक सहयोगी पार्टी ने खुली चेतावनी दे दी है. एनडीए में शामिल पार्टी लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने खुली चेतावनी दे दी है. चिराग पासवान ने कहा है-अगर नीतीश कुमार की नीतियां नहीं बदलीं तो हमारा उऩसे विरोध जारी रहेगा।

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मेरी नीतीश कुमार से कोई दुश्मनी नहीं थी. हमारा विरोध नीतीश कुमार की नीतियों से था. अब हम उम्मीद कर रहे हैं कि नयी सरकार में नीतीश कुमार की नीतियां बदलेंगी. चिराग पासवान ने कहा कि अगर नीतीश कुमार की नीतियां नहीं बदलीं तो लोजपा(रामविलास) का विरोध जारी रहेगा. मेरा शुरू से मानना रहा है कि नीतीश कुमार की नीतियों ने बिहार का सही तरीके से विकास नहीं होने दिया।

चिराग पासवान ने कहा कि हम देखेंगे कि आगे आने वाले दिनों में सरकार की क्या रूपरेखा होती है. सरकार के एजेंडे में किन चीजों को शामिल किया जाता है. सरकार चलाने के लिए कोई साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाता है या नहीं बनाया जाता है. ऐसे तमाम मुद्दों पर हमारी पार्टी नजर रखेगी औऱ चर्चा करेगी।

चिराग पासवान ने कहा कि आज मैं शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए की सहयोगी पार्टी के तौर पर शामिल होने जा रहा हूं. अगर नयी सरकार में भाजपा औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की नीतियों को शामिल किया जाता है, अगर लोजपा के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को शामिल किया जाता है तो हम नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे. लेकिन फिलहाल लोजपा(रामविलास) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है. इसलिए अगर प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में कोई फैसला लिया है तो हम उसका स्वागत कर रहे हैं. लेकिन लोजपा(रामविलास) सारी स्थितियों पर नजर रखेगी।

चिराग पासवान ने कहा- एनडीए की सरकार बन रही है, मैं मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हूं

नीतीश कुमार के एनडीए में आने पर चिराग पासवान ने कहा कि नीतिगत विरोध था और है. संभवत: अगर इस तरीके से ही उन्हीं की नीतियों से काम चलेगा तो विरोध आगे भी रहेगा. मैंने हमेशा माना है कि उनकी (नीतीश कुमार) नीतियों ने बिहार का विकास नहीं किया है. ऐसे में एनडीए की नई सरकार जो बनी है उस सरकार में बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) के विजन को जोड़ा जाता है और बिहार के विकास की राह पर ले जाया जाता है तो यकीनन ये हम लोगों के लिए एक सफल निर्णय होगा।

उन्होंने कहा, “एनडीए की सरकार बन रही है. मैं मजबूती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हूं. उनके हर फैसलों के साथ मैं खड़ा हूं. जरूरी नहीं है कि जब आप गठबंधन में हों तो हर फैसले से सहमत हों।

चिराग ने कहा हर फैसले से आप खुश ही हों लेकिन देशहित में इस तरह के फैसले लिए जाते हैं और लेना पड़ता है, जिससे आप पूरी तरह से सहमत न हों. इस फैसले पर मेरी सहमति प्रधानमंत्री मोदी की वजह से है. एनडीए गठबंधन को मजबूत करने की वजह से है. आगामी चुनाव को लेकर लिए गए फैसले की वजह से हैं.”

‘DNA Oops NDA.. गिरगिट.. कूड़ा मुबारक’, नीतीश के ‘पलटीमार’ दांव पर भड़की लालू की बेटी रोहिणी

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी से साथ हाथ मिला लिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैसले के बाद से राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर ऐलान कर दिया है कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे. साथ ही रोहिणी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही हैं. उनके भाई तेज प्रताप यादव पोस्ट शेयर किया है।

सियासी हलचल के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.” वहीं उन्होंने अपने एक पोस्ट में नीतीश कुमार की विचारधारा पर भी तंज कसा है. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- .DNA oops NDA’

अपने दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे’. रोहिणी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 7 साल पुराने पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?’