Category Archives: Politics

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज पटना में, सीएम बनने के बाद पहला बिहार दौरा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे पटना में पार्टी कार्यालय के साथ ही दो अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।मध्यप्रदेश के सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव का यह पहला बिहार दौरा है। श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के आमंत्रण पर वे बिहार आ रहे हैं। मंच की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में उनको सम्मानित किया जाएगा।

उनके बिहार आगमन को देखते हुए भाजपा ने जोरदार स्वागत की तैयारी की है। जानकारी के अनुसार मोहन यादव 18 जनवरी को प्रात 11 बजे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। पटना हवाई अड्डा से जुलूस की शक्ल मे मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगे जहां श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के बैनर तले समाज के विभिन्न क्षेत्र से आए लोग उनका अभिनंदन करेंगे। इसके बाद वे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेगे।

जहां वे भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों से परिचयात्मक मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन ) मंदिर जाएंगे जहां वे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री अपने एकदिवसीय दौरे के समापन के बाद संध्याकाल भोपाल को प्रस्थान करेंगे।

होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लगाए गए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मान मे पटना की सड़कों पर होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं। समाज के लोगों द्वारा उनके स्वागत में कई स्थानों पर तोरणद्वार बनवाए गए हैं। शहर के जिन मार्गों से मध्यप्रदेश के सीएम को गुजरना है, उन सड़कों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

ईडी के चौथे समन पर भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल !

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के चौथे नोटिस पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूछताछ में शामिल होने पर संशय बरकरार है। तीर्थ यात्रा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में पूछताछ में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कानून सम्मत फैसला करेंगे।

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल पहले से तय तीन दिवसीय गोवा दौरे (18 से 20 जनवरी) पर जाएंगे। आप का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा होता है तभी उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस दिया जाता है, ताकि उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों से दूर किया जा सके।

ईडी ने कथित शराब घोटाले में उन्हें चौथा नोटिस जारी कर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन सभी जिलों के MIS प्रभारियों का वेतन बंद, काम में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई

बिहार के सभी जिलों के MIS प्रभारियों का वेतन बंद कर दिया गया है। इनके द्वारा काम में लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई की गई है। एमआईएस प्रभारियों ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्कूलों का प्रोफाइल अपलोड नहीं किया है इस वजह से यह एक्शन हुआ है। बिहार के सभी जिलों के एमआईएस प्रभारियों का वेतन बंद कर दिया गया है। इनके द्वारा काम में लापरवाही बरतने के चलते कार्रवाई की गई है। एमआईएस प्रभारियों ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्कूलों का प्रोफाइल अपलोड नहीं किया है इस वजह से यह एक्शन हुआ है।

वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों के डीपीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी चेतावनी दी है। उन्हें 25 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर तब तक काम पूरा नहीं होता है, तो उनका वेतन भी रोक दिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक के अनुसार यह रोक तब तक लागू रहेगी, जब तक काम पूरा नहीं हो जाता है।

बताया जा रहा है कि,यू-डायस के लिए डेटा एंट्री 14 जनवरी तक पूरी करनी थी, लेकिन15 जनवरी को समीक्षा में पाया गया कि61 फीसदी छात्र, 67 प्रतिशत शिक्षक तो88 फीसदी स्कूलों की विवरणी अपलोड नहीं की जा सकी है। इस कारण शिक्षा बजट बनाने में दिक्कत हो रही है।

वहीं, इस मामले मेंएसपीडी बी. कार्तिकेय धनजी ने बताया कि डेटा एंट्री को एमआईएस प्रभारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अब डीईओ और सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ को आदेश दिया गया है कि हर हाल में25 जनवरी तक बच्चों का वर्गवार संख्या और नये नामांकन वाले बच्चों के आंकड़े की एंट्री समय से करा दी जाए।

आपको बताते चलें की, यू-डायस शिक्षा के लिए‘एकीकृत जिला सूचना प्रणाली’ का संक्षिप्त रूप है। यह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणालियों में से एक है, जो14.89 लाख से अधिक स्कूलों, 95 लाख शिक्षकों और26.5 करोड़ बच्चों से संबंधित पूरा आंकड़ा संजोये रखती है। इसी आंकड़े के आधार पर शिक्षा बजट बनाया जाता है।

साउथ के सुपरस्टार के घर शादी में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, वर-वधू को पहले जयमाला, फिर दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की देर शाम केरल पहुंचे थे। बुधवार को पीएम मोदी ने त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री अभिनेता और नेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। सुपरस्टार की बेटी की शादी में पीएम मोदी का खास अंदाज देखने को मिला।

पीएम मोदी ने बुधवार को सुबह त्रिशूर के गुरुवयूर श्री कृष्णस्वामी मंदिर में अभिनेता और भाजपा नेता सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लिया। पीएम करीब 25 मिनट तक यहां रुके रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विधिवत शादी की परंपरा में हिस्सा लिया। बीजेपी नेता गोपी सुरेश की बेटी भाग्य सुरेश और वरण श्रेयस को प्रधानमंत्री ने वरणमाल्यम प्रदान किया। इस शादी समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।

कैसी है राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान वाली बस’- जानें आप कैसे कर सकते हैं इसकी सवारी?

राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, लेकर आए हैं एक नई और अनोखी बस, जिसे उन्होंने ‘मोहब्बत की दुकान वाली बस’ का नाम दिया है। इस नई राह-प्रदर्शन के जरिए, राहुल गांधी जनता के बीच होंगे और अपने विचारों को साझा करेंगे। हम आपको बताएंगे कैसे आप भी इस अनूठी बस की सवारी पर हो सकते हैं, और उसका टिकट कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

मोहब्बत की दुकान बस का टिकट

राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान बस की सवारी के लिए आपको एक विशेष टिकट की आवश्यकता होगी। इस टिकट पर राहुल गांधी के यात्रा अवतार की छवि होगी, जो उनके सांसदीय क्षेत्र के अनुसार डिज़ाइन की गई है। यह एक स्मारक टिकट होगा, जिससे आपका समर्थन प्रकट होगा और आप इस अद्वितीय यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।

यात्रा के लिए मोहब्बत की दुकान बस के टिकट को प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके लिए आप राहुल गांधी की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर जा सकते हैं। यहां आपको टिकट खरीदने के लिए सभी आवश्यक विवरण और दिशा-निर्देश मिलेंगे।

मोहब्बत की दुकान बस की सवारी

राहुल गांधी के नेतृत्व में इस अनूठी बस की सवारी में शामिल होने के लिए आपको टिकट के साथ होने वाले किसी विशेष आयोजन या साक्षात्कार का भी हिस्सा बनने का मौका मिल सकता है। इस यात्रा में राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से यात्रा करेंगे और जनता के साथ सीधे संवाद में रहेंगे।

कैसे प्राप्त करें मोहब्बत की दुकान बस का टिकट

जयराम रमेश ने बताया है कि राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान वाली बस’ का टिकट उन लोगों को दिया जाएगा जो पिछले 10 सालों से अन्याय के खिलाफ जारी रहे हैं और राहुल गांधी से जुड़ना चाहते हैं। इस टिकट को प्राप्त करने के लिए आपको राहुल गांधी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। जैसे ही आपका पंजीकरण संपन्न होगा, आपको टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प मिलेगा।

राहुल गांधी की इस अनूठी बस की सवारी में शामिल होकर आप न केवल उनके साथ यात्रा का आनंद लेंगे, बल्कि आपको उनके विचारों और आलोचना के लिए एक मंच भी मिलेगा। इस बस की सवारी एक अद्वितीय अनुभव का हिस्सा बनने का एक बहुत अच्छा मौका है, जिसे आप नहीं छोड़ना चाहेंगे!

‘आम लोगों की कमाई बढ़ाना बीजेपी की प्राथमिकता’, केरल में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि, केरल में बीजेपी को सशक्त करने वाले आप सभी कार्यकर्ता साथियों के बीच आना मेरे लिए हमेशा सुखद होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केरल में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. एर्नाकुलम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, केरल में बीजेपी को सशक्त करने वाले आप सभी कार्यकर्ता साथियों के बीच आना मेरे लिए हमेशा सुखद होता है. पीएम मोदी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद केरल के कौने-कौने में कार्यकर्ताओं की अनेक पीड़ियों ने बीजेपी का झंड़ा बुलंद रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि, “राजनीतिक हिंसा के बीच भी अपनी विचारधारा और देशभक्ति के प्रतिबद्ध रहने वाली कार्यकर्ताओं की हर पीढ़ी को आज मैं सिर झुकाकर नमन करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा कि केरल बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सामर्थ हमने पिछले दिनों त्रिशूर में हुए नारी शक्ति सम्मेलन में देखने को मिला. पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने अनुभव से मैं कर सकता हूं कि इतना बड़ा सम्मेलन एक मजबूत संगठन ही करा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कि बीजेपी हर वर्ग की पार्टी है. जिसके पास तेज विकास ट्रैक रिकॉर्ड भी है और भविष्य का स्पष्ट विजन भी. गरीब, महिला, युवा, किसान, मजदूर, मछुआरे ये समाज के वो वर्ग हैं जिनके सशक्तिकरतण से ही विकसित भारत का निर्माण होने वाला है।

‘आम लोगों की कमाई बढ़ाना बीजेपी की प्राथमिकता’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है कि देश के आम लोगों की कमाई बढ़े. पीएम मोदी ने कहा कि कमाई के साथ बचत भी बढ़नी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलने से देश के लोगों को एक लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है. जन औषधि केंद्रों पर 80 फीसदी छूट पर दवा लेने से देश के लोगों के 25 हजार करोड़ रुपये बचे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि पहले दो लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स लगता था, बीजेपी सरकार ने तय किया कि सात लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता. पीएम मोदी ने कहा कि टैक्स को लेकर पिछले दस सालों में जो नई व्यवस्थाएं बनी हैं उससे करदाताओं की लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM के दफ्तर पर ED की दबिश, लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा से टीम कर रही पूछताछ

ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है।इससे पहले सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दबिश दी है. ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में हुड्डा से पूछताछ कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के नियमें के तहत नई दिल्ली स्थित हुड्डा के कार्यालय में उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में सीबीआई ने 2004-07 के दौरान भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया था. लैंड स्कैम मामले में भूपेंद्र हुड्डा समेत 22 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. ईडी के मुताबिक, 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. आरोप है कि हुड्डा और इसमें शामिल लोगों को प्लाट का आवंटन सर्किल रेट से 4 से 5 गुना और मार्केट रेट से 7 से 8 गुना कम करके किया गया था. ईडी ने 2021 में भूपेंद्र हुड्डा के अलावा 4 पूर्व आईएएस अधिकारी का भी नाम इसमें शामिल किया था।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भूमि अधिग्रहण मामले में 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. 2019 में भूपेंद्र हुड्डा पंचकूला स्थित ईडी के स्पेशल कोर्ट में भी पेश हो चुके हैं. मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुड्डा विशेष कोर्ट में पेश हुए थे।

बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा पर जमीन घोटाले का एक अन्य आरोप भी है. आरोप के मुताबिक, अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी।

CM अरविंद केजरीवाल बोले- अभी तक न्योता नहीं मिला है, बाद में अयोध्या जाऊंगा

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को है. इसके लिए नेताओं और अभिनेताओं से लेकर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निमंत्रण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे पास एक लेटर आया था, जिसमें बताया गया कि मुझे 22 जनवरी का निमंत्रण देने लोग आएंगे, लेकिन अभी तक नहीं आए. उसने अयोध्या में काफी ज्यादा वीआईपी और वीवीआई के उपस्थिति के बारे में भी बताया.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “मैं अपनी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के साथ जाना चाहता हूं. माता-पिता को काफी चाव है. कोई बात नहीं मैं सपरिवार बाद में चला जाऊंगा.” उन्होंने कहा, “मुझे 22 तारीख को अपना कार्यक्रम खाली रखने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके बाद अभी तक कोई निमंत्रण नहीं आया. उस पत्र में लिखा था कि सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट की दृष्टि से केवल एक व्यक्ति को आना है. मैं अयोध्या अपने पूरे परिवार को लेकर जाना चाहता हूं, मेरे माता-पिता को अयोध्या जाने का बहुत चाव है, लेकिन निमंत्रण से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं अयोध्या जाऊंगा”

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा 6,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को को बताया था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और इसके दोपहर एक बजे तक संपन्न होने की संभावना है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंत में मोदी का भाषण देने का कार्यक्रम है, जिसमें 8,000 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.

PM मोदी बोले- प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति घर-घर में जलेगी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी खास अपील की. पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन में बुधवार (17 जनवरी) को कहा कि मेरा आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा,  ”22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.”

पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है. ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं. मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा, ”बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.”

पीएम मोदी ने की पूजा

इससे पहले पीएम मोदी ने केरल के गुरुवायूर में भगवान कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान वे पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की. इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है. मैंने प्रार्थना की है कि हर भारतीय खुश और समृद्ध हो.”

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (16 जनवरी) को आंध्र प्रदेश में श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी में स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की. जटायु की भूमिका के कारण इस मंदिर का राम कथा में विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर में विशेष पूजा की.