Category Archives: Politics

राम पूरे देश के प्रतीक, उन्हें सियासत के अंगना में ले जाना गलत: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर को लेकर हो रही सियासत के मुद्दे पर बीजेपी के नतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मुर्शिदाबाद पहुंचे अधीर रंजन चौधरी ने एएनआई से बातचीत के दौरान शनिवार (30 दिसंबर) को कहा, राम सारे देशवासियों के लिये एक हैं. धीरे-धीरे राम मंदिर सियासत का मुद्दा बनता जा रहा है. इस पर राजनीति हो रही है, जो ठीक नहीं है.

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, मेरा मानना है कि राम जी को घर्म के अंगने से निकाल कर सियासत के अंगने में ले जाया जा रहा है, जबकि राम को राजनीति में नहीं लाना चाहिए. राम सभी देशवासियों के प्रतीक हैं. बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष के कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है, लेकिन वहां जाने को लेकर विपक्षी दल बंटे नजर आ रहे हैं.

इंडिया गठबंधन पर भी बोले अधीर

अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी को लेकर भी अपनी बात कही. सीट बंटवारे और इंडिया गठबंधन पर उन्होंने कहा, “यहां की मुख्यमंत्री खुद सवाल उठाएं तो क्या किया जा सकता है. क्या होना है, इसका फैसला हमारा आलाकमान करता है. हम यहां चुनाव में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं, चाहे विपक्ष में कोई भी हो. हम एनडीए से लड़ने को तैयार हैं.”

कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

अधीर रंजन चौधरी ने कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी घेरा. उन्होंने कहा, यह सरकार डंके की चोट पर कहा करती थी कि हम पाकिस्तान ऑक्युपाइड कश्मीर (POK) को पाकिस्तान से छीन कर लाएंगे. हम चाहते हैं की सरकार इस पर ध्यान दे. वह पीओके को पाकिस्तान से छीनकर लाए और हमें पीओके का सेव खिलाए.”

बिहार में मायावती का नया दांव, BSP के फैसले से बढ़ेगी नीतीश-तेजस्वी की टेंशन

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिन पर न सिर्फ बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की नजर है, बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन भी यहां जीत हासिल करना चाहता है. बिहार में इंडिया गठबंधन से पहले भी एक गठबंधन है, जिसे महागठबंधन के तौर पर जाता है. इसमें कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू और कम्युनिस्ट पार्टियां शामिल हैं. हालांकि, बिहार में महागठबंधन को बीजेपी से नहीं, बल्कि यूपी एक पार्टी से ज्यादा खतरा है.

दरअसल, मायावती की बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी का मानना है कि वह बिहार में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. बिहार बसपा प्रभारी राम जी गौतम ने एबीपी न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में कहा, बसपा पहले भी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है और 2024 में भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है और ऐसे में हम वहां अच्छी सीट जीतेंगे. बसपा नेता की बातों में आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है.

लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ महीनों का वक्त बचा हुआ है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार में मायावती महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकती हैं. बीएसपी ने जिस तरह से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उसकी वजह से कहीं न कहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है. आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं कि क्यों ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में महागठबंधन का खेल मायावाती की पार्टी बीएसपी बिगाड़ सकती है.

बिहार में पिछले चुनावों में बीएसपी का हाल क्या रहा? 

बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने 243 सीटों में से 78 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा. हालांकि, उसे सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई. बीएसपी के टिकट पर चैनपुर विधानसभा सीट से मोहम्मद जमां खान को जीत मिली. हालांकि, थोड़ा सा और आंकड़ें खंगालने पर पता चलता है कि बीएसपी दो सीटों पर रनरअप रही, जबकि 14 सीटों पर तीसरे स्थान पर रही. उसे 6,28,944 वोट मिले और वोटिंग पर्सेंटेज 1.5 फीसदी रहा.

अब जरा विधानसभा चुनाव से एक साल पहले हुए लोकसभा चुनाव की बात करते हैं. 2019 में बीएसपी ने 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, मगर उसे किसी भी सीट पर जीत नहीं मिली. हालांकि, पार्टी को 6,82,655 वोट मिले और वोटिंग पर्सेंटेज 2 फीसदी रहा. बीएसपी 11 सीटों पर तीसरे नंबर पर रही. ऐसे में ये आंकड़ें इस बात का सबूत हैं कि अगर बीएसपी ने राज्य में थोड़ी और मेहनत की तो वह कुछ वोट अपने पाले में करते हुए महागठबंधन को नुकसान पहुंचा सकती है.

हाल के चुनावी नतीजों ने भी बढ़ाई टेंशन

बीएसपी को भले ही लोग उत्तर प्रदेश की पार्टी के तौर पर देखते हैं. मगर ये पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी को 2 सीटों पर जीत भी मिली. सादलपुर सीट से मनोज कुमार और बारी सीट से जसवंत सिंह गुर्जर को जीत हासिल हुई. बीएसपी को राजस्थान में 1.82 फीसदी वोट हासिल हुए. मध्य प्रदेश में भले ही पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती, मगर वोटिंग पर्सेंटेज 3.40 फीसदी रहा.

आंकड़े इस बात को साबित कर रहे हैं कि बीएसपी कहीं न कहीं महागठबंधन को बिहार में भी नुकसान पहुंचाने का माद्दा रखती है. बिहार की निचली जातियों में बीएसपी की पकड़ अगर मजबूत होती है, तो उनके वोट सीधे तौर पर महागठबंधन के खाते से खिसककर बीएसपी के पास पहुंच जाएंगे. अगर ऐसा होता है, तो बीजेपी के लिए बिहार में जीत हासिल करना बेहद आसान हो जाएगा. यही वजह है कि नीतीश और तेजस्वी को मिलकर इसकी काट ढूंढना होगा.

श्रीराम मंदिर को लेकर उद्धव ठाकरे बोले- मुझे राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण ही नहीं मिला

अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है. इसके लिए एक पक्ष विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा जा चुका है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि उन्हें उद्घाटन समारोह का निमंत्रण ही नहीं मिला.

शनिवार (30 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे अब तक निमंत्रण नहीं मिला है.” उन्होंने मंदिर को लेकर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के लिए सैकड़ों लोगों ने अपना बलिदान दिया है.

“कानून बनाकर मंदिर क्यों नहीं बना?

बीजेपी के साथ गठबंधन की अपनी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब हमारी गठबंधन की सरकार थी, तब मुझे लगा था सरकार कानून बनाकर मंदिर बनाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था, तब मंदिर बन रहा है.” उन्होंने कहा, “मेरा यह कहना है कि राम मंदिर को लेकर, राजनीति नहीं होनी चहिए. राम मंदिर सरकार ने नहीं सुप्रीम कोर्ट ने बनाया है.”

“अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं”

राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के सवाल पर उद्धव ने कहा, “मुझे अब तक कोई निमंत्रण नहीं आया है, और वहां जाने के लिए मुझे निमंत्रण नहीं चहिए. 22 जनवरी के दिन ही वहां पर जाए ऐसा जरूरी नहीं है.  मैं जब चाहूं तब राम लला के दर्शन के जा सकता हूं. मुझे निमंत्रण की जरूरत नहीं है. राम मंदिर का निर्माण जब नहीं हुआ था तब भी मैं रामलाल के दर्शन के लिए गया था और जब चाहूं तब जा सकता हूं.”

“सीट शेयरिंग को बात पूरी”

गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा, “सब कुछ अच्छा चल रहा है, जब इंडिया की बैठक हुई तब ये तय हुआ था कि हम मिलकर फैसला लेंगे. जिसको जो कहना है, वो कहने दिजिए. वंचित बहुजन को लेकर मेरे पास कोई फार्मूला नहीं आया है. एनसीपी के साथ लगभग सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात पूरी हो चुकी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता चाहे महाराष्ट्र के हों, या फिर दिल्ली के जब तक मुझे उनने तरफ से कुछ बोला नहीं जाएगा तब तक मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा. सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है.

प्रकाश अंबेडकर से होगी बैठक 

महाराष्ट्र के चर्चित दलित नेता प्रकाश आंबेडकर को लेकर उद्धव ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर ने जो सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला दिया है वो उनका अपना फार्मूला है. सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बात उनसे चल रही है. कुछ ही दिनों के बाद प्रकाश आंबेडकर और संजय राउत दोनों के बीच में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जाएगी.

ठाकरे ने कहा कि 19 दिसंबर के दिन इंडिया गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमे मेरी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से बात हुई है. मीटिंग में मेरे साथ संजय राउत भी शामिल थे. हमने उन्हें अपनी बात बताई है.

राम मंदिर पर फारूक अब्दुल्ला बोले- भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जारी हलचल के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. फारूक अब्दुल्ला ने आज अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रयास करने वाले लोगों को बधाई दी और कहा कि भारत में भाईचारा कम हो रहा है और इसे पुनर्जीवित करने की जरूरत है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, बल्कि पूरी दुनिया के हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. मैं मंदिर के लिए प्रयास करने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. यह अब बनकर तैयार है. उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं, वह दुनिया में हर किसी के हैं.

‘भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, पूरी दुनिया के’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं पूरे देश से यह भी कहना चाहता हूं कि भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं हैं; वह दुनिया के सभी लोगों के हैं. वह दुनिया भर के सभी लोगों के भगवान हैं. यह किताबों में लिखा है.’ फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि भगवान राम ने भाईचारा, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है.

फारूक अब्दुल्ला ने राम का नाम लेकर क्या कहा

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, उन्होंने (भगवान राम ने) भाईचारे, प्रेम, एकता और एक-दूसरे की मदद करने का संदेश दिया है. उन्होंने हमेशा कहा है कि गिरे हुए लोगों का उत्थान करो, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों. उन्होंने एक सार्वभौमिक संदेश दिया है. आज, जैसा कि राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, मैं देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि हमारे देश में जो भाईचारा कम हो रहा है, उसे फिर से पुनर्जीवित करें. मैं हर किसी से कहना चाहता हूं कि भाईचारा बनाए रखें.’

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भव्य मंदिर में राम लला (भगवान राम का बाल रूप) की मूर्ति की स्थापना की जाएगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सैकड़ों अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है. अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठापन) समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले यानी 16 जनवरी को शुरू होंगे. वाराणसी के एक वैदिक पुजारी, लक्ष्मी कांत दीक्षित, 22 जनवरी को राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महाउत्सव मनाया जाएगा.

अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी बोले- रामलला ही नहीं 4 करोड़ गरीबों को भी मिला पक्का घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वाभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं।

अमृतकाल के संकल्प को बढ़ा रहे हैं आगे 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है।

आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।

रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला

आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।

अपनी विरासत को संभालना ही होगा

दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने मुआवजा मांग रहे मृतक के परिजन को थप्पड़ जड़ा, केला बेचने जा रहा था मृतक

बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर आजकल सत्ता का नशा सिर पर चढ़कर बोल रहा है। भागलपुर जिले में गोपाल मंडल ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे एक शख्स को थप्पड़ मार दिया। दरअसल, शनिवार की सुबह सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोसित ग्रामीणों ने एक्सीडेंट के आरोपी ट्रक को पकड़ लिया और रोड जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल भी मौके पर पहुंच गए। शव उठाने का विरोध कर रहे मृतक के एक परिजन को विधायक ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना भागलपुर के जीरो माइल चौक पर शनिवार की सुबह सात बजे के करीब की है।

केला बेचने जा रहा था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार, जीरो माइल चौक पर तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा (ट्रक) ने  मनोज कुमार मंडल को कुचल दिया।  मनोज कुमार मंडल साइकिल पर केला लादकर रोजाना की तरफ से बेचने जा रहे थे। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने ट्रक को रोक लिया तो देखा कि स्टेयरिंग खलासी के हाथों में थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर प्रशासन से मुआवजा की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे जेडीयू विधायक ने लोगों से रोड जाम खत्म करने को कहा।

मृतक के परिजनों से उलझ गए जेडीयू विधायक

इस पर प्रदर्शन कर मृतकों ने रोड खोलने से मना कर दिया और मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। इस पर मृतक के परिजनों से गोपाल मंडल उलझ गए और गुस्से में आकर पुलिस के सामने ही उसे एक मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि गोपाल मंडल की छवि बड़बोले विधायक की रही है। वे अभी हाल में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर भी बयान दिया था। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

अयोध्या को मिला नए साल का तोहफा, PM मोदी बोले- रामलला टेंट में विराजमान थे, अब पक्का घर मिला

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचे हैं और आज वे अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी ,महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का और पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का भी करेंगे उद्घाटन। पीएम मोदी अयोध्या से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे, इस दौरान संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा करेंगे।

प्रशासन ने सख्त सुरक्षा को लेकर सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड किए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बन्द किया गया है, साथ ही अयोध्या धाम में पैदल चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अयोध्या में प्रधानमंत्री आज 15700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और केवल अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए 11,100 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

‘रामलला को ही नहीं, देश के 4 करोड़ गरीबों को भी पक्का घर मिला’

एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।

‘आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा’

दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।

‘देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।”

PM मोदी ने अयोध्या में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जानें 22 जनवरी को लेकर क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्यावासियों में ये उत्साह और उमंग स्वाभाविक है। भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं।

अमृतकाल के संकल्प को बढ़ा रहे हैं आगे 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े ये काम आधुनिक अयोध्या को देश के नक्शे पर फिर से गौरव के साथ स्थापित करेंगे। आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है।

30 दिसबंर है ऐतिहासिक दिन

आजादी के आंदोलन से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृतकाल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आज विकसित भारत के निर्माण को गति देने के अभियान को अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।

रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला

आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है।

अपनी विरासत को संभालना ही होगा

दुनिया में कोई भी देश हो, अगर उसे विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचना है, तो उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है, हमें सही मार्ग दिखाती है। इसलिए आज का भारत, पुरातन और नूतन दोनों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहा है।

बस देखते रहिए, 22 जनवरी के बाद प्रभु श्रीराम भी होंगे लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी: संजय राउत

महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि देखते रहिए ना,  22 जनवरी के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रभु श्रीराम को भी चुनाव का प्रत्याशी बना देग। इसके साथ ही  लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया एलायंस के गठबंधन को लेकर भी शिवसेना यूबीटी नेता ने बड़ा दावा किया और कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं। बीते शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ बैठक हुई जिसमें यह लगभग तय कर किया गया है कि एनसीपी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान बैठक में जयंत पाटिल और जीतेंद्र अव्हाड शामिल रहे।

संजय राउत ने कहा कि मातोश्री पर शरद गुट एनसीपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटील और जितेंद्र अव्हाड आए थे।.बात ऐसी है कि महाराष्ट्र में महा विकास अघड़ी में सीट शेयरिंग स्पष्ट है।.उत्तर प्रदेश के बाद सबसे बड़ा राज्य सीटों के मामले में महाराष्ट्र है, जहां 48 सीटे हैं तो यह एक बड़ा आंकड़ा है। जो सीट शेयरिंग होनी चाहिए और जो पार्टी की सीट पर चुनाव जीत सकती है लड़ सकती है। उसका दावा उसी सीट पर रहेगा, इसमें कही कोई फार्मूला नहीं है।

इंडिया एलायंस में नहीं है कोई दिक्कत

देश में इंडिया आघाड़ी का एक ही फार्मूला है तो जो जीतेगा वह लड़ेगा। महाराष्ट्र में भी इसी फार्मूले पर हम काम कर रहे हैंं। यह भी समझना चाहिए कि कांग्रेस की कोई ताकत वाले इलाके हैं वहां सिर्फ कांग्रेस जीत सकती है। यहां सिर्फ शिवसेना जीत सकती है। तो ऐसे में हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। जो खबरें उड़ रही हैं वह सरासर गलत हैं। दोनों पार्टी में बहुत सहमति से सीट शेयरिंग के बारे में चर्चा चल रही है। प्रकाश आंबेडकर के बारे में भी चर्चा चल रही है और जल्द ही हम ऐसे नतीजे पर पहुंचेंगे कि महाराष्ट्र में एक आदर्श फार्मूला क्या होगा।

मैंने यह कभी नहीं कहा कि कांग्रेस जीरो है। मैंने कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस है और कांग्रेस के नेता हैं। कांग्रेस पार्टी का हमारे साथ गठबंधन है और रहेग। इतना ही मैंने कहा कि कांग्रेस के पास आज एक भी सांसद नहीं है और हमारे पास 18 थे उसमें से कुछ चले गए। एनसीपी के पास चार या पांच थे, उसमें से एक-दो लोग चले गए और अभी कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। हम लगभग 40 सीट जीत पाएंगे, इतनी हमारे पास ताकत है। जिसमें कांग्रेस का भी एक बड़ा योगदान रहेगा।

किसकी पार्टी का कौन होगा अध्यक्ष, ये तो पार्टी तय करेगी

मुझे लगता है वह सर्वोच्च नेता है उनके नाम पर वह पार्टी चल रही है और पार्टी का अध्यक्ष किसको बनना है किसको नहीं बना है यह पार्टी की कार्यकारिणी तय करती है। दिल्ली में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक हुई है और नीतीश जी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है तो दूसरों को पेट में दर्द होने का कारण क्या है? वह नीतीश कुमार की पार्टी है। शिवसेना में किसको अध्यक्ष करना है, वह शिवसेना तय करेगी और कांग्रेस पार्टी का कौन अध्यक्ष होगा यह कांग्रेस तय करेगी।