Category Archives: Politics

वैशाली में राजद जिला महासचिव राजीव रंजन निकला शराब तस्कर, केस दर्ज होने के बाद पार्टी ने किया निलंबित

शराब तस्करी के आरोपी राजद नेता के खिलाफ वैशाली में एफआईआर दर्ज हुआ है। आरजेडी के जिला महासचिव राजीव रंजन पर आरोप है कि वो पटना से हाजीपुर तक शराब बेचा करता था। इस मामले में 15 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जिसमें यूपी के लोग भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके पास से 50 लाख रुपये मूल्य का शराब भी बरामद हुआ है।

गिरफ्तार शराब तस्करों में राजद का नेता भी शामिल है जिसकी पहचान वैशाली जिले के राजद महासचिव राजीव रंजन के रूप में की गयी है। राजद नेता के खिलाफ महनार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वही इस बात की जानकारी मिलने के बाद राजद जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी ने मामले को संज्ञान में लिया और वैशाली के महासचिव राजीव रंजन को पार्टी से निलंबित कर दिया।

वैशाली पुलिस ने बताया कि शराब तस्करों के संबंध में गुप्त सूचना मिलती थी जिसके बाद थानपुर गांव से एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें रखे गये 50 लाख के शराब को बरामद किया गया है। ट्रक में 546 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त किया है। जब्त शराब यूपी से लाई गयी थी जिसे वैशाली और आस-पास के इलाकों में डिलीवरी देना था। पुलिस ने मौके से ट्रक के ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

इन तीनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि इसमें राजद नेता सहित 13 लोग शामिल हैं। राजद नेता व वैशाली का जिला महासचिव राजीव रंजन बिदुपुर के रहिमापुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है साथ ही 16 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वही जब इस बात की जानकारी राजद के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी को हुई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया और वैशाली के महासचिव राजीव रंजन को पार्टी से निलंबित कर दिया।

‘नीतीश PM नहीं..अब सिर्फ संन्यास मैटेरियल : अश्विनी चौबे का मुख्यमंत्री पर हमला, जानें क्या कहा

केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब पीएम नहीं बल्कि संन्यास मैटेरियल हो गये हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सीधा हमला बोला और कहा कि नवरात्रि में ट्रेनिंग से बचना चाहिए था। बिहार सरकार की नीति को केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने ग़लत करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब रिटायर्ड मैटेरियल हो गये हैं।

अश्विनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नवरात्रि में प्राय: हर घर में पूजा-पाठ होता है लिहाजा दुर्गापूजा में आवासीय प्रशिक्षण नहीं कराया जाना चाहिए था। इसके साथ ही नीतीश कुमार पर बरसते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि ये पीएम मैटेरियल आज से थोड़े ही न हैं, ये तो 20 साल से खुद को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं। अब तो ये संन्यास धारण करने वाले मैटेरियल हो गये हैं।

हिंदू धर्म का अपमान कर रहे मुख्यमंत्री’.. गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर हमला.. नवरात्र में टीचर ट्रेनिंग पर सियासी बवाल

बिहार समेत देशभर में शारदीय नवरात्र के मौके पर माता दुर्गा का पंडाल सजना शुरू हो गया है. 15 अक्टूबर यानी रविवार से दुर्गा पूजा की शुरुआत होगी. लेकिन बिहार में दुर्गापूजा के बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इसे हिंदू धर्म से जोड़कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

दरअसल, आईपीआरडी द्वारा बिहार के गया जिले में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होनी है. यह ट्रेनिंग 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर यानी छह दिन चलेगी. इसके लिए एससीईआरटी ने पत्र भी जारी कर दिया है. इसी बीच दुर्गा पूजा की भी शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा 15 अक्टूबर से शुरू होकर, 24 अक्टूबर के दिन माता के विसर्जन के साथ संपन्न होगी।

बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों को लेकर जो नया आदेश पिछले दिनों जारी किया था उसके मुताबिक, दुर्गापूजा में छह छुट्टियां मिलती थीं, जिसे घटाकर तीन दिन कर दी गयी. यानी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. इसपर बीजेपी ने सवाल उठाया है कि दुर्गापूजा बिहार में बड़ा पर्व है. ऐसे में सरकार ने पहले तो छुट्टी कम कर दी, उससे भी मन नहीं भरा तो दुर्गापूजा के बीच शिक्षकों की ट्रेनिंग कराई जा रही है. बीजेपी ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है।

BJP के कमंडल पर जातीय गणना की रिपोर्ट भारी’- ललन सिंह

पटना: जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज शुक्रवार 13 अक्टूबर को जदयू कार्यालय में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो काम करते हैं पूरे देश में उसकी चर्चा होने लगती है. ललन सिंह ने जेपी नड्डा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा, क्षेत्रीय पार्टी समाप्त करने का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।

ललन सिंह ने कहा कि जातीय गणना की मांग अब पूरे देश में होने लगी है. 2024 चुनाव का एजेंडा भी तय हो गया है. जातीय गणना अब कमंडल पर भारी पड़ रहा है. नीतीश कुमार बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर कर देंगे।

ललन सिंह ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इसी तरह का अभिनंदन कार्यक्रम सभी जिला में आयोजित होगा. जदयू कार्यालय में आयोजित जातीय गणना अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे और लगातार नीतीश कुमार के समर्थन में नारा लगा रहे थे।

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी काम करते हैं, जो भी योजना लाते हैं उसकी चर्चा पूरे देश में होने लगती है. केंद्र सरकार उस योजना को अपनाने लगती है. आज जातीय गणना की चर्चा पूरे देश में हो रही है कई राज्यों में इसकी मांग होने लगी है. विधानसभा से भी कई जगह पास कर दिया गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश सब जगह मांग हो रही है. नीतीश कुमार ने 2024 का एजेंडा तय कर दिया है भारतीय जनता पार्टी का जो कमंडल है वह दब गया और जातीय गणना आगे हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश इजराइल के विरुद्ध किसी प्रकार का बयान दिया या रैली निकाली तो जाएंगे जेल

हिन्दुस्तान में इजराइल-हमास युद्ध को लेकर राजनीति बंटी हुई है। जहां युद्ध में भारत सरकार ने इजराइल का समर्थन किया है। वहीं कांग्रेस सहित कई पार्टियां ऐसी हैं, जिन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वहीं इन सबके बीच अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि युद्ध में जो स्टैंड भारत का होगा, उसके खिलाफ जाकर किसी प्रकार की बयानबाजी की गतिविधि की जाएगी तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नवरात्र और आगामी त्योहारों को लेकर सभी जिलों के डीएम से सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इजराइल युद्ध में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी भी तरह की गतिविधि न होने पाए।

बता दें कि बीते दिनों अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में फिलस्तीन और हमास के समर्थन में कुछ लोगों ने मार्च निकाला था जिसको लेकर अब योगी सरकार ने पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं.

सभी जिलों के डीएम और एसपी को दिया आदेश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इजरायल-फिलिस्तीन विवाद का  जिक्र करते हुए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तत्काल संवाद करें. इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।

सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान / वक्तव्य जारी न हों. यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

सारण पहुंचे मुकेश सहनी, सरकार को चेताया, कहा- भीख नहीं अधिकार मांग रहे

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सारण पहुंचे। सारण में  संकल्प यात्रा की शुरुआत मिर्जापुर, गोवरिया पुल से हुई। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहनी ने साफ तौर पर कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों का आरक्षण हक है। उन्होंने कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे, हक मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण मिल रहा है तो इन राज्यों में क्यों नहीं, जबकि देश के पीएम एक है और संविधान एक है।

उन्होंने उपस्थित लोगों में उत्साह भरते हुए कहा कि अगर हम एकजुट रहे तो पटना और लखनऊ क्या दिल्ली भी हमारे लिए दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवा आरक्षण के लिया यहां संकल्प लेते है और कुर्सी दिल्ली में हिलती है।

मिर्जापुर, गोवरिया पुल के बाद यह यात्रा तरैया प्रखंड मैदान पहुंची। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  आज सभी संघर्ष का संकल्प ले रहे है और यही संकल्प निषादों के उज्जवल भविष्य को तय करेगा। सहनी ने लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज केंद्र में बैठी सरकार गलतफहमी में है कि फिर से निषादों का वोट खरीद लेंगे, लेकिन अब निषाद संकल्प लेकर तय कर लिया है जो उनकी सुनेगा वे भी उन्हीं की सुनेंगे, जो हमारी नहीं सुनेगा, उसकी हम भी नहीं सुनेंगे।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए AAP सांसद संजय सिंह, शराब घोटाले में ED ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आप सांसद 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। संजय सिंह 13 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर थे। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने आप सांसद को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने शराब घोटाले में 4 अक्टूबर को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह को रातभर ईडी के हेडक्वार्टर में रखा गया। इसके बाद बीते 5 अक्टूबर को ईडी ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड की अपील कोर्ट से की थी। जिसपर कोर्ट ने संजय सिंह को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था।

संजय सिंह की पांच दिनों की ईडी रिमांड 10 अक्टूबर को खत्म हो रही थी। ईडी ने मंगलवार को संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया था और अदालत से पांच दिन की और रिमांड की मांग की। ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि संजय सिंह ने पूछताछ के दौरान सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया है। फोन के डेटा के बारे में सांसद संजय सिंह ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। जिसपर कोर्ट ने संजय सिंह को 13 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया।

रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद 13 अक्टूबर को ईडी ने संजय सिंह को कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से आगे रिमांड बढ़ाने की अपील नहीं की। जिसके बाद कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधर, संजय सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।संजय सिंह ने ईडी के एक्शन को गलत बताते हुए अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

बता दें कि संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत के तौर पर मोटी रकम ली है। ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि दो अलग-अलग ट्रांजक्शन हुए हैं जिसमें कुल दो करोड़ रुपए की राशि की लेनदेन हुई। रिमांड पेपर में बताया गया है कि पहली बार में 1 करोड़ और दूसरी किश्त में भी 1 करोड़ रुपए का लेन-देन संजय सिंह के घर पर हुआ था।

राज्यसभा सांसद की सीट बेचने केरल गए थे तेजस्वी यादव, RJD में LJD के विलय पर बीजेपी का आरोप

पटना: लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में केरल के लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) का विलय होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह ने आरोप लगाए कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राज्यसभा की सीट बेचने के लिए केरल गए थे। एलजेडी का आरजेडी में विलय करके उन्होंने मोटा धन वसूला है। दलित और पिछड़ों की बात करने वाले तेजस्वी ने पैसे के लिए एलजेडी से समझौता किया। उन्हें बिहार के दलित और अल्पसंख्यकों का नाम याद नहीं आया।

बीजेपी प्रवक्ता अनामिका सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को दलित और वंचितों का मसीहा कहते हैं । जब उन्हें राज्यसभा की सीट बेचनी थी और बिहार में खरीदार नहीं मिला तो ऊंची बोली के लिए केरल चले गए। वे केरल में एलजेडी के एकमात्र विधायक को खरीदकर राज्यसभा के लिए आरजेडी में ले आए।

अनामिका ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात करने वाले तेजस्वी को राज्यसभा भेजने के लिए बिहार में कोई दलित, वंचित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक नजर नहीं आता है। उन्होंने समाजवाद की बात करके परिवारवाद को बढ़ावा दिया है । उसी परिवार के लिए पूंजी इकट्ठा करने हेतु उन्होंने राज्यसभा की सीट बेच दी। आप सोचिए कि बिहार के लोगों के लिए आप क्या कर रहे हैं।

बक्सर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के मृतकों को कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 12 अक्टूबर 2023 गुरुवार को संध्या 6:45 बजे प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कैंडल जलाकर बक्सर के रघुनाथपुर के पास बुधवार को हुए नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर कैंडल जला श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार से सैंडिस कंपाउंड झंडातोलन स्थल तक निकल गया।इस हृदयविदारक घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तथा घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की प्रार्थना की गई।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट ट्रेन की डिब्बे पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि मृतक एवं घायल परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी एवं देश का नागरिक इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष ने बक्सर कांग्रेस इंटक टीम के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से राहत एवं बचाव अभियान मे सहयोग देने की आग्रह की है।

अंत में उन्होंने कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में अस्थाई उपाय की जरूरत है। सरकार केवल लग्जरी ट्रेनों पर ध्यान केंद्रित करती है। आम जनता की ट्रेन और पटरियो की अपेक्षा की जाती है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रवक्ता सह महामंत्री मंटू यादव,कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष इं0 रवि कुमार,अरविंद कुमार,कामेश्वर मंडल,डॉ विश्वजीत कुमार, दिलीप कुमार ,मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार, गणेश पासवान, हर्षित पासवान ,अरुण मंडल, जगदीश झा, अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय रितेश कुमार, अमरिंदर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।