केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब पीएम नहीं बल्कि संन्यास मैटेरियल हो गये हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आवासीय प्रशिक्षण को लेकर सीधा हमला बोला और कहा कि नवरात्रि में ट्रेनिंग से बचना चाहिए था। बिहार सरकार की नीति को केन्द्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने ग़लत करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब रिटायर्ड मैटेरियल हो गये हैं।

अश्विनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नवरात्रि में प्राय: हर घर में पूजा-पाठ होता है लिहाजा दुर्गापूजा में आवासीय प्रशिक्षण नहीं कराया जाना चाहिए था। इसके साथ ही नीतीश कुमार पर बरसते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि ये पीएम मैटेरियल आज से थोड़े ही न हैं, ये तो 20 साल से खुद को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं। अब तो ये संन्यास धारण करने वाले मैटेरियल हो गये हैं।