Category Archives: Politics

वित्त मंत्री विजय चौधरी का केन्द्र सरकार पर वार, कहा : विपक्षी एकता से हताश हैं पीएम मोदी

बिहार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने एकबार फिर केन्द्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है और बिहार की हक़मारी को लेकर आवाज़ बुलंद किया है। इसके साथ ही विजय चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर भी तंज कसा है।

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि राज्य के हित में जो है, उसकी बात होनी चाहिए। केन्द्रीय करों में जो हिस्सा 10.9 प्रतिशत था, जो अब 9.6 प्रतिशत मिल रहा है। ये बिहार की हक़मारी नहीं है तो आखिर क्या है?

इसके साथ ही वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जो मोदी सरकार का कार्यकाल है यानी 2015-16 से लेकर 2022-23 तक लगभग 61 हजार करोड़ से अधिक रुपये जो बिहार को पुरानी व्यवस्था में मिलते, इन वर्षों में 61 हजार करोड़ रुपये से कम हिस्सेदारी मिली है। ये हक़मारी नहीं है तो क्या है लिहाजा बिहार को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी जी जो कुछ भी बोल रहे हैं, वो मेरी समझ से उनकी अंतरात्मा ही उनके खिलाफ गवाही देती होगी क्योंकि हमलोगों ने जो आंकड़े आपलोगों के सामने रखे हैं, उसको वे कहीं नहीं काटते।

वित्त मंत्री ने कहा कि ये सोचने की बात है कि उन्होंने कहा कि जो राज्यों को केन्द्रीय करों का हिस्सा मिलता है, उसको 32 प्रतिशत से 42 प्रतिशत कर दिया गया। सही बात है। हमने कभी इनकार भी नहीं किया। राज्यों के लिए एकमुश्त धनराशि केन्द्रीय करों के लिए निकाला जाता है, वो 42 प्रतिशत होता है और उस 42 प्रतिशत को फिर राज्यों के बीच कैसे बंटेगा, उसके लिए मापदंड तय होता है।

इस राज्य के गवर्नर को लिए बिना ही उड़ गई एयर एशिया की फ्लाइट, प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगा आरोप

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल- 2 से एयर एशिया की फ्लाइट I5972 से राज्यपाल थावर चंद गहलोत को हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी। राज्यपाल की प्रोटोकॉल टीम के एक अधिकारी के मुताबिक, समय से पहले ही राज्यपाल VVIP लाउंज में पहुंच गए थे और इंतजार कर रहे थे। राज्यपाल की प्रोटोकॉल टीम के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल गुरुवार दोपहर 1:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे और टर्मिनल 1 के VVIP लाउंज में बैठ गए। एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ को उनके आगमन की सूचना दे दी गई और प्रोटोकॉल के मुताबिक राज्यपाल को सबसे आखिर में बोर्ड करने की सारी व्यवस्था भी कर ली गई। इस विमान को दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरनी थी। राज्यपाल 2 बजकर 6 मिनट पर टर्मिनल 1 से टर्मिनल 2 पर पहुंच गए, लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने देरी की बात कहकर उनकी बोर्डिंग को मंजूरी नहीं दी।

राज्यपाल​ को विमान में बोर्ड नहीं होने दिया

प्रोटोकॉल अधिकारी के मुताबिक, इस विमान ने 2 बजकर 27 मिनट पर उड़ान भरी, लेकिन एयरलाइंस स्टाफ ने राज्यपाल को विमान में बोर्ड नहीं होने दिया। राज्यपाल के कार्यालय की ओर से इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एक केस भी दर्ज किया गया है। मामले के सामने के बाद एयर एशिया ने सफाई देते हुए इस असुविधा के लिए राज्यपाल से माफी मांगी है और इस प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

एयरलाइंस ने घटना पर जताया खेद

एयरलाइंस ने अपनी सफाई में कहा, “हमें इस घटना पर खेद है। जांच कराई जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। एयरलाइन की वरिष्ठ नेतृत्व टीम इसे लेकर गवर्नर कार्यालय के संपर्क में है। प्रोफेशनलिज्म के हाई स्टैंर्डर्ड और प्रोटोकॉल के पालन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है और हम राज्यपाल कार्यालय के साथ अपने संबंधों को गहराई से अहमियत देते हैं।”

गोपनीय दस्तावेजों के मामले में नए खुलासे से फंस गए ट्रंप! फ्लोरिडा आवास का कैमरा फुटेज मिटाने का दिया था आदेश

गोपनीय दस्तावेज मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नए आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोप है कि ट्रंप ने अपने पास मौजूद रिकॉर्ड के संबंध में संघीय जांच को प्रभावित करने के उद्देश्य से अपने एक कर्मी को फ्लोरिडा स्थित आवास में कैमरे के फुटेज मिटाने (डिलीट) का निर्देश दिया था। अद्यतन किए गए अभियोग में बृहस्पतिवार को यह जानकारी सामने आई। इस अभियोग में बाधा डालने तथा जानबूझकर राष्ट्रीय रक्षा मामलों से संबंधित सूचना को खुद तक सीमित रखने जैसे नए आरोप सामने आए हैं, जो ट्रंप के लिए नयी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

यहां तक कि उन पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के लिए अपने प्रयासों को लेकर वाशिंगटन में अतिरिक्त संभावित अभियोग का सामना भी करना पड़ सकता है। वर्षों की जांच के बाद ट्रंप और उनके सहयोगी वॉल्ट नाउटा के खिलाफ 38 आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो परिसर में निगरानी फुटेज लंबे समय से जांच एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं क्योंकि अभियोजन पक्ष के अनुसार इन फुटेज में यह नजर आ रहा है कि नाउटा दस्तावेजों के बक्सों को भंडार कक्ष से हटा रहा है।

ट्रंप के प्रवक्ता ने आरोपों को किया खारिज

बक्सों को हटाने का यह काम संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) और न्याय विभाग के अधिकारियों के आने से एक दिन पहले भी हुआ था। ट्रंप के एक प्रवक्ता ने नए आरोपों को खारिज किया है और कहा कि यह ट्रंप और उनके आस पास मौजूद लोगों का उत्पीड़न करने और 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा ‘‘हताशापूर्ण और असफल प्रयास के अलावा कुछ नहीं है’’। अभियोजन में कहा गया है कि फुटेज में मार-ए-लागो के संपत्ति प्रबंधक कार्लोस डे ओलिवीरा को अपने एक सहकर्मी से यह कहते सुना जा सकता है कि ‘‘ बॉस चाहते हैं कि सर्वर होस्टिंग फुटेज को डिलीट किया जाए।’

सेमीकॉन इंडिया 2023 के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी- भारत कभी किसी को निराश नहीं करता

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल, हम सभी ने सेमीकॉन इंडिया के पहले संस्करण में भाग लिया था। उस समय इस पर चर्चा हो रही थी कि भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करें? जब हम एक साल बाद अब मिल रहे हैं तो सवाल बदल गया है। अब कहा जा रहा है – निवेश क्यों न करें? अब सवाल ही नहीं हवा का रुख भी बदल गया है। यह बदलाव आप और आपके प्रयासों से आया है। आप जुड़े हैं आपका भविष्य भारत की आकांक्षाओं से जुड़ा है। आपने अपने सपनों को भारत की क्षमता से जोड़ा है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता है।

“जैसे सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है…”

सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “21वीं सदी के भारत में आपके लिए अपार अवसर हैं। भारत का लोकतंत्र, भारत की जनसांख्यिकी और भारत से मिलने वाला लाभांश आपके व्यवसाय को दोगुना, तिगुना कर सकता है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे सॉफ़्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक है, वैसे ही यह कार्यक्रम भी है। सेमीकॉन इंडिया के माध्यम से उद्योग, विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं के साथ संबंध अपडेट होते रहते हैं। मेरा यह भी मानना है कि संबंधों में तालमेल के लिए यह आवश्यक है।

भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 100 अरब डॉलर के पार
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत के डिजिटल क्षेत्र और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में तेजी से वृद्धि देख रहे हैं। कुछ साल पहले भारत इस क्षेत्र में एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और आज, वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है। 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था। आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर गया है। सिर्फ दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है। भारत में निर्मित मोबाइल फोन का निर्यात दोगुना हो गया है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मोबाइल फोन बना रहा है और उनका निर्यात कर रहा है।

पीएम मोदी ने की चौथी औद्योगिक क्रांति की बात
सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज दुनिया इंडस्ट्री 4.0 की गवाह बन रही है। जब भी दुनिया में कोई औद्योगिक क्रांति आई है, उसकी नींव उस क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाएं रही हैं। यह पिछली औद्योगिक क्रांतियों और अमेरिकी सपने के बीच का संबंध था। आज मैं चौथी औद्योगिक क्रांति और भारतीय आकांक्षाओं के बीच वही संबंध देख सकता हूं।”

यूपी पुलिस की हिरासत में शिवपाल यादव के निजी सचिव, सपा नेता ने थाने जाकर छुड़ाया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही शिवपाल यादव लखनऊ स्थित गौतमपल्ली थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद किया था जिसके बाद पुलिस ने अंकुश को हिरासत में ले लिया। इस मामले की सूचना पाकर शिवपाल यादव थाने पहुंचे। शिवपाल यादव ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंकुश को छोड़ दिया गया है। गाड़ी के पेपर को लेकर हल्की नोकझोंक हुई थी, जो अब खत्म हो चुकी है।

पुलिस हिरासत में शिवपाल यादव का निजी सचिव

पूरा बवाल पुलिस चेकिंग के दौरान शुरू हुआ था। इस दौरान निजी सचिव अंकुश की गाड़ी को पुलिस ने रोका। गाड़ी रोकने पर अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के कारण चेकिंग कर रही पुलिस ने अंकुश को हिरासत में ले लिया। इसकी सूचना पाकर मौके पर शिवपाल यादव थाने पहुंच गए। अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने अंकुश को छोड़ दिया। शिवपाल यादव भी थाने से निकल चुके हैं। शिवपाल यादव ने यहां आरोप लगाया कि पुलिस मुझपर झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रही है।

इस बात को लेकर हुई थी बहस

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अंकुश की गाड़ी में पीछे हथियार रखकर फंसाने की कोशिश की गई। फिलहाल इस मामले पर अब कल बात होगी। बता दें कि अंकुश को छुड़ाने के लिए शिवपाल यादव लखनऊ के गौतमपल्ली थाने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंकुश को पुलिस ने छोड़ दिया है। गाड़ी के कागज को लेकर पुलिस और अंकुश के बीच नोकझोंक हुई थी। अब मामला खत्म हो गया है।

राजस्थान में पीएम मोदी बोले- जो चार साल सिर्फ सोएगा, अपने काम का हिसाब कैसे देगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी सीकर कस्बे में एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इतना ही नहीं इस दौरान वे 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सीकर में एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने जनसभा में गहलोत सरकार व कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया है। पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो चार साल सिर्फ सोएगा,  अपने काम का हिसाब कैसे देगा? चार साल सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।

“राजस्थान हर घर जल योजना में बहुत पीछे”

पीएम ने कहा कि जबसे यहां कांग्रेस की सरकार बनी है, विकास के काम में रोड़े ही अटकाए हैं। हमने जल जीवन मिशन शुरू किया। आज देश भर में 9 करोड़ से अधिक परिवारों तक पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। अनेक राज्यों में शत प्रतिशत काम हो गया है। पर राजस्थान के लोगों को कांग्रेस की सरकार पानी के लिए भी तरसा कर रखना चाहती है। राजस्थान हर घर जल योजना में बहुत पीछे चल रहा है।

कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान

पीएम ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने लूट की दुकान चलाई है, झूठ का बाजार सजाया है। कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान व झूठ का बाजार। इसका सबसे ताजा प्रोडक्ट लाल डायरी है। पीएम ने आगे कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे दर्ज हैं। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लाल डायरी राजस्थान में कांग्रेस का डिब्बा गोल कर ले जा रही है।

पीएम ने गिनवाई अपने सरकार की उपलब्धियां

पीएम ने जनसभा में कहा कि मुफ्त राशन की गारंटी किसने दी? बीजेपी की सरकार ने दी है। कोरोना में मुफ्त वैक्सीन की गारंटी किसने दी? पांच लाख के मुफ्त इलाज की गारंटी किसने दी?पांच लाख मुफ्त इलाज की गारंटी किसने दी? मातृभाषा में पढ़ाई की गारंटी किसने दी? बीजेपी की सरकार ने दी है। गरीब के कल्याण के लिए दिल्ली में बैठा आपका सेवक पूरे समर्पित भाव से काम कर रहा है। जमसभा में पेपर लीक मामले को भी पीएम ने उठाया। पीएम ने कहा कि राजस्थान में युवाओं से खिलवाड़ हो रहा है, पेपर लीक उद्योग चल रहा है। सत्ताधारी दल पर ही पेपर माफिया लीक होने का आरोप लग रहा है।

राज्य सरकार की जिम्मेदारी है नागरिकों की सुरक्षा

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी नागरिकों की सुरक्षा की होती है, लेकिन कांग्रेस सरकार ये भी नहीं कर पा रही है। राजस्थान में दलितों पर अत्याचार चरम पर है, नशे का कारोबार फल फूल रहा है। इतना ही नहीं तीज त्यौहारों पर खतरा मंडराता रहा है कि कब पत्थर चले, कब गोलियां चले या कब कर्फ्यू लगे ये कोई नहीं जानता। राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान

सीकर में प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस के नेता पीड़ित महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। बहुत हो गया, ये वीरों की धरती है, पराक्रमियों की धरती है, ये यातना करने वाले लोग नहीं है, इस बार चारों ओर एक ही हुंकार है एक ही नारा है “बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान” पीएम ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस और सहयोगी दलों ने नया पैंतरा चला है। पहले के जमाने में कोई कंपनी अगर बदनाम हो जाए तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना काम शुरू कर लोगों को भ्रमित करने का काम करते थे। कांग्रेस और उसके साथियों की जमात ऐसी फ्रॉड कंपनियों की नकल कर रही है।

यू पी ए से नाम बदलकर आई एन डी आई ए कर दिया है। इन्होंने नाम बदला है ताकि गरीबों के छल कपट को छिपा सके। इनका तरीका वही है जो देश के दुश्मनों ने अपनाया है। पहले इंडिया के नाम के पीछे अपने पाप को छिपाने का प्रयास किया गया है। इंडिया नाम भारत भक्ति दिखाने के लिए नहीं लूटने के लिए किया है। सिमी बना था, उसके भी नाम में इंडिया था, लेकिन मिशन आतंकी हमलों से इंडिया को बर्बाद करना था। पीएम ने आगे कहा कि जब बैन हुआ तो नया नाम लाए पीएफआई, सिमी बन गया पीएफआई नाम नया, एक बार फिर नाम में फिर इंडिया लेकिन काम वही पुराना। ये अपने पुराने कारनामों को छुपाना चाहते हैं। अगर वाकई इंडिया की परवाह होती तो भारत में जाकर विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते हैं।

“टुकड़े-टुकड़े गैंग को गले लगाते हैं”

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने हमारे शहीदों का हक मारा, दशकों तक हमारे सैनिक ओआरओपी मांगते रहे हैं, लेकिन नहीं दिया। टुकड़े-टुकड़े गैंग को गले लगाते हैं, जो विदेशों से संबंध भी इस आधार पर बनाते हैं कि वोट बैंक नाराज ना हो जाए। इनके लिए राष्ट्र हित नहीं वोट बैंक सर्वोपरि है। इनमें अहंकार कूट-कूटकर भरा है। ये सुधरने को तैयार नहीं है.. ये कह रहे हैं यूपीए इज इंडिया, इंडिया इज यूपीए। जनता इनका वही हाल करेगी जो पहले किया था। पीएम ने कहा कि आज फिर से देश के कल्याण के लिए देश के उज्जवल भविष्य के लिए उस नारे की जरूरत है, वो क्या नारा था। महात्मा गांधी ने नारा दिया था Quit India, अंग्रेजों इंडिया छोड़ो और अंग्रेजो को देश छोड़कर जाना पड़ा था। जैसे गांधी जी ने Quit India का मंत्र दिया है, वैसे ही आज का मंत्र है भ्रष्टाचार छोड़ो इंडिया, परिवारवाद छोड़ो इंडिया। गौरतलब है कि चुनावी राज्य राजस्थान में बीजेपी का पूरा फोकस है। यही वजह है कि पीएम मोदी लगातार राजस्थान के दौरे पर हैं।

जमानत पर रिहा हुआ माफिया मुख्तार का भाई अफजाल अंसारी, गाजीपुर जेल में बंद था पूर्व सांसद

माफिया मुख्तार अंसारी का भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है। पूर्व सांसद को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश 24 जुलाई को दिया था, जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरा होने के बाद उसे आज रिहा कर दिया गया। अफजाल को जमानत पर रिहा तो कर दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में चार साल की सजा पर रोक लगाने से इंकार किया था।

 29 अप्रैल 2023 को भेजा गया था जेल 

बता दें कि गाजीपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल 2023 को 2007 के एक मामले में अफजाल अंसारी को सजा सुनाई थी। कोर्ट ने गाजीपुर से सांसद रहे अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के आदेश के बाद उसे जिला जेल जेल भेज दिया गया था। इस मामले में उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद 12 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था और 24 जुलाई को फैसला सुनाया।

बहाल नहीं होगी सांसदी 

इस मामले में सुनवाई करते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने अफजाल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दे दिया था लेकिन कोर्ट ने सजा पर रोक लगाए जाने से इंकार कर दिया। कोर्ट के इनकार की वजह से अफजाल की संसद सदस्यता बहाल नहीं होगी। अफजाल ने गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने की मांग की थी, जिस पर जस्टिस राजबीर सिंह की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया।

‘पीएम मोदी में हिम्मत नहीं…’, बिहार के भाजपा प्रवक्ता का बड़ा दावा, चौराहों पर अपने इस्तीफे की लगाई होर्डिंग

मानसून सत्र के दौरान संसद में मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा चल रहा है। इस बीच बिहार में भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने गुरुवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार में अपने इस्तीफे की होर्डिंग लगवाई है। जिसमें उन्होंने मणिपुर हिंसा के लिए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। विनोद ने यह भी दावा किया है कि बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत पीएम मोदी में नहीं है। ऐसे नेतृत्व में काम करने से मुझे आत्मग्लानि हुई और कलंकित महसूस कर रहा हूं।

मणिपुर की घटना ने भारत को किया बदनाम

विनोद शर्मा ने आरोप लगाया कि मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ ने दिन के उजाले में नग्न घुमाया गया। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम किया है। शर्मा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस दावे पर हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में इसी तरह की सैकड़ों घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर की स्थिति ने भारत को बदनाम किया है।

विनोद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर बताया कि ऐसी घटना कहीं और नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिर भी, पीएम सो रहे हैं, उनमें सीएम बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है।

जेडीयू ने पोस्ट किया शर्मा का इस्तीफा

जेडीयू के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शर्मा के इस्तीफे को पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि मणिपुर की बेटियों को भीड़ में पूरी तरह नग्न कर सड़कों पर घुमाए जाने से भारत पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ है, जिसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री बीरेन सिंह हैं और इसका बचाव कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ऐसे नेतृत्व के तहत काम करते समय मैं कलंकित महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैं तुरंत पार्टी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।

कटिहार की घटना को लेकर CM नीतीश पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- मुख्यमंत्री तुरंत करें हस्तक्षेप

बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने एकबार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पहले नीतीश कुमार ड्राइविंग सीट पर थे लेकिन अब पीछे की सीट पर बैठे हैं। यही कारण है कि बिहार में क़ानून का राज ख़त्म हो गया है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में 2005 वाली स्थिति उत्पन्न हो गयी है। रोजाना हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि जबतक नीतीश कुमार ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, तबतक सबकुछ ठीक था लेकिन वो ड्राइविंग सीट को छोड़कर पीछे की सीट पर बैठ गये हैं, जिसके बाद बिहार में फिर से जंगलराज आ गया है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कटिहार गोलीकांड की निंदा की और कहा कि किसान बिजली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस द्वारा गोली चलायी गयी, जो कहीं से भी उचित नहीं है। आंदोलनकारियों को शांत करने के कई और तरीके हैं लेकिन ये सरकार सिर्फ लाठी और गोली चलवाने में ही जुटी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद इस मामले की जांच करानी चाहिए।