Category Archives: Railways

रेलवे : जनहित व जनसेवा ट्रेन अब पूर्णिया कोर्ट तक जाएगी

पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस और अमृतसर-बनमनखी अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने समय सारिणी जारी कर दी है।

सहरसा-सुपौल अप डाउन नई मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। रेलवे बोर्ड के उप निदेशक कोचिंग राजेश कुमार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक पाटलिपुत्र से दोपहर तीन बजे जनहित एक्सप्रेस सहरसा पहुंचकर 3.35 बजे पूर्णिया कोर्ट के लिए चलेगी। ट्रेन पूर्णिया कोर्ट शाम 6.15 बजे पहुंचेगी। वहीं पूर्णिया कोर्ट से रात साढ़े 8 बजे खुलेगी और सहरसा देर रात 10.50 बजे पहुंचेगी।

सहरसा से जनहित एक्सप्रेस अपने वर्तमान समय में देर रात साढ़े 11 बजे पाटलिपुत्र के लिए चलेगी। उधर पूर्णिया कोर्ट से जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 5.35 बजे खुलेगी और बनमनखी 6.25 बजे पहुंचेगी। बनमनखी से सुबह साढ़े 6 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 4.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से जनसेवा सुबह 6.35 बजे खुलेगी और अगले दिन पूर्णिया कोर्ट शाम 6.35 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बनमनखी शाम 5.45 बजे पहुंचकर 5.50 में पूर्णिया कोर्ट को जायेगी। पत्र के मुताबिक सहरसा से सुपौल के लिए नई मेमू स्पेशल ट्रेन सुबह 4.40 बजे खुलेगी और 5.40 बजे सुपौल स्टेशन पहुंचेगी। सुपौल से सुबह 6.05 बजे खुलेगी और 7 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन से सुपौल से आये यात्री पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पकड़ सकेंगे। राज्यरानी के लिए यह लिंक ट्रेन का काम करेगी।

मेमू ट्रेन भी चलेगी

सहरसा-मधेपुरा मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। सहरसा से दोपहर साढ़े 12 बजे खुलेगी और 1.10 बजे मधेपुरा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं मधेपुरा से दोपहर 2.40 बजे खुलेगी और 3.25 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। खास बात यह कि सुपौल और मधेपुरा रूट पर पहली बार मेमू ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इसके चलने की तिथि की जल्द घोषणा होगी।

दृष्टिबाधित लोगों को मुफ्त मानव सहायता प्रदान करे रेलवे: हाईकोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को ट्रेन से यात्रा करने वाले दृष्टिबाधितों की सुविधा को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। कोर्ट ने रेलवे को दृष्टिबाधितों को बड़े स्टेशनों पर मुफ्त मानव सहायता प्रदान करने को कहा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अगुवाई वाली एक बेंच रेलयात्रा को दिव्यांगों के अनुकूल बनाने के विषय पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। बेंच ने रेलवे को अपनी तरफ से या CSR (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) पहल के माध्यम से यह सुविधा प्रदान करने पर विचार करने को कहा।

‘दृष्टिबाधितों को मुफ्त एस्कॉर्ट की सुविधा नहीं है’

कोर्ट की मदद के लिए अदालत मित्र के रूप में पेश वरिष्ठ वकील एस. के. रूंगटा ने अदालत को बताया कि रेलवे ने स्टेशनों पर व्हीलचेयर प्रदान किये हैं लेकिन उसने दृष्टिबाधितों को मुफ्त एस्कॉर्ट या सहायक देने से इनकार कर दिया है।

रूंगटा ने कोर्ट से इस मुद्दे पर निर्णय लेने का आग्रह किया। जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत पी. एस. अरोड़ा की बेंच ने सरकारी वकील से कहा, ‘इतनी ज्यादा बेरोजगारी है। सहायक व्हीलचेयर चलायेंगे। (यदि पैसे की दिक्कत है तो) आप कुछ CSR पहल शुरू कर सकते हैं।’

2557 करोड़ से दानापुर मंडल में बनेगी 7 नई रेललाइन

दानापुर रेल मंडल की सात नई रेललाइनों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए अंतरिम बजट में इन सात महत्वपूर्ण रेल लाइनों के लिए बड़ी धनराशि का प्रावधान किया है।

दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम (परिचालन) आधार राज ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन सात नई रेल लाइनों के लिए 2557 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। अब बोधगया को भी रेल नेटवर्ट से जोड़ा जाएगा। साथ ही माउंटेन मैन दशरथ मांझी का गांव गहलौर भी रेल नेटवर्क से जुड़ेगा। अंतरिम बजट में रेलवे की अवसंरचना पर भी जोर दिया गया है, ताकि नई ट्रेनों के चलाने की राह आसान हो सके। इससे वंदे भारत जैसी सेमी हाइस्पीड ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता से पटिरयों पर दौड़ सकेंगी। बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन के लिए बजट में 326 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इस परियोजना के लिए हाल के महीनों में बड़ा आंदोलन हुआ था। 118 किमी लंबी रेल लाइन पर जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जायेगा। इसके अलावा नटेसर-गया-बोधगया-चतरा नई रेल लाइन को 549 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। बोधगया के रेल नेटवर्क से जुड़ने से बौद्ध पर्यटकों को आनेजाने में सहुलियत होगी। वहीं 137 किमी की नई रेल लाइन नवादा से लक्ष्मीपुर तक बिछेगी। इसके लिए इस बार बजट में 620 करोड़ आवंटित हुए हैं।

वजीरगंज से गहलोर होते हुए नटेसर तक 20 किमी की नई रेललाइन के लिए 320 करोड़ की धनराशि मिली है। झाझा से पटिया तक 20 किमी की नई लाइन के लिए 496 करोड़ का प्रावधान है। आठ किमी लंबी किउल में एक बाइपास लाइन बनेगी, जिसके लिए 128 करोड़ राशि आवंटित हुई है। सासाराम जाने के लिए आरा बाइपास लाइन के लिए 118 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

एलटीटीई भागलपुर ट्रेन में गोड्डा की महिला ने बच्चे को जन्म दिया

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर आ रही 12336 एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का एस-7 कोच बुधवार को कुछ देर के लिए डिलीवरी रूम बन गया। तब ट्रेन की गति काफी तेज थी। इसी बीच एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा के दोधीचुर कस्बा गांव की रहने वाली काजोल कुमारी के रूप में हुई। उनके पति रविंद्र भगत ने इमरजेंसी होने के बाद मालदा डिवीजन के इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी।

इस जानकारी के बाद तत्काल इलेक्ट्रिक कंट्रोल ने अपने और अगले जबलपुर स्टेशन के कंट्रोल को अलर्ट कर महिला की मदद के लिए जानकारी साझा की। ट्रेन में महिला को असहनीय पीड़ा शुरू हो गई। कोच में ही अन्य महिलाओं और रेलकर्मियों ने परिवार वालों की मदद की। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। ट्रेन में पहली किलकारी गूंजी, लोगों की तालियां गूंजने लगी। प्रयागराज छिवकी स्टेशन आने के बाद महिला को ट्रेन से उतरा गया। रेलवे द्वारा उपलब्ध एंबुलेंस से महिला को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। जहां दोनों स्वस्थ हैं।

रेलवे लोको पायलट भर्ती की आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट, अगस्त-सितंबर में होगी परीक्षा

रेलवे ने हाल ही में लोको पायलट पद पर भर्ती के लिए लगभग 57 सौ पदों की रिक्तियां निकाली हैं। अब आवेदकों की ऊपरी उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की घोषणा की गई है। रेलवे का मानना है कि कोविड के दौरान कई युवा रेलवे में नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। उन्हें ही राहत देने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जा रही है, जो सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए होगी।

जल्द ही निकाली जाएंगी टेक्निशियन की रिक्तियां

रेलवे ने साथ ही अगले चरण की भर्ती की घोषणा भी की है। इसके लिए अगले वर्ष जनवरी में आवेदन लिया जाएगा। हालांकि टेक्निशियन की रिक्तियां जल्द ही निकाली जाएंगी।

रेलवे का कहना है कि लोकोपायलट के पदों पर भर्ती के लिए निकाली गई रिक्तियों को लेकर आवेदकों में कई तरह की भ्रांतियां देखी जा रही थीं, जिन्हें दूर करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में राहत देने का निर्णय लिया गया। साथ ही भर्ती प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूरी की जा सके इसके लिए टाइमलाइन भी जारी की गई है।

अगस्त-सितंबर में होगी सीबीटी परीक्षा

रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक, सामान्य श्रेणी एवं ईडब्लूएस के अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि दो जुलाई 1991 एवं एक जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह ओबीसी अभ्यर्थी की जन्मतिथि दो जुलाई 1988 और एक जुलाई 2006 के बीच तथा एसी-एसटी की दो जुलाई 1986 एवं एक जुलाई 2006 के बीच है, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा जून से अगस्त एवं सीबीटी-2 परीक्षा सितंबर में पूरी कर ली जाएगी। तीसरे चरण को नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे की वेबसाइट से भी जानकारी ली जा सकती है।

ठंड के वजह से रेलवे परेशान, ट्रेनों का लेट होना जारी, देखें देरी से चल रही गाड़ियों की लिस्ट

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का कारण लोगों की हालत अब भी खराब चल रही है। घने कोहरा का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। ठंड और घने कोहरे ने ट्रनों के पहिए जाम कर दिए हैं। नयी दिल्ली की ओर आने वाली ज्यादातर ट्रेने अपने समय से देरी से चल रही है। हालात ऐसे हैं कि यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही रात काटनी पड़ रही है। आइए जानते हैं दिल्ली आ रही कौन सी ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं।

ये ट्रेनें हो रही लेट

कोहरे के कारण दिल्ली आ रही विभिन्न की देरी से चलने की जानकारी सामने आ गई है। 15127 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस देरी से चल रही है। 20808 हीराकुंड एक्स्प्रेस तो रद्द ही कर दी गई है। 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस देरी से चल रही है। 12275 हमसफर एक्सप्रेस देरी से चल रही है। वहीं, 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस भी अपने समय से देरी से चल रही है।

क्या है कोहरा का हाल?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा और राजस्थान, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा है।

विजिबिलिटी का बुरा हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब: पटियाला-200, अमृतसर-500; दिल्ली: पालम-200, सफदरजंग-500; राजस्थान: गंगानगर, जयपुर-500 प्रत्येक; उत्तर प्रदेश: बरेली, बहराईच, गोरखपुर -25 प्रत्येक, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर -50 प्रत्येक; बिहार: पूर्णिया-25, पटना-200, गया, भागलपुर-500 प्रत्येक; मध्य प्रदेश: ग्वेलोर-200; ओडिशा: झारसीगुडा, पुरी-500 प्रत्येक; आंध्र प्रदेश: जिजयवाड़ा-500 विजिबिलिटी दर्ज की गई है।

अब प्रत्येक वर्ष बहाली करेगा रेलवे, प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं नियमित करने की हो रही तैयारी

रेलवे रोजगार देने की प्रक्रिया को व्यवस्थित, नियमित और व्यावहारिक करने जा रहा है। रेलवे में नौकरी के लिए युवाओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अभी हाल में ही करीब डेढ़ लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की है। इसके तुरंत बाद नई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

कई श्रेणी के पद होंगे शामिल

वार्षिक आधार पर प्रारंभ होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में कई श्रेणी के पद शामिल होंगे। फिलहाल रेलवे की ओर से लोको पायलट (एएलपी) के 5696 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के आवेदकों के लिए दसवीं पास के साथ आईटीआई की योग्यता अनिवार्य है।

वार्षिक आधार पर निकाली जाएंगी रिक्तियां

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हर वर्ष सैकड़ों नई ट्रेनों की शुरुआत, नवीनतम तकनीक, हजारों किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण एवं आधारभूत संरचना में व्यापक विस्तार के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ने वाली है। इसलिए रेलवे में पहले की तुलना में नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। रिक्तियां वार्षिक आधार पर निकाली जाएंगी।

हर साल हजारों की संख्या में रिटायर हो रहे कर्मचारी

रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रेलवे में हजारों की संख्या में पुराने कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। रिक्तियों का मूल्यांकन प्रत्येक छह महीने या कभी-कभी उससे भी कम अवधि के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि लोको पायलट श्रेणी में अभी कुल रिक्तियां 3190 हैं। किंतु इससे लगभग ढाई हजार ज्यादा पदों पर नियुक्ति होने जा रही है।

खराब मौसम के चलते आज भी कई ट्रेनें लेट, फ्लाइटों पर भी पड़ा असर, देखें पूरी लिस्ट

पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। जनवरी के आखिरी दिनों में भी ठंड अपने चरम पर है। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इन दिनों 4 डिग्री सेल्सियस की ठंड पड़ रही है। वहीं इस ठंड के बीच सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। ठंड की वजह से भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे की कई ट्रेनें इन दिनों देरी से चल रही हैं। इसी क्रम में आज भी नई दिल्ली स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं। वहीं कई सारी फ्लाइटें भी खराब मौसम की वजह से लेट हैं।

प्लेटफॉर्म पर ही रात बिता रहे यात्री

आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्री ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। यात्रियों का कहना है कि ठंड की वजह से कई ट्रेनें लेट हो रही हैं, जिस वजह से उन्हें पूरी रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ रही है। वहीं इस बात को लेकर यात्री काफी परेशान दिखे। रेलवे स्टेशन पर काफी यात्री दिखाई दिए जो कंबल और रजाई लेकर इतनी ठंड में भी प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए हैं। आज दिल्ली आने वाली कई सारी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ने भी इस बात की जानकारी दी है।

दिल्ली में कम नहीं हो रही ठंड

दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां ठंड बहुत ज्यादा पड़ रही है। हालांकि कल मौसम साफ होने की वजह से यहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने का सबसे ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 4.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया, जो काफी ठंडा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि है दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में 31 जनवरी या इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में खराब मौसम का हवाला देते हुए रेलवे का कहना है कि आज कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

भारतीय रेलवे में खेल कोटा के तहत निकली भर्ती, कितनी है वैकेंसी, जानें सभी महत्वपूर्ण जानकारी

रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल, पूर्व मध्य रेलवे (आरआरसी ईसीआर) ने खेल कोटा के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ecr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि असम, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह, लाहौल और स्पीति जिलों और हिमाचल के चंबा जिलों के पांगी उपमंडलों के आवेदकों के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 11 मार्च है।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 रिक्ति विवरण

यह भर्ती अभियान मुख्यालय/ईसीआर हाजीपुर में खिलाड़ियों की 31 रिक्तियों और पूर्व मध्य रेलवे के 5 डिवीजनों के स्तर 1 में 25 खिलाड़ियों की रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरआरसी ईसीआर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले यूआर/ओबीसी श्रेणियों के लिए  आवेदन शुल्क 500 रुपये है और एससी/एसटी/पूर्व उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।