Category Archives: Siwan

डबल मर्डर से दहला सिवान, फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने महिला समेत दो लोगों को मारी गोली

बिहार के सिवान में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता के पास अपराधियों ने घर लौट रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में महिला और पुरुष शामिल है, जो एक ही गांव के रहने वाले हैं।

सिवान में डबल मर्डर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज के माझा गढ़ थाना क्षेत्र के सिपाह गांव निवासी जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन, गांव के शैलेश शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से अपनी प्रसुता बहन और उसके बच्चे को देखने निजी अस्पताल गई थी. अस्पताल से निकलकर जब दोनों मोटरसाइकिल से घर लौटने लगे तो रास्ते में ही अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी।

हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने इसे सड़क हादसा का रूप देने की कोशिश की. अपराधियों ने शवों को सड़क के दोनों तरफ फेंक दिया, ताकि यह सड़क हादसा लगे. घटना की जानकारी पुलिस को तब लगी जब वे देर रात गश्ती करने निकले थे. गश्ती दल जैसे ही बाबू हाता गांव पहुंची तो देखा कि एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा हुआ है. वहीं आसपास दोनों का शव भी पड़ा हुआ था।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

जिसके बाद पुलिस गश्ती दल दोनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल इलाके में दोहरे हत्या से दहशत का माहौल है. इस पूरे मामले को लेकर बड़हरिया थाना प्रभारी का कहना है कि घटनास्थल से मोबाइल बरामद हुआ है. खून के धब्बे सड़क पर पड़े हुए हैं. प्रथम दृष्टया यह मामला गोली मारकर हत्या करने का लग रहा है।

“घटनास्थल से मोबाइल बरामद हुआ है. खून के धब्बे सड़क पर पड़े हुए हैं. देखने में लगता है कि साक्ष्य छीपाने के लिए दूसरी जगह गोली मारकर बाबू हाता के पास फेंक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.”- बड़हरिया थाना प्रभारी

सिवान के AIMIM जिलाअध्यक्ष हत्याकांड पर पुलिस का खुलासा, जेल से रची गई मर्डर की साजिश, दो गिरफ्तार

बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ओवैसी के पार्टी के नेता आरिफ जमाल हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. आरिफ की हत्या का तार सीवान जेल से जुड़ा मिला है. सिवान जेल में बंद कुख्यात रिशू पांडेय के इशारे पर यह हत्या की गई थी. इस हमले में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।

पुलिस की विशेष टीम ने की छापेमारी

दरअसल, 25 दिसंबर को समय 11:30 बजे दिन में गुप्त सूचना मिली की नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में उमेश पाठक के मकान में दो संदिग्ध व्यक्ति रुके हुए हैं. सूचना के सत्यापन आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन करते हुए उमेश पाठक के मकान पर छापेमारी की।

दोनों की हुई पहचान

छापेमारी के क्रम में दोनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें दोनों अपराधी को पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद अपराधियों ने अपना नाम असाओं थाना क्षेत्र निवासी राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा बताया है. वहीं, दूसरे ने अपना नाम चांदपुर एमएच नगर थाना क्षेत्र निवासी रोहित यादव उर्फ लाडला बताया है।

जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल है दोनों

बता दें कि इन अपराधियों के पास से पिस्टल, गोलियां, मोबाइल एवं 1 किलो चरस बरामद हुआ है. इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता का जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कुख्यात अपराधी जिले के टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. जो जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर सीवान के तीन जगह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया हैं।

क्या-क्या हुआ बरामद

सीवान के एआई एमआई एम नेता आरिफ जमाल की हत्या के बाद पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे. पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से देसी पिस्तौल, 6 जिंदा गोली,1 किलो चरस, मोबाइल दो और 1660 रुपया नगद बरामद किया गया है।

पूर्व में दर्जनो कांड में है वांछित

सीवान एआइएमआइएम नेता आरिफ जमाल की हत्या के बाद जिन दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनपर पहले से भी दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह कई केस में वंचित भी थे. यहीं नहीं पिछले 22 तारीख को सिवान ग्लास हाउस और एमएम कॉलोनी में एक घर पर भी इन्ही लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. वही कुख्याय रिशू पांडेय के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था।

 

बिहार में AIMIM नेता की हत्या, बदमाशों ने दनादन बरसाई गोलियां, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। अलाम यह है कि आम तो आम ख़ास लोग ही इन अपराधियों के चंगुल से बच नहीं पा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सिवान से निकल कर समाने आया है। जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात हुसैनगंज थाना इलाके के कुतुब छपरा की है। जहां बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने एआईएमआईएम नेता आरिफ जमाल को उनके ही रेस्टोरेंट पर गोली मार मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गंभीर अवस्था में जमाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि, आरिफ जमाल ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के युवा नेता थे। वे कुतुब छपरा में एक रेस्टोरेंट चलाते थे। ऐसे में जब वे अपने रेस्टोरेंट में थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधी आए और उनपर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि एक गोली उनके पेट में जाकर लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें सीवान सदर अस्पताल ले गए। गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच उन्होंने दम तोड़ दिया।

उधर, आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधियों ने कुल तीन राउंड गोलियां चलाईं। वहीं,उनके गांव के लोग घटना की वजह के बारे में  कुछ भी बताने से बच रहे हैं। घटना की  जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल में परिजन और उनके जानने वालों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

बिहार में अपराधी बेखौफ, सीवान में AIMIM नेता आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार (23 दिसंबर) की देर शाम सीवान में बदमाशों ने एआईएमआईएम (AIMIM) के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल (Arif Jamal) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा मोड़ की है. आरिफ जमाल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे और गोली मार दी.

8.30 से 9 बजे के आसपास की है घटना

आरिफ जमाल (उम्र 40 साल) की फास्ट फूड की दुकान है. यह घटना 8.30 से 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. आनन-फानन में आरिफ जमाल को घायल अवस्था में लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा- मामले की की जा रही है जांच

इस मामले में हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि आरिफ जमाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिली है कि वो दुकान पर बैठे हुए थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनके पेट में लगी थी. स्थानीय लोग और परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि बदमाशों ने आरिफ जमाल के पेट में एक ही गोली मारी है. घटना के बाद लोग पहले सदर अस्पताल में लेकर गए थे. इसके बाद यहां से लेकर एक निजी अस्पताल में चले गए. निजी अस्पताल में ही मौत की पुष्टि की गई है. घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है.

चुनाव लड़ चुके थे आरिफ जमाल

बताया जाता है कि आरिफ जमाल चुनाव भी लड़ चुके हैं. 2015 में नेशनल जनता पार्टी से उन्होंने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह हार गए थे. इसके बाद 2022 में जिला परिषद का चुनाव भी उन्होंने लड़ा था. यह चुनाव भी वह हार गए थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बिहार में प्रेमिका प्रेमिका ने एक साथ कर ली आत्महत्या

बिहार के सिवान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव समीप रेलवे लाइन की तरफ सोमवार की सुबह एक पेड़ पर एक प्रेमी युगल (युवक और युवती) का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृत प्रेमी युगल नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव के बताये जाते हैं। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वे नौतन गंभीरपुर के रहने वाले हैं। परिजनों को सूचना दी गई है, उनके आने पर आगे की कार्रवाई होगी।

लड़की की बड़ी बहन की थी फरवरी में शादी

बताते हैं कि मृत लड़की पांच बहनों में सबसे छोटी थी तीन बहनों की शादी हो चुकी थी और चौथ की शादी फरवरी माह में होने वाली थी। मौत की इस घटना के बाद से लड़की के परिवार में सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। युवक की मां ने बताया की लड़की वालों ने ही दोनों की हत्या की और आत्महत्या दिखाने के लिए शवों को पेड़ से लटका दिया होगा। बेटा का कई सालों से उनकी गांव की ही लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मेरा बेटा और उसकी प्रेमिका दोनों आपस में शादी करना चाहते थे।

तीन दिन पूर्व मनु पटेल घर से हो गया था गायब

बता दे कि पिछले 4 सालों से वह विदेश में था और दो माह पहले मनु पटेल घर आया था। तीन दिन पूर्व मनु पटेल घर से लापता हो गया था। जिसकी तलाश में परिजन जुटे थे। ग्रामीण सुबह के समय शौच के लिए खुले खेत में जा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे आम के पेड़ पर देखा कि शव लटक रहा है। जिसमें एक युवक और एक युवती है। दोनों का पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ली और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया।

जाति ने ली दोनों की जान

मोनू पटेल की मां शुभावती देवी ने बताया कि उनके बेटा का पांच सालों से गांव की ही लड़की से प्रेम-प्रसंग था। इस घटना के पहले दो बार दोनों भाग चुके है। पंचायत भी प्रशासन के देख रेख में हुआ था। जिसमें शादी के लिए लड़की के परिवार के लोग छोटा जाति बोलकर मना कर दिए थे। उन्होंने बताया कि हम शादी के लिए तैयार थे। हम कुर्मी हैं और लड़की बनिया जाति से थी। लड़की वाले अलग जाति का होने की वजह से शादी से इनकार कर रहे थे। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम का मामला था। दोनों के परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है।

सिवान में प्रेमी जोड़े ने की सुसाइड, घर से 30 किलोमीटर दूर मिले शव, रिश्ते से परिवार को था ऐतराज

सिवान में प्रेमी प्रेमिका ने आत्महत्या कीहै. दोनों के शव आम के बगीचे से बरामद हुए हैं. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां अमलोरी सर सर के पुरैना गांव में युवक और युवती की लाश मिली है. सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तो देखा कि दोनों ने आत्महत्या कर ली है. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।

युवक-युवती की लाश मिलने की खबर कुछ ही मिनटों में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. आसपास के गांव के लोग भी वहां शव की पहचान करने के लिए जुटने लगे. वही ग्रामीणों में अलग-अलग तरह की चर्चा है. कोई इसको प्रेम प्रसंग में सुसाइड करार दे रहा है तो कोई इसको हत्या बता रहा है. लड़के की उम्र 24 साल और लड़की की उम्र 16 से 17 साल के बीच की बताई जा रही है।

जिले के नवतन थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका के शव उनके घर से 30 किलोमीटर दूरी पर आम के बगीचे से मिले हैं. बताया जाता है कि दोनों पिछले 4 सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों अलग-अलग जाति के थे, जिस वजह से घरवालों को आपत्ति थी. इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार गांव में पंचायती भी हो चुकी है. फिर मामला नहीं बना तो दोनों बाहर भाग गए थे।

सीवान पहुंचा अग्निवीर जवान प्रदीप यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

अग्निवीर जवान प्रदीप यादव का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव दोन (द्रोण) लाया जा रहा था तो जीरादेई मोड़ पर से ही हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. युवा प्रदीप के सम्मान में भारत माता की जय, प्रदीप यादव जिंदाबाद, प्रदीप यादव अमर रहे का नारा लगाते हुए पीछे-पीछे भीड़ चलती रही. करीब 30 किलोमीटर तक सड़क के किनारे दोनों ओर लोगों की भीड़ प्रदीप यादव का एक झलक पाने के लिए खड़ी रही. तिरंगा झंडा और भक्ति गीतों से गुजते हुए डीजे के साथ पार्थिव शरीर पैतृक गांव दोन पहुंचा.

पार्थिव शरीर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा पिता शंभू यादव, मां देवांति देवी सहित पूरे परिवार वाले का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. वहीं, पार्थिव शरीर को देख ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं. चारों तरफ भारत माता की जय, प्रदीप यादव जिंदाबाद, प्रदीप यादव अमर रहे, डीजे पर भक्ति गाना गूंजता रहा.दरवाजे पर पहुंची सेना की टुकड़ी द्वारा प्रदीप यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई. इसके बाद दरौली के सरयू नदी घाट के किनारे अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि दो दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके में अग्नि वीर जवान प्रदीप यादव के सिर में गोली लगने से मृत्यु हो गई थी. हालांकि, प्रदीप की मृत्यु किस कारण हुई है अभी तक सेना के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि प्रदीप पिछले साल ही 2022 मे अग्निवीर सेना में भर्ती हुए थे. आज इस अग्निवीर का पार्थिव शरीर को एक झलक पाने के लिए कई गांव के लोग इकट्ठा हुए थे.

कश्मीर में सीवान के अग्निवीर जवान प्रदीप यादव की संदिग्ध हालत में मौत, 2022 में ही ने किया था जॉइन

जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर तैनात सीवान के अग्निवीर जवान प्रदीप यादव की मंगलवार (12 दिसंबर) को संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि गोली कैसे लगी है यह अभी पता नहीं चला है. घटना जम्मू कश्मीर के अखनूर के टांडा इलाके की है. सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन के रहने वाले शंभू यादव के पुत्र प्रदीप कुमार यादव ड्यूटी पर थे तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. अन्य साथी प्रदीप के पास पहुंचे तो देखा कि गोली लग गई है. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कमांडिंग ऑफिसर ने दी घर वालों को सूचना

प्रदीप यादव टांडा क्षेत्र के 24 फील्ड रेजीमेंट की सेंट्री पोस्ट पर तैनात थे. घटना के बाद स्थानीय आर्मी फोर्स ने सर्च अभियान तेज कर दिया है. प्रदीप की उम्र 21 वर्ष थी. वर्ष 2022 में 21 फरवरी को प्रदीप ने अग्निवीर ज्वाइन किया था. वो दो भाइयों में छोटे थे. प्रदीप के बड़े भाई रवि ने बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजे कुछ पारिवारिक बात हुई थी. इसके बाद रवि सीवान चले गए. शाम को घर लौटे तो प्रदीप के कमांडिंग ऑफिसर ने फोन पर बताया कि प्रदीप को गोली लग गई है और वह शहीद हो गया है.

अग्निवीर जवान के घर लोगों की जुटी भीड़

उधर सूचना मिलने के बाद प्रदीप के दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि अभी भी प्रदीप के पिता शंभू यादव और माता देवंती देवी को इसकी जानकारी नहीं है. माता-पिता को यही जानकारी है कि प्रदीप को गोली लगी है. प्रदीप के भाई रवि ने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को फ्लाइट से पटना भेजा जाएगा.

आज बुधवार (13 दिसंबर) की रात करीब 10 बजे तक या गुरुवार (14 दिसंबर) की सुबह तक शव घर पहुंच सकता है. घटना के बाद भाई रवि का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें कि प्रदीप जब पहली बार अग्निवीर में भर्ती होने के बाद गांव लौटा था तो ढोल बाजे के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया था.

निगरानी के हत्थे चढ़े सिवान के DEO मिथिलेश कुमार सस्पेंड, kk पाठक ने की कार्रवाई

पटना: भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े गए डीईओ मिथिलेश कुमार पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें केके पाठक ने सस्पेंड कर दिया है. बीते 8 दिसंबर कोनिगरानी विभागके अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में डीईओ को धर दबोचा था, जिनके सिवान में आवास और कार्यालय के अलावा पटना, नोएडा समेत कई ठिकनों पर एक साथ छापेमारी की गई थी, जहां से करोड़ों रुपये और अवैध संपत्ति के दस्तावेज मिले थे. सिवान से 14 लाख रुपये कैश बरामदगी की बात बताई गई थी।

दरअसल डीइओ सिवान पर केस नम्बर 036/23 के तहत आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. जिसे लेकर निगरानी विभाग ने छापेमारी की थी, शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार निगरानी की रेड के बाद तुरंत छुट्टी पर चले गए थे और अब विभाग ने उनको निलंबित कर दिया है. छापेमारी के दौरान निगरानी ने करोड़ों के फ्लैट के दस्तावेज और कैश बरामद किये थे।

इसके अलावा 7 बैंक खातों को भी निगरानी ने सील कर दिया था, जिसमें सिवान में 14 लाख कैश, पटना में एक फ्लैट एवं दो भूखंड, पटना स्थित आवास से 2 लाख कैश के अलावा शिक्षा पदाधिकारी ने अपने परिजनों के नाम से चल एवं अचल संपत्ति जमा कर रखी थी. आपको बता दें कि इस कार्रवाई के बाद पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।