Category Archives: Cricket

कोहली के बाहर होते ही इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, टेस्ट सीरीज में खेलना तय, जानें नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली ने पर्सनल कारणों के चलते सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर होने का फैसला लिया है। बता दें बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया है। ऐसे में स्क्वॉड में मौजूद एक खिलाड़ी का खेलना लगभग तय हो गया है।

विराट के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय!

बीसीसीआई ने विराट कोहली को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी की है। जिसमें बताया गया है कि विराट ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुजारिश की है। बता दें विराट टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते हैं। उनके बाहर होने से अब श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय हो गया है। टीम इंडिया ने अपनी पिछली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे। श्रेयस अय्यर इस सीरीज में 31, 6, 0 और 4 के स्कोर के साथ कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे थे। इसके बाद से ही उनकी जगह पर सवाल उठ रहे थे।

श्रेयस अय्यर की जगह पर मंडरा रहा था खतरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे। ऐसे में प्लेइंग 11 में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है। इस स्थिति में श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग 11 में नहीं बन रही थी। लेकिन विराट के बाहर हो जाने के बाद वह इस टेस्ट सीरीज में खेलने के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ गावस्कर और सचिन कर पाए ऐसा

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का कद क्रिकेट की दुनिया में ऐसा हो चुका है कि वह जब भी फील्ड पर उतरते हैं, कोई ना कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है। ऐसा ही कुछ आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में होने वाला है। विराट कोहली के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड है। खास बात यह है कि अभी तक भारत के लिए सिर्फ दो दिग्गज सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ही ऐसा कर पाए हैं। यानी विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। आपको बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में ही विराट कोहली इस रिकॉर्ड को सिर्फ 9 रन बनाकर ही हासिल कर सकते हैं।

बस 9 रन दूर हैं विराट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होना है। इसका पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी हैं। जबकि विराट कोहली भी हैदराबाद पहुंच गए थे लेकिन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए वह अयोध्या गए हैं लेकिन जल्द ही वह टीम के साथ वापस फिर जुड़ जाएंगे। यहां वह भगवान राम का आशीर्वाद लेकर अपने करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने की कामना करेंगे। विराट कोहली के निशाने पर जो रिकॉर्ड होगा वो है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने। अगर विराट 9 रन और बनाते हैं तो वह सचिन और गावस्कर के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन (भारतीय बल्लेबाज)

सचिन तेंदुलकर- 2535

सुनील गावस्कर- 2483

विराट कोहली- 1991 (2000 से 9 रन दूर)

राहुल द्रविड़- 1950

विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन

विराट की बात करें तो उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है। उन्होंने अंग्रेज टीम के खिलाफ अभी तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.3 की औसत से 1991 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट में पांच शतक भी ठोके हैं। उनका बेस्ट स्कोर 235 रन का है जो वानखेड़े में उन्होंने बनाया था। आगामी सीरीज में वह 9 रन बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। वह मौजूदा समय में सिर्फ इस मामले में द ग्रेट सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से ही पीछे हैं।

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्सव, जानें कौन-कौन खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या

आज का दिन किसी बड़े उत्सव से कम नहीं है। यह एक ऐसा उत्सव है, जिसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मनाई जा रही है। हिन्दू धर्म के लोग आज के दिन को हर साल किसी उत्सव की भांति मनाया करेंगे। श्रद्धालुओं को जिस पल का इंतजार करीब 500 साल से था, वह इंतजार आज खत्म हो गया है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के साक्ष्य बनने के लिए देशभर से बड़े-बड़े हस्ती अयोध्या पहुंच रहे हैं। इन हस्तियों में कई दिग्गज क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है। चलिए आपको बताते हैं अभी तक कौन-कौन से खिलाड़ी अयोध्या पहुंच चुके हैं।

ये बड़े दिग्गज पहुंच चुके हैं अयोध्या

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में उत्सव मनाया जा रहा है। आज हिन्दुओं के लिए दूसरी दिवाली होने वाली है। आज के दिन लोग अपने-अपने घरों में दिए जलाकर खुशियां मनाने वाले हैं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारत के कई बड़े खिलाड़ियों को निमंत्रण दिया गया था। इनमें से कई खिलाड़ी अयोध्या पहुंच भी गए हैं और राम मंदिर का भ्रमण कर रहे हैं। बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंच चुके हैं।

रोहित और धोनी को भी मिला था निमंत्रण

भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी आधिकारिक रूप से उन दोनों की अयोध्या पहुंचने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ वायरल वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि कोहली भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वहीं, साइना नेहवाल भी अयोध्या पहुंच गई हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर के अलावा भी कई खिलाड़ियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन अभी तक दोनों ही दिग्गज अयोध्या नहीं पहुंचे हैं।

गाबा टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से ऐसा क्या कहा था जो वह कभी नहीं भूल पाएंगे?

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार टेस्ट सीरीज में मात दी। 2021 में भारत ने गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस मैच के हीरो पंत थे।पंत ने अब बताया है कि इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था जो वह पूरी उम्रभर याद रखेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो टेस्ट सीरीज में मात दी है. साल 2018-19 में भारत ने ये काम किया था और फिर साल 2020-21 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोबारा मात दी. भारत को इस दौरे के पहले टेस्ट मैच में एडिलेड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज का आखिरी मैज ब्रिस्बेन के गाबा में था जो निर्णायक मैच था. इस मैच को जीत भारत ने सीरीज जीती थी. इस मैच में ऋषभ पंत ने मैच विजयी पारी खेली थी. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इस मैच को लेकर अपनी यादें ताजा की हैं और बताया है कि इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था जो आज तक उनके जेहन में है।

केएस भरत ने अपना शतक भगवान राम को किया समर्पित, Video हुआ वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने शानदार शतक लगाया है। शतक लगाने के बाद केएस भरत ने कुछ ऐसे अंदाज में जश्न मनाया कि वो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

भगवान राम को समर्पित किया शतक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केएस भरत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। शतक लगाने के बाद केएस भरत ने बीच मैदान में ऐसे जश्न मनाया कि वो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। दरअसल शतक लगाने के बाद केएस भरत ने ‘धनुष और तीर’ वाला इशारा किया। उनको देखकर ऐसा लगा जैसे वो धनुष बाण चला रहे हो।

केएस भरत ने अपने शतक को भगवान राम को समर्पित किया है। दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस दौरान पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है। केएस भरत ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में केएस भरत ने लिखा कि याद रखने लायक, जय श्री राम।

इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में मिली जगह

25 जनवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं। टेस्ट सीरीज से पहले केएस भरत काफी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। उनकी शानदार फॉर्म को देखकर लग रहा है अब उनको कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी मौका दे सकते हैं।

केएस भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 129 रन दर्ज हैं। केएस भरत के अलावा टीम इंडिया में दो और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी शामिल किया गया है।

क्रिकेट में आएगा नया नियम, अब एक छक्के के लिए 6 नहीं मिलेंगे 12 रन!

क्रिकेट की दुनिया में आए दिन कई नियमों में बदलाव होता रहता है। जबसे टी20 क्रिकेट आया है और लीग क्रिकेट का रोमांच बढ़ा है उसके बाद से और नए-नए नियम आने लगे हैं। अक्सर बिग बैश लीग (BBL), आईपीएल, सीपीएल में नए-नए नियम देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अब चर्चा है कि क्रिकेट में एक ऐसा नियम आ सकता है जिसमें छक्के के लिए 6 नहीं बल्कि 12 रन मिलेंगे। आप भी निश्चित ही यह सुनकर हैरान होंगे।

क्या बदल जाएगा छक्के का नियम?

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद क्रिकेट के नए नियम पर चर्चा होने लगी है। केविन पीटरसन ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,’दो साल पहले मैंने कमेंट्री करते हुए कहा था कि बल्लेबाज अगर 100 मीटर का छक्का लगाता है तो उसे 12 रन मिलने चाहिए। अब यह नियम आने वाला है….।

क्रिकेट में कभी नहीं हुआ ऐसा

क्रिकेट की दुनिया में अभी तक जो नियम है उस हिसाब से बल्लेबाज कितना भी लंबा छक्का क्यों ना लगा दे उसे मिलते 6 रन ही हैं। लेकिन अगर छक्के की जगह 12 रन मिलने लगे तो यह खेल और ज्यादा दिलचस्प हो सकता है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में शायद अभी यह लागू नहीं होगा। पहले लीग क्रिकेट में ही इस नियम को लाया जाएगा।

हालांकि, अभी इस नियम को लेकर किसी लीग के लिए किसी संबंधित क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी द्वारा जानकारी नहीं दी गई है। अगर किसी भी दुनिया की लीग में यह नियम आया तो ऐसा पहली बार होगा। इससे पहले कभी भी क्रिकेट की दुनिया में ऐसा नहीं देखा गया है। दो महीने के अंदर ही आईपीएल भी शुरू होना है। अब देखना होगा कि किस लीग में यह नियम लागू होता है।

‘उनके पास Bazball तो हमारे पास ViratBall’, पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने बैजबॉल को चुनौती देने के लिए विराटबॉल फॉर्मूले के बारे में बताया है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है. 25 जनवरी को टीम इंडिया को इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. 5 दिनों तक खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही धैर्य के साथ खेला जाता था, लेकिन इंग्लैंड अब टेस्ट क्रिकेट टी20 फॉर्मेट के चलते ‘बैजबॉल गेम’ बन गया है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाती है. ऐसे में टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड की टीम का सामना कैसे करेगी इसको लेकर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

वीरटबॉल  से मिलेगा बज़बल्ल फॉर्मूले का जवाब

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की बैजबॉल का सामना करने के लिए भारत के पास विराटबॉल मौजूद है. इंग्लैंड के बल्लेबाज अब टेस्ट में भी बहुत ही आक्रामक खेलते हैं जो उनके हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के खेलने के तरीके से जुड़ा है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनका मूवमेंट अच्छा है. वह जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए Bazball का सामना करने के लिए हमारे पास ViratBall मौजूद है ।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इंग्लैंड ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में नया रवैया (बैजबॉल) अपनाया है. यह काफी आक्रामक रवैया है, जिसमें बल्लेबाज हमेशाा तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. चाहें जैसी भी परिस्थितियां हो वह हमेशा आक्रामक गेम खेलने की कोशिश करते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ इंग्लिश बल्लेबाज का यह रवैया कारगर होता है या नहीं।

विराट कोहली खास मुकाम के करीब 

कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरा करने से महज 152 रन दूर हैं. वह इस आगामी सीरीज में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. गावस्कर ने कहा कि हां, पारी को बढ़ाने का मतलब अर्धशतक से ज्यादा शतक होना है. कोहली के पास शतक और अर्धशतक समान ही हैं, इसका मतलब है कि उनकी अर्धशतक को शतक में तब्दील करने की गति काफी अच्छी है।

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम

ECB ने किया हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान, अब ये इंग्लिश खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की नाक में दम।

25 जनवरी से भारत के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हैरी ब्रूक (Hके रूप में बड़ा झटका लगा. ब्रूक कुछ निजी कारणों के चलते घर लौट गए. हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी 24 घंटे के अंदर-अंदर हैरी के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. अब डेन लॉरेंस अपकमिंग सीरीज में इंग्लिश टीम में हैरी ब्रूक की जगह लेंगे. इससे पहले भी डेन लॉरेन्स को भारत दौरे पर आने का मौका मिल चुका है, वह 2021 में भी अपनी इंग्लिश टीम के साथ भारत आए थे।

हैरी ब्रुक ने दिया 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक 25 जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से नाम वापस लिया और वह घर लौट गए. हालांकि, इंग्लिश बोर्ड ने भी देरी नहीं की और 24 घंटे के अंदर ही रिप्लेसमेंट प्लेयर को भी चुन लिया. ECB ने बयान जारी कर कहा, ”डेन लॉरेंस भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे. अगले 24 घंटे में ही लॉरेंस टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से भारत के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और वह इंग्लैंड वापस जा रहे हैं. ब्रुक के परिवार ने अपील की है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए.” 

पहले भी भारत का दौरा कर चुके हैं हैरी ब्रुक 

डेन लॉरेंस ने पिछली बार 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भारत का दौरा किया था. अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में लॉरेंस ने इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 और 50 रन की पारी खेली. बता दें, लॉरेंस ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 29 के औसत से 551 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. हालांकि, वह लगभग 2 सालों से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

यहां देखें दोनों टीमें

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज भारत दौरे से हुआ बाहर

हैरी ब्रुक इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैं और अपनी तोबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।ब्रुक का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा है कि हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह पूरे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. ECB की ओर से अब तक हैरी ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि ब्रुक के बाहर होने की वजह से इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल पर काफी फर्क पड़ने वाला है।

ECB ने बयान जारी कर कहा, ‘हैरी ब्रुक निजी कारणों से तुरंत प्रभाव से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह  भारत दौरे पर वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंडिया वापस नहीं लौटेंगे. ब्रुक के परिवार ने मुश्किल समय में प्राइवेसी रखने की अपील की है. हम चाहते हैं कि ब्रुक के परिवार के प्राइवेसी का खयाल रखा जाए और उनके प्राइवेट स्पेस में दखल नहीं दिया जाए. ECB की ओर से ब्रुक के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।’

हैरी ब्रुक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इंग्लैंड टीम के भविष्य का स्टार के रूप में देखा जाता है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही ब्रुक लगातार अपना दमदार पारियां की वजह से चर्चा में रहते हैं. अब तक ब्रुक ने 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 1181 रन बनाए हैं. इस दौरान ब्रुक का औसत 62.16 का रहा है. इतना ही नहीं ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. हाल ही में हैरी ब्रुक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की रकम लगाकर खरीदा है।