Category Archives: Cricket

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने बल्ले से दिखाया कमाल, भारत के लिए इस पोजीशन पर बनाया सर्वाधिक रन

भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल में रिंकू सिंह ने जिस तरह से सभी को प्रभावित किया है उससे उनकी जगह अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगभग पक्की जा रही है। रिंकू ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ मैच को फिनिश करने की जो भूमिका अदा उसकी कमी टीम इंडिया में काफी समय से महसूस की जा रही थी। रिंकू के बल्ले का कमाल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी देखने को मिला जिसमें तीनों ही मैचों में वह नाबाद पवेलियन लौटे। इस सीरीज में रिंकू के बल्ले से कुल 94 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 165 के करीब का देखने को मिला है।

टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 की पोजीशन पर बनाया भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 22 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित के साथ रिंकू ने जिस सूझबूझ तरीके से पहले पारी को संभाला और उसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी की उसकी बदौलत टीम इंडिया मैच में 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

रिंकू के बल्ले से इस मैच में 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं। रिंकू इस पारी के साथ अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 या उससे नीचे की पोजीशन पर सबसे ज्यादा निजी रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेले गए मुकाबले में 65 रन बनाए थे।

अभी तक ऐसा रहा रिंकू का टी20 इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 89 के औसत से 356 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 89 का देखने को मिला है। इस दौरान रिंकू 7 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं। रिंकू टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक अब तक लगाने में कामयाब हुए हैं।

भागलपुर के बासुकीनाथ का बिहार रणजी टीम में चयन

भागलपुर : जिला के क्रिकेट खिलाड़ी बासुकीनाथ ने नये साल 2024 में भागलपुर जिले का मान बढ़ाया है। बासुकी का चयन बिहार की रणजी टीम के लिए हुआ है। 19 जनवरी से मेरठ के विक्टोरिया पार्क मैदान पर रणजी ट्रॉफी में बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला होना है।

कोच सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने बताया कि बासुकीनाथ के लगातार अच्छे प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर थी। जोगसर थाना अंतर्गत बोस पार्क मोहल्ला निवासी बासुकीनाथ की कप्तानी में भागलपुर ने तीन बार हेमन ट्रॉफी जीता है।

बासुकी ने अपने चयन का श्रेय अपनी माता अनिता देवी मिश्रा और पिता डॉ. युधिष्ठिर मिश्रा को दिया है। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, अमरेश कुमार उर्फ ललन दा, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. जयशंकर ठाकुर, मो. फारुख आजम, मो. मेहताब मेंहदी आदि ने बासुकीनाथ को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

T20 WC 2024: AFG सीरीज के बाद विश्व कप के लिए आईने की तरह साफ हुई भारतीय टीम, देखें संभावित Squad

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। भारत के लिए यह सीरीज इसलिए भी काफी अहम थी क्योंकि टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी टी20 सीरीज थी। ऐसे में भारत ने इस सीरीज के जरिए अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन किया है कि टी20 विश्व कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

https://x.com/BCCI/status/1743275677519102422?s=20

रोहित शर्मा के साथ कौन करेंगे ओपनिंग

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड आईने की तरह साफ हो गया है। इस सीरीज से ऐसा आभास हो रहा है कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से भारतीय टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन अब टी20 विश्व कप से खिलाड़ी का पत्ता कटना तय माना जा रहा है, क्योंकि भारत को कई विस्फोटक बल्लेबाज और घातक गेंदबाज मिल चुके हैं। भारत को इस सीरीज के साथ ही नई ओपनिंग जोड़ी भी मिल गई है। इसकी अपार संभावना जताई जा रही है कि टी20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करते दिखेंगे।

https://x.com/itzz_krish007/status/1747622492590539208?s=20

मिडिल ओवर में दिखेगा युवा खिलाड़ियों का धूम

यशस्वी जायसवाल के अलावा शिवम दुबे ने भी अपनी जगह टी20 विश्व कप के लिए लगभग पक्की कर ली है। अब शिवम दुबे भी विश्व कप में खेलते दिख सकते हैं। वहीं, रवि विश्नोई को भी टी20 विश्व कप में शामिल करना तय माना जा रहा है। खिलाड़ी ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 2 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दिया है। इसके अलावा भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी टीम में जरूर शामिल किया जाएगा। रिंकू भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में भी रिंकू का धूम देखने को मिलेगा, ऐसे में उनका भी विश्व कप खेलना तय माना जा रहा है।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1745425880531571039?s=20

भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि विश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

IND Vs AFG: रोहित शर्मा ने खुद किया स्वीकार! उनकी फिटनेस है खराब

भारत के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट कप्तान को यह सलाह भी दे चुके हैं कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों भारत के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ओर विराट कोहली पूरी टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं, दूसरी ओर कहा जाता है कि रोहित शर्मा सबसे अनफिट खिलाड़ी हैं। यह चर्चा कई दफा विवाद का रूप भी ले लेती है कि रोहित शर्मा क्या सचमुच में फिट नहीं है। अब रोहित शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है।

https://x.com/ImRo45/status/1747819415582966069?s=20

सुपर ओवर का है वाकया

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद अपनी फिटनेस पर इशारा दे दिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा है। इस मैच में 2-2 सुपर ओवर खेले गए हैं। सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार लिया है कि उन्हें अधिक फिट होने की जरूरत है। बता दें कि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए। इस दौरान पहली और दूसरी गेंद पर 1-1 रन लगने के बाद रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए और मैच को बेहद ही क्लोज ला दिया। अब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन बनाने की जरूरत थी।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1747820018459459700?s=20

डबल के लिए रिंकू को बुलाया

ओवर की अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉट खेली, लेकिन एक रन ही ले पाए। अब भारत को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी और रोहितनॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इस पोजीशन में रोहित ने ऐसा फैसला किया जिससे तय हो गया कि रोहित की फिटनेस अच्छी नहीं है। रोहित इस दौरान खुद मैदान से बाहर चले गए और नॉन स्ट्राइक एंड पर रिंकू सिंह को बुला दिया। रोहित भलिभांती जानते थे कि उन्हें डबल दौड़ना पड़ सकता है, ऐसे में तेज नहीं भागने के कारण वह आउट हो सकते हैं, इस कारण से उन्होंने डबल लेने के लिए रिंकू सिंह को बुला दिया। इससे साफ है कि रोहित ने अब खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।

IND Vs AFG: रोहित शर्मा बने टी20 के सबसे सफल कप्तान, धोनी और बाबर आजम का रिकॉर्ड किया बराबर

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारत ने सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में ऐतिहासिक पारी खेली है। रोहित ने न सिर्फ बल्लेबाज में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, इसके अलावा रोहित ने कप्तानी में भी कमाल कर दिया है। रोहित शर्मा अब टी20 फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। चलिए आपको बताते हैं रोहित ने क्या रिकॉर्ड बनाए हैं।

https://x.com/BCCI/status/1747693108983455969?s=20

रोहित शर्मा ने जिताया 42वां मैच

रोहित शर्मा ने टी20 में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड को बराबर कर लिया है। रोहित शर्मा अब भारत को सबसे अधिक टी20 मैच जिताने वाले कप्तान बन गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी भारत के लिए कुल 72 मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें से कुल 42 मैच जीताए थे, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। इसके अलावा बाबर आजम ने भी अपनी टीम को 42 मैच जिताए हैं। बाबर ने अपनी टीम के लिए 71 मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें से 42 मैच में जीत मिली। अब रोहित शर्मा ने भी भारत को 42वां मुकाबला जीता दिया है।

https://x.com/BCCI/status/1747689212189827388?s=20

टीम सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब

खास बात है कि रोहित शर्मा ने भारत को 54 मैचों में ही यह कारनामा कर दिखाया है। रोहित ने अभी तक भारत के लिए कुल 54 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 42 मैच भारत के नाम रहा है। ऐसे में रोहित ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा के टी20 खेलने पर भी कई सवाल उठाए जा रहे थे, सेलेक्टर्स खुद खिलाड़ी को टीम में रखने के लिए अधिक इच्छुक नहीं दिख रहे थे। रोहित शर्मा की फिटनेस और उम्र उनके लिए बाधा बन रही थी, लेकिन रोहित ने तीसरे मुकाबले में जिस कदर प्रदर्शन किया है, इससे साफ हो गया कि वह टी20 विश्व खेलने के प्रबल दावेदार हैं।

T20 WC 2024: यशस्वी जायसवाल का विश्व कप खेलना हुआ पक्का! क्या शुभमन गिल का कटेगा पत्ता?

भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा है। भारत ने इस मुकाबले को दूसरे सुपरओवर में अपने नाम कर लिया है। यह पैसा वसूल मैच था, जो फैंस को दशकों तक याद रहने वाला है। भारत ने इस सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीरीज में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। जायसवाल को सीरीज के पहले मुकाबले में तो खेलने का मौका नहीं मिला था, इसके बाद दूसरे मुकाबले में शुभमन गिल की जगह खिलाड़ी की वापसी हुई और खिलाड़ी ने गजब का खेल दिखाया। ऐसे में अब यशस्वी का विश्व कप खेलना तय माना जा रहा है।

https://x.com/BCCI/status/1747693108983455969?s=20

दूसरे मैच में आया था यशस्वी का तूफान

यशस्वी जायसवाल ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में सिर्फ 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली है। इस तूफानी पारी के दौरान खिलाड़ी ने 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए। बल्लेबाज ने दिखा दिया कि वह भी टी20 विश्व कप में खेलने के हकदार हैं। इसके बाद उन्हें तीसरे टी20 में भी मौका दिया गया, लेकिन यशस्वी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी को सुपरओवर में भी रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था, यहां भी वह कुछ खास तो नहीं कर सके, लेकिन दूसरे मैच में 68 रनों की पारी से उन्होंने टीम को इतना अधिक प्रभावित किया कि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि खिलाड़ी का टी20 विश्व कप में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा।

https://x.com/BCCI/status/1746743828118372736?s=20

शुभमन गिल का हुआ पत्ता साफ

यशस्वी जायसवाल ने अपने शानदार प्रदर्शन से टी20 विश्व कप खेलने के लिए मजबूत दावेदारी तो पेश की ही है, इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जायसवाल को दूसरे टी20 में गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था और खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर लिया है। इससे गिल की विश्व कप खेलने की संभावना काफी कम दिखाई पड़ रही है।

IND Vs AFG: बीच मैदान बल्लेबाजी छोड़कर बाहर चले गए रोहित शर्मा, अफगानिस्तानी करने लगे बहस

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा की हो रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने पहले तो शतकीय पारी खेली फिर सुपरओवर में भी कमाल कर दिखाया। जब यह मुकाबला टाई हो गया, इस दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ, जिससे रोहित शर्मा बीच मैदान आग बबूला हो गए और जब बल्लेबाजी करने आए, तो शायद उसी गुस्से में एक गेंद पहले ही बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर चले गए।

https://x.com/BCCI/status/1747689212189827388?s=20

अफगानिस्तान ने नहीं दिखाई खेल भावना

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले का फैसला दूसरे सुपर ओवर से हुआ। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी को मुकेश कुमार ने बॉल फेंकी, जिसपर मोहम्मद नबी चूक गए, लेकिन रन के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा, लेकिन गेंद मोहम्मद नबी के पैर से टकरा कर बाउंड्री की तरफ चली गई।

https://x.com/BCCI/status/1747685278599569479?s=20

इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 1 अतिरिक्त रन ले लिए। इसका भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विरोध किया और खेल भावना दर्शाने की अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से अपील की, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने अतिरिक्त ले लिए। रोहित शर्मा अंपायर से भी इसकी शिकायत करने लगे और अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी पर गुस्सा होने लगे।

रोहित ने रिंकू को मैदान पर बुलाया

पहले सुपर ओवर में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो रोहित शर्मा ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के मारे। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एक रन लिया। भारतीय टीम का स्कोर 5 गेंद पर 15 रन हो गया था। तब भारतीय टीम को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन तभी रोहित शर्मा ने खुद को रिटायर्ड कर दिया और मैदान से बाहर चले गए। खुद को रिटायर करने के बाद रिंकू सिंह को मैदान पर बुला लिया, इसका अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने विरोध किया और काफी देर तक अंपायर से बहस भी की, लेकिन अंपायर ने भी साफ कह दिया कि यह रोहित शर्मा का फैसला है कि वह खुद को रिटायर कर रहे हैं।

https://x.com/BCCI/status/1747683242755711140?s=20

इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा ठीक एक गेंद बाद ही बल्लेबाजी करने उतर गए। यानी की पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद यशस्वी जायसवाल ने खेली थी, तब रोहित शर्मा ने खुद को रिटायर कर दिया था, इसके बाद अगले ही सुपरओवर में दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंच गए।

https://x.com/BCCI/status/1747680710197207335?s=20

रोहित शर्मा के फैसले पर हंसने लगे फैंस

जब रोहित शर्मा रिटायर होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हंस रहे थे। उससे साफ नजर आ रहा था कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की खेल भावना से नाराज थे, क्योंकि नबी ने पहले सुपर ओवर में गलत तरीके से दो रन लिए थे। अक्सर यह देखा जाता है कि जब गेंद बल्लेबाज के शरीर से लगकर कहीं जाती है, तो बल्लेबाज रन नहीं भागते हैं, लेकिन अफगानिस्तान की टीम में मैच जीतने के लिए टीम भावना की कदर नहीं कि इससे रोहित शर्मा खफा हो गए और अफगानिस्तान की टीम से एक तरह से बदला ले लिया।

क्या सच में रोहित ने दोबारा सुपर ओवर में आकर की मनमानी? यहां जानें ICC का नियम

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हुईं।इस दौरान हुए 2 सुपर ओवर में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए, जिसपर विवाद खड़ा हो गया…

भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं, जब रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दूसरे सुपर ओवर में मैच जीता. 40 ओवर में खत्म होने वाले इस मैच के रिजल्ट को आने में 44 ओवर लगे. मगर, इस मैच में रोहित शर्मा की बैटिंग को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है. असल में, Rohit Sharma पहले सुपर ओवर में बैटिंग के लिए आए और आखिरी गेंद से पहले मैदान से बाहर चले गए, फिर दूसरे सुपर ओवर में भी वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए. जबकि, बताया जा रहा है कि एक बार आउट होने के बाद बल्लेबाज सुपर ओवर में बैटिंग के लिए आ ही नहीं सकता. तो आइए आपको हम इस विवाद और इसके नियम के बारे में बताते हैं।

क्या कहता है ICC का नियम?

अब आप सभी सोच रहे होंगे कि क्या सचमुच Rohit Sharma ने नियमों के साथ छेड़छाड़ की. तो आपको बता दें, ICC नियम 25.4.2 के मुताबिक यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अन्य अपरिहार्य कारण से रिटायर हो जाता है, तो वह बल्लेबाज अपनी पारी फिर से शुरू करने का हकदार है. अगर किसी वजह से ऐसा नहीं होता है, तो उस बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड – नॉट आउट’ के रूप में दर्ज किया जाएगा।

इसके अलावा अगले नियम 25.4.3 के हिसाब से अगर कोई बल्लेबाज 25.4.2 के अलावा किसी अन्य कारण से रिटायर होता है, तो उस बल्लेबाज की पारी सिर्फ विपक्षी कप्तान की सहमति से फिर से शुरू की जा सकती है. यदि किसी वजह से उसकी पारी फिर से शुरू नहीं होती है, तो उस बल्लेबाज को ‘रिटायर्ड – आउट’ के रूप में दर्ज किया जाएगा. इन नियमों को जानने के बाद आप भी समझ गए होंगे कि रोहित शर्मा ने कोई नियम नहीं तोड़े हैं।

क्यों हो रहा है विवाद?

IND vs AFG के बीच खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 20-20 ओवर में मैच का परिणाम नहीं निकला और मैच सुपर ओवर में जा पहुंचा. ऐसे में पहले सुपर ओवर में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल ओपनिंग के लिए आए, लेकिन 6वीं बॉल से पहले हिटमैन मैदान से बाहर चले गए और रिंकू सिंह को अंदर भेज दिया, क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया को तेज भागने वाला बल्लेबाज चाहिए था. मगर, पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया और मैच दूसरे सुपर ओवर तक पहुंच गया. नियम के अनुसार, एक बार आउट होने वाला बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता।

मगर, दूसरे सुपर ओवर में देखा गया कि रोहित शर्मा ही रिंकू सिंह के लिए ओपनिंग के लिए आए. इस नजारे को देखकर फैंस ही नहीं बल्कि खुद कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा भी चौक गए. हालांकि, इस सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज का, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ।

सुपर ओवर में भारत की जीत, अफगानिस्तान का किया 3-0 से क्लीन स्वीप

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया।इस मैच को टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीतकर सीरीज अफगानिस्तान का 3-0 से सुफड़ा साफ किया।

भारत ने अफगानिस्तान को सुवर ओवर में हरा दिया है. बेंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में दो बार सुपर ओवर देखने को मिला. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया है. सीरीज के तीसरे मैच में रोहित शर्मा जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, वहीं रिंकू सिंह ने भी दमदार पारी खेली. इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल अब टीम इंडिया सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. इस मामले में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।

Bengaluru, Jan 14 (ANI): India’s captain Rohit Sharma celebrates his century during the 3rd T20I against Afghanistan, at M.Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Wednesday. (ANI Photo)

कैसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 212 रन बनाए. विराट कोहली और संजू सैमसन जैसे स्टार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके. फिर वहां से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 190 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. रोहित शर्मा ने 69 गेंदों 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं रिंकू ने 39 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इसी के साथ भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने फाइट किया और उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना डाले. अंत में टीम इंडिया ने दूसरे ओवर में इस मैच को अपने नाम किया।

Bengaluru: India’s Virat Kohli during the third T20 cricket match between India and Afghanistan, at M Chinnaswamy Stadium, in Bengaluru, Wednesday, Jan. 17, 2024. (PTI Photo) 

ऐसा रहा सुपर ओवर का हाल

मैच टाई हो जाने के बाद सुपर ओवर में फैसला हुआ. जहां अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में एक विकेट 16 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने भी 16 रन ही बनाए और एक बार फिर टाई हुआ. इस दौरान रोहित शर्मा ने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसके बाद फिर से सुपर ओवर खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम एक रन बना सकी और उन्होंने अपने दोनों विकेट गंवा दिए और इस तरह भारत ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।