Category Archives: Cricket

धोनी की एक सलाह ने बदल दी ध्रुव जुरेल की किस्मत, IPL से टीम इंडिया तक का तय किया सफर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का सामना करना है। घरेलू सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। 16 सदस्यीय टीम में पहली बार ध्रुव जुरेल को मौका मिला है। जुरेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए जलवा बिखरते हैं।

जब उनसे पूछा गया कि आपने क्रिकेट खेलना कब से शुरू कर दिया था? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने महज 11 से 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने पूर्व एमएस धोनी की भी जमकर तारीफ की। उनका कहना है कि सलाह ने उनके क्रिकेटर करियर में काफी प्रभाव डाला है।

इस दौरान जुरेल ने यह भी बताया कि जब उनके पास किट नहीं था तो वह अपने परिवार से पाने के लिए गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा सबके पास अपना खुद का किट होता था, लेकिन मेरे पास नहीं था। एक दिन मैं घर आया और अपने पेरेंट्स से कहा कि अगर आपने मुझे किट नहीं दिलाया तो वह घर छोड़कर चले जाएंगे। यह बात कहते हुए उन्होंने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया।

मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उनकी आर्थिक कुछ खास नहीं थी। ऐसी स्थिति में उनकी मां ने अपने गले से चैन उतारते हुए उन्हें दिया और कहा जाके अपना किट ले लो। यह बात जुरेल को आज भी अच्छी तरह से याद है। मौजूदा समय में जुरेल एक चेन पहनते हैं। जब उनसे पूछा गया कि यह चेन उन्होंने खुद के पैसे से ली है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मां की तरफ से यह गिफ्ट मिला है।

जुरेल के पिता देश के लिए सेना में काम करते थे। उनसे जब उनके हाथ में बने टैटू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसके पीछे की बेहद दिलचस्प कहानी बताई। उन्होंने बताया कि उनके हाथ पर बना टैटू एक सोल्जर का है। अपने पापा से प्रभावित होते हुए उन्होंने यह टैटू बनाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और आवेश खान।

भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिला ICC का खास अवॉर्ड, ये 2 बड़े खिलाड़ी रहे विजेता

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिसंबर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। इस बार मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। वहीं महिला खिलाड़ियों में पिछले माह दीप्ति शर्मा का जलवा रहा। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह खास अवॉर्ड मिला है।

बीते माह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। यही वजह है कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।

https://x.com/ICC/status/1747137048002052178?s=20

वहीं महिला क्रिकेटरों में दीप्ति की टक्कर अपनी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज और जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी प्रेशियस मरांज से थी। हालांकि, दीप्ति इन दोनों खिलाड़ियों को मात देते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

https://x.com/ICC/status/1747140391516692725?s=20

दिसंबर में कैसा रहा दीप्ति का प्रदर्शन?

बात करें दिसंबर माह में दीप्ति की प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दो टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की थी। इस बीच बल्लेबाजी के दौरान 55 की औसत से 165 रन बनाने में कामयाब हुई थीं।

वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो वह यहां भी हिट रहीं। उन्होंने 10.81 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था।

Ayodhya Ram Mandir: धोनी भी लेंगे ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में हिस्सा, खास तरीके से मिला निमंत्रण पत्र

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 16 जनवरी यानी आज से 22 जनवरी तक प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए देश के वरिष्ठ लोगों को लगातार निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण पत्र मिला है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

वायरल हो रही तस्वीर में धोनी दो पुजारियों के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ में निमंत्रण पत्र भी नजर आ रहा है। वायरल हो रही तस्वीर में लिखा गया है कि एमएस धोनी को अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को सोमवार, 15 जनवरी को रांची स्थित उनके आवास पर निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ।

बता दें 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह शुभ कार्य करेंगे। इससे पहले उन्होंने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था।

7,000 से अधिक लोगों को मिला निमंत्रण पत्र

खबरों की मानें तो प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 7,000 से अधिक लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। धोनी के अलावा भी टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।

ईशान किशन ने IPL के कारण छोड़ा टीम इंडिया का साथ! विवाद के बीच सामने आई नई थ्योरी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने अपनी मानसिक थकान का हवाला भी दिया था। इसके बाद वह दुबई में पार्टी वगैरह में भी नजर आए थे। फिर उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली। खबरें थीं कि बोर्ड उनके इस रवैये से नाखुश है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात से इनकार कर दिया था। पर अब इसको लेकर एक नई थ्योरी सामने आ रही है। वो यह है कि ईशान ने आईपीएल के कारण टीम इंडिया का साथ छोड़ा।

गौरतलब है कि ईशान किशन आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह आगामी सीजन में हर हाल में टीम के साथ खेलते भी नजर आएंगे। फिर दो महीने तक होने वाली इस टी20 लीग के प्रेशर को झेलने के लिए किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था। वह मौजूदा समय में भी टीम इंडिया से दूर हैं। इस आईपीएल वाली नई थ्योरी को उठाया है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल। उन्होंने ब्रेक लेने के इस तरीके को साफतौर पर गलत ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल ड्यूटी से आप इस तरह खुद को दूर नहीं कर सकते।

https://x.com/cricbuzz/status/1747144149533667404?s=20

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

अकमल ने कहा,’भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात होती है। लेकिन आप (ईशान किशन) आईपीएल में दो महीने खेलने के लिए खुद को बचा रहे हैं। मानसिक थकान का बहाना मेरी समझ से परे है। मुझे लगता है सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें दूर करके सही किया है। अब उन्हें आराम करने दीजिए और फिर उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। यह एक नेशनल ड्यूटी है, आप इसी तरह मानसिक थकान का हवाला देकर आराम नहीं मांग सकते।’

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ? चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने

हारिस रऊफ को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें बताया गया कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का विचार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ न खेलना अब रऊफ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. टेस्ट सीरीज़ से नाम वापस लेने पर पाकिस्तान के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज़ और चीफ सिलेक्टर वहाब रियाज ने उन्हें फटकार लगाई थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी पेसर जल्दी ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. रऊफ को टीम मैनेजमेंट की तरफ से कहा गया था कि वो टी20 लीग्स की बजाय नेशनल टीम में खेलने पर ज़्यादा ध्यान दें।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक हारिस आलोचनाओं से काफी निराश थे और उन्होंने एक प्वाइंट पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन दोस्तों और परिवार की सलाह के बाद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया. हालांकि अभी इन बातों को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

टेस्ट क्रिकेट से दूर भागते हैं हारिस 

हारिस टेस्ट क्रिकेट खेलने के कतराते हैं. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें वो 13 ओवर के बाद चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वो टेस्ट क्रिकेट में नज़र नहीं आए. हारिस को पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी ऑर्थर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने को लेकर सलाह दी थी, लेकिन पेसर ने उनकी बात को भी नहीं माना और टेस्ट खेलने के लिए राज़ी नहीं हुए।

गौरतलब है कि हारिस अब तक अपने करियर में 1 टेस्ट, 37 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इकलौते टेस्ट हारिस ने 1 विकेट लिया है. इसके अलावा वनडे की 37 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 26.40 की औसत से 69 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 62 पारियों में बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी पेसर ने 21.29 की औसत से 88 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।

अपनी बायोपिक में इस एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं युवराज सिंह, फिल्म को लेकर ये हैं प्लान्स

युवराज सिंह ने कहा कि एनिमल देखने के बाद वह चाहेंगे कि रणबीर कपूर उनकी बायोपिक में कान करें। क्रिकेटर ने यह भी खुलासा किया कि वह फिल्म पर काम कर रहे हैं।

युवराज सिंह 2007 विश्व ट्वेंटी20 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. पूर्व भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने मैदान पर एक  शानदार एथलीट के रूप में अपनी काबीलियत साबित की. कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वह कितने स्ट्रॉन्ग हैं. उनकी लाइफ स्टोरी एक बायोपिक के लायक है. जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी जीवनी पर बेस्ड फिल्म में किसे एक्टिंग करना चाहेंगे, तो ऑलराउंडर ने इस टैलेंटेड एक्टर का नाम लिया. वह कौन है यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

युवराज सिंह को लगता है कि रणबीर कपूर उनकी बायोपिक के लिए परफेक्ट रहेंगे
युवराज सिंह एक एक्स इंडियन इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं जिन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट में खेला है. मैदान पर रहते हुए, बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कैंसर से अपनी लड़ाई में विजयी हुए. मीडिया से बात करते हुए, सिंह ने अपनी लाइफ, फादरहुड से निपटने के बारे में बात की और अपनी बायोपिक की योजना का खुलासा किया।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाएंगे महेंद्र सिंह धोनी? मिला खास न्योता

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. उनसे पहले महान सचिन तेंदुलकर और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली भी ये न्योता भेजा गया है।

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जश्न के कई मौके देने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या आमंत्रित किया गया है. धोनी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के सह-प्रांत सचिव धनंजय सिंह से ये खास निमंत्रण मिला. देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस समारोह का हिस्सा बनेंगे।

धोनी को मिला खास न्योता

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण दिया गया है. एमएस धोनी के अलावा दिग्गज विराट कोहली, पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और महान सचिन तेंदुलकर को भी इस शुभ समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. धोनी को आज यानी 15 जनवरी सोमवार को रांची में उनके आवास पर निमंत्रण मिला।

अयोध्या जाएंगे धोनी?

आईपीएल के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी संभालने को तैयार धोनी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह-प्रांत सचिव धनंजय सिंह ने निमंत्रण दिया. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए धोनी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किए जाने पर भाजपा के प्रदेश संगठन महासचिव कर्मवीर सिंह भी मौजूद थे।

पीएम मोदी भी होंगे हिस्सा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देश के 6000 से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा है. 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों की कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. उनके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या पहुंच सकते हैं।

सचिन और विराट को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इस दिन अयोध्या जाएंगे दोनों दिग्गज

सचिन और विराट को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जनवरी में होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए क्रिकेट के ये दोनों दिग्गज अयोध्या जा सकते हैं।

क्रिकेट के दो दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को आपने क्रिकेट के मैदान पर तो कई बार देखा होगा, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को आप जल्द ही देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में भी एकसाथ देख सकते हैं. दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सचिन और विराट दोनों अयोध्या जा सकते हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सचिन और विराट को मिला निमंत्रण

प्रिंट इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबित सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है. अगर ऐसा है, तो यह पहली बार होगा कि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ये दो भारतीय खिलाड़ी एकसाथ किसी धार्मिक स्थल के कार्यक्रम को देखने जाएंगे. आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के इस सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।

पीएम मोदी समेत करीब 8000 गणमान्य व्यक्ति होंगे शामिल

इस खास कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से, प्रतिष्ठित क्रिकेट जोड़ी के अलावा, लगभग 8000 गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. जनवरी 2024 तक पवित्र मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. रामलला की मूर्ति उद्घाटन समारोह में कई खास हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

सचिन और विराट को कई बार धार्मिक कार्यों में शामिल होते हुए देखा गया है. खासतौर पर विराट कोहली तो पिछले कुछ महीनों या सालों में कई बार अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देशभर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों में पूजा-पाठ करते हुए दिखाई दिए हैं. विराट के कुछ फैन्स का मानना है कि जब से उन्होंने धार्मिक स्थलों पर जाना शुरू किया है, तब से उनका फॉर्म भी वापस आया है, और अब वह अपने करियर की बेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं।

24 साल बाद टूटा युवराज सिंह का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने खेली 404 रनों की ऐतिहासिक पारी

बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल मैच कर्नाटक और मुंबई की टीमों के बीच खेला गया। ये मैच केएससीए नेवुले स्टेडियम में खेला गया। बता दें पहली पारी में बढ़त लेने के कारण कर्नाटक इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। इस मैच में कर्नाटक के एक युवा बल्लेबाज ने ऐतिहासिक पारी खेली और युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कर्नाटक के खिलाड़ी ने खेली ब्रायन लारा जैसी पारी

इस मैच में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया। उन्होंने नाबाद 404 रन की पारी खेली। उन्होंने 638 गेंदों का सामना करते हुए 46 चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। उनकी पारी के दम पर कर्नाटक ने अपनी पहली पारी 890 रन पर घोषित की। इस पारी के बाद उनकी तुलना वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की पारी से की जा रही है। बता दें ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

24 साल बाद टूटा युवराज सिंह का ये बड़ा रिकॉर्ड

प्रखर चतुर्वेदी ने इस पारी के साथ युवराज सिंह का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह युवराज को पछाड़ते हुए कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। प्रखर चतुर्वेदी से पहले युवराज सिंह ने दिसंबर 1999 बिहार की टीम के खिलाफ 358 रन बनाए थे। युवराज ने ये पारी एमएस धोनी के सामने खेली थी। वहीं, 2011-12 सीजन में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय जोल का नाबाद 451 रन टूर्नामेंट में व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर है।

ऐसा रहा इस मैच का हाल 

इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बना लिए थे। मुंबई के लिए युष म्हात्रे ने 145 रन की पारी खेली। लेकिन प्रखर चतुर्वेदी की पारी ने इस मैच को एकतरफा कर दिया। उनकी पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 510 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की और चौथे दिन दोनों टीमों ने ड्रॉ पर समझौता करने का फैसला लिया। जिसके पास पहली पारी में बढ़त के चलते कर्नाटक को चैंपियन घोषित किया गया।