Category Archives: Sports

टी20 के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, इंदौर में हासिल कर सकते हैं ये कीर्तिमान

Advertisements

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 12000 रन बनाने से महज 35 रन दूर हैं।अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में आज होने वाले टी20 मुकाबले में वह इस आंकड़ें तक पहुंच सकते हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से विराट कोहली की एक साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी होगी. आखिरी बार कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेला था. लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे कोहली पर सभी की नजरे होंगी. इसके साथ ही इस मुकाबले में कोहली टी20 में एक और कीर्तिमान रचने के करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने से मजह 35 रन दूर हैं. अगर वह इंदौर में 35 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह इस बड़े आंकड़े को छूने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे।

ऐसा करते ही चौथे टी20 का खिलाड़ी बन जाएंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने अब तक अपने खेले गए टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल, घरेलू टी20 और फ्रेंचाइजी लीग) में 11965 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल काबिज हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं. दूसरा नंबर पर  पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में 12993 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने अब तक 12430 रन बनाए हैं।

16 साल से खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट

विराट कोहली ने अब तक कुल 374 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 41.40 की औसत और 133.35 की स्ट्राइक रेट से 11965 रन बनाए. जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल है. वह टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 11965 रन में से 4008 रन उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 7263 रन जड़ चुके हैं।

टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा का इंतजार कर रहा ये बड़ा रिकॉर्ड, लेने होंगे इतने विकेट

Advertisements

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इसके लिए सेलेक्टर्स ने पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस मैच के लिए सेलेक्टर्स ने पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में ध्रुव जुरेल को चांस दिया है। वहीं टीम में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सहित चार स्पिनर्स को मौका मिला है। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती हैं। इन पिचों पर रवींद्र जडेजा बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं।

जडेजा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 

रवींद्र जडेजा ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के 68 मैचों में 275 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 18 विकेट अपने नाम करने में सफल रहते हैं तो वह जैक कैलिस और कैगिसो रबाडा दोनों को पीछे कर देंगे। कैलिस ने टेस्ट में 292 विकेट और रबाडा ने 291 विकेट हासिल किए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किए हैं इतने विकेट

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय धरती पर अभी तक 6 टेस्ट मैचों में 29 विकेट चटाकए हैं, जिसमें एक पांच विकेट हॉल शामिल है। अगर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जडेजा 25 विकेट पाने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लेंगे। जडेजा जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं। उनकी गेंदों को बल्लेबाज समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल: 

  1. पहला टेस्ट मैच- 25 जनवरी से 29 जनवरी; हैदराबाद
  2. दूसरा टेस्ट मैच- 2 फरवरी से 6 फरवरी; विशाखापत्तनम
  3. तीसरा टेस्ट मैच- 15 फरवरी से 19 फरवरी; राजकोट
  4. चौथा टेस्ट मैच- 23 फरवरी से 27 फरवरी; रांची
  5. पांचवां टेस्ट मैच- 7 मार्च से 11 मार्च; धर्मशाला

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

ऑटो चालक के बेटे ने की करोड़ों की कमाई, फिर भी साधारण घर में रहता है ये स्‍टार गेंदबाज मुकेश कुमार

Advertisements

गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड स्थित काकड़कुंड गांव के रहने वाले स्व. काशीनाथ सिंह और मालती देवी के पुत्र मुकेश कुमार का बचपन गोपालगंज में गुजरा है. क्रिकेट खेलने में रूचि थी, लेकिन परिवार के सदस्य पढ़ाई के लिए जोर देते थे और क्रिकेट खेलने से मना करते थे. मुकेश कुमार के पिता काशीराम कोलकाता में ऑटो चलाकर परिवार का खर्च उठाते थे. इसलिए बेटे को क्रिकेट खेलने के लिए सभी मना करते थे. मां से पढ़ाई के लिए जो पैसा मिलता था, उसे बचाकर मुकेश कुमार चोरी-छिपे गेंद खरीदकर गांव की गलियों में खेलने निकल जाते थे.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज जिला के सदर प्रखंड काकड़कुंड में है. मुकेश कुमार का घर भी बेहद साधारण है. इसी घर से क्रिकेट का ककहरा सीखें हैं. मुकेश कुमार अपने गांव से क्रिकेट खेलते हुए आज इंडियन टीम के लिए खेल रहे हैं. मुकेश कुमार का पैतृक घर जिला मुख्यालय से मार्च 7 किलोमीटर की दूरी पर है. नेम-फेम पाने के बाद भी मुकेश गांव आने पर इसी साधारण घर में रहते हैं.

क्रिकेटर मुकेश कुमार के घर जाने का रास्ता भी साधारण हीं है. सड़क तो पक्की है, लेकिन गलियों से होकर हीं जाना पड़ता है. संकीर्ण रास्ते से होकर हीं आप क्रिकेटर मुकेश कुमार के घर पहुंच सकते हैं. उनका पैतृक घर काकड़कुंड गांव में है जो जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. भारतीय टीम में मुकेश कुमार का जब भी विदेश दौरा के लिए सिलेक्शन होता है तो गांव के लोग काफी खुश होते हैं.

गोपालगंज शहर के मिंज स्टेडियम से होकर हीं मुकेश कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने तक का सफर तय किया है. मुकेश कुमार ने 2008 में अपनी खेल की शुरुआत इसी मिंज स्टेडियम से की थी. मुकेश के कोच अमित कुमार बताते हैं मुकेश बचपन से क्रिकेट खेलने में अपना दिलचस्पी रखता था और गेंदबाजी भी अच्छा करता था. अपनी मेहनत के दम पर वह भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख सदस्य बन गया है.

क्रिकेटर मुकेश कुमार पिछले वर्ष 28 नवंबर को गोरखपुर में दिव्या सिंह के साथ विवाह बंधन में बंध गए थे. जहां उनके करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे थे. शादी के बाद अपने पैतृक गांव में 4 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. मुकेश की शादी के बाद मुकेश की जिंदगी काफी खुशहाल बीत रही है और मुकेश क्रिकेट की दुनिया का नामचीन चेहरा बन गए हैं. साथ हीं लगातार टीम इंडिया के लिए बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से भी हो गई ईशान किशन की छुट्टी? जानें BCCI का क्या है प्लान

Advertisements

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ईशान किशन को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी. उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारत की टी20 स्क्वाड का हिस्सा बने. टीम इंडिया से ईशान का नाम गायब होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ बल्लेबाज की अब टी20 वर्ल्ड कप से भी छुट्टी हो गई है?

यह सवाल इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया के पास यही एकमात्र इंटरनेशनल टी20 सीरीज है, जिसमें वह कुछ प्रयोग कर सकती है. वर्ल्ड कप तैयारियों के लिहाज से टीम कॉम्बिनेशन खोजने और स्क्वाड सेलेक्शन के लिए खिलाड़ियों को मार्क करने का भी यह आखिरी मौका था. यही कारण है कि एक साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद इस फॉर्मेट में रोहित और विराट को भी वापस लाया गया क्योंकि यह दोनों टी20 वर्ल्ड कप का अहम हिस्सा रहेंगे.

यहां सूर्या, हार्दिक चोट के चलते टीम से बाहर हैं तो कुछ तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. लेकिन ईशान किशन का टीम में शामिल न होना चौंकाने वाला है. ऐसे में पीटीआई ने जब एक बीसीसीआई अधिकारी से इस मामले में बात की तो क्या जवाब मिला जानिए..

बीसीसीआई का क्या है प्लान?
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘ईशान टीम के साथ लगातार ट्रेवल कर रहे थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे थे. वह इस बात से खुश नहीं थे. इसीलिए वह इस वक्त ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. फिलहाल चयनकर्ता ईशान के इतर विकल्प देख रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में उन्हें जगह मिल पाती है या नहीं या केएस भरत स्टम्प के पीछे रहने के लिए केएल राहुल का विकल्प होंगे?’

मानसिक थकावट के चलते लिया ब्रेक!
ईशान किशन ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. बीसीसीआई ने बताया था कि ईशान व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि बाद में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान टीम के साथ एक साल से भी ज्यादा वक्त से लगातार ट्रेवल कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका तभी मिल रहा था, जब या तो कोई खिलाड़ी ब्रेक पर होता था या कोई इंजर्ड होता था.

ऐसे में ईशान ने बीसीसीआई से मानसिक थकावट की बात कहकर ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी. अब निश्चित तौर पर यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशान टीम इंडिया में कब और कैसे वापसी करते हैं.

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इस दिन होगा भव्य आयोजन

Advertisements

भारत में इस वक्त सब तरफ राम लला के आने की शुभ खबर की गूंज रही है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण से देश में एक अलग ही उत्सव का माहौल है. मंदिर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा होने में अब कुछ दिन का ही वक्त बच गया है. 22 जनवरी को पूरा देश इस भव्य आयोजन का साक्षी बननेगा. राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी निमंत्रण भेजा गया है.

22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्ति में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सचिन जा सकते हैं.

सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है. मास्टर ब्लास्टर की धर्म में आस्था से सभी वाकिफ हैं. हर साल वह गणपति पर घर पर मूर्ति बिठाते हैं और इसकी पूरी निष्ठा से परिवार के साथ पूरा करते हैं. आपको बता दें कि अयोध्या में तैयार किए जा रहे राम मंदिर के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाना है.

पीएम मोदी समेत गणमान्य व्यक्ति होंगे शामिल

अयोध्या में आयोजित होने वाले इस खास कार्यक्रम के लिए तकरीबन 8000 गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रिण दिया गया है. रामलला की मूर्ति के उद्घाटन के भव्य समारोह में खास हस्तियां शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को भी निमंत्रण दिया गया है.

संन्यास लेने वाले धाकड़ खिलाड़ी का बड़ा फैसला, इस टीम से खेलेगा क्रिकेट मैच, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उनके आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन सीरीज 1-1 से बराबर पर रही थी। एल्गर ने अपने दम पर अफ्रीका की टीम को कई मैच जिताए थे। अब एल्गर ने काउंटी क्रिकेट में दूसरी टीम से खेलने का फैसला किया है।

काउंटी में इस टीम से जुड़े एल्गर 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डीन एल्गर ने 2024 काउंटी सीजन से पहले एसेक्स के साथ तीन साल का करार किया है। 36 साल के एल्गर एसेक्स में शामिल होकर बहुत खुश हैं। एल्गर को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि मैं एसेक्स के साथ अपनी क्रिकेट यात्रा के इस नए अध्याय को शुरू करने के लिए रोमांचित हूं। क्लब हाल के सालों में सम्मान के लिए प्रयास कर रहा है और मैं आगे की सफलता में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि मैंने काउंटी क्रिकेट में अपने पिछले अनुभवों का भरपूर आनंद लिया है और मैं वास्तव में सीज़न से पहले टीम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।

कोच ने कही ये बात 

एसेक्स के मुख्य कोच एंथनी मैकग्रा ने एल्गर का स्वागत किया। मैकग्रा के हवाले से कहा गया कि डीन अपने साथ ढेर सारी प्रतिभा और अनुभव लेकर आए हैं जो निस्संदेह 2024 सीजन के लिए हमारी टीम को मजबूत करेगा। मैकग्रा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनका करियर शानदार रहा है और उन्होंने संन्यास लेने तक दुनिया के सामने उच्चतम स्तर पर रन बनाने की अपनी इच्छा का प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल में उनकी उपलब्धियां उनकी क्षमताओं के बारे में बहुत कुछ बताती हैं और हम एसेक्स में उनके प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं।

अफ्रीका के लिए खेले इतने मैच 

डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए कुल 86 टेस्ट मैच खेले। इन 86 टेस्ट मैचों की 152 पारियों में डीन एल्गर ने 37.65 के औसत से 5347 रन बनाए, जिसमें 23 अर्धशतक और 14 शतक शामिल थे। टेस्ट में एल्गर का सर्वाधिक स्कोर 199 रनों का रहा है। इसके अलावा डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 8 वनडे भी खेले। इन मैचों में उन्होंने 17.33 के औसत से 104 रन बनाए है।

विराट कोहली दूसरे T20 मैच में करेंगे वापसी, इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी, जानें नाम

Advertisements

भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच कल 14 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले टी20 मैच में युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं शिवम दुबे ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। विराट कोहली पहले टी20 मैच में निजी कारणों से नहीं खेले थे। अब पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली दूसरे टी20 मैच में वापसी करने के लिए तैयार है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन कोहली की वापसी से एक स्टार खिलाड़ी के ऊपर तलवार लटक गई है।

विराट कोहली करेंगे वापसी 

विराट कोहली पिछले एक दशक में टीम इंडिया के लिए सबसे बडे़ मैच विनर बनकर उभरे हैं। टीम इंडिया किसी भी परिस्थिति में रही हो अगर कोहली क्रीज पर हैं तो भारत की जीत मुमकिन है। अब दूसरे टी20 मैच में अगर कोहली तीसरे नंबर पर खेलेंगे तो तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। तिलक पिछले कुछ समय से दमदार खेल नहीं दिखा पाए हैं और फ्लॉप साबित हुए हैं।

अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ये खिलाड़ी 

भारतीय टीम को जून में होने वाले विश्व कप से पहले कोई अन्य टी20 सीरीज नहीं खेलनी हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखता है। जितेश ने ईशान किशन को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है। उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और वह अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ शुभमन गिल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल जैसे प्लेयर्स भी अच्छा खेल दिखाना चाहेंगे, जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना दावा मजबूत कर सकें।

कौन हैं ध्रुव जुरेल? जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला है पहला मौका

Advertisements

शुक्रवार को जब बीसीसीआई ने अपकमिंग टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया तो एक नाम ने सभी को चौकाया, जो था 22 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. शुक्रवार देर रात बीसीसीआई ने अचानक 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को टेस्ट कॉलअप मिला. इसके बाद से क्रिकेट गलियारों में ध्रुव के नाम की चर्चा हो रही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, कौन हैं ध्रुव जुरेल..

अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके Dhruv Jurel

उत्तर प्रदेश के आगरा से आने वाले ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम इंडिया में चुना गया. क्रिकेटिंग वर्ल्ड युवा खिलाड़ी को मैदान पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है. ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में मौका मिला है. ध्रुव ने कहने को 15 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, लेकिन बहुत ही कम समय में युवा खिलाड़ी ने अपनी कीपिंग स्किल्स से क्रिकेट के जानकारों को काफी इम्प्रेस किया है. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे. साथ ही आपको बता दें, 2020 के अंडर-19 विश्व कप जुरेल टीम इंडिया के उपकप्तान थे।

ध्रुव का जन्म 21 जनवरी 2001 को आगरा में हुआ था. उन्होंने अपने स्कूल में एक समर कैंप के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू किया. वहां उन्होंने कुछ बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा, जिसके बाद उन्हें धीरे-धीरे इसमें इंटरेस्ट आने लगा. उन्होंने यूपी की अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीमों के लिए क्रिकेट खेला. जुरेल ने 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. टी20 डेब्यू से पहले ध्रुव 2020 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप की कप्तानी कर चुके थे. भारत अंडर वर्ल्ड कप तो नहीं जीत सका, लेकिन टूर्नामेंट में जुरेल का बल्ला जमकर बोला. 6 मैचों की 3 पारियों में उन्होंने लगभग 45 की औसत से 89 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. इसके बाद 2022 में दाएं हाथ के खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास डेब्यू करने का मौका मिला।

फिर आईपीएल 2023 में ध्रुव को बड़ी पहचान मिली. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइज के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ा. टीम में उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई. वह कई मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी खेले. जुरेल ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 172.73 की शानदार स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए. हाल ही में उनको साउथ अफ्रीका दौरे पर भी देखा गया था. फिलहाल वह इंडिया-A की टीम का हिस्सा है.

पिता चाहते थे फौजी बने बेटा

ध्रुव जुरेल की जिंदगी में एक दिलचस्प बात ये भी है कि उनके पिता नेम सिंह जुरेल चाहते थे कि उनका बेटा फौजी बने. जी हां, उनके पिता चाहते थे कि बेटा स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) जॉइन कर ले, लेकिन ध्रुव ने क्रिकेट को चुना. उनके पिता ध्रुव के फैसले से कुछ खास खुश नहीं थे. हालांकि वक्त के साथ उनके विचार बदले और ध्रुव के पिता ने बेटे के करियर की शुरुआत में कहा था कि

देश के लिए योगदान देना ही सब कुछ है. मैंने कारगिल युद्ध में आर्मी की सेवा की और मेरा बेटा क्रिकेटर के तौर पर देश की सेवा कर रहा है. भले ही ये फील्ड अलग है, मगर इसका उद्देश्य एक ही है।

यहां देखें शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।

इंदौर को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की दिलचस्प राय! आवेश खान के शहर में बताया क्या है अच्छा

Advertisements

टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गई है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इंदौर की खासियत को लेकर बात की।

टीम इंडिया टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इंदौर शहर को लेकर राय पूछी गई है. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने इंदौर की तारीफ की है और कहा कि पोहा बहुत अच्छा मिलता है. इंदौर आवेश खान का शहर है. वीडियो के अंत में आवेश भी नजर आए हैं।

कुलदीप यादव ने कहा कि इंदौर में क्रिकेट को लेकर बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. कुलदीप ने क्रिकेट की यहां से शुरुआत की थी. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कहा कि इंदौर का नाम आते ही उनके दिमाग में पोहा आता है. रवि बिश्नोई ने कहा कि वहां का खाना बहुत अच्छा है. संजू सैमसन ने सबसे अलग राय दी. उनका कहना है कि इंदौर के लोग काफी फनी होते हैं. शुभमन गिल ने बताया कि उन्हें इंदौर का स्टेडियम बहुत पसंद है. शिवम दुबे ने भी इंदौरी खाने की तारीफ की. वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर पसंद है. टीम के और भी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने पोहे की तारीफ की।

वीडियो के अंत में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान नजर आते हैं. उन्होंने कहा, ”आप सभी का मेरे शहर इंदौर में स्वागत है.” 27 साल के आवेश इंदौर से हैं और वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. इसके साथ-साथ वे इंडिया रेड, इंडिया सी और इंडिया ए टीमों के लिए भी खेल चुके हैं. आवेश इण्डियन प्रीमियर लीग दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं।