Category Archives: Sports

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हुए विराट कोहली, सामने आई बड़ी वजह

Advertisements

अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टी20 से विराट कोहली बाहर हो गए हैं।वह पर्सनल रिजन की वजह से बाहर हुए हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल (11 जनवरी) मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले यह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे वक्त बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा फिर से टी20 में टीम की कमान संभालते नजर आएंगे, लेकिन विराट कोहली पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

पहले टी20 मैच से बाहर हुए Virat Kohli

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे. हेड कोच ने बताया कि कोहली किसी निजी कारण के चलते पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें विराट कोहली ने आखिरी बार टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी. इसके बाद से वह टी20 इंटरनेशनल से दूर थे।

टी20 के किंग हैं विराट कोहली 

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था. इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित लगाएंगे रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

Advertisements

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा।इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान और खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (11 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की ये आखिरी सीरीज है. टी20 टीम में लंबे समय के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई है. जिसके बाद तय हो गया है कि T20 World Cup 2024 में दोनों दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के पास कई बड़ी उपलब्धि बतौर खिलाड़ी और कप्तान दोनों ही तरीके से हासिल करने का मौका है।

एक जीत के साथ बतौर खिलाड़ी रोहित रच देंगे इतिहास

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान बतौर खिलाड़ी वह 99 मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ एक जीत के साथ वह टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा टी20 मैच जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैं, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी 86 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 73 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सिर्फ 44 रन बनाकर कोहली को पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा 

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 44 रन बनाकर रोहित शर्मा विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 50 मैचों में 1570 रन बनाए हैं. वहीं रोहित के नाम 51 मैचों में 1527 रन हैं. ऐसे में रोहित पहले टी20 में अगर 44 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

इस मामले में रोहित मॉर्गन को छोड़ सकते पीछे

इसके अलावा रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में एक और रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल मैच में 82 छक्के लगाए हैं, जिसके बाद वह अब सिर्फ इस मामले में इयोन मोर्गन से पीछे हैं.  मोर्गन ने 86 छक्के और एरॉन फिंच 82 छक्के लगाए हैं. ऐसे में रोहित इस सीरीज में बड़ी आसानी से इन दोनों ही खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे और इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

मोहाली में दमदार है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, टेंशन में होगी अफगानिस्तान की टीम!

Advertisements

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच कल (11 जनवरी) से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन अफगानिस्तान के लिए भारत को उसी की जमीन पर चुनौती देना आसान नहीं होगा. भारत का मोहाली में अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. भारत ने मोहाली में आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

भारत ने मोहाली में अब तक कुल 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उसे तीन में जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहां पहला मैच दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसने यह इस मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरा मैच मार्च 2016 में खेला. टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा मैच सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी।

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं आया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 4 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. हाल में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को टीम में जगह दी है. वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी सीरीज का हिस्सा हैं. संजू सैमसन, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

विराट कोहली पहले T20 मैच से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने दिया ये अपडेट

Advertisements

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ये टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज होगी। रोहित शर्मा लंबे समय बाद टी20 में टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है। लेकिन वह पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

पहले टी20 मैच से बाहर विराट कोहली

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान अपडेट दिया कि विराट कोहली पहले मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि निजी कारण के चलते विराट कोहली पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

टी20 के किंग हैं विराट कोहली 

विराट कोहली टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 115 मैच में 4008 रन बनाए हैं। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20I में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 2022 एशिया कप के दौरान खेला था। इस मैच में विराट ने नाबाद 122 रन बनाए थे। ये टी20 में उनका बेस्ट स्कोर भी है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

एशिया कप और IPL के स्टार खिलाड़ी को रेप के मामले में 8 साल की जेल, कोर्ट ने सुनाई सजा

Advertisements

एशिया कप और दिल्ली की ओर से आईपीएल खेले इस स्टार खिलाड़ी को रेप के मामले में 8 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। यह फैसला नेपाल की कोर्ट ने दिया है। जानकारी के अनुसार नेपाल की अदालत ने रेप के एक मामले में स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को 8 साल कैद की सजा सुनाई है। शिशिर राज ढकाल की पीठ ने आज सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया। अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने इसकी पुष्टि की। बता दें कि संदीप स्पिनर गेंदबाज हैं ​और पिछले दिनों एशिया कप में भी खेले थे। वे दिल्ली की ओर से आईपीएल में भी खेल चुके हैं। आईपीएल में वो 2018 और 2019 सीजन में दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिखे थे।

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जमानत पर थे

बता दें कि बीते दिनों हुई सुनवाई के दौरान संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के केस में दोषी पाया था। इस केस में संदीप को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने उन्हें प्री-ट्रायल हिरासत में भी भेजा था। हालांकि, संदीप को 20 लाख की जमानत राशि लेकर रिहा कर दिया गया था। बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल चुके संदीप पर विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर भी कोर्ट ने रोक लगाई थी।

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कर दिया था निलंबित

पिछले साल सितंबर की शुरुआत में तब नेपाल के कप्तान लामिछाने को इस मामले में काठमांडू में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) द्वारा निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद यह खबर आई कि लामिछाने के खिलाफ काठमांडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। उस समय, लामिछाने सीपीएल 2022 में हिस्सा लेने के लिए जमैका तल्लावाह के साथ वेस्टइंडीज में थे। बाद में क्लब ने घोषणा की कि लामिछाने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट छोड़ देंगे। अक्टूबर की शुरुआत में काठमांडू में हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें हिरासत में लिया गया था।

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कर दिया था निलंबित

पिछले साल सितंबर की शुरुआत में तब नेपाल के कप्तान लामिछाने को इस मामले में काठमांडू में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) द्वारा निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद यह खबर आई कि लामिछाने के खिलाफ काठमांडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। उस समय, लामिछाने सीपीएल 2022 में हिस्सा लेने के लिए जमैका तल्लावाह के साथ वेस्टइंडीज में थे। बाद में क्लब ने घोषणा की कि लामिछाने तत्काल प्रभाव से टूर्नामेंट छोड़ देंगे। अक्टूबर की शुरुआत में काठमांडू में हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें हिरासत में लिया गया था।

ऐसा है संदीप का क्रिकेट करियर

संदीप लामिछाने महज 23 साल की उम्र में नेपाल की ओर से 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2018 में अपने इंटनरेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अब तक खेले कुल 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में यह स्पिन गेंदबाज 52 मैचों में 98 विकेट निकाल चुका है।

हार्ट अटैक का आलम हुआ शुरू, नोएडा में रन लेते समय क्रिकेट खिलाड़ी को पड़ा दिल का दौरा, देखें वीडियो

Advertisements

नोएडा के स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक को रन लेते समय दिल का दौरा पड़ गया।वहां मौजूद खिलाड़ियों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

साल 2022 और 2023 में हार्ट अटैक के कई मामले देखे गए. ऐसे कई मामले देखे गए कि कोई डांस कर रहा था और डांस करते-करते उसे हार्ट अटैक आ गया, या फिर कोई जिम में वर्कआउट कर रहा था और अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. ये सिलसिला 2024 से शुरू हो चुका है, इस बार भी ऐसा ही मामला देखने को मिल रहा है. दरअसल, नोएडा के स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक को रन लेते समय दिल का दौरा पड़ गया. वहां मौजूद खिलाड़ियों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई।

आखिर ये घटना कब की है?

मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-135 का है, यहां शनिवार के दिन टीमें स्टेडियम के अंदर मैच खेल रही थी. इस दौरान मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले 36 वर्षीय विकास नेगी बैटिंग कर रहे थे, जब वह रन के लिए दौड़े तो अचानक क्रीज पर गिर पड़े. विकास को गिरता देख वहां मौजूद खिलाड़ी विकास की ओर दौड़े और उसे बेहोशी की हालत में देखकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में देखा गया कि विकास दौड़ने के लिए दौड़ता है और फिर जमीन पर गिर जाता है. विकास को देखकर बाकी खिलाड़ी उसके पास आते हैं और तुरंत उन्हें उठाकर मैदान से बाहर ले जाते हैं. इस घटना को लेकर नोएडा पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का घर उत्तराखंड में है, वह फिलहाल अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहता था. वह नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर था. आपको बता दें कि ऐसा ये पहला मामला नहीं है. इससे पीछे साल कई ऐसे मामले देखे गए, जिसमें लोगों की अचानक जान चली गई. यहां तक कई बच्चों को भी दिल का दौरा पड़ा था।

जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर का निमंत्रण, सोशल मीडिया पर जताया आभार

Advertisements

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है।

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और उनकी पत्नी आयशा और एक्टर टाइगर श्रॉफ  सहित उनके परिवार को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए हार्दिक निमंत्रण मिला है. इस समारोह में राजनीतिक नेताओं, उद्योगपतियों की एक खास सभा शामिल होने वाली है. खेल हस्तियाँ, और मशहूर हस्तियाँ. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बाद, श्रॉफ को भी राम मंदिर उद्घाटन निमंत्रण से सम्मानित किया गया है।

जैकी श्रॉफ को मिला राम मंदिर के अभिषेक समारोह गका इंवाइट
जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ यह खबर शेयर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया. एक पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने कहा, “हमें 22 जनवरी को अयोध्या में सबसे शुभ श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. इसमें शामिल और योगदान देने वाले हर एक इंसान के लिए आभारी हूं.” कई दशक, इस ऐतिहासिक दिन को हम भारतीयों के जीवन में लाने के लिए. अविश्वसनीय संगठन..आरएसएस के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों, श्री सुनील अंबेकर जी, श्री अजय मुडपे जी और हमारे प्रिय मित्र महावीर जैन को धन्यवाद, जो हमारे घर आए और हमें सम्मानित किया।शुभ निमंत्रण!”

पीएम मोदी सहित ये हस्तियां होंगी शामिल 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लीड करेंगे. इस इवेंट में भारत और दुनिया भर से लगभग 7,000 मेहमानों सहित एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है. खबरों की मानें तो अभिषेक समारोह के लिए नीरज चोपड़ा , पीवी सिंधु , विराट कोहली  और रोहित शर्मा  जैसे कई इंटरनेशनल एथलीटों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

आपको बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने पहले कहा था कि पारंपरिक नागर शैली में निर्मित राम मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा।

भगवान राम का गाना सुनते ही मिलता है आत्मविश्वास, क्रिकेटर का बड़ा बयान, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Advertisements

क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान वहां बैठे फैंस के मनोरंजन के लिए गाने बजाए जाते हैं, लेकिन इस दौरान बहुत कम बार ही ऐसा देखा गया है जब किसी मैच में भक्ति संगीत बजाए गए हो, लेकिन हाल ही में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका मैच के दौरान ऐसा हुआ। जहां साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी केशव महाराज के मैदान पर आते ही डीजे ने भक्ति संगीत बजाए थे। दरअसल जब भी महाराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है। यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि केशव महाराज खुद करते हैं।

केएल राहुल और विराट कोहली का रिएक्शन

हाल ही में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भी महाराज से पूछा था कि जब भी आप मैदान में आते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं। केपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस गाने पर अपना रिएक्शन दिया और वह हाथ जोड़ कर खड़े दिखे। विराट कोहली का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो गया।

क्या बोले महाराज

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई से कहा कि यह कुछ ऐसा था जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था। डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। महाराज ने कहा कि भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है। धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है लेकिन स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है।

SA20 के लिए तैयार महाराज की टीम

एसए20 के दूसरे सीजन के बारे में पूछे जाने पर महाराज ने अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। महाराज ने कहा कि हमारे पास एक संतुलित टीम है। खिलाड़ी असरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हमने पिछले साल वास्तव में अच्छे विकेट देखे थे। एसए20 इस साल 10 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। डरबन सुपरजायंट्स की टीम को एसए20 में अपना पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेलना है।

राष्ट्रपति ने मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित, पुरस्कार पाने वाले 58वें क्रिकेटर बने

Advertisements

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए हैं. आज (9 जनवरी) उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से नवाजा गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया.

क्रिकेट जगत में सबसे पहली बार यह अवॉर्ड सलीम दुर्रानी को मिला था. इस अवॉर्ड को पाने वाले आखिरी क्रिकेटर शिखर धवन थे. शिखर को 2021 में यह सम्मान मिला. पिछले साल कोई भी क्रिकेटर इस अवॉर्ड के लिए नामित नहीं था लेकिन इस बार शमी ने यहां अपनी जगह बनाई. शमी के साथ ही 23 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

मोहम्मद शमी के लिए यादगार रहा साल 2023

33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए साल 2023 लाजवाब रहा. साल के आखिरी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में तो उन्होंने धूम ही मचा दी. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी ने 24 विकेट चटकाए थे. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. वर्ल्ड कप के इसी प्रदर्शन का पुरस्कार उन्हें अर्जुन अवॉर्ड के रूप में मिला है. तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शमी ने यह अवॉर्ड प्राप्त किया.

आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति ​​​​​भवन में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई. सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद खेल की अलग-अलग विधाओं में बीते साल दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग अवॉर्ड से नवाजा गया.

चिराग और सात्विक की जोड़ी को सबसे बड़ा खेल पुरस्कार

बैडमिंटन की नंबर-1 पुरुष जोड़ी सात्विक और चिराग को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. इन दोनों के लिए साल 2023 यादगार रहा. उन्होंने बीते साल एशियन गेम्स में गोल्ड जीता. यह एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड था. इसके अलावा इन दोनों ने बीते साल एशियन चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी जीते.

5 कोच द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित

गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को स्पोर्ट्स कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को लाइफ टाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.