Category Archives: Sports

सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड पर मिली जीत पर PM मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई, जानें फाइनल को लेकर क्या कहा

भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई-योगी आदित्यनाथ

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-न्यूजीलैंड पर भारत की ‘विराट’ विजय की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई! इस शानदार जीत से त्योहारों की बेला को और अधिक उल्लासपूर्ण बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का हृदयतल से अभिनंदन! फाइनल के लिए शुभकामनाएं!

न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जहां शतक बनाया वहीं शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने वनडे मैचों में सचिन तेंदुलकार के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 50 वां शतक पूरा किया। टीम इंडिया के 397 रनों के जवाब में इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में; न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया

भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए। विराट कोहली ने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी जमाते हुए 117 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई। डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए। वे शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच रहे।

भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. बल्लेबाजी में जहां कोहली और अय्यर ने शतक जड़े, वहीं गेंदबाजी में शमी ने सात विकेट लेकर झटके. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने ही भारत को हराया था. इस तरह भारत ने चार साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बोर्ड पर लगाए. पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीत लेगी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने अंत तक ऊंट एक करवट बैठने नहीं दिया. लगभग अंत तक न्यूज़ीलैंड की उम्मीदों को ज़िंदा रखने में डेरिल मिचेल ने अहम योगदान दिया, जिन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी.

पहले बैटिंग कर भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी 117 रनों की पारी खेली, जो उनके वनडे करियर का 50वां शतक रहा. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. वहीं शुभमन गिल ने 80 रन स्कोर कर अहम योगदान  दिया. हर बार की तरह अच्छी शुरुआत दिलाते हुए रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

वहीं 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. हालांकि इसके बावजूद भी न्यूज़ीलैंड ने ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मैच पूरी तरह भारत की पकड़ में है. कीवी टीम को शुरुआती दोनों झटके मोहम्मद शमी ने दिए, जिन्होंने छठे ओवर की पहली गेंद पर डेवोन कॉन्वे (13) को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर रचिन रविंद्र (13) को पवेलियन की राह दिखाई.

दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों में 181 रनों की साझेदारी की. इस पनपती हुई साझेदारी को मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन के विकेट से भेदा. विलियमसन ने 73 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. शमी यहीं नहीं रुके और ओवर की चौथी गेंद पर टॉम लाथम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.

220 रनों पर न्यूज़ीलैंड के चार विकेट गिर जाने के बाद एक बार फिर भारत का पलड़ा भारी दिखा. लेकिन पांचवें विकेट के लिए डेरिल मिचेल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ साझेदारी करना शुरू की, जिससे एक बार फिर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ी. फिलिप्स और मिचेल ने पांचवें विकेट के लिए 75 (61 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसे 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने फिलिप्स का विकेट लेकर तोड़ा और टीम को रिलेक्स फील करवाया. इसके बाद 44वें ओवर में कुलदीप यादव ने मार्क चैंपमैन (02) को पवेलियन भेज दिया.

फिर मोहम्मद शमी ने टीम को बड़ी राहत देते हुए शतक बनाकर खेल रहे डेरिल मिचेल को चलता किया. शमी ने 46वें ओवर में मिचेल को आउट किया, जो 134 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे. ये मैच में शमी का पांचवा विकेट रहा. इसके बाद 48वें ओवर में मिचेल सेंटनर 09 रनों पर मोहम्मद सिराज के, 49वें ओवर में टिम साउदी 09 रनों पर मोहम्मद शमी के और 49वें ही ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन भी 06 रनों पर शमी के शिकार बने.

ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी

भारत के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा 7 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन खर्चे. इसके अलावा सिराज, बुमराह और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

मुख्यमंत्री ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज श्री विराट कोहली को दी बधाई एवं शुभकामनायें

मुख्यमंत्री ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज श्री विराट कोहली को दी बधाई एवं शुभकामनायें

 

पटना, 15 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर विश्व का पहला क्रिकेट खिलाड़ी बनने पर भारतीय बल्लेबाज एवं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान श्री विराट कोहली को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है।

 

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि श्री विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक लगाकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। श्री विराट कोहली ने भारत के ही महान क्रिकेट खिलाड़ी श्री सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 49 शतक के रिकॉर्ड को आज तोड़ दिया है। श्री विराट कोहली की यह उपलब्धि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून, समर्पण और निरंतर परिश्रम का फल है। आप पर पूरे देश को गर्व है। मैं उनके सुखद भविष्य की कामना करता हूँ।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया, अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है। टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए।

विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया। वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए। अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई। शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने बेखौफ बैटिंग की. भारत ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए विराट कोहली ने 117 और श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की शानदार पारीयां खेली.

इसके अलावा रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 47 और शुभमन गिल ने 66 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई. टिम साउथी ने 10 ओवर में 100 रन दिए. वहीं बोल्ट के 10 ओवर में 86 रन बने.

IND Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य, कोहली-अय्यर ने जड़े शतक

विश्व कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही विराट के वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक भी पूरे हो गए है।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी इस मैच में शानदार शतक जड़ा है। अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली है। भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी तेज की। हालांकि रोहित अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। रोहित के बल्ले से 47 रन निकले। वहीं, शुभमन गिल को क्रैम्प हुए और उनको 79 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन फिर मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रनरेट को गिरने नहीं दिया। आखिर में केएल राहुल ने भी तेज पारी खेली। राहुल ने 30 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिन साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट अपने नाम किया। बाकि कोई कीवी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

अब न्यूजीलैंड के सामने जीतने के लिए 398 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य है। भारत की शानदार गेंदबाजी के सामने ये लक्ष्य कीवी टीम के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है। यहां से मैच जीतते ही भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी।

वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में विराट कोहली का बरसा बल्ला; 50वीं सेंचुरी बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक पूरा कर लिया है। यह विराट के करियर का 50वां शतक है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 43 ओवर में 1 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं। विराट के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 150+ की पार्टनरशिप हो चुकी है।कोहली 50वां वनडे शतक पूरा कर चुके हैं। अय्यर इस वर्ल्ड कप में चौथी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

सेमीफाइनल मुकाबले में वानखेड़े पर किंग कोहली ने इतिहास रच दिया. सचिन तेंदुलकर के सामने विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 303 रन हो गया है.

विराट कोहली ने खत्म की सचिन तेंदुलकर की बादशाहत, तोड़ दिया 20 साल पुराना रिकॉर्ड; जानें अनोखे रिकॉर्ड के बारे में

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच में एक एतिहासिक पारी खेलते हुए सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

उनके नाम अब 674 रन हो गए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप में इतिहास में उन्होंने यह एक बड़ा कारनामा किया था जिसे अब विराट कोहली ने तोड़ दिया है। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 10 मैचों में यह कमाल किया।

कोहली ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी; धोनी-सचिन को छोड़ा पीछे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये मैच भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली के लिए काफी खास है। विराट ने इस मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो इससे पहले भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली अपने वनडे वर्ल्ड कप के करियर का चौथा सेमीफाइनल मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ उनकी इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री हो गई है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेला है। वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेल रहे हैं।

4 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

इमरान खान (1979, 1983, 1987, 1992)

रिकी पोंटिंग (1996, 1999, 2003, 2007)
ग्लेन मैकग्राथ (1996, 1999, 2003, 2007)
मुथैया मुरलीधरन (1996, 2003, 2007, 2011)
रॉस टेलर (2007, 2011, 2015, 2019)
विराट कोहली (2011, 2015, 2019, 2023)
केन विलियमसन (2011, 2015, 2019, 2023)

धोनी-सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने 3-3 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले थे, लेकिन अब विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने 2011 और 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल धोनी की कप्तानी में खेला था। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में वह खुद कप्तान थे, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल के चौका मारते ही खिला सारा तेंदुलकर का चेहरा, बने अजब-गजब मीम

क्रिकेट विश्व कप का पहला सेमिफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी देखने को मिल रही है। शुभम को सपोर्ट करने उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी शुभमन के साथ ही सारा पर भी लोगों की नजर है, यही वजह है कि शुभमन के क्रीज पर आते ही सारा तेंदुलकर एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगीं। इसके साथ ही उनके एक्सप्रेशन वाली तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

सारा पर हुआ कैमरा फोकस

जी हां, भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचीं सारा तेंदुलकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड शुभमन गिल को खुलकर सपोर्ट कर रही हैं। शुभमन के चौका जड़ते ही उनका चेहरा खुशी से खिल गया और वो तालियां बजाने लगीं। इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया गया। ऐसे में फैंस की नजर भी इस पर पड़ गई और सोशल मीडिया पर लोग इसकी क्लिप और तस्वीरें पोस्ट करने लगे हैं। कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘जब भी शुभमन चौका मारता है कैमरामैन सारा पर फोकस करने लगते हैं।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘राजकुमार रानी को प्रभावित करना चाहता है! शुभमन गिल के शानदार चौके के बाद सारा तेंदुलकर ने ताली बजाई। अच्छा खेला।’

लोग बनाने लगे मीम

इसी तरह कई लोगों ने तो इस जोड़ी पर मीम बना दिए हैं। लोगों को सारा तेंदुलकर और शुभम गिल की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। दोनों ने फिलहाल अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लोगों के साथ शेयर नहीं किया है। दोनों के सस्पेंस बनाने के बाद भी फैंस को लग रहा है कि दोनों डेट कर रहे हैं। कई और फैंस ने ट्वीट में लिखा, ‘शुभमन जब भी बाउंड्री लगाते हैं, सारा तेंदुलकर नाचती-कूदती हुई।’ वहीं एक ने शाहरुख खान की फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभम के बाउंड्री लगाते ही कैमरामैन का फोकस सारा पर।’

चर्चा में बना हुआ है सारा-शुभमन का रिश्ता

बता दें, इन दिनों सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का रिश्ता तूल पकड़े हुए है। सारा भारत के विश्व कप मैच के दौरान शुभमन को सपोर्ट करती नजर आई थीं, जिसके बाद फील्ड में सारा तेंदुलकर के नारे भी लगे थे। इतना ही नहीं दोनों जियो प्लाजा के लॉन्च इवेंट में भी एक साथ देखे गए थे, जिसके बाद दोनों ही मीडिया से नजरे चुराते दिखे। वीडियो काफी वायरल हो गया था। इससे पहले भी दोनों के सोशल मीडिया रिएक्शन खबरों में बने रहे हैं। वहीं UAE के क्रिकेटर चिराग सूरी और सारा अली खान के ‘कॉफी विद करण 8’ वाले रिएक्शन ने इस पूरे मामले को और हाइप दे दी है।