वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। ये मैच भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली के लिए काफी खास है। विराट ने इस मैच में उतरते ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा काम किया है जो इससे पहले भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका था।

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली अपने वनडे वर्ल्ड कप के करियर का चौथा सेमीफाइनल मैच खेल रहे हैं। इसी के साथ उनकी इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री हो गई है, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेला है। वह ऐसा कारनामा करने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन भी वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेल रहे हैं।

4 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

इमरान खान (1979, 1983, 1987, 1992)

रिकी पोंटिंग (1996, 1999, 2003, 2007)
ग्लेन मैकग्राथ (1996, 1999, 2003, 2007)
मुथैया मुरलीधरन (1996, 2003, 2007, 2011)
रॉस टेलर (2007, 2011, 2015, 2019)
विराट कोहली (2011, 2015, 2019, 2023)
केन विलियमसन (2011, 2015, 2019, 2023)

धोनी-सचिन को छोड़ा पीछे

विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने 3-3 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले थे, लेकिन अब विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं। विराट कोहली ने 2011 और 2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल धोनी की कप्तानी में खेला था। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में वह खुद कप्तान थे, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।