Category Archives: Banka

बांका के स्कूल में शराब पी रहे थे प्रिंसिपल और शिक्षक, चखने में मुर्गे का भी था इंतजाम

बिहार में जहां शराबबंदी लागू है, वहीं अगर किसी सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक ही स्कूल परिसर को मयखाना बनाकर जाम छलका रहे हों तो शराबबंदी कानून पर सवाल उठना लाजमी है। बता दें कि बिहार में सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पहले ही शराब नहीं सेवन करने की सार्वजनिक तौर पर शपथ ले चुके हैं, उसके बाद भी ये हाल है।

चखने के लिए था मुर्गे का भी था इंतजाम

दरअसल, यह पूरा मामला बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय, चिलकावर का है। यहां शिक्षा के पवित्र मंदिर माने जाने वाले स्थल को ही मयखाना बना दिया गया। बताया जा है कि सोमवार को स्कूल परिसर में ही प्रधानाध्यापक और शिक्षक तीन अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। चखने के लिए मुर्गे का भी इंतजाम था।

इसकी सूचना किसी ने उत्पाद विभाग की टीम को दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

देशी महुआ की शराब भी बरामद, 5 गिरफ्तार

बांका के उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से देशी महुआ की शराब भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही एक टीम को स्कूल भेजा गया जहां से राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय, चिलकावर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, जगन्नाथपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बजरंगी दास, धनंजय कुमार, पलंबर मिस्त्री प्रदीप कुमार और कुमार गौरव को गिरफ्तार किया गया है।

बांका:सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती

बाँका नगर कार्यालय में भारतरत्न , पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए उनकी तस्वीर पर अपनी श्रद्धा सुमन किया।

कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बाँका के विधायक श्री रामनारायण मंडल जी, भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडे जी,जिला प्रभारी श्री राजकुमार सिंह जी, जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा जी, भाजपा आईटी सोशल मीडिया क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव,कार्यक्रम प्रभारी सुभाष साह जी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री विकास सिंह जी, पूर्व अध्यक्ष श्री केदार सिंह जी,विजय कांत दास जी,श्री महेश गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश सिन्हा जी,श्री पंकज घोष जी एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने कहा :- ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की संकल्पना को साकार किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में रक्षा एवं विज्ञान के क्षेत्र में भारत की एक मजबूत पहचान वैश्विक क्षितिज पर स्थापित की।

माँ भारती के मस्तक को सदैव ऊंचा रखने के लिए उनका योगदान इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है।अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं संगठन को सशक्त बनाने में उनकी अनन्य भूमिका हमारे लिए प्रेरणीय है।ऐसे अद्वितीय राष्ट्रभक्त श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

बांका में धानुक सम्मेलन में हंगामा,भाजपा का झंडा देखकर भड़के जदयू कार्यकर्ता

बांका में अब जात के बदले जमात की राजनीति करने वाले बहुतेरे नेता नहीं बचे हुए हैं। ऐसे में जातिगत जनगणना के रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सभी जातियों का महासम्मेलन आयोजित करने की होड़ सी मची हुई है। गुरुवार को बांका में आयोजित धानुक उत्थान अधिकार सम्मेलन में धानुक जाति के लोगों की सभी जिलों से बैठक बुलाई गई थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल धानुक जाति के उत्थान के लिए सरकार से इसे एससी एसटी का दर्जा देने के मांग के साथ ही शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा सभी जिले में स्थापित करने की मांग प्रमुखता से की गई।

महासम्मेलन में धानुक संघ के नेताओं द्वारा एक दूसरे का मान सम्मान किया जा रहा था तभी बैठक एकाएक हंगामादार हो गई। बवाल तब खड़ा हुआ जब संगठन के प्रदेश स्तरीय नेताओं का काफिला बांका के चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में पहुंचा तो उनके लग्जरी वाहनों पर बीजेपी पार्टी का झंडा लगा हुआ देखने के बाद बांका के स्थानीय धानुक समाज के लोग जिनका विभिन्न राजनीतिक दलों से भी  ताल्लुकात है,अपना नाक मुंह सिकुड़ने लगे।

एक तरफ अधिकार सम्मेलन का बैठक और मान सम्मान का दौरा चला रहा तो दूसरी तरफ कुर्सी पर बैठे स्थानीय  धानुक समाज के युवाओं की टोली ने उठकर सम्मेलन का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। स्थानीय धानुक जाति के कार्यकर्ता ने कहा कि धानुक जाति के लोगों को लोग छलने का काम कर रहे हैं।

इस सम्मेलन का निमंत्रण गांव गांव जाकर संघ द्वारा दिया गया और जाति के उत्थान के लिए किसी राजनीतिक दल से हटकर संगठित होने के उद्देश्य से गांव गांव में चंदा इकट्ठा कर बैठक बुलाई गई लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसी पार्टी विशेष का झंडा लगाकर सम्मेलन में आना एक छलावे जैसा है।बांका के धानुक किसी झांसे में नहीं आएंगे।सम्मेलन में बीजेपी,जेडीयू,राजद जैसे तमाम दलों से जुड़े नेताओं का जुटान हुआ था।

अस्पताल के बाहर मरीज का बेड देखकर भड़के बांका के डीएम, मरीजों से खुद हाल जाना

बिहार के बांका में अस्तपाल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जिलाधिकारी अंशुल कुमार औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां पहुंचकर देखा कि मरीजों का बेड बाहर लगा हुआ. यह देखते ही अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने रोजाना ओपीडी में मरीज की संख्या 60 से 70 और आयुष्मान रजिस्टर में नाम कम देखकर इसमें सुधार करने का निर्देश दिया।

बांका डीएम ने अस्पताल का लिया जायजा: उन्होंने कहा कि प्रसव कक्ष में ऊपर छत से पानी गिरने को लेकर उसे जल्द से जल्द मरम्मत करने का आदेश मैनेजर को दिया. उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. जितने भी लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. उनका नाम रजिस्टर में नोट करें और जांच कर उनका आयुष्मान कार्ड बनावें।

अस्पताल के मेन्यू की ली जानकारी:उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले. उनसे खाना के बारे में पूछा गया तो मरीज ने बताया चाय, दूध, ब्रेड दिया जाता है जबकि मेन्यू में अंडा और फल नहीं मिलता है. इसपर भी मैनेजमेंट को फटकार लगायी. मरीजों के इलाज में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रखंड-अंचल कार्यालय का भी लिया जायजा: अस्पताल के निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भी पहुंचे और आरटीपीएस में लाइट की व्यवस्था और रंगाई और लेखन का कार्य करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सर्वे कार्यालय जाकर वहां पर कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों से जानकारी ली.इस दौरान इस मौके पर बीडीओ राकेश कुमार,सीओ प्रशांत शांडिल्य, चिकित्सा प्रभारी एके सिंहा हेल्थ मैनेजर सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।

भागलपुर बांका में कड़ाके की ठंड शुरू, 15 जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे गया

बिहार में ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बांका में छह डिग्री के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. अभी और बढ़ेगी. मंगलवार (19 दिसंबर) को मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 31 जिलों में से राजधानी पटना समेत 15 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. बांका के अलावा गया, भागलपुर के सबौर, जमुई और नवादा में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है.

सबसे कम तापमान बांका में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर गया रहा जहां का तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया. भागलपुर के सबौर में 6.4, नवादा में 7.2 और जमुई में 7.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. राजधानी पटना में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. 10 डिग्री से नीचे होकर 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि न्यूनतम तापमान किसी भी जिले में 12 डिग्री से अधिक नहीं रहा. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कुछ-कुछ जिलों में गिरावट तो कहीं तापमान में बढ़ोतरी

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतम तापमान में प्रतिदिन एक डिग्री के आसपास उतार-चढ़ाव हो रहा है. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान में कुछ-कुछ जिलों में गिरावट तो कुछ-कुछ जिलों में बढ़ोतरी देखी गई. पटना में सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को 0.1 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान भागलपुर में 22.8 डिग्री रहा.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह लगातार जारी है जिसके प्रभाव से ठंड में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के पटना और पूर्णिया जिले में सुबह के समय कुहासा देखने को मिल रहा रहा है. अधिसंख्य जिलों में सुबह के समय हल्का और मध्यम स्तर का कुहासा छाए रहने का पूर्वानुमान है. आज बुधवार (20 दिसंबर) को भी ठंड में हल्की वृद्धि या कमी देखी जा सकती है. अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. तापमान में कुछ गिरावट होने का पूर्वानुमान है.

बांका अमरपुर में हथियार लहराना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से हथियार के साथ एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने एक टीम का गठन कर शनिवार की देर रात्री अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में छापेमारी अभियान चलाकर दो देशी कट्टा एवं दो ज़िंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक भरको गांव निवासी बबलू चौधरी उर्फ मिथिलेश चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र निखिल कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया की वायरल विडियो के आधार पर युवक की पहचान करते हुए दो देशी कट्टा एवं दो ज़िंदा कारतुस के साथ एक युवक को भरको गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक की मुंगेर के हथियार तस्करो के साथ साठ -गांठ की बात  भी सामने आई है।

बताया की युवक मुंगेर के तस्करों से हथियार खरीदकर अमरपुर थाना क्षेत्र में सप्लाई करता  था। पुछताछ के दौरान युवक ने कई अहम सुराग दिये हैं जिसके सत्यापन के लिए कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज  करते  हुए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष के द्वारा गठित टीम में थानाध्यक्ष के साथ -साथ दारोगा दीनानाथ राय, दारोगा आकाश आर्यन, महिला दारोगा ज्योति रानी, रश्मि कुमारी, दारोगा खुर्शीद आलम समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

बांका जिले के अमरपुर में मंत्री जयंत राज ने 47 करोड़ रूपये की लागत सात किलोमीटर लम्बे बाईपास का किया शिलान्यास

सूबे के लघु जल संसाधन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जयंत राज कुशवाहा ने गुरुवार को बांका जिले के अमरपुर में सिहुडी मोड के समीप लगभग 47 करोड़ रूपया के लागत से सात किलोमीटर बाइपास निर्माण का आधारशिला रखा। वहीं आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि अमरपुर में जाम की समस्या का सामना करना पडता था। इस जिसका आज सामाधान भी हो गया।

मुख्यमंत्री ने देकुली धाम बस स्टैंड का किया शिलान्यास

कहा कि बिहार में काम करने वाली एवं रोजगार देने वाली सरकार है। दस लाख लोगो को नौकरी देने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिसमें एक लाख 30 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। जबकि एक लाख शिक्षक नियुक्ति को लेकर परीक्षा का कार्य भी पुरा कर लिया गया है। वह अमरपुर के सम्रग विकास के लिए हमेशा प्रत्यनशील है। आज उसकी का परिणाम है कि अमरपुर में रजिस्ट्री कार्यालय, लेकिन लघु जल संसाधन विभाग से लगभग एक सौ से अधिक पोखर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा चुका है।

भागलपुर में एक तरफ मंजूषा महोत्सव का आयोजन तो दूसरी तरफ शहर के दीवारों पर उकेरी गई है 3D पेंटिंग

मंत्री ने कहा कि कि पूरे बिहार में सबसे अधिक डैम बांका जिला में है। फिर भी खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस सभी डैम का गाद हटाने सहित अन्य जीर्णोद्धार का कार्य का प्रयास जारी है। इसके अलावा मेरे विभाग से निजी नलकूप योजना के तहत आनलाइन का भी कार्य जारी। जो भी किसान इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि बांका में मेडिकल कालेज को लेकर प्रयासरत हैं। बाइपास का निर्माण दो फेज में होना है। जिसमें एक फेज में सिहुडी मोड़ से वीदनचक, दिग्घीपोखर होते हुए कोल्ड स्टोरेज तक दूसरे फेज में चपरी मोड़ से बलूआ, सुरिहारी होते हुए कुल्हडिया चौक तक बाइपास का निर्माण होना है। बाइपास के निर्माण में लगभग 35 एकड जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। जमीन अधिग्रहण के लिए लगभग 13 करोड़ रूपया आवंटित है। बाइपास का निर्माण सिनकोन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सहरसा द्वारा किया जायेगा।

बतातें चलें कि शहर में जाम की समस्या को लेकर पिछले चार दशक से विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन एवं व्यवसाइयों ने दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन किया। अमरपुर बाजार में जाम की समस्या को तत्कालीन विधायक जनार्दन मांझी ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए कई बार विधानसभा में पूरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा।

जिसपर अमरपुर में बाइपास को लेकर कई बार डीएम एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी ने निरीक्षण भी किया। इस आखिरकार मंत्री जयंत राज कुशवाहा का प्रयास रंग लाया। और सिहुडी मोड़ से कोल्डस्टोरेज होते हुए चपरी मोड़, सुरिहारी से कुल्हडिया चौक तक बाइपास निर्माण का आधारशिला रखा गया।

इस अवसर पर प्रमुख मंजू देवी, लेकिन नपं मुख्य पार्षद रीता साहा, पीडब्लूडी बांका के कार्यपालक अभियंता रंघीर कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर नीतीश, एसडीओ निहाल नवीन, जेई परमानंद सिंह व अनुपम कुमार सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ पहुंची बांका,केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी जाएगी जानकारी

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ रथ पहुंची बांका, जाएगी विभिन्न पंचायतों में

केन्द्रीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को दी जाएगी जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने और उनका लाभ आमजनता तक सुनिश्चित कार्य जाने की महत्वपूर्ण ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ शुक्रवार (01 दिसंबर, 2023) को बांका पहुंची। रथ को बांका समाहरणालय परिसर से डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न पंचायतों के लिए रवाना किया।

बांका से रवानगी के बाद ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ विभिन्न पंचायतों में घूमेगी। जहाँ, लोगों को आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान योजना, मोटा अनाज तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चलचित्र और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। साथ ही भारत सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर जानकारी और लाभ दिया जायेगा। मौके पर रथ के साथ आये अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंने, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। मौके पर चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का नि:शुल्क इलाज और मुफ्त दवा का वितरण किया जायेगा। साथ ही ड्रोन द्वारा खेती की नई तकनीक से खेती करने का डेमो दिखायी जाएगी।

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ का उद्देश्य है इसके मध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’, भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहुंच वाली पहल है। समावेशी विकास के दृष्टिकोण पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से यह सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास किया गया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत- प्रतिशत परिपूर्णता तक पहुंचे। यह यात्रा व्यापक स्तर पर पहुंच बनाने के साथ-साथ सूचना-प्रसार और देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाने हेतु इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार (15 नवम्बर, 2023) को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी, झारखंड से की गयी थी। इसी कड़ी में बिहार के कैमूर में आईईसी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ’ को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।

उत्तरकाशी सुरंग से बाहर आते ही बोला बिहार के बांका जिले का मजदूर वीरेंद्र किस्कू; यह मेरा दूसरा जन्म है

उत्तरकाशी सुरंग में 17 दिनों से फंसे कटोरिया प्रखंड के जयपुर निवासी वीरेंद्र किस्कू ने मंगलवार को खुले आसमान के नीचे सांस ली। सुरंग से निकलते ही वीरेंद्र ने कहा कि यह मेरा दूसरा जन्म है। नई जिंदगी मिली है। गांव में अपने बेटे के लिए रोज मंगल कामना कर रही सुषमा हेंब्रम की आंखें भी नम हो गईं। वह बार-बार हाथ जोड़कर बेटे को दोबारा वापस करने के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त कर रहीं थीं। उत्तराखंड पहुंचे सुरंग में फंसे वीरेंद्र के भाई रविंदर एवं उनकी पत्नी रजनी टुडू ने भी फोन पर भी खुशी व्यक्त की।

सुरंग के बाहर दिखी महादेव की जलाकृति से जगी उम्मीद

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने में बचाव टीम को हर पल चुनौती का सामना करना पड़ रहा था। वीरेंद्र के साथी विकास यादव ने बताया कि सुरंग के सामने से हटाए गए बोकनाथ मंदिर के पीछे सोमवार को दीवार पर पानी के रिसाव से बनी महादेव की आकृति देखने के बाद लोगों का हौसला बढ़ा था। इसके ठीक दूसरे दिन ही सरकार को बड़ी सफलता मिली।

अलर्ट मोड पर थी पूरी रेस्क्यू टीम

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह मौके पर मौजूद थे। उनके सामने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम ने एक-एक मजदूर को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला। मजदूरों को बाहर निकालने के पूर्व एंबुलेंस के साथ एयर एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। फिलहाल, सभी मजदूरों को चिनियाली साट अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती कराया गया है।

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए लगाए गए औगर मशीन का कटर शुक्रवार को लक्ष्य भेदने के पांच मीटर पहले ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद प्लाज्मा कटर से पूरे मलबे को साफ किया गया। मैन्युअली सात मीटर सुरंग खोदने के बाद मजदूरों के पास बचाव टीम पहुंच सकी। खतरे की संभावना को देखते हुए फिर छ्ह मीटर पाइप अंदर डालने के बाद मंगलवार देर रात सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला गया।