Category Archives: Begusarai

देवोत्थान एकादशी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गंगा स्नान किए

Advertisements

सिमरिया घाट,बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने आज सिमरिया घाट बेगूसराय में पावन देवोत्थान एकादशी के अवसर पर गंगा स्नान किए। पूजा अर्चना कर सभी के लिए मंगलकामना की। वहां चल रहे अर्ध महाकुंभ में शामिल हुए।

सर्वमंगला धाम सिमरिया घाट बेगूसराय में अर्ध कुंभ चल रहा है। उन्होंने स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सानिध्य में चल रहे अर्ध कुंभ का दर्शन किया। संतों से आशीर्वाद प्राप्त किए।

बेगूसराय में श्रद्धालुओं से छिनतई करते दो महिलाओं को लोगों ने पकड़ा, पुलिस के किया हवाले

Advertisements

BEGUSARAI : जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल का इकलौता तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया गंगा तट पर गंगा स्नान करने के दौरान श्रद्धालुओं से छिनतई करते दो महिला को नदी तट पर मौजूद ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि झमटिया धाम गंगा नदी तट पर स्नान के दौरान मेले में आए श्रद्धालुओं के साथ छीना झपटी करने के आरोप में नदी तट पर मौजूद लोगों द्वारा दो महिला को खदेड़कर कर पकड़ा गया है और पुलिस के हवाले किया गया है। छिनतई मामले के पीड़ित गढपुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव निवासी पवन साह की पत्नी सोनी देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है।

उन्होंने आवेदन में बताया कि मैं झमटिया धाम स्थित गंगा नदी तट पर स्नान करने व गंगाजल लेने के लिए पहुंची थी। सभी मेरे आगे आकर दो महिला गिर पड़ी। जब उसको उठाने लगी। इसी बीच में उक्त महिला मेरा सोने का चकती और सोने का चेन झपटकर भागने लगी। मैं शोर मचाया तो नदी तट पर मौजूद लोगों ने उक्त दोनों महिला को खदेड़कर पकड़ लिया।

इसी बीच महिला ने छिना गया सामान अपने सहयोगी को दे दिया और वह चेन और सोने की चकती लेकर फरार हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के ढोली थाना क्षेत्र के डोली गांव निवासी अरविंद कुमार पत्नी पुनम देवी और समस्तीपुर जिले के समस्तीपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी बबलू पासवान की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिला को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

बेगूसराय में चली फिर गोली, बताया- फुफेरा भाई जबरन कर रहा था यह काम

Advertisements

बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले मारपीट हुई और फिर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। परिजनों ने आननफानन में उसे सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी नारायण यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई है। घायल युवक ने बताया कि उसके फुफेरे भाई ने ही उसे गोली मारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीतीश कुमार जबरन जोतना चाहता था जमीन 

घायल रंजीत यादव ने बताया है कि उसका गांव के ही फुफेरे भाई नीतीश कुमार के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। नीतीश कुमार अपने हिस्से की जमीन को पहले ही बेच चुका था। अब उसकी नजर रंजीत यादव के जमीन पर थी इसलिए गुरूवार की सुबह नीतीश रंजीत के जमीन पर जबरन खेत जोतने के लिए आ गया। रंजीत ने उसके इस बात का विरोध करते हुए उसे खेत जोतने से मना किया तो नीतीश कुमार रंजीत के साथ मारपीट करने लगा। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने रंजीत पर दनादन दो फायर किया जिससे रंजीत यादव घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रंजीत यादव को उठाकर सदर अस्पताल ले गये।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही बछबाड़ा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल रंजीत यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की। बछवारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में पहले मारपीट हुई और फिर एक पक्ष के द्वारा गोली चल दिया चलायी गई है, जिसमें रंजीत यादव घायल हुआ है। फिलहाल घायल रंजीत का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अआरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

भागलपुर में डेंगू के 10 नए मरीज मिले 25 स्वस्थ हूए

Advertisements

भागलपुर में डेंगू के 10 नए मरीज मिले 25 स्वस्थ हूए

भागलपुर जिले में शुक्रवार को एलीजा जांच में डेंगू के 10 नए मरीज मिले। इनमें आठ मरीज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में हुई जांच में पाए गये। वहीं दो मरीज सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में हुई जांच में पाए गये। अब जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 1297 पर पहुंच गई है।

‘यदि ग्रामीण इलाकों में नहीं पढ़ाना तो रिजाइन दें …. ‘, टीचर के सवाल पर गर्म हुए पाठक, कहा … गांव के सरकारी स्कूल को बनाए प्राइवेट जैसा

Advertisements

BEGUSARAI : बिहार में जबसे शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक ने अपने कंधो पर ली है तबसे वो आए दिन कोई न कोई नया फरमान जारी करते रहते हैं। इतना ही नहीं पाठक अचानक से स्कूल, कॉलेज का निरिक्षण करने भी पहुंच जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब के के पाठक अचानक से बेगूसराय से स्कूल में पहुंच गए और टीचरों की जमकर क्लास लगाई और कई टीचरों को नौकरी से रिजाइन देने की बात भी कही।

दरअसल, के के पाठक लगातार स्कूलों का निरिक्षण कर रहे हैं और इस दौरान वो जहां भी जिस तरह की कमियां नजर आती है उसे तुरंत दुरुस्त करने की सलाह और आदेश देते हुए भी नजर आते हैं। इसके साथ ही पाठक काम में कोताही बरतने वाले टीचरों को लेकर कड़ा निर्देश देते है रहते हैं। इसी कड़ी में अब वो बेगूसराय पहुंचे, जहां टीचरों को ग्रामीण इलाकों में नौकरी नहीं करने की बात पर रिजाइन देने की बात कह डाली है।

केके पाठक ने शिक्षकों को कहा कि- यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पढ़ सकते हैं तो यह नौकरी आपके लिए नहीं है।आप अभी रिजाइन कर दें। इस दौरान के के के पाठक ने पहले यह पूछा कि- क्या आप नियोजित शिक्षक हैं। जिसके बाद शिक्षकों ने कहा कि – नहीं हम परमानेंट शिक्षक है। जिस पर के के पाठक ने कहा कि -अगले 5 साल में हमें सरकारी स्कूल को इस स्तर का चाहिए। जहां लोग अपनी सुरक्षा से अपने बच्चे को पढ़ने भेज सके। प्राइवेट स्कूल का विकल्प सरकारी स्कूल बन सके। ऐसी शिक्षा की हमें उम्मीद है।

उधर, टीचरों के ग्रामीण इलाकों में पढ़ाने का माहौल नहीं मिलने और सुविधा की भी कमी होने के सवालों को लेकर पाठक ने दो टूक अंदाज में कहा कि – आप लोगों ग्रामीण क्षेत्र में ही पढ़ाना है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे हैं। जहां गुरुवार की रात शाहपुर डायट ट्रेनिंग सेंटर और बिशनपुर ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंचकर नवनियुक्त शिक्षको से संवाद किया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय और डीएम रोशन कुशवाहा भी मौजूद रहे। आज दूसरे दिन के के पाठक जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं।

शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया यौन शोषण, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

Advertisements

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर यौन शोषण किये जाने का मामला सामने आया है। जहां लड़की ने जब शादी की बात कही तो प्रेमी ने इनकार कर दिया। अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है। पीड़िता ने थाने में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कार्रवाई की मांग की है।

स्नातक की छात्रा को कोचिंग में पढ़ने के दौरान एक युवक से पहले दोस्ती हुई फिर दोनों के बीच ऐसा प्यार पनपा कि दोनों साथ जीने और मरने की कसमें खाने लगे। शादी का झांसा देकर प्रेमी ने यौन शोषण किया। जब लड़की ने शादी की बात कही तो प्रेमी ने साफ इनकार कर दिया। प्रेमी के शादी से इनकार किये जाने के बाद पीड़िता काफी सदमे में है और अब पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है।

मामला बलिया थाना क्षेत्र का है जहां सती चौरा निवासी प्रवेश दास के बेटे राहुल ने कोचिंग की छात्रा के साथ सालभर तक यौन शोषण किया। लड़की से साथ जीने और मरने की कसमें खाई यही नहीं धूमधाम के साथ शादी करने की बात कही और उसके झांसे में लड़की भी आ गयी। प्रेमी ने जब शादी से इनकार कर दिया तब पीड़िता ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया और न्याय की मांग की।

पीड़िता ने बताया कि राहुल उसके घर पर आता था जहां शादी की बात कह वह शारीरिक संबंध बनाता रहा लेकिन अब वह शादी से मुकर रहा है। पीड़िता ने बताया कि वो अनाथ है उसके पिता की मौत हो चुकी है। इसी का फायदा उठाकर राहुल दास ने उसे धोखे में रखकर यौन शोषण किया।

पीड़िता ने जब प्रेमी से बात की तो उसने कहा कि मेरे मम्मी-पापा इस शादी के लिए तैयार नहीं है इसलिए तुमसे शादी नहीं कर सकता। प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किये जाने के बाद पीड़िता ने राहुल दास के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सिमरिया गंगा धाम एवं कल्पवास क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Advertisements

BEGUSARAI : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार की शाम सिमरिया गंगा धाम एवं नवनिर्मित कल्पवास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सिमरिया में गंगा किनारे बन रहे सीढ़ी सहित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण करने के बाद संजय कुमार झा ने बताया कि पिछले कल्पवास मेला में पानी का लेवल बढ़ने एवं रास्ता की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण कल्पवासियों को काफी परेशानी हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कल्पवास मेला में यहां आए तो स्थिति देखकर उन्होंने सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने काम शुरू किया तथा 12 लाख स्क्वायर फीट में मिट्टी भरकर कल्पवास क्षेत्र बना दिया गया है। चारों ओर घेराबंदी कर दी गई, फ्लोरिंग का काम भी हो रहा था, लेकिन बारिश के कारण उसमें बाधा आई, जल्द ही वह काम हो जाएगा। चारों ओर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे तथा सीढ़ी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई में सीढ़ी सहित विकास कार्यों का शिलान्यास किया था तथा रिकॉर्ड चार माह में तेजी से काम किए गए। अभी प्रथम चरण में 250 मीटर में सीढ़ी बन रहा है।

उन्होंने कहा कि तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है तथा नवम्बर महीने के अंतिम में मुख्यमंत्री यहां आकर खुद प्रथम चरण में नवनिर्मित सीढ़ी का उद्घाटन करेंगे। दस-15 दिन में धर्मशाला का भी प्रथम तल का निर्माण पूरा हो जाएगा। जनवरी से सिमरिया धाम भव्य रूप में दिखने लगेगा। गंगा में हरिद्वार के हर की पौड़ी में कैनाल में कार्य किए गए हैं। लेकिन सिमरिया में मुख्य धारा में जल संसाधन विभाग कार्य कर रहा है। संजय कुमार झा ने कहा कि अब यहां हरिद्वार की तरह सालों भर लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से सिमरिया बिहार का सबसे प्रमुख स्थल बनेगा। सिमरिया मिथिला का प्रवेश द्वार है और मिथिला क्षेत्र का कोई घर ऐसा नहीं जिनके पूर्वजों की आत्मा यहां नहीं है। सिमरिया पांच करोड़ से अधिक लोगों की आस्था का जगह है। लेकिन यहां व्यवस्था नहीं था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से काम शुरू हुआ, जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री ने और पैसा देने का आश्वासन दिया है। जिससे कि डेढ़-दो सौ वर्षों तक फिर यहां काम की जरूरत नहीं पड़े।

कुंभ के सवाल पर संजय कुमार झा ने कहा कि 2017 में सिमरिया में लगे कुंभ में नीतीश कुमार आए थे। उन्होंने ही कल्पवास को राजकीय कल्पवास का मेला का दर्जा दिया है। साधु संत यहां जो कर रहे हैं वह अच्छा कर रहे हैं, इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है। सिमरिया पहुंचे संजय कुमार झा ने सबसे पहले गंगा घाट एवं निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद सीढ़ी में लगाने के लिए राजस्थान से लाए गए सेंड स्टोन को भी देखा। कल्पवास क्षेत्र में जाकर कल्पवासियों से इस संबंध में फीडबैक ली। इसके बाद वे कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में शामिल हुए।

BPSC 67th Result 2023: बेगूसराय के नियोजित शिक्षक को मिला 146वां रैंक, बनेंगे सब इलेक्शन ऑफिसर

Advertisements

बेगूसराय के रहने वाले शिक्षक अविनाश कुमार कोबीपीएससी में 146वां रैंक हासिल हुआ है. उनका चयन सब इलेक्शन ऑफिसर के पद के लिए हुआ है. अविनाश के सफल होने पर नियोजित शिक्षक संगठनों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नियोजित शिक्षक सफलता के झंडे गाड़कर यह साबित कर रहे हैं कि नियोजित शिक्षकों में मेधा की कोई कमी नहीं है।

शिक्षक संघ ने अविनाश को बधाई दी: टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 67वीं बीपीएससी में कई नियोजित शिक्षकों का चयन हुआ है. वह बीपीएससी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला के पपरौर निवासी टीईटी शिक्षक अविनाश कुमार का चयन 146वीं रैंक लाकर सब इलेक्शन ऑफिसर के पद के लिए हुआ है।

बेगूसराय के नियोजित शिक्षक बीपीएससी में उतीर्ण:अविनाश कुमार मध्य विद्यालय बथौली प्रखण्ड बरौनी में कार्यरत थे. अविनाश कुमार की सफलता से नियोजित शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. अविनाश कुमार टीईटी प्रारंभिक शिक्षक के बेगूसराय जिला प्रवक्ता भी रहे हैं।

बीपीएससी के शिक्षक भर्ती में बड़ी संख्या में नियोजित टीईटी शिक्षकों ने सफलता पाकर अपनी मेधा का लोहा मनवाने के बाद बीपीएससी की 67वीं की मुख्य परीक्षा में भी अपने मेधा का डंका बजा दिया है. अविनाश कुमार समेत तमाम सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं”-राजू सिंह, संयोजक, टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ

शिक्षक संघ की सरकार से मांग:राजू सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षक नकारे होने का सामाजिक मिथक को लगातार तोड़कर अपने मेधावी होने का परिचय दे रहे हैं. सरकार अविलम्ब सभी नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे और तमाम सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करे ताकि मेधावी नियोजित शिक्षकों का शिक्षा विभाग से पलायन रुक सके. नियोजित शिक्षकों के मेधा का यदि अपमान किया जाएगा तो शिक्षा विभाग से यह शिक्षक पलायन करते रहेंगे और इसका नुकसान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को होगा।

बेगूसराय में शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिल किया दुष्कर्म, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertisements

बेगूसराय के परिहारा ओ०पी० अर्न्तगत एक शादीशुदा महिला को प्रेम-प्रसंग में भगा कर यौन शोषण के आरोप में प्रेमी सहित तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जारी है। बताया जा रहा है की इस घटना मे कुल छह लोग शामिल थे। जिसमे तीन लोगो द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना के संबंध मे बताया जा रहा है की बीती रात करीब सबा बारह बजे एक महिला के द्वारा,कुछ लोगों के द्वारा जबरन संबंध बनाने की सूचना दी गई थी। सूचना के बाद ओ०पी० अध्यक्ष परिहारा सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामलें की जाँच पड़ताल की गई। जाँच के क्रम में पाया गया कि पीड़िता एक दिन पहले अपने प्रेमी खगड़िया जिला के बेलदौर के रहने वाले उमेश सिंह के पुत्र संतोष कुमार के साथ शादी  के नियत से भागी और परिहारा प्रेमी के बहन के यहाँ पहुँच गई। जहाँ  प्रेमी के द्वारा परिहारा के कुछ लड़के आकाश, भोला, नितीश संजीव और छोटू के साथ कुछ रूपये के लिए पीड़िता के साथ संबंध बनाने को लेकर षडयंत्र रचा।

जिसके बाद छह लोगों में तीन लोगो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद  मौका देख कर पीड़िता किसी तरह वहां से भाग गई और पुलिस गश्ती गाड़ी के पास पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी संतोष कुमार नीतीश एवं संजीव कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी  चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। गठित टीम के द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। वही उन्होंने बताया की इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और पीड़ित महिला का मेडिकल जाँच कराया जा रहा है। एसपी ने बताया की जल्द चार्जशीट एवं स्पीडी ट्रायल प्रारंभ कराने का आदेश दिया गया है। आरोपी को स्पीडी ट्र्याल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जायेगी।