बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले मारपीट हुई और फिर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। परिजनों ने आननफानन में उसे सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी नारायण यादव के पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई है। घायल युवक ने बताया कि उसके फुफेरे भाई ने ही उसे गोली मारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नीतीश कुमार जबरन जोतना चाहता था जमीन 

घायल रंजीत यादव ने बताया है कि उसका गांव के ही फुफेरे भाई नीतीश कुमार के साथ वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। नीतीश कुमार अपने हिस्से की जमीन को पहले ही बेच चुका था। अब उसकी नजर रंजीत यादव के जमीन पर थी इसलिए गुरूवार की सुबह नीतीश रंजीत के जमीन पर जबरन खेत जोतने के लिए आ गया। रंजीत ने उसके इस बात का विरोध करते हुए उसे खेत जोतने से मना किया तो नीतीश कुमार रंजीत के साथ मारपीट करने लगा। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने रंजीत पर दनादन दो फायर किया जिससे रंजीत यादव घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रंजीत यादव को उठाकर सदर अस्पताल ले गये।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही बछबाड़ा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायल रंजीत यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की। बछवारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में पहले मारपीट हुई और फिर एक पक्ष के द्वारा गोली चल दिया चलायी गई है, जिसमें रंजीत यादव घायल हुआ है। फिलहाल घायल रंजीत का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल आरोपी नीतीश कुमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस अआरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।