Category Archives: Begusarai

बिजली विभाग की घोर लापरवाही : करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश

बेगूसराय: बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने दो जिंदगियां लील ली है। जी हां, करंट लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

ये दर्दनाक हादसा बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के शेरनिया गांव की है, जहां सड़क पर बिजली का तार गिरा हुआ था और बगल में ही दो भाई खेल रहे थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गये और दोनों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है।

उप मुखिया की सरेआम हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भून डाला

बिहार के बेगूसराय में उपमुखिया की गोली मारकर हत्याकर दी गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव की है. बताया जा रहा है कि मृत उप मुखिया अजय पासवान बीती रात अपने सहयोगियों के साथ बाहर घूम रहे थे, इसी क्रम में तकरीबन 10 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे।

अपराधियों ने उप मुखिया अजय पासवान को पकड़ लिया और उनको गोली मार दी. अजय पासवान को दो गोलियां लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उप मुखिया को इलाज के लिए बेगूसराय से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध मे प्रत्यक्षदर्शी सुमन कुमार ने बताया कि गांव के ही मनजीत कुमार जो पूर्व में भी एक हत्या सहित कई कांडों में नामजद अभियुक्त है. वह आज जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और उसने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए अपने सहयोगियों के साथ अजय पासवान की हत्या कर दी।

उपमुखिया अजय पासवान एक हत्याकांड में गवाह थे, जिसमें हत्या का आरोप मंजीत कुमार पर लगा था. शुभम कुमार ने यह भी बताया कि जबसे अजय पासवान उप मुखिया बने हैं, तब से उन पर लगातार चुनावी रंजिश की वजह से डराया धमकाया जा रहा था।

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

ये घटना बेगूसराय के जीरो माइल ओपी क्षेत्र के एक होटल की है, जहां बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक जमीन कारोबारी कार से पटना जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन तभी बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है।

बेगूसराय में शराबबंदी की खुली पोल, बीच सड़क युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

बेगुसराय: शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीना तो जैसे आम बात हो गई है. कभी शराब तस्कर पकड़ाता है तो कभी शराब के नशे में शराबी को पकड़ा जाता है. ताजा मामला बेगूसराय से है जहां शराब के नशे में एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है. जिसने पुलिस के सामने ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. जो ये कह भी रहा है कि पहले शराब को बंद करो फिर मुझे पकड़ना. इतना ही नहीं पुलिस को भी वो भद्दी भद्दी गालियां दे रहा था. इस घटन ने बता दिया है कि किस तरह की शराबबंदी कानून लागू है।

मामला बेगूसराय के लाखों सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है. जहां पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे मेडिकल जांच के लिए बेगुसराय सदर असपताल लाया गया. नशे में धुत आरोपी के द्वारा सदर अस्पताल में भी जमकर हो हंगामा किया गया. जिससे पुलिस भी परेशान नजर आई. इतना ही नहीं शराबी लगातार पुलिस को गाली भी दे रहा था।

आरोपी की पहचान लाखों सहायक थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले कमलेश्वरी पासवान के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार रूपेश कुमार ने बताया कि वह अपने गांव आया हुआ था और इसी सिलसिले में सड़क पर बालू गिरा हुआ था. जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो इस बात की सूचना पुलिस को दे दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रूपेश कुमार ने यह भी बताया की घटना के वक्त वो शराब के नशे में था।

बेगूसराय में गंगा में डूबने से दो किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी

बिहार के बेगूसराय जिले में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो किशोर नदी में डूब गए. इस कारण दोनों की मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. यह पूरा मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल स्थित गंगा नदी का है. मालूम हो कि दोनों दोनों बच्चे गंगा नदी के पानी में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान यह डूबने लगे. इन्हें डूबता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. साथ ही दोनों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन, बच्चे गहरे पानी में चले गए. इस कारण इन दोनों को बचाया नहीं जा सका।

दो बच्चों की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद पंचवटी पंचायत के फतेहपुर गांव में चीख पुकार मच गई है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मौत की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वही, स्थानीय गोताखोरों ने बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला है।

इसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. दोनों किशोर मृतक की पहचान पंचवटी पंचायत के फतेहपुर गाँव निवासी सत्यपाल महतो की 15 वर्षीय पुत्र मसुदन कुमार और बुलबुल चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में की गई है।

 

बेगूसराय की घटना के बाद गुस्से में नेता प्रतिपक्ष, सरकार की नीयत पर खड़े किए सवाल

बिहार के बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर जमकर की गई पिटाई और मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है और नीतीश सरकार से जवाब मांगा है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में एक महिला की चीरहरण हो रहा है और आपका प्रशासन प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी आप मौन क्यों हैं? चीख-चीख कर आवाज़ उठाने वाले आज मौन क्यों हो गये हैं? जवाब देना होगा। इस वीभत्स घटना का पूरा बिहार निंदा कर रहा है।

नीतीश सरकार पर भड़कते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मौजूदा सरकार कुर्सी के लिए शासन को अराजकता में तब्दील कर चुकी है। मणिपुर की घटना के बाद पीएम मोदी के वहां नहीं जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन बेगूसराय की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़िता से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं?

नाना-नानी की अंतिम इच्छा के लिए श्रवण बने दामाद-नाती, बेगूसराय से यात्रा शुरू कर पहुंचे समस्तीपुर

समस्तीपुर में 99 वर्षीय नाना और 96 वर्षीय नानी की अंतिम इच्छा की पूर्ति के लिए नाती और दामाद श्रवण कुमार बन गए। दोनों ने बुजुर्ग दंपती की इच्छा की पूर्ति के लिए बहंगी बनाकर कंधे पर लेकर बेगूसराय के बछबारा के झमटिया घाट से यात्रा शुरू की। वहीं समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में सोमवार की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक किया। इसके लिए नाती और दामाद ने शनिवार दोपहर से यात्रा शुरू की।

14 लोग बने यात्रा के सहभागी

रविवार रात 10.30 बजे वह विशनपुर तक पहुंच गए थे। सोमवार तड़के बुजुर्ग दंपति ने जलाभिषेक किया। दरअसल मुजफ्फरपुर पीपरी थाना क्षेत्र निवासी लखन साह (99) और बनारसी देवी (96) ने दामाद महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार साह को अंतिम इच्छा बताते हुए सोमवारी पर जलाभिषेक की बात कही थी। बुजुर्ग दंपत्ति की इच्छा थी कि वह कांवर लेकर जलाभिषेक करें, लेकिन शरीर की लाचारी के कारण दोनों बेबस दिखे।

इसके बाद दामाद और नाती ने बहंगी बनाने के बाद शनिवार दोपहर से यात्रा शुरू की। इस दौरान उनके परिवार के लोग भी सहयोगी बन यात्रा में शामिल हो गए। वहीं मणिकांत कुमार, रोहित कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, शिवम् कुमार, राजू कुमार, राजा कुमार, दीपक कुमार, काजल कुमारी समेत 14 लोग इस यात्रा के सहभागी बने।

शनिवार दोपहर से शुरू हुई यात्रा

उजियारपुर थाना के नाजिरपुर पंचायत के जवाहरपुर निवासी महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झमटिया से यह सफर शनिवार दोपहर दो बजे से गंगा जल लेने के बाद शुरू हुआ। शनिवार रात्री विश्राम दलसिंहसरारय में हुआ। रविवार सुबह दलसिंहसराय से सफर शुरू किया। वहीं दूसरी सोमवारी पर बुजुर्ग ने जलाभिषेक किया।

बेगूसराय में बाढ़ से हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीण परेशान, सांसद ने लगाया प्रशाशन पर लापरवाह होने का आरोप

बिहार के बेगूसराय के बलिया अनुमंडल के शिवनगर और इसके आसपास के इलाकों में बाढ़ से हो रहे कटाव को लेकर न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि अब सांसद राकेश सिन्हा ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कटाव क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे राकेश सिन्हा ने कड़े शब्दों में कहा है कि जिला प्रशासन लापरवाह ही नहीं निकम्मी भी है. जिला प्रशासन पिछले एक साल से सो रही और जब लोगों के घर कटने शुरू हो गए हैं तो जिला प्रशासन लीपापोती करने का काम कर रही है।

बेगूसराय में बाढ़ से हो रहे कटाव को लेकर ग्रामीण परेशान : उन्होंने कहा कि अपने ही देश में अपने ही गांव में अपने ही घरों से जब लोग विस्थापित होने लगे तो यह स्वीकार नहीं है. कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने कहा कि वह पिछले 4 सालों से यहां पर आ रहे हैं. उनके आने का फायदा अब यह देखने को मिल रहा है कि यहां के लोगों का आक्रोश अब चेतना में परिवर्तित हुआ है. पिछले 3 सालों से जब मैं यहां आ रहा था तो ग्रामीण सिर्फ याचना कर रहे थे लेकिन अब वो संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।

जिला प्रशासन खानापूर्ति का आरोप: राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया है कि पिछली बार जब बाढ़ आई थी तो इसको लेकर जिला प्रशासन को याद दिलाया गया था लेकिन पिछले एक साल से जिला प्रशासन सोई रही. दिशा की बैठक में उन्होंने दो बार इस मुद्दे को उठाया. लेकिन दिशा की बैठक में उठाने के बाद भी प्रशासन चुप हो गई लेकिन जब लोगों के घर कटने के कगार पर हैं. लोगों के अस्तित्व और अस्मिता जब दोनों खतरे में है तो जिला प्रशासन खानापूर्ति कर रही है. मुझे लगता है कि जिला प्रशासन लापरवाह और निकम्मा है।

जिला प्रशासन से मांग: राकेश सिन्हा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिन लोगों पर कटाव का खतरा है, प्रशासन उनके पुनर्वास की व्यवस्था करें. जिनका घर का गिर गया उन्हें मुआवजा दें. इसके अलावा जिला प्रशासन पानी आगे कटाव ना करें इसके लिए 2022 जैसी व्यवस्था ना करे. 2022 में इस काम के लिए 3 करोड़ का ठेका था पर यहां तीन लाख का काम नहीं हुआ।

काफी संख्या में लोगों ने खाली किया घर: सांसद ने प्रशासन को चेतावनी दी, कि अब दियारा के लोग जागृत हो गए हैं इसलिए अब यहां खानापूर्ति से काम चलने वाला नहीं है. 15 दिनों पहले उनके द्वारा कटाव का एक वीडियो जारी किया गया था पर जिला प्रशासन के द्वारा इस वीडियो के बाद लीपापोती का काम किया है. उन्होंने बताया की शिव नगर में कटाव से जहां एक घर गिर चुका है वहीं पर काफी संख्या में लोग घर खाली कर यहां से जा चुके हैं।

“अपने ही देश में अपने ही गांव और अपने ही घरों से लोग विस्थापित हो जाए यह स्वीकार नहीं है. पिछली बार जब बाढ़ आई थी तो इसको लेकर जिला प्रशासन को याद दिलाया गया था लेकिन पिछले एक साल से जिला प्रशासन सोई रही. दिशा की बैठक में उन्होंने दो बार इस मुद्दे को उठाया. पर दिशा की बैठक में उठाने के बाद भी प्रशासन चुप हो गई लेकिन जब लोगों के घर कटने के कगार पर हैं.”-राकेश सिन्हा, सांसद

काम नहीं होने पर होगा धरना प्रदर्शन: वहीं इस मामले में ग्रामीण सुजय कुमार झा ने बताया कि अब लोग इस गांव मे डर के साये मे जी रहे हैं. 20 से भी अधिक परिवार जान माल के साथ गांव से पलायन कर चुके है. ग्रामीण महिला ने कहा की जिला प्रशासन जल्द से जल्द बॉर्डर गिरा के कटाव को रोकने की कोशिश करें नहीं तो आने वाले दिनों में वह लोग धरना प्रदर्शन का काम करेंगे. दूसरी ओर किसानों के कई एकड़ जमीन गंगा में विलीन हो चुके हैं और अब कटाव की दिशा आबादी वाले क्षेत्र की ओर बढ़ रही है. जिससे कि लोग भय के साए में जीने को भी बेबस है।

ED-IT की रेड से कोई फायदा नहीं मिलने वाला, साले के घर छापेमारी पर बोले विजय चौधरी

पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले ईडी और आईटी की टीम ने मंत्री विजय चौधरी के साले के ठिकानों पर छापा मारा है. बेगूसराय के मटिहानी स्थित श्री कृष्ण मोहल्ला निवासी मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के घर पर सुबह से इनकम टैक्स और ईडी की रेड चल रही है. ईडी और इनकम टैक्स की रेड पर विजय चौधरी ने कहा है कि बेगूसराय में हमारे निकट के संबंधी के घर पर रेड पड़ी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

विजय चौधरी ने कहा कि बेगूसराय में उनके निकट संबंधी के घर छापेमारी चल रही है. उनके संबंधी अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह लंबे समय से कारोबार करते हैं और बिहार में सबसे अधिक टैक्ट देने वाले लोगों में से एक हैं. सबसे अधिक टैक्स देने के बावजूद लोगों ने क्यों उनके यहां ईडी और आयकर विभाग की टीम को भेजा है. विजय चौधरी ने कहा कि हो सकता है कि वे हमारे संबंधी हैं इसलिए तो उनके यहां ईडी और आईटी की टीम को तो नहीं भेजा गया है।

विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार में वे जेडीयू कोटे से मंत्री हैं और कारू सिंह संबंधी हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार में कल विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है. उन्होंने संभावना जताई है कि बैठक को प्रभावित करने के उद्देश्य से ईडी और आईटी की टीम को भेजा गया है. विजय चौधरी ने साफ कहा कि जो करना है कर लें लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

बता दें कि अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अच्छे संबंध हैं. साथ ही उनकी ललन सिंह से भी काफी नजदीकियां है. ललन सिंह जब 2004 में बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़े और जीते, तब कारू सिंह के घर से ही प्रचार अभियान चलाया गया था।