बिहार के बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र कर जमकर की गई पिटाई और मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर समेत तीन लोगों की हत्या के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है और नीतीश सरकार से जवाब मांगा है।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय में एक महिला की चीरहरण हो रहा है और आपका प्रशासन प्रेम-प्रसंग का मामला बताकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद भी आप मौन क्यों हैं? चीख-चीख कर आवाज़ उठाने वाले आज मौन क्यों हो गये हैं? जवाब देना होगा। इस वीभत्स घटना का पूरा बिहार निंदा कर रहा है।

नीतीश सरकार पर भड़कते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मौजूदा सरकार कुर्सी के लिए शासन को अराजकता में तब्दील कर चुकी है। मणिपुर की घटना के बाद पीएम मोदी के वहां नहीं जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन बेगूसराय की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीड़िता से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं?