Category Archives: Bhagalpur

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा और उनकी पत्नी ने किया मतदान

भागलपुर आम निर्वाचन 2024 को लेकर भागलपुर में तकरीबन 3 घंटे के बाद वोटिंग 9% पहुंच गया है, इसी बीच महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा उनकी पत्नी विवाह शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने भी अपना वोट भागलपुर के कृषि विभाग में डाला।

एक तरफ जहां अभिनेत्री नेहा शर्मा ने अपने पिता के लिए जीत सुनिश्चित की बात कही वही अजीत शर्मा ने कहा जनता सब कुछ जानती है और रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आएगा वही नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने कहा रिजल्ट जनता बताएगी।

शत प्रतिशत मतदान करने की केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने की अपील

भागलपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने परिजनों के साथ सुबह 9:00 बजे बूथ संख्या 37 प्राथमिक विद्यालय दुर्गा चरण मानिक सरकार भागलपुर में मतदान करेंगे।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि शत प्रतिशत मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने युवाओं से अपील की है कि मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान करें।

भागलपुर में तेजस्वी यादव के ‘Global Investors Summit से 50 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट’ के दावे को PK ने बताया निराधार

 

पटना: भागलपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए लगातार बड़े नेताओं ने जनसभा किए। इसी बीच तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष मे जनसभा को सम्बोधित किया। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने कहा था कि बिहार में निवेश लायेंगे। तो पटना में इन्वेस्टर मिट किया। 50 हजार करोड़ का निवेशकों से MOU करवाया।

तेजस्वी के दावों की पोल खोल खोलते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले तो ये बताइए कि तेजस्वी यादव नंबर 50 करोड़ कहे हैं, या 50 हजार करोड़ कहे हैं। तेजस्वी यादव के जीवन में पहली बार शायद कोई इस तरह का सम्मेलन हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि देश के ज्यादातर राज्यों में इस तरह के सम्मेलन होते हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक में जब इस तरह का सम्मेलन होता है तो पचार हजार करोड़ नहीं, ये एमओयू नहीं इसको इंटेंट कहते हैं। ये कोई इन्वेस्टमेंट नहीं होता है। इसमें लोग घोषित करते हैं 30 लाख करोड़, 40 लाख करोड़ और 50 लाख करोड़ और उसके बदले इन्वेस्टमेंट 2 हजार करोड़ का होता है। इसमें देश का कौन सा बड़ा उद्योगपति आया था, जरा ये कोई बता दे। बिहार में कहां पर, कौन सी फैक्ट्री चालू करने की बात हुई या प्रपोजल घोषित हुआ है, ये बता दीजिए।

MOU जिस कागज पर ये लिखा होता है उसकी कीमत होती है ज्यादा: प्रशांत किशोर

तेजस्वी यादव के बौद्धिक स्तर पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को जितनी समझ है उतना ही तो बोलेंगे। बिजनेस समिट के एमओयू की कोई वैल्यू नहीं है और ये नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट है। आप इस समिट में जाइएगा और बिजनेसमैन बनकर कहिएगा कि हम 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे। सरकार उसको लिख लेगी कि ये बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो ये कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट नहीं है और इससे पैसा नहीं आया है। मीटिंग में आप आए और आपने कह दिया कि हां! हम पैसा यहां इन्वेस्ट करेंगे। अगर जितने पैसे का एमओयू होता है और उतना पैसा इन्वेस्ट होने लगे तो गुजरात में 90 लाख करोड़ रुपये का एमओयू पिछले 10 सालों में हुआ है। इसकी कोई वैल्यू नहीं है, एक पैसे की भी नहीं है। जिस कागज पर ये लिखा होता है उस कागज की कीमत उससे बहुत ज्यादा है।

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी; टाइम टेबल जारी

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन भागलपुर और हावड़ा से सप्ताह में छह दिन ही चलेगी। भागलपुर से बुधवार और हावड़ा से मंगलवार को नहीं चलेगी। वंदे मेट्रो के परिचालन की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।

यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी और 7:28 बजे यह साहिबगंज स्टेशन व 8:15 पर बड़हरवा पहुंच जाएगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन बड़हरवा से खुलने के बाद अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर के 2:25 बजे हावड़ा पहुंच जाएगी।

439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी

वहीं, हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी और 9:55 बजे रात को भागलपुर पहुंचेगी। 439.57 किलोमीटर का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की व्यवस्था नहीं होगी, बल्कि चेयरकार कोच रहेगा।

लोकसभा चुनाव के बाद परिचालन तिथि की घोषणा

लोकसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद इस ट्रेन के परिचालन तिथि की घोषणा करने की उम्मीद है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी। वंदे भारत के साथ भागलपुर-हावड़ा के अलावा दो और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का भी परिचालन होगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इन स्टेशनों से भी चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन

पूर्व रेलवे के मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को परिचालन संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही भागलपुर होकर जमालपुर से मालदा, भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर के बीच तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का परिचालन होगा। मालदा रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त है।

मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की अधिकमत गति प्रति घंटे 110-130 किलोमीटर है। मालदा रेल मंडल के कई स्टेशनों को नया लुक दिया जा रहा है। स्टेशनों के आधुनिकीकरण के साथ ही यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करना पहली प्राथमिकता है।

भागलपुर में 26 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन, डीएम बोले- हर बूथ पर उपलब्ध रहेगी मूलभूत सुविधाएं

भागलपुर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु एवं भागलपुर के शत् प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आम आवाम से साफ तौर पर कहा कि चुनाव के दिन मतदाता को और प्रत्याशियों को चुनाव आयोग के नियमों का पूर्ण रूपेण पालन करना होगा।

साथ ही उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान के तहत हुए कार्यक्रम को लेकर भी प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा की सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा जो 6:00 बजे शाम तक चलेगी। जिला अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के लिए हर बूथ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। लोग इसका उपयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हम लोगों को उम्मीद है की 90% मतदान होगा। जिसको लेकर हम लोग काफी कड़ी मशक्कत किए हैं।

उम्मीद है की कड़ी सुरक्षा के बीच यह मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होगा। वही मतदाताओं से चुनाव आयोग के तहत जो भी कागजात होते हैं। चाहे वह आधार कार्ड हो वोटर आईडी कार्ड हो या फिर अन्य दस्तावेज अगर वह लेकर जाते हैं तो उन्हें मतदान देने में कोई परेशानी नहीं होगी।

साथ ही उन्होंने कहा की हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसको लेकर कमरे के साथ-साथ अन्य पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (EPIC) के अतिरिक्त वैकल्पिक दस्तावेज से संबंधित निर्देश जारी की गई है। वैकल्पिक पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों / डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड,एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम / पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों, विधायकों/ विधान परिषद् सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडी आईडी) कार्ड आदि होगा।

बस …अंगुली से कमाल दिखाना है…यही कर दीजिए, भागलपुर में JP नड्डा ने अब्दुल्ला से लेकर लालू-सोनिया परिवार पर किया प्रहार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार के चुनावी रण में उतर गए. आज उनकी पहली सभा भागलपुर में हुई. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में चाहे देश की राजनीति हो या प्रदेश की, 10 सालों में बड़ा परिवर्तन आया है. पहले कहा जाता था कि यहां कुछ नहीं बदल सकता है. यहां के सारे नेता बेईमान हैं. लेकिन पीएम मोदी ने 10 सालों में आम आदमी की इस मानसिकता को बदल दिया है।

जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बचपन के 20 साल बिहार में ही बीते हैं. पहले की स्थिति से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने वह दिन देखे हैं. लेकिन आज बदलते बिहार, बदलता भागलपुर को अपनी आंखों से देख रहा हूं. यह बदलाव राजनीतिक सोच की वजह से हो पाया है. आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. बिहार राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही सजग है. यहां के लोग देश और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटते हैं. मैं बिहार को अच्छी तरह से जानता हूं.  उन्होंने कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ते जा रही है. भारत की अर्थ व्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है. आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर की बन गई है. जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 साल राज किया. हमने उसको पछाड़कर भारत को पांचवें नंबर पर खड़ा कर दिया है. अगर आपने यहां के उम्मीदवार को जीता कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे तो भारत तीसरे नंबर के अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

भागलपुर लोकसभा एनडीए 4 लाख मतों से प्रचंड जीत तय करेगी – अर्जित चौबे

भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करते हुए आज भागलपुर विधानसभा के तिलकामांझी मंडल के वार्ड संख्या 22, 26, 28,32 तिलकामांझी चौक, सुर्खिकल,जवारीपुर,आदि क्षेत्रों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एन डी ए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में जनसंपर्क किया और भाई नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।

अर्जित ने विकास की गति को और तेज करने हेतु 26 अप्रैल को मोदी जी के हातों को मजबूत करने का संकल्प दिलाकर एन डी ए प्रत्याशी को वोट देने के लिए जनसंपर्क किया। उनके साथ तिलकामांझी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद, प्रणव दास,विवेकानंद यादव, निक्कू चौबे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

पहले मतदान फिर जलपान : इंदु भूषण झा

जैसा कि आप सबों को मालूम है, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रेल 2024 दिन शुक्रवार को लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व का दिन है इस पर्व में आप सभी से निवेदन है कि 26 अप्रेल को हम सभी भागलपुर लोकसभा के मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान कर नया इतिहास रच कर अवश्य ही भागलपुर का नाम रौशन करेंगे। मतदान देश के प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। मतदान से ही हम सही प्रतिनिधि चुनने के साथ ही सही सरकार का चयन करते हैं।

इंदु भूषण झा ने लोगों से आग्रह किया है कि पहले मतदान करें फिर उसके बाद जलपान व दैनिक कार्य करें। आप लोग सोच समझ कर बिना किसी प्रलोभन में निर्णय लें की किसकी सरकार देश को सही दशा और दिशा में ले जा सकती है। उसका चयन मात्र लोकतंत्र के इस पर्व में आपके एक वोट पर निर्भर करता है। सही सरकार बनने के उपरांत ही हमारा देश सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए विश्व में अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो कर निश्चय ही भारत विश्व गुरु बनने का कार्य करेगा।

जय भागलपुर, जय बिहार, भारत माता की जय 🇮🇳

‘जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार’

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया।

“मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें.”- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है।

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है।