Category Archives: Gaya

Thar गाड़ी, हथियारों का शौक, पत्नी करोड़पति, गया से आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के बारे में जानें सबकुछ

गया : आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है. कुमार सर्वजीत बोधगया विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पिछली सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार कुमार सर्वजीत हथियारों और कीमती वाहनों के शौकीन हैं. कुमार सर्वजीत की पत्नी सीमा एक करोड़ 95 लाख की संपत्ति की मालकिन है.

कुमार सर्वजीत की संपत्ति का ब्यौरा: राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के द्वारा दिए गए विवरणी में संपत्ति के संबंध में व अन्य जानकारी दी गई है. कुमार सर्वजीत के द्वारा दिए गए विवरण में बताया गया है, कि उनके पास 30 हजार नकद, दो बैंक खातों में 10 लाख 70 हजार रुपए हैं.

हथियारों के शौकीन हैं आरजेडी प्रत्याशी: वहीं, उनके पास तीन वाहन हैं, जिसमें एसयूवी टाटा सफारी, मारुती सुजुकी वैगन आर और महिंद्रा थार है. वही, 5.94 लाख मूल्य का 108 ग्राम सोना है. इनके पास 3 लाख मूल्य का पिस्टल और एक रायफल है. पत्नी के नाम भी एक राइफल है.

8 एकड़ से अधिक में कृषि योग्य भूमि: कुमार सर्वजीत के पैतृक गांव चहल मंडेला में 8 एकड़ से अधिक में कृषि योग्य भूमि है. बोधगया और पटना में एक फ्लैट भी है. वही, कुमार सर्वजीत की पत्नी के तीन बैंक खाते में लगभग 25 लाख 74 हजार है, जिसमें 16 लाख लाख बैंक लोन के है. कुमार सर्वजीत की पत्नी सीमा के पास 27 लाख 83 हजार मूल्य के सोना चांदी है.

पति से ज्यादा पत्नी की संपत्ति: वही, दो पुत्रों के पास भी 2.75 लाख के 50 ग्राम सोना है. पत्नी सीमा के नाम नोएडा में फ्लैट है. इस तरह कुमार सर्वजीत के पास 90 लाख 31 428 रुपए की संपत्ति है. पत्नी सीमा एक करोड़ 95 लाख 70 हजार रुपए की मालकिन है.

गया में पहले चरण में चुनाव: बिहार के गया लोकसभा का चुनाव प्रथम चरण के तहत होना है. 19 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे. 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 30 मार्च को स्क्रूटनी और 2 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है. 28 मार्च को एनडीए की ओर से हम प्रत्याशी के रूप में जीतन राम मांझी ने नामांकन किया. वहीं राजद प्रत्याशी के रूप में कुमार सर्वजीत ने नामांकन किया.

 

सम्राट चौधरी का लालू परिवार पर फिर हमला, लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है

गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के नामांकन के बाद गुरुवार (28 मार्च) को गांधी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) पर जमकर बरसे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 80 और 20 की लड़ाई है. एक तरफ 80 फीसद लोग एनडीए के साथ हैं और एक तरफ लालू प्रसाद हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है. पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद उन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, पानी ढो रहे हैं इसलिए उनको उपमुख्यमंत्री बना दो. दूसरा बेटा हरे राम, हरे कृष्ण करता है इसलिए इसको भी मंत्री बना दो. अब लोकसभा में लालू ने दो बेटियों को चुनाव लड़ाने की बात कही है. एक बेटी (मीसा भारती) को राम कृपाल यादव ने चुनाव हार दिया था. अब एक और बेटी (रोहिणी आचार्य) को छपरा से चुनाव लड़ा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल के शासनकाल में 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में किसी गरीब को आरक्षण नहीं दिया. चाहे वह महादलित हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, लेकिन अपने परिवार को उन्होंने आरक्षण देने का काम किया है।

गया में नामांकन के बाद बोले मांझी- हार-जीत अपनी जगह, मैं कर्म में….

गया: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत बिहार में 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए आज नामांकन किया गया. एनडीए की ओर से गया से लोकसभा उम्मीदवार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी एक उम्मीद के साथ चुनाव लड़ते हैं, राजनीति के 44 साल बात चुके हैं, कुछ और साल बचे हैं, उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है. जिसके लिए आज उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी के गठबंधन के साथ रहे तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहे तब भी, प्रधानमंत्री ने उन्हें कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है।

आपको मालूम हो कि बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 4 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद पर होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है।

एक ही बाइक पर सवार 4 युवकों को ट्रक ने रौंदा; चारों की मौत

बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। जब एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। और ट्रक की टक्कर से बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। और चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चारों युवक चांकद की ओर जा रहे थे।

बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

इस हादसे के बाद से मृतकों के गांव में मातम पसरा हुआ है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। और सड़क पर चीख पुकार मच गई। लेकिन इस दौरान ट्रक का ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। सभी मृतक सिमरा गांव के बताए जा रहे हैं।

गया में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बिहार के गया में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के बीएससी के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. अपराधियों ने उनके आवास के बाहर गोली मारकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गया में प्रिंसिपल को मारी गोली: इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के के सिन्हा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को छाती में गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ANMMCH में चल रही इलाज: वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 6 में दीपक कुमार सिंह का आवास है. देर संध्या वे अपने आवास पर बुलेट वाहन से लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर अवस्था में घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।

गोली लगने से अफरा-तफरी: बताया जा रहा है कि बेखौफ बदमाशों ने प्रिंसिपल को गोली मारने की घटना से अफरातफरी मच गई. तुरंत ही आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिअ पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद परिजन में दहशत है।

“बेखौफ अपराधियों प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को छाती में गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.” -डॉ. के के सिन्हा, विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग

दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद, गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई

मुंबई जोनल यूनिट की विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने गया के शेरघाटी के सबकला टोल प्लाजा के पास से भारी मात्रा सोना बरामद किया है. ये सोना कोलकाता से ग्वालियर कार के जरिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं टीम ने 3 युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई : बता दें कि आए दिन बिहार में डीआरआई की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर गया के शेरघाटी से एक चार चक्का वाहन से लगभग दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, वही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवकों ने कबूल किया है कि यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया है।

बिहार में आए दिन हो रही सोने की तस्करीः आए दिन बिहार में सोने की तस्करी हो रही है और भारी मात्रा में सोना पकड़ा भी जा रहा है. हालिया दिनों में ही डीआरआई की टीम के द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से करोड़ रुपए के गोल्ड बरामद किए गए थे. अगर हम बात करें पिछले कुछ दिनों की तो सोने की तस्करी के मामले में काफी तेजी आई है. वहीं तस्कर सड़क हवाई और ट्रेन तीनों मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते सोन बिहार में पहुंच रहा है।

कई बार पकड़े गए हैं सोने के तस्करः पिछले दिनों ही डीआरआई की पटना टीम ने 3:15 किलो सोना पकड़ा था. पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं अगर हम बात करें दिसंबर 2023 की तो गया एयरपोर्ट से म्यांमार के दो नागरिकों को पकड़ा गया था, जिसमें छह अन्य तस्कर भी शामिल थे, जिनके पास से लगभग 12 किलो सोना बरामद किया गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बोधगया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज बोधगया महाबोधी मंदिर पहुंचे, जहाँ मंदिर के सचिव डॉ श्वेता महारथी ने पवित्र खादा पहनाकर उनका स्वागत किया। उसके बाद पूर्व सीएम महाबोधी मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और भगवान बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया। वही मंदिर के  पुजारी भंते मनोज ने विधिवत रूप से मंत्रोचारण कर पूजा कराया।

उसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के पास पहुंचे और वृक्ष की स्वास्थ की जानकारी लिया। वे बोधगया में पूजा करने के लिए दूसरी बार आए है। पूजा के बाद अपने परिवार की सुख शांति की कामना किए। साथ ही अपने राज्य की विकास  की कामना की। साथ ही अपने राज्य में  शांति और सौहार्द की कामना किया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम सड़क मार्ग से सीधे बोधगया पहुंचे। इस दौरान सड़क के किनारे पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन जगह जगह तैनात रहे। महाबोधी मंदिर की भ्रमण के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम विजिटर बुक में लिखते हुए कहा की साठ के दशक में मैं महाबोधी मंदिर अपने पिताजी के साथ आया था। तब मैं पांच से छह वर्ष का रहा होगा। आज फिर से मेरा आना हुआ है तब मेरे पिताजी को गुजरे हुए दो वर्ष हो गए है। आज पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई है।

आसमान से खेत में आ गिरी आफत, पूरे गांव में मच गई अफरातफरी, एक पंखा थी ‘वजह’…

बिहार के गया के बोधगया प्रखंड में मंगलवार को सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिर गया. खेत में एयर क्राफ्ट को गिरते देख गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

बताया जाता है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से रूटीन प्रशिक्षण के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसी दौरान पंखे में आई तकनीक खराबी के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा गांव के खेत में जा गिरा।

एयरक्राफ्ट में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं. घटना के बाद पायलटों ने इसकी सूचना एकेडमी को दी. एकेडमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं. एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया जा रहा है.बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई. ग्रामीण बताते हैं कि डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में ऐसे ही प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट गिरा था।

‘2 मार्च को सब पटना पहुंच जाइये, 3 मार्च को लालू जी बात करेंगे’, तेजस्वी की बात सुन झूम उठी भीड़

गया: शहर के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां मंच पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 3 मार्च को सब पटना के गांधी मैदान को भर दीजिए. वहां खुद लालू जी आप लोगों से बात करेंगे और संवाद स्थापित करेंगे.

‘नीतीश चाचा की गारंटी देंगे’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी के अंदाज-ए-बयां को देख लोग काफी उत्साहित दिखे और पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि भाजपा वाले नरेंद्र मोदी की गारंटी देते हैं. लेकिन क्या बीजेपी वाले नीतीश चाचा की गारंटी देंगे कि वे फिर पलटी मारेंगे कि नहीं मारेंगे? पलटी मारने में उन्होंने (नीतीश कुमार) रिकॉर्ड कायम कर रखा है.

“हमारे पिता लालू यादव का ऑपरेशन हुआ है, वे सभी जगह पर नहीं जा सकते हैं. लेकिन 3 मार्च को वे रैली में शामिल होंगे. उनका आशीर्वाद हम सबको मिलेगा और आप लोग भी उन्हें सुनेंगे. 3 मार्च को पटना जाकर गांधी मैदान में हुमच दीजिए. आपके पटना आने से एनडीए वालों का पतन शुरू हो जाएगा.“- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

गया के बाद नवादा के लिए रवाना: गया के बाद तेजस्वी यादव नवादा के लिए रवाना हो रहे हैं. जन विश्वास यात्रा की बागडोर संभाल रहे आरजेडी नेताओं ने कार्यक्रम के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसे लेकर प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के सभी गांवों से लोगों के आने के लिए सभी सुविधा की गई है।