बिहार के गया में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के बीएससी के प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी, जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. अपराधियों ने उनके आवास के बाहर गोली मारकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गया में प्रिंसिपल को मारी गोली: इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के के सिन्हा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को छाती में गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ANMMCH में चल रही इलाज: वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी रोड नंबर 6 में दीपक कुमार सिंह का आवास है. देर संध्या वे अपने आवास पर बुलेट वाहन से लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर अवस्था में घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।

गोली लगने से अफरा-तफरी: बताया जा रहा है कि बेखौफ बदमाशों ने प्रिंसिपल को गोली मारने की घटना से अफरातफरी मच गई. तुरंत ही आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिअ पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद परिजन में दहशत है।

“बेखौफ अपराधियों प्राचार्य दीपक कुमार सिंह को छाती में गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.” -डॉ. के के सिन्हा, विभागाध्यक्ष, सर्जरी विभाग