गया लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के नामांकन के बाद गुरुवार (28 मार्च) को गांधी मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) पर जमकर बरसे. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 80 और 20 की लड़ाई है. एक तरफ 80 फीसद लोग एनडीए के साथ हैं और एक तरफ लालू प्रसाद हैं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद के लिए आरक्षण का मतलब अपना परिवार होता है. पहले उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद उन्होंने देखा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं, पानी ढो रहे हैं इसलिए उनको उपमुख्यमंत्री बना दो. दूसरा बेटा हरे राम, हरे कृष्ण करता है इसलिए इसको भी मंत्री बना दो. अब लोकसभा में लालू ने दो बेटियों को चुनाव लड़ाने की बात कही है. एक बेटी (मीसा भारती) को राम कृपाल यादव ने चुनाव हार दिया था. अब एक और बेटी (रोहिणी आचार्य) को छपरा से चुनाव लड़ा रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल के शासनकाल में 1990 से लेकर 2005 तक बिहार में किसी गरीब को आरक्षण नहीं दिया. चाहे वह महादलित हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, लेकिन अपने परिवार को उन्होंने आरक्षण देने का काम किया है।