Category Archives: Katihar

बिहार में बत्तख को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 बत्तख को मरा देख आग बबुला हुआ युवक, 1 की मौत

Advertisements

बिहार के कटिहार जिले में बत्तख को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। घटना जिले के बलरामपुर प्रखंड में तेलता थानाक्षेत्र के पथरबाड़ी गांव की है। बत्तख को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। कटिहार के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, दो पक्षों के बीच मारपीट के क्रम में वीरेंद्र नाथ दास (62) नामक एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई, जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

बत्तख को देख पड़ोसी से लड़ने लगा शख्स

इस मामले में दो नामजद अभियुक्त अभय कुमार दास और देवन दास को गिरफ्तार किया गया है। तेलता के थाना अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि वीरेंद्र के पुत्र प्रवेश कुमार दास के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की करवाई की जा रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, अभय कुमार दास के छह बत्तख उसके घर के पास ही मृत मिले थे। मरे हुए बत्तख को देखकर अभय आग बबूला हो गया और वह एवं उसके परिवार के अन्य सदस्य अपने ही पड़ोसी वीरेंद्र नाथ दास से झगड़ने लगे। उनका आरोप था कि उन्होंने दवा खिलाकर उनके बत्तखों को मार डाला है।

पति-पत्नी पर लाठी-डंडों से किया गया हमला

देखते ही देखते झगड़ा काफी उग्र हो गया और अभय कुमार दास और देवन दास एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने वीरेंद्र नाथ दास और उनकी पत्नी सुकमणि देवी पर लाठी-डंडों से हमला किया। गंभीर चोट लगने पर वीरेंद्र नाथ दास और उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक, वीरेंद्र नाथ दास और उनकी पत्नी को उनके परिजन इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बलरामपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र नाथ दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल महिला का इलाज जारी है।

कटिहार में धार्मिक स्थल के पास पशु का अवशेष मिलने से हड़कंप, पुलिस की चतुराई से माहौल शांत

Advertisements

बिहार के कटिहार में नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया नयाटोला में धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित पशु अवशेष फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास विफल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पशु अवशेष को जब्त कर लिया। पशु अवशेष धार्मिक स्थल के समीप कचरे के ढेर पर मिला था।

मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन

मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। थानाध्यक्ष के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बजरंग दल ने सख्त कार्रवाई की मांग की

बजरंग दल के अनिष सिंह, सोनू सिंह, समाजसेवी पवन पोद्दार, सुनील सहित स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर नारेबाजी करते हुए दोषी की पहचान कर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसके पूर्व में भी प्रतिबंधित पशु अवशेष धार्मिक स्थल के समीप फेंका गया था। थानाध्यक्ष से दोषी की शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए।

क्या बोले थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक स्थल के समीप प्रतिबंधित अवशेष मिला हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

पटना से कटिहार और किशनगंज होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Advertisements

बिहार को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। जल्द ही इसका परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। यह वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दौड़ेगी। सीमांचल क्षेत्र के लोगों को इसका ज्यादा फायदा होगा। कटिहार और किशनगंज में भी इस वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे ने इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। अब जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तारीख जारी कर दी जाएगी।

दरअसल, कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम जी प्रशांत कुमार ने बताया  कि न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन प्रस्तावित है। इसको लेकर तारीख का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। पता चला है कि एनजेपी-पटना के बीच मात्र दो जगह किशनगंज और कटिहार में इसका ठहराव होगा।

बताया जाता है कि, नई वंदे भारत ट्रेन  471 किलोमीटर की दूरी 9 घंटे में तय करेगी। एनजेपी से सुबह 6 बजे चलकर 7 बजे किशनगंज 8.30 बजे कटिहार पहुंचेगी। पटना दोपहर बाद एक बजे पहुंचेगी। पटना से वापसी में यह ट्रेन दोपहर बाद तीन बजे चलेगी। वापसी में शाम 7.30 बजे कटिहार और 8.49 बजे किशनगंज पर ठहराव होगा।  इस वंदे भारत ट्रेन का सिलीगुड़ी पहुंचने का समय रात 10 बजे होगा। वहीं, एनजेपी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।

आपको बताते चलें कि, इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल क्षेत्र के चारों जिलों (अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) के यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी। हालांकि, फिलहाल इस ट्रेन का ठहराव नवगछिया, बेगूसराय या बरौनी जैसे महत्पूर्ण स्टेशनों पर प्रस्तावित नहीं है। न्यू जलपाईगुड़ी से आते समय वंदे भारत ट्रेन कटिहार के बाद सीधे पटना में ही रुकेगी।

‘सभी विपक्षी दलों को अहंकार छोड़ना होगा, तभी BJP से मुकाबला कर पाएंगे’, INDIA गठबंधन को पप्पू यादव की नसीहत

Advertisements

कटिहार:जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए तीनों राज्यों के स्थानीय चेहरों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने विशेष तौर पर मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि कमलनाथ की भूल के कारण एमपी में ‘कमल का फूल’ खिला है. हालांकि पप्पू ने कहा कि अब इन बातों को दोहराने से कोई फायदा नहीं. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को इससे सबक लेना चाहिए।

सभी दलों को अहंकार छोड़ना होगा’:कटिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी छोटे-बड़े दलों को 2024 के बारे में सोचना चाहिए. जो लोग देश बचाने की सोचते हैं, उन्हें मिलकर काम करना होगा. किसी भी परिस्थितियों में रणनीति बनाने पर विचार करने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव, नीतीश कुमार, कांग्रेस, सीपीआई और सीपीएम (माले) समेत सभी पार्टियों को इस पर बैठना चाहिए और अहंकार को छोड़ना चाहिए।

जो भी छोटी-छोटी पार्टियां हैं, उनको अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए. मैं समझता हूं कि अगर सब लोग अहंकार छोड़ दे और नेक टू नेक फाइट हो तो बिहार नंबर वन पर रहेगा. अभी सभी विपक्षी दलों को मिलकर विचार करने की जरूरत है. लालू जी और नीतीश जी समेत तमाम नेताओं को बैठकर बात करना चाहिए”- पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

इंडिया गठबंधन में तकरार: दरअसल, तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 6 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की अनौपचारिक बैठक बुलाई थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और हेमंत सोरेन ने जाने से इंकार कर दिया. जिस वजह से आखिरी वक्त में 5 दिसंबर को इसे टाल दिया गया है. जिस वजह से गठबंधन की एकता और अस्तित्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

कटिहार में शादी के बंधन में बंधे 2 दिव्यांग जोड़े, सामाजिक संस्था की पहल पर धूमधाम से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह

Advertisements

बिहार के कटिहार में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग जोड़ों की सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. जिसके तहत दो दिव्यांग जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंध गए. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर इलाके का है, जहां दोनों जोड़े सात जन्मों के लिए एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं. वहीं इस शादी में परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके मंगल जीवन की कीमना की।

कटिहार में दिव्यांग जोड़ों की शादी: बताया जा रहा है कि मनोज को बचपन से ही चलने परेसानी होती थी, जिस कारण कहीं भी उसके रिशते की बात नहीं बन पा रही थी. कुछ यही हाल लक्ष्मी का था जो कम रौशनी की वजह से पूरी तरह देख नहीं पाती है. कोसी क्षेत्रीय वृद्ध विधवा विकलांग समिति ने पहल करते हुए दोनों के परिवारों से बात की और फिर दोनों के के रिशता लेकर आई. शादी की बात सुनकर दोनों के परिजनों ने अपनी रजामंदी दी।

धूमधाम से हुई दो जोड़ों की शादी:बता दें कि स्थानीय सिंधी पंचायत भवन में सामूहिक शादी का आयोजन किया गया. जिसमें दोनों वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाकर वैवाहिक जीवन में कदम रखा. संस्था के सचिव शिवशंकर रमाणि बताते हैं कि इस आयोजन के दौरान समाज के हर शख्स ने शिरकत की है. नवविवाहित जोड़े को लोगों ने खुशी-खुशी आशीर्वाद दिया और खुशहाल जीवन की कामना की है. इस दौरान नवविवाहित जोड़े को परिवार बसाने के लिये सामान भी दिया गया है।

हमारी संस्था की ओर से दिव्यांग जोड़ों की शादी कराई जाती है. इसके तहत ही एक सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें दो जोड़ों की शादी कराई गई है. नवविवाहित जोड़े को परिवार बसाने के लिये सामान भी दिया गया है.”-शिवशंकर रमाणि, संस्था के सचिव

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बीकानेर एक्सप्रेस में कांच घोंपकर अधेड़ की हत्या, यात्रियों में मचा हड़कंप

Advertisements

बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बीकानेर एक्सप्रेस (15633) के शौचालय में कांच घोंप कर अधेड़ की हत्या कर दी गई। ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अधेड़ का शव उतारा। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।

भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहा था मृतक

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल न्यू कूच बिहार थाना 12 नाथबारी निवासी उमाकांत वर्मन के पुत्र दिनेश्वर वर्मन (48) के रूप में की गई। दिनेश्वर बर्मन जयपुर में राजमिस्त्री का काम करता था। वह भतीजे की शादी में शामिल होने घर जा रहा था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। हत्यारे ने खगड़िया और नवगछिया के बीच घटना को अंजाम दिया गया।

अपराधियों ने दिनेश्वर को शौचालय में बंद कर कांच से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाथरूम से चीख-पुकार की आवाज सुन ट्रेन में बैठे यात्रियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने नवगछिया रेल पुलिस एवं स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कोच संख्या नौ के शौचालय से घायल व्यक्ति को बाहर निकाला।

गले, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर रूप से कटे के निशान

उसके गले, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर रूप से कटे के निशान थे। आंते बाहर निकल आई थीं। वह खून से लथपथ तड़प रहा था। उसे एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कटिहार के रेल अपर पुलिस अधीक्षक कुंदन कृष्णन ने कहा कि मृतक के पास से आधार कार्ड व मोबाइल मिला है। घटनास्थल पर कांच के कई टुकड़े मिले हैं। ट्रेन में मौजूद यात्रियों को भी घटना की जानकारी नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

BPSC Success Story : रानी बनी SDM, बोलीं – मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता

Advertisements

कटिहार : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में डीएस कॉलेज रामनगर निवासी गुलाबचंद मंडल की बिटिया रानी कुमारी ने 57वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वह बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गई है. एसडीएम के रूप में चयनित होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरेठा के प्रधानाध्यापक है और मां गृहणी है।

‘मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता’

रानी कुमारी ने बताया कि सफर बहुत कठिन था. मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता है. लेकिन परिश्रम और मेहनत के कारण आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. कटिहार स्थित घर से ही उन्होंने इसकी तैयारी की थी. कोरोना काल के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की थी. सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से देखकर उन्होंने अपनी तैयारी पूरी की. इसके बाद एनसीईआरटी के बुक को पढ़ा और कुछ दोस्तों ने भी उनकी तैयारी में मदद की।

रानी ने बताया कि मैट्रिक पास उन्होंने मारवाड़ी पाठशाला से किया था. ग्रेजुएशन डीएस कॉलेज कटिहार से किया. साथ ही उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के बीएड किया है. आगे की पढ़ाई उन्होंने जारी रखी है और डीएस कॉलेज से कर रही है. रानी कुमारी कहती है कि उनके माता-पिता ने यह सपना देखा था, जिसे उसने साकार किया है।

शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का करेगी प्रयास

रानी ने कहा कि उन्हें जहां भी ड्यूटी मिलेगी तो प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने का वह प्रयास करूंगी. उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता और परिवार वालों को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता का काफी सपोर्ट मिला. जिसके कारण आज उन्हें इसका फल मिला है. साथ ही उन्होंने अपने गुरु जनों को भी धन्यवाद दिया।

पिता स्कूल में हैं अध्यापक

रानी कुमारी की सफलता पर उनके पिता गुलाबचंद मंडल एवं उनकी माता रीता कुमारी भी बेहद खुश हैं. वह भी कहते हैं कि उनकी मेहनत अब सफल हो चुकी है. उनके पिता गुलाबचंद मंडल भी कहते हैं कि अक्सर वह विद्यालय में भी अपने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और कड़ी मेहनत करने का निर्देश देते हैं, अब अपनी बेटी रानी कुमारी की सफलता से बेहद उत्साहित हैं।

कटिहार में DSP के बॉडीगार्ड ने खुद को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

Advertisements

कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार विशेष सशस्त्र बल-7 के जवान ने खुद को गोली मार ली है. आनन-फानन में पीड़ित को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां पीड़ित की हालत नाजुक बतायी जा रही हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।

दरअसल पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी का है. जहां बिहार विशेष सशस्त्र बल-7 के जवान दीपक कुमार ने खुद को सरकारी पिस्टल से गोली मार ली है. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े आए. जवान खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था उसने अपने सीने में गोली मारी थी।

स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित जवान को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की हैं और पीड़ित की सरकारी पिस्टल जप्त कर ली गयी है. जिस जगह घटना हुई हैं वो काफी खाली जगह है. इसलिये ठीक से कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन पहली नजर में मामला खुदकुशी का नजर आ रहा है।

कटिहार: अज्ञात वाहन ने तीन दोस्तों को कुचला, मौके पर तीनों की मौत

Advertisements

कटिहार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. जहां रविवार की देर रात अज्ञात वाहन से कुचलकर तीन दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था की मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भैंसदीरा गांव के रहने वाले थे।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की रात तीनों दोस्त एक साथ निकले थे. बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. जैसे ही बाइक कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से चोटिल हो गआ और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।