Category Archives: Munger

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन परेड कमांडर होंगे मुंगेर के मेजर इंद्रजीत सचिन, दूसरी बार मिला मौका

बिहार के मुंगेर के रहने वाले सिख रेजीमेंट के अधिकारी मेजर इंद्रजीत सचिन 26 जनवरी को युद्ध स्मारक पर परेड कमांडर की भूमिका में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वे सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान कमांड देंगे और उनकी कमांड पर ही शहीदों को सलामी सहित राजघाट आदि के कार्यक्रम संपादित होंगे।

परेड कमांडर की भूमिका निभाएंगे सचिन

दरअसल 26 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वप्रथम युद्ध स्मारक शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे. प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों को माल्यार्पण के बाद मेजर सचिन के कमांड लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शहीदों को सलामी देंगे, साथ ही शहीदों की याद में मौन रखेंगे. दोबारा मेजर सचिन के कमांड लेने के बाद मौन खत्म होगा. राजघाट पर आयोजित समारोह में मेजर इंद्रजीत सचिन ही परेड कमांडर की भूमिका में रहेंगे।

बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में फहराएंगे तिरंगा

वहीं इसके बाद 29 जनवरी को दिल्ली में बीटिंग द रिट्रीट का कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना के अध्यक्ष की उपस्थिति में मेजर सचिन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. यह मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है।

क्या होता है बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम?

बताया जाता है कि बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. हर वर्ष 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे. समारोह की मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति होंगी, जिनकी अगुवाई प्रधानमंत्री करेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज को उतारेंगे मेजर सचिन

मेजर सचिन बीटिंग द रिट्रीट के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर उसे ससम्मान अपने दोनों हाथों में लेकर जाएंगे. बीटिंग द रिट्रीट में मेजर सचिन जैसे-जैसे राष्ट्रीय ध्वज उतारेंगे, उसी के साथ उसी तरह उसी क्रम में दिल्ली के 8 स्थानों से राष्ट्रीय ध्वज धीरे-धीरे उतारा जाएगा. यह स्थल हैं राष्ट्रपति भवन, लोकसभा संविधान भवन, वायु भवन, रेल भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक और शास्त्री भवन।

मेजर ने 2021 में भी किया झंडोत्तोलन

बता दें कि मेजर सचिन ने 2021 में भी बीटिंग द रिट्रीट में राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन किया थे. इतिहास में दो बीटिंग द रिट्रीट में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य पाने वाले मेजर सचिन एकलौते अधिकारी हैं. इससे 31 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

“मेरा बेटा अभी भारतीय थल सेना में सिख रेजिमेंट में मेजर के पद पर कार्यरत है. वह राष्ट्रपति भवन के सेरेमोनियल बटालियन का एक्सजुटेन्ट है. इस बार वो युद्ध स्मारक और राजघाट पर आयोजित समारोह में परेड कमांडर की भूमिका में रहेंगे”- नीलांबर सिंह, मेजर सचिन के पिता

2018 में यूपीएससी सीडीएस में हुए थे सफल

में मेजर इंद्रजीत सचिन मुंगेर के भगत सिंह चौक निवासी प्रसिद्ध अधिवक्ता गोधन प्रसाद सिंह के पौत्र एवं नीलांबर सिंह अधिवक्ता और गृहणी सरोज सुमन के पुत्र हैं. यह मूल रूप से मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्रहण गांव के रहने वाले हैं. मेजर इंद्रजीत सचिन यूपीएससी सीडीएस 2018 की परीक्षा में 26वां रैंक लाए थे. मेजर सचिन को सेना में जाने की प्रेरणा अपने फूफा ब्रिगेडियर कुंवर सिंह,अपने फुफेरे भाई कर्नल निशांत सिंह और फुफेरी भाभी लेफ्टिनेंट कर्नल शिवानी सिंह से मिली है।

बिहार की बेटी चुनी गई सुपर-100 वीरगाथा विजेता, गणतंत्र दिवस समारोह में होगी सम्मानित

MUNGER: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुंगेर की बेटी प्रांजलि राज वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 की नेशनल विजेता पुरस्कार से सम्मानित होगी। प्रांजलि राज को 75 वीं गणतंत्र दिवस परेड समारोह दिल्ली के राजपथ पर गेस्ट अतिथि के रूप में बुलावा आया है। दिल्ली में प्रांजलि रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होंगीं, जो मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।

दरअसल, बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। घर संभालने से लेकर फाइटर जेट उड़ाने तक हर फील्ड में वो बेटों के कदम से कदम मिला चल रही हैं। उसी कड़ी में मुंगेर के हसनगंज निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार की बेटी प्रांजलि राज ने वह सफलता हासिल की है, जो बड़े-बड़ों के नसीब में नहीं होता है। 13 वर्षीय प्रांजलि राज नेट्रोडेम अकादमी कक्षा 8वीं की छात्रा हैं जिसका चयन सुपर-100 वीरगाथा विजेता के रूप में हुआ है।

जिसके लिए प्रांजलि राज को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जहां उन्हें देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही परेड में शामिल होने का और देश के राष्ट्रपति के साथ साथ प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलेगा। प्रांजलि ने भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन वीडियो के क्षेत्र में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय विद्रोह विषय पर अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया है।

इस विषय पर पूरे देश में सिर्फ 3 प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा विजेता घोषित किया गया है। प्रांजलि की इस सफलता से मुंगेर जिला के साथ बिहार का नाम देश में रौशन हुआ है। इतना प्रांजलि राज के पिता प्रशांत कुमार और माता अंजली भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। माता और पिता ने बताया की बचपन से ही टैलेंटेड हैं। प्रांजलि अपनी स्कूली शैक्षणिक योग्यता को बरकरार रखते हुए कम उम्र से ही क्रिएटिव आर्ट जैसे प्रतियोगी गतिविधियों में शामिल होती रही हैं। उन्होंने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभी तक कई ईनाम राशि, प्रमाण-पत्र, मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।

मुंगेर में अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

रेल पुलिस जमालपुर ने गुरुवार को मॉडल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर गाड़ी संख्या-13071 अप हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के बाद बोगियों में चेकिंग के क्रम में कोच बी-2 के गेट के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुंगेर से शराब तस्कर गिरफ्तार

वहीं जानकारी देते हुए रेल एसपी रमण चौधरी ने बताया कि रेल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेल जिला जमालपुर क्षेत्र में स्थित सभी रेल थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. आगामी 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस को लेकर रेल पुलिस चौकस है।

“वहीं मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देश पर सभी स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है. इसी क्रम में रेल थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अप हावड़ा- जमालपुर एक्सप्रेस से दो लोगों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.”- रमण चौधरी,रेल एसपी

बंगाल का शराब तस्कर पकड़ाया

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में से एक पश्चिम बंगाल का है. भगालपुर जिला के नाथनगर थाना क्षेत्र के केविलाल रोड निवासी मोहन प्रसाद वर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला के शिवपुर हावड़ा थाना क्षेत्र के 27/14,आनंद राय चौधरी लेन,वार्ड नं-37, निवासी प्रमोद गोस्वामी के 25 वर्षीय पुत्र प्रभात गोस्वामी शामिल है. इनको 12.96 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकी तेजस राजधानी एक्सप्रेस, लॉको पायलट का गर्मजोशी से स्वागत

मुंगेर: पूर्व रेलवे के मालदा-भागलपुर-जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते पहली बार नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से तेजस राजधानी का परिचालन शुरू हो गया है. यह ट्रेन मुंगेर के जमालपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम 7:25 बजे पहुंची, जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया. स्टेशन पर तेजस के इंतजार में खड़े मुंगेर भाजपा विधायक सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही ढोल नगाड़े बजाना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को बुके देकर और फूलों की माला पहनाई और मिठाई खिलाया।

20 सालों से हो रही थी मांग

ट्रेन के आगमन पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. लोगों ने बताया कि मुंगेर एक ऐतिहासिक जिला होते हुए भी एक वीआइपी क्लास के ट्रेन परिचालन के बिना अधूरा था. जमालपुर-किऊल-पटना के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराने की मांग पिछले 20 सालों से चल रही थी. इसके लिए जन आंदोलन भी हुआ थ. इधर, ट्रेन पकड़ने आए मुंगेर के पूर्व राजद विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि”जब मैं रेलवे बोर्ड में था तब भी कई बार लिखा-पढ़ी की गई थी, लेकिन देर से ही सही अब इसके परिचालन से एक अद्भुत आनंद हो रहा है. जिसके रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली और रेल मंत्री को बधाई दी.”

क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी जो आज पीएम मोदी के आशीर्वाद से पूरी हो गई है. जिसको लेकर भागलपुर और मुंगेर के लोग बहुत खुश है. इतना ही नहीं इस माह और तीन ट्रेनों की सौगात मुंगेर वासियों को मिलने वाली है.”-प्रणव कुमार, बीजेपी विधायक

भागलपुर और जमालपुर में रुकेगी तेजस

वहीं पहली बार यात्रा कर रहे संजय कुमार बबलू ने बताया की आज स्वर्ण दीप जलाने का दिन है. वर्षों के इंतजार के बाद आज तेजस राजधानी एक्सप्रेस जमालपुर के प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो सभी ने उसका भव्य स्वागत किया. बता दें कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस हर सोमवार को अगरतला से चलेगी और मंगलवार की शाम नई दिल्ली जाने से पहले भागलपुर और जमालपुर में रुकेगी. वहीं वापसी का दिन बुधवार का होगा. ये ट्रेन नई दिल्ली के आनंद विहार से बुधवार की शाम रवाना होगी, इसी ट्रेन से जमालपुर और भागलपुर के लोग नॉर्थ ईस्ट भी जा सकेंगे।

सिर्फ कॉमर्शियल स्थितियों में स्टॉपेज

जमालपुर, भागलपुर और मालदा स्टेशनों पर तेजस राजधानी को सिर्फ कॉमर्शियल स्थितियों में स्टॉपेज की सुविधा दी गयी है. इसमें मालदा स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज करीब 10 मिनट, भागलपुर में 5 मिनट और जमालपुर में 2 मिनट दिया गया है, जिसमें सप्ताह में एक दिन इस रूट से गुजरेंगी. वहीं जमालपुर में शाम 7.25 बजे और सुबह 11.35 बजे गुजरेगी. तेजस राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर जहां पटरियां दुरूस्त कर दी गयी है, वहीं विभिन्न स्टेशन पर रेल प्रशासन को निर्देश भी जारी किया गया है।

यात्रियों ने कराई बुकिंग

पहली बार जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुरजने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने को लेकर यात्री उत्साहित है. हालांकि ट्रेन लगजरी होने के कारण इनकी आरक्षित टिकटें भी सामान्य ट्रेनों की तुलना में कई गुना महंगी है. जमालपुर के संतोष कुमार ने बताया कि जमालपुर बुकिंग कांउटर से अपनी सीट आरक्षित कराया है. ऑनलाइन पर नजर डाले तो जमालपुर, मुंगेर सहित आस-पास के इलाकों से करीब 50 से अधिक यात्रियों ने तेजस की टिकट ली है. कम स्टॉपेज के कारण ट्रेन जमालपुर से आंनदविहार के बीच मात्र 13 से 14 घंटों में ही पहुंच सकेंगे।

17 स्टेशनों पर तेजस राजधानी का स्टॉपेज

ट्रेन नंबर 20501 अगरतला आनंदविहार तेजस राजधानी प्रत्येक सोमवार को अगरतला से दोपहर 3.10 बजे खुलेगी, अंबासा शाम 4.24 बजे,धर्मानगर शाम 5.55 बजे,न्यू करीमगंज शाम 7.10 बजे,बदरपुर शाम 7.50 बजे,हॉजाई रात 1.28 बजे, गोवाहाटी सुबह 3.50 बजे,रंगिया सुबह 5.03 बजे,बारपेटा रोड सुबह 6 बजे,न्यू जलपाईगुढ़ी सुबह 10.30 बजे,मालदा शाम 3 बजे,भागलपुर शाम 6.25 बजे,जमालपुर शाम 7.25 बजे,पटना रात 10.10 बजे, पंडित दीनदयाल रात 1.25 बजे,कानपूर दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे और आनंदविहार सुबह 10.50 बजे पहुंचेंगी।

मुंगेर में खेल प्रेमियों में उत्साह, धनहरा और बरियारपुर में करोड़ों की लागत से बनेगा खेलकूद स्टेडियम

खेल और खेल प्रेमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कोशिश जारी है. इसी के तहत अब खेलकूद स्टेडियम बनाने को हरी झंडी दी गई है. स्टेडियम निर्माण के लिए निविदा भी निकाली गई है. बरियारपुर प्रखंड के झौवाविहार में करीब 1.84 करोड़ रुपए और धरहरा प्रखंड के मानगढ़ में करीब 1.80 करोड़ रुपए से फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण होगा. दोनों जगहों पर करीब 200 मीटर की ट्रैकयुक्त स्टेडियम बनेगा।

प्रखंडों में खेलकूद स्टेडियम बनाने को हरी झंडी

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम,पटना ने प्रथम चरण में होने वाले निर्माण कार्य को लेकर ई-निविदा निकाली है. इस साल फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. फुटबॉल स्टेडियम निर्माण होने से निश्चित ही खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा. वहीं खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक स्थितियों में गुणात्मक सुधार होगा।

जमालपुर विधायक को लोगों ने दिया धन्यवाद

इधर, धरहरा निवासी श्याम सिंह,विक्रम,आलोक,बृज भूषण,सद्दाम,मुश्ताक,प्रियांशु,रोहित सहित अन्य ने स्टेडियम निर्माण की हरी झंडी मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही इस पहल के लिए जमालपुर विधायक अजय कुमार सिंह को धन्यवाद दिया है।

जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में भी बनेगा फुटबॉल स्टेडियम

जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में खेलकूद स्टेडियम निर्माण कराने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने बताया कि धरहरा प्रखंड के मानगढ़ स्थित सरकारी जमीन पर फुटबॉल स्टेडियम निर्माण को हरी झंडी मिली है।

“अब जमालपुर के इंद्रूख मौजा स्थित सरकारी जमीन पर भी स्टेडियम निर्माण की कवायद तेज कर दी गयी है. जमीन की मापी करायी गयी है. हालांकि कुछ तकनीकी कारणों से अबतक आदेश नहीं मिला है, लेकिन इस साल जमालपुर को भी स्टेडियम मिल जाएगा.”-डॉ. अजय कुमार सिंह,जमालपुर विधायक

गौरतलब है कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी स्टेडियम नहीं है. जमालपुर की ईस्ट कॉलोनी स्थित जेएसए मैदान रेलवे की है. अधिकांशत: फुटबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएं के लिए प्राइवेट स्तर से बुकिंग की जाती है. लेकिन जमालपुर,धरहरा और बरियापुर प्रखंडों में फुटबॉल स्टेडियम बनने से निश्चित ही खिलाड़ियों को बुकिंग के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

फुटबॉल स्टेडियम में मिलेंगी खिलाड़ियों को कई सुविधाएं

स्टेडियम के बन जाने से खेल के प्रति युवाओं के जोश में इजाफा होगा. फुटबॉल स्टेडियम में करीब 200 मीटर की ट्रैकयुक्त मैदान निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग कक्ष, दर्शकदीर्घा शेड का भी निर्माण होगा. शौचालय,पानी,बिजली,हाई मास्ट लाइट,खिलाड़ी विश्राम गृह आदि की भी सुविधाएं मिलेंगी. सुविधाएं मिली तो निश्चित ही स्टेडियम में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयेाजित की जाएंगी।

मुंगेर की बेटी श्रेजा बनी ‘राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर’, अभिनेत्री हेमा मालिनी के हाथों मिलेगा अवार्ड

बिहार के मुंगेर की बेटी श्रेजा सेनगुप्ता राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर बनने जा रही हैं. साल 2023 में फॉरएवर मिस इंडिया की विजेता रही मुंगेर की बेटी श्रीजा सेनगुप्ता को अब एशिया इंटरनेशनल द्वारा राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर अवार्ड दिया जाएगा. आगामी 27 जनवरी 2024 को श्रीजा सेनगुप्ता को दिल्ली में रेडिएशन ब्लू होटल में हो रहे ग्रैंड फिनाले में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी सम्मानित करेंगी।

जीता बेस्ट मॉडल का अवार्ड

इस अवार्ड के लिए श्रीजा सेनगुप्ता का चयन 2500 प्रतिभागियों के बीच से हुआ है. मुंगेर जैसे छोटे शहर से निकलकर देश में वो जिले और राज्य का नाम रौशन कर रही हैं. बिहार वासियों के लिए यह गर्व की बात है. गौरतलब हो कि श्रीजा आईआईटी पटना के कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है. उनके पिता अभिजीत सेनगुप्ता और माता देवयानी सेनगुप्ता मुंगेर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. इससे पहले वर्ष 2023 में जयपुर में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की ओर से बेस्ट मॉडल का अवार्ड भी मिल चुका है।

हेमा मालनी के हाथों से लेंगी अवार्ड

इधर, श्रीजा सेनगुप्ता की इस उपलब्धि पर परिजन सहित मुंगेर वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. श्रीजा को इसके लिए विद्यालय के शिक्षकगण सहित शहर के सभी लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. वहीं इस उपलब्धि पर श्रीजा ने बताया कि ये उनके लिए काफी खुशी का पल है कि वो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालनी के हाथों से अवार्ड लेंगी।

ये मेरे परिवार के लिए काफी की बात है कि मैं राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर बनने जा रही हूं. उससे बड़ी बात है कि मुझे ये अवार्ड बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालनी के हाथों मिलेगा.”-श्रीजा सेनगुप्ता, राइजिंग भारत यंग मॉडल ऑफ द ईयर

मुंगेर के प्राइवेट स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश, कीटनाशक दवाई के छिड़काव के बाद निकली गैस से बिगड़ी तबीयत

बिहार के मुंगेर में आज (शुक्रवार) को एक नीजि स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे के बेहोश होने से हड़कंप मच गया है. स्कूल में गैस रिसाव होने से बच्चों को सांस लेने में परेशानी के साथ साथ उल्टी और बैचेनी की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे की तबीयत खराब होने लगी. जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी मासूमों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंगेर में स्कूली बच्चे बीमार

बताया जाता है कि स्कूल में मच्छर मारने के लिए दवा का छिड़काव किया गया था. जिसे गैस का रिसाव होने लगा. स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे 1 से लेकर 5 क्लास तक के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. कुछ मासूमों में सिर दर्द और उल्टी की शिकायत सामने आई, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा बेहोश हो गए. इसके चलते स्कूल में हड़कंप मच गया. सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचने लगे. मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंचे और सभी बच्चों को कराया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत

छात्रा दीपिका (बदला हुआ नाम) ने बताया कि “कोई गैस लीक हुआ या कीटनाशक के छिड़काव की वजह से उससे निकली गैस से कई बच्चे उल्टी करने लगे तो कई बच्चे बेहोश होने लगे. वहीं कई बच्चों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.” जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती कराया गया।

स्कूल प्रबंधन ने दी जानकारी

वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष डीके पाण्डे ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे स्कूल पहुंचे. जहां से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि स्कूल कैंपस में कीटनाशक का छिड़काव किया गया है जो हार्ड हो गया.जिस वजह से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी.अब सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. कई बच्चे अस्पताल से घर भी जा चुके हैं।

बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर

वहीं बच्चो का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के सीएस पीएम सहाय ने बताया की “सभी बच्चों की स्थिति अभी ठीक है. स्कूल में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था. जिससे निकलने वाले गैस की वजह से कई बच्चों की स्थिति खराब हो गई थी.अब सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर हैं.”

आखिर ये कैसी सोच? मुंगेर में झोला छाप डॉक्टर के चक्कर में महिला की गयी जान, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

झोला छाप डॉक्टर के सुई लगाते ही महिला अचेत हो गई। चिकित्सक स्थिति को भांप ऑक्सीजन लाने के बहाने खिसक गया। स्थिति नाजुक देख महिला को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेर मे हवेली खड़गपुर प्रखण्ड अंतर्गत बड़ी मुढ़ेरी की 75 वर्षीया रुक्मिणी देवी अपने पुत्री से मिलने तारापुर थाना के गोगाचक गांव आई थी। उसके पैर में फोड़ा फुंसी निकला था। ग्रामीण चिकित्सक मुकेश कुमार जिनका क्लिनिक मोहनगंज के आसपास बताया जाता है ने इलाज करने का जिम्मा लिया। उन्होंने महिला को उनके बेटी के घर पर बेहोशी का इंजेक्शन देकर जख्म को साफ कर बैंडेज करने का कार्य किया। लेकिन महिला होश में नहीं आई।

बेटी ने जब चिकित्सक से शिकायत किया तो वह दिए गए दवाई और चिकित्सीय पर्ची समेटकर ऑक्सीजन लाने के बहाने भाग गए। डॉक्टर के नहीं आने पर परिजनों के द्वारा महिला को अस्पताल लाया गया। डॉ मदन कुमार ने चिकित्सा प्रारंभ करने के पूर्व जांच में ही उसे मृत बताया। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के पास बवाल काटा। ग्रामीण चिकित्सक का नाम लेकर  ग्रामीण चिकित्सक पर मार देने का आरोप लगाते रहे।

स्थिति को भापते हुए सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना पुलिस बल पहुंच मामले की जांच करते हुए परिजनों के द्वारा दिए आवदेन पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसडीपीओ तारापुर सिंधु शेखर सिंह ने बताया की परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक पर गलत सुई देने का आरोप लगाया है जिसके आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मुंगेर में डॉक्टर से बदमाशों ने मांगी 10 लाख रूपये की रंगदारी, 24 घंटों के अंदर 5 अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर शहर के प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात संतोष कुमार और सौरभ सहित 5 अपराधी को पुलिस ने 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया है। डॉक्टर के द्वारा अपने प्लॉट पर कार्य करवाने को लेकर रंगदारी मांगा गया था। प्लॉट पर कार्य कर रहे ठेकेदार से भी अपराधियों ने मारपीट कर 14 हजार रुपया छिना था। अपराधियों के पास से ठेकेदार से लूटी गयी नगद राशि भी बरामद किया गया है।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डॉ संजीव कुमार ने दिलावरपुर शाहजुबैर रोड में एक मकान खरीदा था। जिसकी बाउंड्री मरम्मती का कार्य उसने एक ठेकेदार को दे दिया था। काम प्रारंभ होने के बाद से ही स्थानीय अपराधी सक्रिय हो गए और डॉ० संजीव से काम कराने के एवज में 10 लाख रूपया रंगदारी की मांग करने लगा। लेकिन डॉक्टर ने उसके धमकी को नजरअंदाज कर दिया। जिसके परिणामरूप अपराधियों ने सोमवार को संवेदक के साथ मारपीट किया और काम भी बंद करा दिया। इतना सबकुछ होने के बाद डॉ० संजीव दहशत में आ गये।

रंगदारी मामले का उद्भेदन करते हुए सदर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को डॉ० संजीव कुमार ने पूरबसराय ओपी पुलिस को फोन पर सूचना दिया कि दिलावपुर शाहजुबैर रोड स्थित उसके घर के बाउंड्री का ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा था। तभी दिलावरपुर निवासी सौरभ कुमार तथा संतोष कुमार के द्वारा सहयोगियों के साथ वहां पहुंच ठेकेदार के साथ मारपीट किया और 14 हजार रूपया भी छीन लिया। उनलोगों ने उनसे 10 लाख रूपया रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया।

एसडीपीओ ने बताया कि चिकित्सक अपराधियों के भय से जब केस नहीं किया तो पूरबसराय ओपी में तैनात एएसआई संजय आर्यमन के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसने गुप्त सूचना पर दिलावरपुर बाड़ा शाहजुबैर रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास से सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से ठेकेदार के छीने 14 हजार रुपया और मोबाइल को भी बरामद किया गया। एसडीपीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संतोष कुमार एवं सौरभ कुमार आपराधिक प्रवृति का है और उस पर कई मामले दर्ज है। पहले भी दोनों जेल जा चुके है।