Category Archives: Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, लूट की आशंका में वारदात

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उसके सीने में मारी गई है. बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से ही गोली चलाई थी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है. वारदात के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मुजफ्फरपुर में गोली मारकर हत्या : पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच की. मृतक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गीजास निवासी ओम प्रकाश सोनी को बदमाशों ने गोली मारी है. जैतपुर के बसरा चौक पर उनकी आभूषण की दुकान थी. दुकान को बंद कर वह अपने आवास की ओर लौट रहे थे तभी गोली मारी गई।

स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या : घर लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी. उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी कोहराम मच गया. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही वो कुछ दूर तक आगे जाने की कोशिश भी किए लेकिन बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

“जैतपुर चौक के बसरा में इनकी आभूषण की दुकान है. घर लौटते समय बदमाशों ने इन्हें गोली मारी है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है”- कुमार चंदन, एसडीपीओ, सरैया

मुजफ्फरपुर में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, पंचों ने फरार लड़के को पकड़ कर करवाई शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमिका शादी नहीं होने पर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. लेकिन उसके पहुंचने पर युवक घर से फरार हो गया. इसके बाद प्रेमिका ने भी घर छोड़ने से इंकार कर दिया. बाद में पंचायती के दौरान युवक और उसके पिता को बुलाया गया. फिर सभी की मौजूदगी में दोनों की शादी करा दी गई।

करजा थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र का है. जहां करजा के सलाहपुर निवासी ननहकी पंडित की 21 वर्षीय पुत्री सुदामा कुमारी का प्रेम प्रसंग जैतपुर ओपी क्षेत्र के चकिया निवासी सुरेश पंडित के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के साथ कई वर्षों से चल रहा था. इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ शादी करने की कसमें खाते रहे. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी।

लड़के के पिता को बुलाया गया: ऐसे में एक सप्ताह पूर्व लड़की अचानक लड़के के घर पहुंच गई और हाई वोल्टेज ड्रामा कर उसके घर में रहने लगी. यह देख लड़का डर गया और घर से फरार हो गया. इधर, लड़की पक्ष के लोगों द्वारा भी शादी करना का दबाव बनाया गया. लेकिन लड़का पक्ष द्वारा बार-बार मना किया जा रहा था. इस बीच दूसरे राज्य में रह रहे लड़के के पिता को बुलाया गया।

महापंचायत में ये रहे मौजूद: जिसके बाद करजा थाना क्षेत्र के गोनौरा इंडा के समीप मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में मुखिया विकास कुमार, पूर्व पंसस किशोरी राय, वार्ड सदस्य दयाशंकर पंडित, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर राय, राजद नेता भाग्य नारायण राय समेत अन्य लोगों को महापंचायत के लिए बैठाया गया।

दोनों का का आदर्श विवाह कराया गया: जहां लड़का और लड़की के परिजनों को बुलाकर उनका पक्ष सुना गया. जिसके बाद पंचों और दोनों पक्षों की मौजूदगी में विकास और सुदामा का आदर्श विवाह कराया गया. यह विवाह जैंतपुर ओपी क्षेत्र के नर्सिंग स्थान के पास कराया गया।

“मुझे जानकारी मिली कि एक लड़की मेरे बेटे से प्रेम करती है. मैं सुदामा जैसी बहू पाकर काफी खुश हूं. मझे इससे भी अधिक खुशी इस बात की हो रही है कि दोनों का आदर्श विवाह किया गया है.” – सुरेश पंडित, लड़के के पिता

एक भक्त ऐसा भी, 22 साल में 1 लाख 86 हजार बार श्रीराम नाम व स्तोत्र लिखा, अयोध्या में भगवान को करेंगे अर्पित

मुजफ्फरपुरः कहते हैं भगवान किसी भी रूप मिल सकते हैं. इनके रूप अनेक हैं. ठीक इसी प्रकार भक्त के भी अनेक रूप देखने को मिलते हैं. इसी अनेक रूप में एक रूप मुजफ्फरपुर के सुनील कुमार का है, जो अनोखे तरीके से भगवान की भक्ति में पिछले 22 साल से लीन हैं. इनकी भक्ति से लोग अचंभित हैं. सुनील कुमार पिछले 22 साल से भगवान राम का स्तोत्र लिख रहे हैं. अब तक 1 लाख 86 हजार 840 बार लिख चुके हैं।

रिटायरमेंट के बाद लिए प्रणः सुनील कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर शहर के पड़ाव पोखर लेन नंबर एक के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि साल 2002 में वे पशुपालन विभाग से रिटायर हुए थे. उनके मन में काफी समय से तमन्ना थी कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बने. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने प्रण लिया कि वे भगवान का स्तोत्र लिखेंगे।

भगवान को करेंगे अर्पितः सुनील बताते हैं कि 2002 से ही उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी. वे तब से रोज भगवान राम का नाम और स्तोत्र लिख रहे हैं. अब अयोध्या में मंदिर भी बन चुका है. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो चुकी है. पूरा देश राममय हो गया था. सुनील कुमार इससे काफी खुश थे. उन्होंने मई में अयोध्या राम मंदिर जाने का प्लान भी बनाया है. उन्होंने बताया कि मई में भगवान राम की शरण में जाकर लिखे गए राम नाम और स्तोत्र को अर्पित करेंगे।

कलम कॉपी के साथ भक्ति में लीन: जब ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे पूछा कि यह प्रेरणा कहां से मिली? इसपर उन्होंने बताया कि जब वे रिटायर हो रहे थे. उस वक्त उन्हें विभाग की ओर से रामचरित मानस भेंट किया गया. उसी दिन उन्होंने संकल्प ले लिया कि जब तक भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तब वे राम नाम और स्तोत्र लिखते रहेंगे. तब से रोज वे रोज कलम कॉपी के साथ भगवान की भक्ति में लीन हैं।

“2002 से मैने यह लिखना शुरू किया. एक लाख 86 हजार 440 बार अब तक राम नाम लिख चुके हैं. रिटायमेंट के दौरान ही इसकी शुरुआत की. मन में आस्था थी कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनेगा. उसी समय से लिखना शुरू किए. अब भगवान का मंदिर बन गया है. मई में अयोध्या जाएंगे. वहीं इसे जमा करेंगे.” -सुनील कुमार, रामभक्त

मई में भगवाम रामलला का दर्शन करेंगेः उन्होंने बताया की उनकी एक बेटी है, जो दिल्ली में बैंक में कार्यरत है. बताते हैं कि वे शुरू से अध्यात्म की ओर आकर्षित रहे है. अभी ज्योतिष का भी काम करते हैं. अब उनका सपना साकार हुआ है. अब राम मंदिर बन चुका है. उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के साथ वे अयोध्या जाएंगे और भगवाम रामलला का दर्शन करेंगे।

‘MY’ के साथ ‘BAAP’ की पार्टी है’, लालू यादव के समीकरण से आगे बढ़े तेजस्वी, जानें पूरा गणित

मुजफ्फरपुर : कभी लालू प्रसाद ने आरजेडी को ‘MY’ यानी मुसलमान और यादव की पार्टी बताया था, लेकिन अब उनके बेटे तेजस्वी यादव ने एक कदम और बढ़ाते हुए पार्टी का नया समीकरण किया है. जनविश्वास यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने आरजेडी को MY के साथ-साथ BAAP की पार्टी बताया है।

‘MY’ के साथ-साथ ‘BAAP’ की पार्टी : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, छल-कपट से उनको सत्ता से बेदखल करने का काम किया गया है. मैं आप लोगों को बताने आया हूं, कि तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर में आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आया है. यहां तेजस्वी ने अपनी पार्टी को बाप की पार्टी बताया और इसका मतलब भी समझाया।

”लोग कहते हैं कि आरजेडी माई (मुस्लिम-यादव) की पार्टी है, लेकिन हम कहते हैं कि माई (MY) के साथ हमारी पार्टी बाप की भी पार्टी है. बाप (BAAP) यानी B से बहुजन, A से अगड़ा, A से आधी-आबादी यानी महिलाएं और P से गरीब (POOR) की पार्टी है.” – तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया : तेजस्वी के बाप (बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी और गरीब) की पार्टी बताने पर बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा आरजेडी भाई-बहन की पार्टी है. तेजस्वी के बयान पर जदयू नेता अशोक चौधरी ने भी पलटवार कर कहा है कि तेजस्वी की कथनी और करनी में है भारी अंतर है. सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए उनकी सोच ठीक नहीं है।

तेजस्वी के BAAP का समीकरण? : हाल ही में हुई बिहार की जातीय गणना के आधार पर देखें तो पहले MY समीकरण यानी मुस्लिम और यादव की आबादी 31% ठहरती है. जबकि बहुजन की आबादी 21%, अगड़ा की संख्या लगभग 15% और आधी आबादी की कुल संख्या लगभग 5 करोड़ है. जबकि गरीब की संख्या बिहार में 95 लाख है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने MY के साथ BAAP जोड़कर हर वर्ग को टच करने की कोशिश अपनी यात्रा के जरिए कर दी है. हालांकि बीजेपी इस आंकड़े की हकीकत आरजेडी सुप्रीमो द्वारा दिये गए नारे की भी याद दिला रही है।

जब लालू ने दिया था भूरा बाल साफ करो का नारा : कभी लालू यादव ने भूरा बाल (भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण, लाला) साफ करो का नारा दिया था. लालू यादव अपने कोर वोट बैंक एम-वाई (मुस्लिम-यादव) पर ही ज्यादा विश्वास किया करते थे. वहीं, अब तेजस्वी एक तरफ लालू-राबड़ी के शासनकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगते रहे हैं तो दूसरी तरफ पार्टी के जातीय समीकरण को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

तेजस्वी के BAAP फॉर्मूले पर अटैक : JDU नेता अशोक चौधरी ने कहा है की अगर राजद ऐसा कर ले तो अच्छी बात है. लेकिन तेजस्वी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. आप याद कीजिए जब वो सरकार में थे, तो सुधाकर सिंह और कार्तिक सिंह दो सवर्ण कोटे से मंत्री बने थे और जब वो हटाए गए तो राजद ने किसी सवर्ण को मौका नहीं दिया।

”हमारे पार्टी से जब मांझी जी के बेटे ने इस्तीफा दिया हमारे नेता नीतीश जी ने फौरन अनुसूचित जाति समाज के लोगों को बुलाकर मंत्री बनाया. ये एक सोच होती है. ऐसी सोच तो तेजस्वी में कभी नहीं दिखी. फिर कैसे कहते है की सभी जाति के लिए वो एक समान नजरिया रखते हैं.”- अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री, बिहार

‘2024 में तेजस्वी का खाता तक नहीं खुलेगा’ : वहीं BJP के पूर्व मंत्री और विधायक रामसूरत राय ने तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को ‘जन विश्वास घात यात्रा’ बताया है रामसूरत राय ने कहा कि ”बजट सत्र चल रहा है और इसे छोड़कर जनता के बीच गए हैं.” तेजस्वी यादव की जन्म विश्वास यात्रा का लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा? इसपर रामसूरत राय ने कहा कि ”बिहार में 2019 में लोकसभा चुनाव में राजद का खाता तक नहीं खुला था. इस बार भी खाता खुलने वाला नहीं है.”

‘MY से M गायब’ : AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि ”विश्वास अब कहा है? आरजेडी एमवाई की पार्टी कहती थी लेकिन अब MY में से M गायब हो चुका है. तेजस्वी यादव ने सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का वादा किया था. लेकिन सरकार में रहने के बाद भी अपना वादा पूरा नहीं किया. सीमांचल सबसे पिछड़ा इलाका है. लेकिन सरकार का उस पर ध्यान नहीं है. यही नहीं लगातार उनकी पार्टी नेताओं की हत्या की जा रही है.”

2020 बिहार विधानसभा चुनाव : बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. जिसमें माई (मुस्लिम-यादव) समीकरण का ध्यान रखते हुए 17 मुसलमानों को टिकट दिया था, यानी 12 फीसदी. वहीं 58 यादव कैंडिंडेट उतारे थे, यानी 4 फीसदी।

सीमांचल.. लालू के MY समीकरण की प्रयोगशाला रहा : वहीं बिहार का सीमांचल हमेशा से लालू यादव के माई समीकरण की प्रयोगशाला रहा है. सीमांचल में लोकसभा की चार सीटें हैं, वहीं विधानसभा की 24 सीटें हैं. यहां करीब 60 लाख मुस्लिम मतदाता ज्यादातर सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं. सीमांचल में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का दबदबा है. इस क्षेत्र में यादव मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में है. इसलिए सीमांचल को लालू यादव के माई समीकरण की प्रयोगशाला कहा जाता रहा है।

जनता के बीच तेजस्वी : बिहार विधानसभा का बजट सत्र अभी चल रहा है और तेजस्वी यादव बजट सत्र की कार्यवाही में भाग नहीं ले रहे हैं. 17 महीने नीतीश कुमार के साथ सरकार में रहे और उन कामों को लेकर जनता के बीच गए हैं. नीतीश कुमार और बीजेपी पर अपनी जन विश्वास यात्रा में लगातार हमला कर रहे हैं. तो इधर तेजस्वी के गायब रहने पर बीजेपी और एनडीए के घटक दल मुद्दा बना रहे हैं।

 

गैंगवार में शूटर विशाल पांडे की हत्या की आशंका, बोरे में शव मिलने के बाद बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैंगवार में शूटर विशाल पांडे की हत्या की आशंका जताई गई गई. सोमवार को गला काटकर हत्या के बाद उसके शव को बोरे में बंद कर अहियापुर थाना के सलेमपुर मोहल्ले में फेंक दिया गया था. शव मिलने के बाद मंगलवार को आक्रोशित परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर सड़क जमकर बवाल किया. हंगामे की सूचना पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया।

मुजफ्फरपुर में बवाल: मृतक की पहचान अहियापुर के टरमा निवासी राजेश पांडेय के पुत्र विशाल पांडेय के रूप में हुई. विशाल पर मर्डर, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, लूट समेत करीब आधा दर्जन से अधिक संगीन कांड दर्ज हैं. बीते साल लूट के दौरान गल्ला व्यवसायी राजा बाबू के हत्या में भी वह नामजद था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. विशाल जमानत पर 15 दिन पहले जेल से बाहर आया था।

“मृतक की पहचान कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. आक्रोशित परिजनों ने लोगों के साथ मिलकर सड़क जमकर बवाल किया. पुलिस परिजनों को समझाकर जाम को हटवाया.” -भानु प्रताप सिंह, एएसपी नगर

सब्जी लेने गया था मार्केट: मृतक के बड़े भाई विवेक पांडे ने बताया कि “विशाल की एक साल पहले शादी हुई थी. वह घर से अकेले सब्जी लाने के लिए निकला था. उसके बाद से वह लापता था.” खोजबीन की गई थी. पता चला की बाइक सवार दो युवक आए थे और उसे अपने साथ ले गए. अहियापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने गए थे. पुलिस ने 24 घंटे बाद मामला दर्ज करने की बात कही थी. हालांकि, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी पर उसका कोई सुराग नहीं मिला।

बोरे में मिला था शव: उन्होंने बताया की सोमवार को बकरी चराने गई महिला और बच्चियों ने बोरे में शव को देखा था. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अहियापुर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा था. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलवाकर शव कि शिनाख्त की।

लूट और चोरी में पकड़ाये किशोरों को अनोखी सजा, देनी होगी अस्पताल और मंदिरों में सेवा

मुजफ्फरपुर: शहर के सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह में आवासित तीन और विधि विवादित किशोरों को मंदिर व हॉस्पिटल में सेवा करने का आदेश दिया गया है. किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान दंडाधिकारी सोनाक्षी वर्मा ने यह निर्देश जारी किया है।

लूट और चोरी में पकड़ाये किशोरों को अनोखी सजा: उन्होंने सामुदायिक सेवा के तहत रेल थाना के एक कांड में आवासित किशोर को एक माह तक सदर अस्पताल के मरीजों की फर्स्ट एड की सेवा करने का आदेश दिया गया है. सिविल सर्जन को इस बाबत निर्देश दिया गया है कि किशोर को फर्स्ट एड करने की ट्रेनिंग दिलवाया जाये ।

मंदिर प्रबंधन को देना होगा प्रमाण पत्र: विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी यह फॉलोअप करेंगे कि किशोर अस्पताल में सेवा दे रहा है या नहीं. वहीं, सरैया थाने के एक लूट केस में आवासित किशोर को दो माह तक मंदिर में सेवा करने का आदेश दिया गया है. किशोर की सेवा की अवधि पूर्ण होने के बाद मंदिर प्रबंधन की ओर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा।

सरैया पीएचसी में एक महीने सेवा देगा किशोर : प्रमाण पत्र में जो सेवा करने की अवधि दी गयी थी उसमें नियमित व पूरे मन से श्रद्धालुओं की सेवा उसने की है या नहीं लिखा होगा. तीसरा मामला सरैया थाना के ही एक लूट के मामले में आवासित किशोर को एक माह तक सरैया पीएचसी में एक माह तक मरीजों की सेवा करनी है. इसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है।

पर्यवेक्षण गृह के किशोरों के बीच में मोजे वितरण का काम: बता दें कि इससे पहले तीन किशोरों को सेवा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें अहियापुर थाने के लूट के मामले में अवासित विधि विवादित किशोर को 21 दिनों तक गरीब स्थान मंदिर में सेवा करना, ब्रह्मपुरा थाने के एक चोरी के केस में आवासित किशोर को एक माह तक सदर अस्पताल के बूढ़े मरीजों की सेवा करना और करजा थाने के एक मामले में बंद विधि विवादित किशोर को पर्यवेक्षण गृह के किशोरों के बीच में मोजे वितरण करने का निर्देश दिया गया था।

‘बिहार में खत्म होगा माफियाराज, आ गया रामराज’, BJP सांसद रवि किशन का बड़ा बयान

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा के सांसद और फेमस भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को कहा कि अब बिहार भी राममय होगा और विकास की गति बढ़ेगी. मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. बिहार से अपराधियों और माफियाराज का सफाया होगा।

‘बिहार में आ गया रामराज’: दरअसल, मुजफरपुर के माड़ीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे BJP के सांसद और भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन ने कहा बिहार में नई सरकार बन गई है और अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी. बिहार सरकार अब और भी बढ़कर के काम करेगी. इसलिए अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है. रवि किशन ने कहा की बिहार से अपराधियों और माफिया का सफाया होगा. इस दिशा में लगातार काम होंगे।

बिहार में खत्म होगा माफियाराज: रवि किशन ने इस दौरान में कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में आते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रही है. यह क्षेत्र भी भोजपुरी से जुड़ा हुआ है. इसलिए यहां पर आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा. इस दौरान में रवि किशन को देखने के लिए भारी संख्या मे लोग जुटे हुए रहे. हर ओर लोग की भीड़ भी उमड़ी हुई रही।

“पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है. बिहार भी अब जल्द राममय होगा. यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद बिहार में भी अब माफियाओं को भी बिहार से हटाने की दिशा में काम किया जायेगा.”- रवि किशन, बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता

मुजफ्फरपुर पुलिस ने लूट की योजना बनाते 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद

मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां कई लूट काण्ड में शामिल पांच शातिर अपराधियों को हथियार व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताते चलें कि बीते माह मुजफ्फरपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा कई लूट काण्ड के वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

जिसके बाद विशेष टीम लगातार इन अपराधियो के पीछे पड़ी थी। इसी बीच टीम को सूचना प्राप्त हुई की पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर चवर गांव में कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद टीम ने कारवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को धर दबोचा।

जब गिरफ्तार अपराधियों की तालाशी ली गई तो अपराधियो के पास से दो पिस्टल 11 कारतूस स्मैक और लूट के सामान के साथ कई अन्य वस्तुएं भी इन अपराधियो के पास से बरामद हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इन अपराधियो द्वारा जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पारू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो पिस्टल 11 कारतूस स्मैक और अलग अलग जगहों से लूटे गए सामान को बरामद किया गया है।

‘मांझी जी को सीएम बनना चाहिए चाहे वो इधर रहें या उधर जाएं’- मुकेश सहनी

बिहार में 28 जनवरी को एनडीए की सरकार बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा आठ मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें हम के संयोजक जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष सुमन भी शामिल हैं. लेकिन, जीतन राम मांझी एक और मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए मीडिया के माध्यम से प्रेशर भी बनाना शुरू कर दिया है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दो मंत्री पद की मांग का समर्थन किया।

मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी

मुकेश सहनी ने कहा मांझी को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांझी किसी भी गठबंधन में रहें, उनको मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. मुकेश सहनी शनिवार को मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के प्रश्न पर मुकेश सहनी ने कहा कि मुजफ्फरपुर निषादों की राजधानी है. उन्होंने कहा कि वीआईपी पूरे बिहार में चुनाव लडे़गी. उन्होंने साफ किया कि वीआईपी अकेले नहीं किसी गठबंधन से ही चुनाव मैदान में उतरेगी।

“मांझी जी दलित समाज से आते हैं और उनका अनुभव भी है. मांझी जी के पास तो चार विधायक हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि झारखंड में एक विधायक वाले मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने थे. नीतीश कुमार जी ने पहले भी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था. इधर आएं या उधर जाएं मांझी जी को सीएम बनना चाहिए.”- मुकेश सहनी, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख

मुजफ्फरपुर में की सभा

मुकेश सहनी की आज मुजफ्फरपुर में सभा हुई थी. हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. सभी ने आरक्षण की लड़ाई लड़ने के लिए साथ देने का संकल्प लिया. मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सांसद का चुनाव जीतना नहीं बल्कि निषादों के अधिकार उनको मिले है. उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर से एनडीए हो या महागठबंधन हो, निषाद समाज को ही चुनाव मैदान में उतारेगी. यह अच्छा है कि कोई निषाद ही यहां से चुनाव जीतेगा।