Category Archives: Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में मां के सामने बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, महीनों बाद हिम्‍मत कर पहुंची थाने

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके में एक मां के सामने उनकी 23 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। इसमें घटना पिछले साल तीन अगस्त की बताई जा रही है। प्राथमिकी में कहा कि युवती व उसकी मां घटना की शाम बाजार से सब्जी लेकर घर वापस जा रही थी। तभी उसी इलाके में दो आरोपितों द्वारा चाकू व छुड़ा का भय दिखाकर युवती व उसकी मां को बगान में ले जाया गया।

इसके बाद युवती की मां को बांध दिया और उनके सामने में बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला के चिल्लाने के बाद रास्ते से जा रहे दो लोगों ने आरोपितों को पकड़ा। इसके बाद इलाके के कुछ लोग जबरन आरोपित को छुड़वाकर ले गए।

केस न करने और धमकी देने का लगाया आरोप

महिला का आरोप है कि घटना की रात शिकायत करने के लिए थाने पर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने केस नहीं करने की धमकी दी और गांव छोड़ देने को कहा। और ऐसा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई। फिर इस घटना को लेकर अगले दिन पंचायती हुई।

इसमें मौजूद लोगों ने केस करने व गवाही देने से मना किया। इस घटना के बाद युवती की पढ़ाई भी छूट गई है। आरोपितों के डर से युवती व उसकी मां ने पुलिस में शिकायत नहीं की, लेकिन गांव के लोगों के ताने से वे दोनों मानसिक रूप से परेशान हो चुकी हैं। इसलिए हिम्मत कर पुलिस के पास पहुंची।

अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिछले साल तीन अगस्त की बताई जा रही घटना, आरोपितों ने घर आते समय घटना को दिया अंजाम l पंचायती में केस नहीं करने व गांव छोड़ने की मिली थी धमकी, गांव के लोगों ने दो आरोपितों को पकड़ा था।

बिहार में एक बल्ब, एक पंखे का आया 1 करोड़ से ज्यादा बिजली बिल, मजदूर हुआ हक्का-बक्का

मुजफ्फरपुर: जिले में बिजली विभाग का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जिले में एक मजदूर जमीर अंसारी को विभाग ने 1 करोड़ 29 लाख 846 रुपए का बिल भेज दिया है। अब ये बिल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बिल को देखकर मजदूर का सिर चकरा गया। इसके बाद मजदूर का बिल गांव व जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना अधिक बिल आने के बाद मजदूर ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के पूर्वीं डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी गई। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को जांच का निर्देश दिया, जिसके बाद जांच के बाद ये बिल गलत पाया गया।

औसत पर बनाया गया बिल

मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के उपभोक्ता जमीर अंसारी को 1 करोड़ 29 लाख 846 रुपये का बिजली बिल आया है। इससे मजदूरी करने वाले जमीर परेशान हो गए। उपभोक्ता ने बताया कि साल 2022 के दिसंबर से फरवरी 2023 तक 42 यूनिट खपत हुई। इसके बाद मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट खपत की जानकारी देते हुए औसत पर बिल बनाया गया। जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64, सितंबर में 67 यूनिट बिजली खपत बताई गई।

लगाया गया स्मार्ट मीटर 

बीते साल दिसंबर में सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसमें सामान्य मीटर में जो यूनिट खपत हुई थी उसे मीटर में दर्ज किया गया। इसमें दिसंबर माह में 36,45,48 यूनिट बिजली खपत बताई गई। इसको लेकर 1 करोड़ 29 लाख 846 का बिल तैयार किया गया जबकि मजदूर के मुताबिक उसके घर पर एक बल्ब ही जलता है। गर्मी के दिनों में पंखा का उपयोग होता है।

हर महीने बिजली बिल भर रहा था मजदूर

जमीर ने कहा कि वो हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। अचानक 1 करोड़ का बिल आ गया। हम गरीब आदमी है इतना भारी भरकम बिजली बिल कहां से चुकाएंगे। गलत बिजली बिल भेजा गया है। हर महीने 200 से 300 बिल आता है।

कार्यपालक अभियंता ने दिए जांच के निर्देश

वहीं, जानकारी मिलने के बाद पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर बिल को सुधार दिया गया है। उपभोक्ता को पिछला बकाया सहित 33,378 रुपये का बिल चुकाना है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी को शो कॉज नोटिस दिया गया है। एजेंसी के अधिकारी से मीटर लगाने वाले कर्मी की जानकारी मांगी गई है। अगर जान-बूझकर गलत मीटर डाला गया होगा तो उसके ऊपर FIR कराई जाएगी। टीम को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

तत्कालीन इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ पर गिरी गाज, शराब तस्करी के आरोप में DGP ने किया बर्खास्त

बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ को बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर शराब तस्करीऔर माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप है. उन्हें पटना की मद्य निषेध की टीम ने पकड़ा था. तलाशी के दौरान इंस्पेक्टर के घर से भारी मात्रा में शराब और 96700 रुपए बरामद हुए थे।

जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी 2019 को सूचना के आधार पर मद्यनिषेध इकाई ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाने में छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ के विरुद्ध अवैध शराब भंडारण करने, शराब तस्करों से मिलीभगत होने, 96,700 कैश बरामद होने, डायरी को लंबित रखने और पचरुखी पंचायत के मुखिया जगन्नाथ राय से सांठगांठ होने के आरोप में उन पर विभागीय जांच शुरू की गई।

जांच अधिकारी बने शिवहर के एसपी ने तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ को दोषी करार दिया. इसके बाद तिरहुत क्षेत्र के आईजी ने भी अपनी समीक्षा में कुमार अमिताभ को आरोपी पाया. जिसके बाद पटना मुख्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की. जिसमें बताया गया कि मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में तैनात तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ के खिलाफ शिवहर एसपी और तिरहुत आईजी की रिपोर्ट में उन पर लगे आरोप सही पाए गए।

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थानाध्यक्ष बर्खास्त, शराब तस्करी में पकड़े गए थे

बिहार के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्ठी ने शराब की तस्करी के आरोपी और तस्करों से साठगांठ रखने वाले मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ को 15 जनवरी 2024 के प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।विभागीय जांच में उन्हें अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर उदासीनता और गंभीर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है।

13 जनवरी 2019 को गुप्त सूचना पर मद्यनिषेध इकाई की टीम ने पटना से जाकर तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ के मोतीपुर स्थित आवासीय परिसर की जांच की, जिसमें उनके आंगन के बरामदे में भारी मात्रा में शराब को रखा पाया था। पूछने पर उन्होंने इसे विभिन्न कांडों का प्रदर्श बताया था।

परंतु जब बोतलों का मिलान किया गया, तो 96.20 लीटर यानी कुल 266 बोतलों का अंतर पाया गया। इसके बाद कुमार अमिताभ के कमरे की तलाशी लेने पर इसमें 96 हजार 700 रुपये बरामद किए गए। इसके बाद जांच में पाया गया कि कुमार अमिताभ अवैध रूप से शराब का भंडारण करते थे और शराब तस्करों से मिलीभगत भी थी।

साथ ही उनके थाने की डायरी लंबित मिली और मालखाना भी सही तरीके से अपडेट नहीं था।

बिहार में मजदूर को बिजली विभाग का ‘करंट’, घर आए 1 करोड़ 29 लाख के बिल देख उड़ गए होश

बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने एक मजदूर को एक करोड़ 29 लाख का बिल थमाया गया है. उपभोक्ता मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के रहने वाले जमीर अंसारी हैं, जो मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं. जमीर ने इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय से की. जब उन्होंने इसकी जानकारी पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी, तो जांच के बाद बिल गलत पाया गया।

एक घंटे में करोड़ का बिल हजार पर पहुंचा

मामला सामने आने के बाद बिजली बिल की जांच का आदेश कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को दिया, जांच में गड़बड़ी सामने आई. बताया जाता है कि करीब एक घंटे बाद ही बिल में सुधार कर दिया गया, जिसके बाद 1 करोड़ 29 लाख 846 का बिल सीधे 33 हजार 378 रुपये पहुंच गया।

सामान्य मीटर हटाकर लगा था स्मार्ट मीटर

उपभोक्ता ने बताया कि 2022 के दिसंबर फरवरी 2023 तक 42 यूनिट खपत हुई. इसके बाद मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट खपत की जानकारी देते हुए औसत पर बिल बनाया गया. जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64, सितंबर में 67 यूनिट बिजली खपत बतायी गई है. बीते साल दिसंबर में सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया. सामान्य मीटर में जो यूनिट खपत हुई थी, उसे स्मार्ट मीटर में दर्ज किया गया।

“नया मीटर लगा तो स्मार्ट मीटर में दिसंबर महीने में 36,45,488 यूनिट बिजली खपत बतायी गई. इसको लेकर एक करोड़ 29 लाख 846 का बिल हमे भेज दिया गया. जबकि हमारे घर पर एक बल्ब ही जलता है. गर्मी के दिनों में बस पंखे का उपयोग होता है”-जमीर अंसारी, उपभोक्ता

स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी से शो कॉज

पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर बिल को सुधार दिया गया है. उपभोक्ता को पिछला बकाया सहित 33,378 रुपये का बिल चुकता करना है. पूरे मामले की जांच करायी जाएगी. स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी को शो कॉज किया गया है।

एजेंसी के अधिकारी से मीटर लगाने वाले कर्मी की जानकारी मांगी गई है. अगर जान-बूझ कर गलत मीटर डाला गया होगा, तो उसके ऊपर एफआईआर करायी जाएगी. 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है”- श्रवण कुमार ठाकुर, कार्यपालक अभियंता

नीट के छात्रा से प्यार में नशेड़ी प्रेमी ने किया सौदा, कहा…तीन लाख दो नहीं तो वीडियो कर देंगे वायरल

इश्क में हम तुन्हे क्या बताए किस कदर चोट खाय हुए हैं मौत ने हमको मारा है और हम जिंदगी के सताए हुए हैं जी हां मुजफ्फरपुर के इस प्यार भरी दास्तान की कहानी।  पीड़िता की जुबानी प्यार में सौदा तीन लाख दो नही तो तुम्हारा वीडियो और फोटो कर देंगे वायरल ये बातें एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को कहा है जिसके बाद अब पूरे मामले की शिक़ायत युवती ने पुलिस से की है.

पढ़ाई के दौरान अपनी ही दोस्त के फ्रेंड से युवती को हुआ था प्यार

मुजफ्फरपुर पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर के एक कालेज में पढ़ती थी और पढ़ने के दौरान अपने ही दोस्त के एक फ्रेंड से उसे प्यार हो गया जो युवक मेरे घर के बगल वाले मोहल्ले में रहता है  जिसके बाद देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और दोनो का प्यार चाहत में बदल गई।

नशेड़ी निकला प्रेमी तो बनाने लगी दूरी

युवक नशे का है आदी पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि जब उसे पता चला कि युवक नशा करता है तो युवती उससे दूरी बनाने लगी जिसके बाद युवक युवती के साथ गाली गलौज करने लगा और युवती का गलत वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.

मुजफ्फरपुर से पटना तक चला प्रेम प्रसंग

पीड़िता ने बताया कि वह मुजफ्फरपुर में पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए पटना चली गई और अपने एक दोस्त के साथ एक किराय के मकान में रह कर नीट की पढ़ाई कर रही थी वही युवक भी मुझसे मिलने पटना आता था इसी दौरान हम लोग घूमने भी जाते थे इसी दौरान युवक मेरे साथ बिताए पल का कुछ फोटो और वीडियो बना लिया

शादी का सजाया था सपना नशे के कारण तोड़ी दोस्ती

पीड़िता ने बताया कि वह युवक से बेइंतहा प्यार करती थी और पढ़ाई के बाद शादी का सपना दोनों ने सजाया था इसी बीच युवक द्वारा नशे करने की भनक युवती को लगी। जिसके बाद युवती ने मन ही मन युवक से नाता तोड़ने का मन बना लिया और धीरे धीरे युवक से दूरी बनाने लगी

दूरी बनाने का भनक लगते ही युवक का शुरू हुआ धमकी

लडका नशे का आदी हैं ऐसा भनक लगते ही युवती ने युवक से दूरी बनाने लगी वही जब दूरी बनाने की भनक युवक को लगी तो युवक ने शुरु किया युवती को ब्लैक मेल करना और हद तो तब हो गई जब यूबक ने युवती के साथ बिताए गए कुछ पल का फ़ोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.

युवती के काफ़ी मिन्नतों के बाद हटाई गई पोस्ट

वही मामले में पीड़ित युवती ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि जब मैंने युवक से दूरी बनानी शुरु की तो पहले नंबर बदल बदल कर फ़ोन करने लगा और जब सब नंबर को मैंने उठाना बंद कर दिया तो फिर वह लडका मेरे साथ बिताए गए कुछ पल की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद मैं फ़ोन करके काफ़ी रिक्वेस्ट कीिजिसके बाद पोस्ट को युवक द्वारा हटा दिया गया लेकीन लडका के द्वारा मुझे धमकी दिया गया की अगर मुझे तीन लाख रुपए नही दोगी तो अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा.

युवती ने कहा मरने के सिवा नही बचा कोई रास्ता

वहीं पीड़िता युवती ने कहा कि इंस्ट्राग्राम पर डाले गए पोस्ट को तो हटा दिया युवक ने लेकिन अब तीन लाख रुपए की मांग की जा रही है और नही देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी मिल रही हैं जिसके बाद मेरे पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है.

अब देखना लाजमी होगा कि प्यार में गलती तो काफ़ी लोग कर बैठते हैं लेकीन क्या प्यार करने की सजा यही होती है.

शाहरुख खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी को नोटिस,आज होगी जिला उपभोक्ता आयोग में सुनवाई

कभी आपने सोचा है कि आप अगर कोई शिकायत लेकर कोर्ट में जाएं और फिर आपकी शिकायत सुनने के बाद जज ने चर्चित फुटबॉलर लियोनेल मेसी और अभिनेता शाहरुख खान को नोटिस भेज दें। अब बिहार के मुजफ्फरपुर में ऐसा ही कुछ वाक्या सामने आया है। यहां की कोर्ट ने इन दोनों प्रसिद्ध शख्स को नोटिस जारी कर दिया है।

दरअसल, मोहम्मद शमशाद अहमद ने चर्चित शिक्षक संस्थान में अपने दो बेटों का एडमिशन कराया था। कुछ दिन बाद दोनों बच्चों ने कहा कि वहां पढ़ाई अच्छी नहीं होती है, जिसके बाद पिता ने संस्थान को इसकी सूचना दी और दोनों बच्चों का एडमिशन रद्द करवा दिया। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि यह मामला मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग में पहुंच गया।

इस मामले में 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दाखिल किया गया था। सुनवाई के बाद आयोग के अध्यक्ष पीयूष कमल दीक्षित ने मामले में संस्थान के प्रबंध निदेशक, चर्चित फुटबॉलर लियोनेल मेसी और अभिनेता शाहरुख खान समेत 7 विरोधी पक्षकारों को नोटिस जारी कर 12 जनवरी यानी आज आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

मालूम हो कि, यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के चन्दवारा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद से जुड़ा है। मोहम्मद शमशाद ने अपने दो बच्चों का दाखिला जिले में एक चर्चित शिक्षण संस्थान में कराया था। एडमिशन के वक्त दाखिला शुल्क जमा किया गया था। मोहम्मद शमशाद का कहना है कि शिक्षक संस्थान में अच्छी पढ़ाई नहीं होती थी, जिस वजह से बच्चों ने पढ़ाई छोड़ दी। इसकी जानकारी उन्होंने संस्थान को दी थी और बच्चों ने जितने दिन संस्थान में पढ़ाई की उसका फीस भी उन्होंने चुकाया।

लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट तब आया जब मोहम्मद शमशाद को पता चला कि संस्थान ने उनके दोनों बच्चों की पूरी ट्यूशन फीस के लिए अलग-अलग लोन जारी कर दिया हैं। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत संस्थान से की लेकिन बावजूद संस्थान ने मामले का निपटारा नहीं किया, जिसके बाद मोहम्मद शमशाद जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

उधर, परिवाद पर आयोग के पूर्ण पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक, संस्थान के ब्रांड एम्बेसडर अभिनेता शाहरुख़ खान और फुटबॉलर लियोनेल मेसी समेत 7 लोगों को 12 जनवरी यानी आज आयोग में हाजिर होने का आदेश जारी किया। हालांकि उपभोक्ता आयोग की माने तो अगर शुक्रवार को विरोधी पक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो मामले में आगे की कार्रवाई होगी।

तेजस्वी यादव स्वास्थ्य विभाग का अनोखा कारनामा, डॉक्टर ने बच्चे के पैर में निडिल छोड़कर कर दिया प्लास्टर

मुजफ्फरपुर में एक बार फ़िर तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। जहाँ पेड़ पर से गिरकर घायल युवक जब इलाज़ कराने मुजफ्फरपुर के S.K.M.C.H. में पहुंचा तो घायल बच्चो का इलाज S.K.M.C.H. में करवाया गया। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे के पैर के भीतर ही निडील छोड़कर ड्रेसिंग कर दिया गया। जिसके बाद उस बच्चे की हालत और बिगड़ गई।

आपकों बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल का है। जहाँ बीते दिनों एक पीपल के पेड़ गिर जाने से कई छात्र घायल हो गए थे। वही घटना में घायल बच्चो को आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। इस दौरान एक बच्चे की ड्रेसिंग के दौरान टांका लगाने वाली सुई बच्चे के पैर में ही छोड़ दी गई और उसी के ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया। जिसके बाद अब बच्चे की स्थिति काफी बिगड़ गई। सही समय रहते सुई का पता चल जाने से बच्चे के पैर कटने से बच गया।

आपकों बता दें कि दरसल 24 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले के मिनापुर प्रखंड के धरमपूर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मोथहामल मे चेतना सत्र के दौरान विद्यालय के प्रांगण मे अवस्थित एक पेड़ का डाल बच्चो के उपर गिर गया। जिसमे सात बच्चे घायल हो गए थे। वही एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया था।

जिसके बाद घायल बच्चो का इलाज मुजफ्फरपुर के एमकेएमसीएच मे करवाया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्चे के पैर के भीतर ही निडील छोड़कर ड्रेसिंग कर दिया गया। जिसके बाद उस बच्चे की हालत और बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनो ने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए  P.M.C.H. ले जाया गया। जहां जांच के दौरान पता चला की पैर के अंदर नीडील होने के कारण बच्चे के पैर मे इन्फेक्शन फैल गया है। जिसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

वही मामले में घायल बच्चे के पिता ने बताया की वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करता है। आर्थिक स्थिति उसकी अच्छी नही है। जिसके कारण वह कर्ज लेकर बच्चे का इलाज करवा रहा है। इतने बड़े स्वास्थ्य विभाग से गलती होने के बावजूद कोई सरकारी सहायता नहीं मिला है। जिसके कारण वह आम लोगो से आर्थिक सहायता की मदद मांग रहे है।

ताकी बच्चे का सही इलाज करवा सकें। वही पुरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन डॉ ज्ञान शंकर ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है कि एक बच्चे के ऑपरेशन के दौरान बच्चे के प्लास्टर के दौरान स्टीच के दौरान निडिल अंदर ही छोड़ी गई है। अभी मेरे पास परिजन के द्वारा कोई शिकायत नहीं दिया गया है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर में मधुमक्खियों के काटने से एयरफोर्स अफसर की मौत, छुट्टी पर आए थे अपने घर

मुजफ्फरपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने छुट्टी पर घर आए एयरफोर्स ऑफिसर पर उस वक्त हमला बोला जब वे अपने नाती को घर के बाहर खिला रहे थे। जिसके बाद मधुमक्खियों ने उन्हें घेर लिया। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपने नाती को घर के अंदर पहुंचाया।

मधुमक्खियोंं ने इस दौरान उन्हें घेर लिया और शरीर के खुले अंगों पर काट लिया जिसके बाद बेहोश होकर वे वही गिर पड़े। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें श्री कृष्णा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मधुमक्खियों के काटने से मौत की घटना मुजफ्फरपुर की है। जहां मृतक की पहचान अहियापुर स्थित द्रोणपुर के रहने वाले एयरफोर्स के अफसर रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जो चंडीगढ़ एयरफोर्स में मास्टर वारंट अधिकारी के पद पर तैनात थे। हाल ही में वे चंडीगढ़ से अपने पैतृक गांव छुट्टी पर आए हुए थे। इस घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।

लोगों को जब पता चला की मधुमक्खियों के काटने से रंजीत कुमार की मौत हुई है तो वो भी हैरान रह गये और शव के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे। इस घटना के बाद से इलाके के लोग भी दहशत में हैं। मधुमक्खियों के डर से लोग घर से बाहर निकलने से भी परहेज करने लगे हैं। वही इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। उनके आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है।