Category Archives: Patna

ACS केके पाठक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की होगी शिकायत,अब क्या करेंगे साहब !

Advertisements

पटना: बड़ी खबर बिहार सरकार के तेजतर्रार आईएएस केके पाठक को लेकर है.उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत विधान पारिषद से की जायेगी और राज्यपाल से मिलकर उन्हें हटाने की मांग विधान पार्षद करेंगे।

केके पाठक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की नोटिस देनेवाले विधान पार्षद सीपीआई के संजय कुमार सिंह हैं जिनके खिलाफ केके पाठक ने पेशन बंद करने का आदेश जारी किया था.शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ बयानबजी करने को लेकर शिक्षक संघ फुटाव के महासचिव के रूप में एमएलसी संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था।

केके पाठक के इस आदेश के बाद से संजय सिंह के साथ ही कई विधान पार्षद और शिक्षक संघ नाराज है.इस मामले को लेकर आज बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसमें राष्ट्रीय शिक्षक संघ के महासचिव अरुण कुमार भी हुए शामिल.बैठक में बिहार सरकार को चेतावनी.दी गयी है कि अगर शिक्षकों के अधिकारों का हनन बंद नहीं हुआ तो पूरे राष्ट्र के शिक्षक बिहार में धरना देंगे।

बैठक में यह फैसला लिया गया कि फूटाब के महासचिव MLC प्रो संजय कुमार सिंह KK पाठक के खिलाफ विशेषधिकार हनन की नोटिस विधान परिषद में लाएंगे.और बिहार के MLC राज्यपाल से मिलकर KK पाठक को अविलम्ब हटाने की करेंगें मांग करेंगे।

बिहार में उद्योग, 31000 करोड रुपए का होगा निवेश, युवाओं को घर में मिलेगी नौकरी, नहीं जाना होगा दिल्ली-मुंबई

Advertisements

बिहार में 31 हजार करोड़ निवेश के करार की तैयारीग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 13 व 14 दिसंबर को ज्ञान भवन में : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमेशा से यह आरोप लगाता रहा है कि उन्होंने बिहार को औद्योगिक हब बनने पर कभी ध्यान नहीं दिया. जब से वे बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उन्होंने उद्योगपतियों को बिहार में लाने के लिए और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कोई काम नहीं किया. लगता है अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस और ध्यान देना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों से उद्योगपति को लुभाने के लिए बिहार समिति का आयोजन पटना में किया जा रहा है।

बिहार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू (करार) होगा। राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 13 व 14 दिसंबर को आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में अडानी, गोदरेज, आईटीसी, आईओसीएल समेत देश-दुनिया के 600 उद्यमी व निवेशक शामिल होंगे।

सोमवार को मुख्य सचिवालय में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी व उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरीक ने यह जानकारी साझा की। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में औद्योगिक विकास के लिए अच्छा माहौल बना है। बिहार में निवेश करना व नये उद्योग लगाना उनके लिए फायदेमंद होगा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन नीतियां बनाने के साथ-साथ उद्योगों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना का भी विकास किया गया है। प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड जैसी सुविधाओं ने निवेशकों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है। इसके पहले बिहार में उपलब्ध सुविधाओं तथा बिहार सरकार की औद्योगिक नीतियों के बारे में निवेशकों को बताने के लिए चेन्नई, तिरूपुर, बेंगलुरू, मुम्बई, नई दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किये गये। यही नहीं संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, बांगलादेश, ताईवान और जापान में भी इन्वेस्टर्स मीट आयोजित कर निवेशकों को बिहार में उपलब्ध सारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।

12 बड़ी कंपनियों से करार

समिट के दौरान 500 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली 12 कंपनियों से अलग-अलग-अलग करार होगा। 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष इनसे एमओयू किया जाएगा। इसके अलावा 500 करोड़ से कम निवेश करने वालीं 240 कंपनियां हैं। इनमें 100 से 500 करोड़ वाली 20, 50 से 100 करोड़ वाली 15 व 50 करोड़ से कम वाली अन्य कंपनियां हैं।

क्यों खास है बिहार बिहार देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। वर्ष 2021-22 में बिहार की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 10.9 प्रतिशत रही, जो देश में तीसरी सबसे अधिक वृद्धि दर है। 2021-22 में पूरे देश के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास में बिहार देश में अग्रणी है।

इन देशों के प्रतिनिधि आएंगे

अमेरिका, सउदी अरब, जापान, रूस, ताइवान, मॉरिशस, जर्मनी, नीदरलैंड, बांग्लादेश, उज्बेकिस्तान, नेपाल, वियतनाम, हंगरी, मेडागास्कर, मलेशिया, यूएई

पटना में दिनदहाड़े हुई लड़की की हत्या, थाने के पास ही अपराधी ने मारी गोली; कोचिंग जा रही थी छात्रा

Advertisements

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बीते दिन सुबह सोमवार को एक नाबालिग छात्रा की एक सिरफिरे ने गोली मार कर हत्या कर दी है। ये घटना राजधानी पटना के मसौढ़ी की बताई जा रही है, यहां दिनदहाड़े सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की ये घटना थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास हुई है। हत्या की ये वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कोचिंग जा रही थी छात्रा

मसौढ़ी के मनीचक मोड़ के पास छात्रा जब कोचिंग के लिए जा रही थी कि तभी एक आरोपी ने छात्रा की कनपटी में सटाकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। मृतका नदवां चपौर काजीचक रहने वाली है। छात्रा रोज अपने गांव से मसौढ़ी पढ़ाई करने के लिए जाती थी और सोमवार को भी वह कोचिंग जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी के बाद पटना के मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल ले आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

हत्या के कारणों को नहीं चला पता

घटना के पीछे कारण का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन बताया जाता है की हत्या करने वाला युवक गोली मारने के बाद पटेल नगर की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने के साथ-साथ पटेल नगर इलाके की भी घेराबंदी कर दी है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना के बाद लोग सकते में हैं.वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । मसौढ़ी थाना एएसआई मनोज कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।

भाजपा कुछ भी कहे, हम बिहार में शराबबंदी नहीं रहने देंगे’, जीतन राम मांझी ने खोला मोर्चा, जानें लालू और नीतीश को लेकर क्या कहा

Advertisements

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आए दिन सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव को तमाम मुद्दों पर घेरते हैं। अब उन्होंने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार काम के बल पर नहीं बल्कि स्टंट के दम पर चुनाव जीतते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी और अति पिछड़ों को लेकर अपने विचार को लेकर फंस गए हैं।

मांझी ने कि चुनाव के लिए नीतीश के पास केवल एक ही स्टंट बचा है, वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता है कि चौदहवी वित्त आयोग, रघुराज राजन कमिटी और नीति आयोग ने साफ कर दिया है कि विशेष राज्य का दर्जा का कंसेप्ट सही नहीं है, इसे नहीं लाना चाहिए।

मांझी ने आगे कहा कि जब यह सारी बातें हो चुकी हैं, तो नीतीश कितनी बार भी बोल लें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कैसे मिल सकता है? सच बात यह है कि भारत सरकार ने नीतिगत निर्णय लिया है कि अब वह विशेष राज्य का दर्जा किसी भी स्टेट को नहीं देगी, फिर बिहार को कैसे मिलेगा?

वहीं, लालू और नीतीश पर करते हुए मांझी ने कहा कि यह बड़े भाई और छोटे भाई ने 33 साल तक बिहार पर राज किया लेकिन आज भी गरीबी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो टाइम का भोजन नसीब नहीं है, यह कलंक की बात है। उन्होंने कहा कि अगर यह लोग संवेदनशील होते तो इस्तीफा दे देते।

PM नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे पैसे? गिरिराज सिंह का बड़ा दावा

Advertisements

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिसरों में आईटी की रेड पर बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (12 दिसंबर) को गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि ये पैसे पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इकट्ठे किए जा रहे थे।

उन्होंने कहा, “अभी देखते चलिए, कांग्रेस के भ्रष्टाचार के सारे चेहरे उजागर होंगे. ये पैसे इकट्ठे किए जा रहे थे मोदी जी को हराने के लिए. अभी तक इंडी गठबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ना केजरीवाल प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि सत्येंद्र जैन क्यों नहीं निकल रहे हैं ना ममता बनर्जी प्रतिक्रिया दे रही हैं कि पार्थ चटर्जी क्यों बंद हैं. ये गठबंधन नहीं है, अपने-अपने अपराधों को छुपाने के लिए ये गठबंधन बना है।

इसके पहले बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने धीरज साहू को लेकर कहा था कि अभी तो 300 करोड़ ही जब्त हुए हैं, 2-4 हजार करोड़ रखे होंगे. पैसे के बल पर कांग्रेस अगर सोच रही है कि मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता. वे पैसे कांग्रेस के पास ही जाने वाले थे और लगता है कुछ पैसे बिहार भी आने वाले थे।

पटना से जल्द दौड़ेंगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, इन रूटों पर तैयारी जारी; जानें डिटेल्स

Advertisements

राजधानी पटना से जल्द ही दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलने वाली हैं। पटना से अभी रांची और हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। आने वाले दिनों में अयोध्या-लखनऊ और कटिहार, किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर भी वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद पटना में सेमी हाईस्पीड ट्रेनों की संख्या चार हो जाएगी। रेलवे ने इन दोनों रूटों पर वंदे भारत चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जल्द ही पटना से लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। इसका रूट तैयार कर लिया गया है। रूट के कुछ हिस्से का सर्वे पूरा हो गया है, कुछ का बाकी है जिसके जल्द ही पूरा होने की संभावना है। अयोध्या में अगले महीने राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव है। उससे पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की पूरी संभावना है। पटना से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का रूट अयोध्या, डीडीयू, आरा, बक्सर होकर संभावित है।

इसके अलावा पटना से न्यू जलपाईगुड़ी वाया कटिहार और किशनगंज रूट पर भी सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाई जाएगी। पटना-एनजेपी वंदे भारत का शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन इसके संचालन की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दोनों शहरों के बीच की दूरी यह ट्रेन महज 7 घंटे में पूरी करेगी।

रेलवे के संभावित शेड्यूल के मुताबिक न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी, जो दोपहर एक बजे पटना पहुंचेगी। बीच में इस ट्रेन का किशनगंज और कटिहार में स्टोपेज होगा। वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3 बजे पटना से खुलेगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। मंगलवार को छोड़ सप्ताह के छह दिन इसका संचालन होगा। उद्घाटन की तारीख जल्द घोषित होगी।

ये दोनों ट्रेनें शुरू होने के बाद पटना में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या चार हो जाएगी। अभी रांची और हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा दिवाली और छठ के समय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया था।

BPSC 68 वीं के लिए इंटरव्यू का निकल गया डेट,उससे पहले अभ्यर्थियों को करना होगा ये काम..

Advertisements

बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वीं परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.आयोग ने मुख्य परीक्षा के परिणाम के तुरंत बाद इंटरव्यू तिथि की घोषणा कर दी है.मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का नये साल में 08 जनवरी से 14 जनवरी तक इंटरव्यू लिया जायेगा इसके लिए तिथि वाइज रौल नंबर जारी कर दिया गया है.वहीं 15 जनवरी को इंटरव्यू के लिए रिजर्व डे रखा गया है यानी किसी वजह से किसी अभ्यर्थी का निर्धारित तिथि को इंटरव्यू नहीं हो सकेगा तो उसे 15 जनवरी को मौका दिया जा सकेगा।

वहीं इस इंटरव्यू से पहले अभ्यर्थियों को विशेष काम करना होगा.इंटरव्यू के लिए मुख्य परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी.18 से 22 दिसंबर तक 18 से 22 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. अगर कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय में अगर अपने प्रमाणपत्रों की जांच नहीं कराते हैं तो फिर उन्हें इंटरव्यू से बाहर किया जा सकता है।

बताते चलें कि मुख्य परीक्षा में कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.इन सभी का इंटरव्यू होना है.मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी और फिर अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा.अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी बिहार में एसडीओ,डीएसपी,बीडीओ और सीओ समेत विभिन्न विभागों में अधिकारी बनने के लिए योग्य हो जायेंगे।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विजय सिन्हा का नीतीश सरकार पर जोरदार प्रहार, कहा- ‘बिना भेद भाव किए…’

Advertisements

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 370 हटाए जाने को सही ठहराने वाले फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस फैसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद की गारंटी को और मजबूत किया है. इस फैसले ने ‘एक भारत श्रेष्ट्र भारत’ का भाव अब लोगों के मन में जगा दिया है।

प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त भारत की गारंटी के प्रति लोगों का पूर्ण समर्थन और विश्वास बढ़ रहा है. बिहार में खनन, दारू, नशा, जमीन और शिक्षा माफियाओं के द्वारा भ्रष्ट्र नेता और भ्रष्ट्र अधिकारी के मेल से अकूत अवैध सम्पति अर्जित की गई है.आवश्यक है कि जांच के बाद स्पेशल कोर्ट और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से बिना भेद भाव किए उनकी अवैध सम्पति जब्त की जाए और इन्हें दंडित किया जाए।

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अकेला बिहार में दंडित अवैध शराब का कारोबार 20 हजार करोड़ का है. इसी प्रकार अवैध खनन, नशीली मादक द्रव्यों और जमीन का अवैध कारोबार हजारों करोड़ का है. यदि भ्रष्ट राजनेता अधिकारी और माफियाओं की तिकड़ी पर प्रहार होगा तो झारखंड में जब्त कांग्रेस संसद के 350 करोड़ से कई गुणा अधिक राशि उन लोगों के पास मिलेगी. सत्ताधारी दल के सांसद और विधायक अरबों के मालिक बने बैठे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन सफेदपोशों को बेनकाब करने का सही समय आ गया है. क्योंकि मोदी जी के भ्रष्टाचार विरोधी देशव्यापी अभियान को उससे बल मिलेगा. बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार डिस्टिलरी कंपनी से बरामद नकदी 200 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

कांग्रेस-RJD को खुली चुनौती : सुशील मोदी ने साधा निशाना, कहा- विपक्ष में हिम्मत है तो…

Advertisements

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने संविधान की धारा-370 और 35-ए को निरस्त करने के ऐतिहासिक निर्णय को विधि-सम्मत घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन के जिन दलों ने भी संसद में इस मुद्दे पर सरकार का विरोध किया था, उन सबको भारत, विशेषकर जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस फैसले ने आतंकवाद के प्रवर्तक और पोषक दलों का असली चेहरा सामने ला दिया है।

सुशील मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में हिम्मत है, तो वे अपनी सरकार बनने पर धारा-370 बहाल करने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि जो जदयू अपने नेता को पीएम-पद का दावेदार बता रहा है, उसने 2019 में एनडीए का हिस्सा होने की मजबूरी में कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था, लेकिन उनका मन उन्हीं के साथ था, जो “खून की नदी बहाने” की धमकी दे रहे थे। ये लोग आज भी सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत निर्णय का स्वागत करने से मुँह चुरा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि धारा-370 हटाने और सामान्य वर्ग के गरीबों (ईडब्लूएस) को 10 फीसद आरक्षण देने जैसे ब॒ड़े विधायी फैसलों पर सर्वोच्च न्यायालय के अनकूल निर्णय यह सिद्ध करने हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार सारे फैसले कानून और संविधान का पालन करते हुए करती है। आज “संविधान की हत्या” का झूठा शोर मचाने वालों के लिए शोक दिवस है।

उन्होंने कहा कि धारा-370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में 97 फीसद, सीमा पार से घुसपैठ में 90 फीसद और आतंकी हमले की घटनाओं में 42.2 फीसद की कमी दर्ज की गई। मोदी ने कहा कि धारा-370 हटने और प्रायोजित पत्थरबाजी पर शिकंजा कसने से रिकार्ड लगभग 2 करोड़ पर्यटक कश्मीर पहुँचे। वहाँ खून की नदी बही, बल्कि रोजी-रोजगार के फूल खिलने लगे। क्या विपक्ष ऐसा कश्मीर नहीं देखना चाहता था? उन्होंने कहा कि धारा-370 हटने से आरक्षण के प्रावधान वहाँ भी लागू हुए और अब बिहार सहित देश-भर के लोग वहाँ सम्पत्ति खरीद सकते हैं।