Category Archives: Gujarat

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, Summit में कई देश होंगे शामिल

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, Summit में कई देश होंगे शामिल।

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज से वाइब्रेंट गुजराज समिट शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समिट का उद्घाटन करेंगे. इस शिखर सम्मेलन का आयोजन स्थल महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है. 10 जनवरी से 12 जनवरी तक चलने वाला यह समिट 10वां संस्करण है. इस समिट के लिए पीएम मोदी आज गुजरात में मौजूद रहेंगे. आपको बता दें कि इस बार समिट की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ रखी गई है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने साल 2003 में पहले शिखर सम्मेलन वाइब्रेंट गुजरात समिट की नींव रखी थी. तब से यह शिखर सम्मेलन नौ बार आयोजित किया जा चुका है।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

9वीं संस्करण साल 2019 में हुआ था. व्राइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट ने दावा किया है कि इस बार समिट में 50 हजार से ज्यादा बड़ी छोटी कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. वही, इस समिट में 34 देश और 16 संगठन ने शामिल होंगे.मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 9 बजे महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और 9:45 बजे समिट का उद्घाटन करेंगे. इस समिट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि आत्मनिर्भर भारत के लिए समृद्ध गुजरात की परिकल्पना के साथ वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट नई ऊंचाइयां हासिल करता रहेगा।

समिट को लेकर सीएम ने क्या कहा?

साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री का कहना है कि शिखर सम्मेलन हमारे प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुसार विकास और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम संबोधन के बाद 10 औद्योगिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद दूसरे देशों के मंत्रियों और राज्यपालों को संबोधन होगा. आपको बता दें कि इस समिट में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2024 के 10वें संस्करण में हिस्सा लिया है।

अब गुजरात के इस सिटी में मिलेगी शराब

गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) की इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारी शराब बचने के लिए परमिट के पात्र हो सकते हैं। यह शराब सिर्फ गिफ्ट सिटी के अंदर दो साल के लिए वाइन-एंड-डाइन (जहां बैठकर शराब पी जाए) क्षेत्र में मिलेगी।

प्रदेश के गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार गिफ्ट सिटी आने वाला व्यक्ति अस्थायी परमिट ले सकता है, जो सिर्फ एक दिन के लिए मान्य होगा और और कर्मचारी को वाइन-एंड-डाइन क्षेत्र में उसके साथ जाना होगा।

गुजरात में मादक पेय पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध का कानून लागू है।

सूरत को मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का तोहफा, पीएम मोदी ने किया सबसे बड़े डायमंड बूर्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के सूरत में दुनिया के सबसे बड़े डायमंड बूर्स का उद्घाटन किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस कॉम्पलेक्स भी है. इसके अलावा उन्होंने सूरत को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी तोहफा दिया. इससे सूरत में व्यापार और कारोबार को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

इससे पहले पीएमओ ने शनिवार को बताया था कि पीएम मोदी रविवार को गुजरात जाएंगे, जहां वह सूरत में डायमंड बूर्स का उद्घाटन करेंगे. बकौल पीएमओ, यह डायमंड और ज्वेलरी के इंटरनेशनल बिजनेस का दुनिया का सबसे बड़ा व आधुनिक सेंटर होगा. सूरत डायमंड बूर्स में रफ और पॉलिश्ड दोनों तरह के हीरों की ट्रेडिंग होगी. सूरत डायमंड बूर्स में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक कस्टम्स क्लियरेंस हाउस, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए ज्वेलरी मॉल, इंटरनेशनल बैंकिंग सुविधाएं और सेफ वॉल्ट जैसी सुविधाएं हैं.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम

सूरत डायमंड बूर्स का नाम पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होने का गौरव मिला है. यह बिल्डिंग 67 लाख स्क्वेयर फीट में बनी है और इसे बनाने पर करीब 3,500 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस बिल्डिंग में एक साथ करीब 4,500 डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस काम कर सकते हैं. इस पूरी बिल्डिंग में 15-15 फ्लोर के 9 टावर हैं. इसमें 300 स्क्वेयर फीट से लेकर 1 लाख स्क्वेयर फट तक के स्पेस के ऑफिस बनाए गए हैं. इस बिल्डिंग को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल से प्लैटिनम रेटिंग भी मिली है.

नए एयरपोर्ट टर्मिनल के फीचर्स

पीएम मोदी ने सूरत में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन किया. इस टर्मिनल की लागत 353 करोड़ रुपये है. इसे एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में मंजूरी मिली है. एएआई चेयरमैन संजीव कुमार का कहना है कि नए टर्मिनल से सूरत एयरपोर्ट की कैपेसिटी ट्रिपल हो जाएगी. इसमें अब पीक समय में 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता होगी. एयरपोर्ट अब प्रति घंटे 3000 पैसेंजर्स और साल में 55 लाख पैसेंजर्स को हैंडल कर सकता है.

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी का रोड शो

सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने डायमंड सिटी के नाम से मशहूर शहर में एक रोड शो भी किया. पीएम मोदी के रोड शो में लोगों की भारी भागीदारी देखी गई. इसके बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव कार्य जारी

गुजरात का मुंबई कहे जाने वाले सूरत में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सचिन जीडीआईसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है। आग के बाद आसमान में धुएं का गुबार छा गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल फायर की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

गुजरात ने क्यों इस मछली को घोषित किया स्टेट फिश, जानिए इसके बारे में सबकुछ

गुजरात में नॉनवेज खाने वाले लोगों की संख्या कम है. यानी गुजराती लोग मांस, मछली वगैरा कम खाते हैं. हालांकि, कारोबार के मामले में वो किसी भी सेक्टर में पीछे नहीं हैं. गुजरात समुद्र के किनारे बसा एक राज्य है, इसलिए यहां मछलियों का भी बड़ा कारोबार है. यहां से मछलियां ना सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में सप्लाई होती हैं. यही वजह है कि यहां कि सरकार मछलियों पर खास ध्यान देती है. हाल ही में ग्लोबल फिशरीज क्रॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक स्पेशल मछली को स्टेट फिश घोषित किया है, चलिए इसकी खासियत जानते हैं.

कौन सी है वो मछली

गुजरात सरकार ने जिस मछली को स्टेस मछली घोषित किया है उस मछली का नाम घोल मछली है. ये मछली इतनी खास है कि इसकी डिमांड बाहरी देशों में खूब है. खासतौर से चीन में ये मछली ऊंचे कीमत पर बेची जाती है. दरअसल, इस मछली का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है. चीन के लोग इस मछली को इसलिए भी खाते हैं क्योंकि इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं.

कितनी खास है ये मछली

जैसा की हमने ऊपर बताया कि इस मछली के औषधीय गुणों की वजह से इसकी डिमांड ज्यादा है. इसके साथ ही घोल ही मछली के एयर ब्लैडर को चीन समेत दूसरे एशियाई देशों में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है. इसी की मदद से कई फार्मा कंपनियां अपनी दवा तैयार करती हैं.

कितनी महंगी बिकती है ये मछली

इस मछली पर इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट छपी है… जिसके अनुसार, एक किलो घोल मछली की कीमत 5 से 15 हजार रुपये तक है. वहीं इसके सूखे हुए एयर ब्लैडर की कीमत और भी ज्यादा है. दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करते समय इसकी कीमत 25 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है. गुजरात के इस मछली को स्टेट फिश चुनने के पीछे भी यही वजह है. दरअसल, इसकी भारी डिमांड होने की वजह से इस मछली का शिकार खूब हो रहा था, इसलिए इसे संरक्षित करने के लिए गुजरात सरकार ने ये कदम उठाया.

गुजरात की लड़की का एक करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण; लखनऊ से बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने नवसारी जिले से अपहरण की गई किशोरी को यूपी के लखनऊ से बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने अपहरण की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने एक करोड़ की फिरौती के लिए किशोरी का अपहरण किया था, लेकिन उसने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के भीतर ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (सूरत रेंज) वी चंद्रशेखर ने कहा कि आरोपियों ने 10 नवंबर को नवसारी के गणदेवी इलाके से कथित तौर पर लड़की का अपहरण कर लिया था। इसके बाद नाबालिग के माता-पिता को व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने समीर पठान, अभिषेक चौधरी और प्रदीप चौधरी को लखनऊ के पास एक बस से पकड़ा और एक अन्य आरोपी मोहित चौधरी को दिल्ली की एक झुग्गी से गिरफ्तार किया।

48 घंटे के भीतर नाबालिग को छुड़ाया

चंद्रशेखर ने कहा कि व्हाट्सएप कॉल और स्नैपचैट विवरण के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर और दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस की मदद से लड़की को अपहरण के 48 घंटे के भीतर लखनऊ के पास से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले नवसारी पुलिस को पता चला कि पीड़िता को ट्रेन से राजस्थान ले जाया जा रहा है और उसने पड़ोसी राज्य की सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से मदद मांगी।

बाद में पुलिस को सूचित किया गया कि लड़की को दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती में ले जाया गया है। वहां पहुंचने पर पुलिस ने मोहित चौधरी को पकड़ लिया, जिसने खुलासा किया कि लड़की को अन्य आरोपियों द्वारा बस में लखनऊ ले जाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से बस का पता लगा लिया गया और उसे लखनऊ के पास रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की को बचाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

लड़की को बचाने के लिए बनाई थी फील्ड और तकनीकी टीम

दरअसल, पुलिस ने मामले पर काम करने के लिए अलग-अलग फील्ड और तकनीकी टीमें बनाई थीं। मुख्य आरोपी पठान ने कथित तौर पर लड़की को फुसलाया था और अपने तीन साथियों की मदद से उसका अपहरण करने से पहले उसे अपने साथ चलने के लिए राजी किया था।

लड़की के माता-पिता ने आरोपी को 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे और उनसे व्हाट्सएप पर बातचीत जारी रखी थी। अधिकारी ने कहा कि स्नैपचैट और व्हाट्सएप कॉल डिटेल से लड़की और अपराधियों का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग मिले थे।

फेशियल करवाने जावेद हबीब सैलून आई लड़की के साथ कर्मचारियों ने की गंदी हरकत; पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक 17 साल की हिंदू लड़की अपनी मां के साथ रविवार को जावेद हबीब सैलून में बाल कटाने गई। वहां शाहरुख शाह (24) ने नाबालिग लड़की का हेयर कट किया और फिर फेशियल के बहाने उसे एक अलग केबिन में ले गया। आरोपी केबिन में लड़की के साथ गंदा काम करने लगा। यह गुजरात के सूरत शहर का मामला है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को पकड़ लिया है। उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘देश गुजरात’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार को नाबालिग युवती अपनी मां के साथ सैलून गई थी। हेयर कट कराने के बाद उसने फेशियल कराने की इच्छा जताई। शाहरुख नाम का ब्यूटीशियन उसे एक अलग केबिन में ले गया। फेशियल करने के दौरान वो युवती के साथ गंदी हरकतें करना लगा। वो उसे इधर-उधर छूने लगा।

नाबालिग लड़की के विरोध करने पर शाहरुख ने गलती से टच होने की बात कही। लेकिन बार-बार को लड़की को गलत जगह छूता रहा। विरोध करने के बावजूद जब वो नहीं रुका तो युवती केबिन से बाहर निकल आई और अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती अपनी मां के साथ सैलून से बाहर निकल गई।

73 साल पुरानी कार को लेकर भारत से लंदन पहुंचा गुजरात का परिवार; 14 देश से गुजरे, तय की 12 हजार KM की दूरी

भारत के एक व्यवसायी ने कार से लंदन तक यात्रा की हैं। व्यवसायी अपने परिवार के साथ कार से सड़क मार्ग के जरिये अहमदाबाद से लंदन तक की यात्रा की। इस दौरान व्यवसायी ने 14 देशों की यात्रा की और 12 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी 76 दिनों में पूरी की। ऐसा करके व्यवसायी ने एक रिकाॅर्ड बना दिया है।

व्यवसायी ने देश की आजादी के 76 साल पूरे होने पर यह तय किया कि वे ब्रिटेन में निर्मित विंटेज कार 1950 ‘एमजी वाईटी’ पर सवार होकर इस विशेष यात्रा की शुरुआत करेंगे। व्यवसायी का सपना था कि वे उस कार को वहां ले जाएं जहां उसका निर्माण हुआ। ऐसे में अहमदाबाद के व्यवसायी विंटेज कार से लंदन के लिए निकल पड़े।

76 दिनों में पूरी की यात्रा

अहमदाबाद के इस व्यवसायी का नाम दमन ठाकोर है। वह अपने 75 साल के पिता और 21 वर्षीय बेटी के साथ लाल परी नाम की कार चलाकर दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के एबिंगडन स्थित एमजी फैक्ट्री पहुंचे। दमन 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर इंग्लैंड पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद व्यवसायी ने महाराजा चार्ल्स तृतीय के एक प्रतिनिधि को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की प्रतिकृति सौंपी।

रेतीले तूफान नहीं रोक पाए रास्ता

दमन ने बताया कि उन्होंने सरदार पटेल की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के मूल्यों से प्रेरणा ली। उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्हें दुबई और ईरान की गर्मी, रेगिस्तान, रेतीले तूफान और कई दुर्गम रास्तों से गुजरना पड़ा। दमन ने बताया कि 15 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार में कौशल, रोजगार और नवाचार मंत्री प्रभात लोढ़ा ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी।

कच्छ का धोरडो गांव बना दुनिया का श्रेष्ठ पर्यटन गांव, संयुक्त राष्ट्र ने दिया खिताब से नवाजा

कच्छ की हस्तकला से तैयार चनिया-चोली पहनकर युवतियां नवरात्र पर्व पर गरबा का उत्सव मना रही हैं। उसी कला और संस्कृति के बूते कच्छ के धोरडो गांव को दुनिया का सबसे बेहतरीन पर्यटन गांव होने का संयुक्त राष्ट्र का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस गांव से जुड़े अपने फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर बधाई देने के साथ कला व संस्कृति के प्रति इस गांव के लोगों के समर्पण की तारीफ भी की है।

गुजरात की सामाजिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक व आर्थिक लोकव्यवहार की परंपरा की छटा बिखेरने वाले कच्छ और भुज जिले के धोरडो गांव को संयुक्त राष्ट्र के विश्व पर्यटन संगठन दुनिया के 54 श्रेष्ठ पर्यटन गांवों के साथ चुना गया है। कच्छ रणोत्सव के जरिये धोरडो की सभ्यता, संस्कृति, लोकजीवन और आर्थिक उपार्जन की उनकी जीवन शैली दुनिया के सामने आई।

तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी ने कच्छ रणोत्सव की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते साल 2006 से कच्छ रणोत्सव की शुरुआत की थी। देश व दुनिया के सामने कच्छ के सफेद रण में धोरडो की कला, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य व पर्यटन स्थल को दुनिया के समने लाना मोदी का विजन था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कच्छ के धोरडो को समृद्ध सांस्कृतिक विरासत बताते हुए अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि यहां प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाता है। यह भारत के पर्यटन की क्षमता के साथ कच्छ के लोगों के समर्पण भाव व जीवटता को दर्शाता है। धोरडो सतत चमकता रहे।

उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई बैठक

मोदी ने वर्ष 2006 से 2015 के बीच के गांव से जुड़े अपने छायाचित्र भी साझा किए। उज्बेकिस्तान के समरकंद में 16 से 20 अक्टूबर तक हुई यूएन डब्ल्यूटीओ की आम सभा को श्रेष्ठ पर्यटन गांव के लिए 260 आवेदन मिले। इनमें से 54 गांवों को इसके लिए चुना गया। यह खिताब पाने वाला धोरडो भारत का एकमात्र गांव है।

2021 से पर्यटन गांवों के चयन की शुरुआत

यूएन डब्ल्यूटीओ ने वर्ष 2021 से पर्यटन गांवों के चयन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई वेरा ने धोरडो के व‌र्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज घोषित होने पर खुशी जताते हुए इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी की दूरदर्शिता और परिश्रम को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्छ के धोरडो को दुनिया के नक्शे में एक श्रेष्ठ स्थान मिला। ऐसे गांवों का चयन प्राकृतिक, सांस्कृतिक संसाधन, गांव के टिकाऊ आर्थिक माडल, सामाजिक एवं पर्यावरण स्थिरता, सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय मूल्यों एवं पारंपरिक खानपान के संवर्धन व संरक्षण के लिए किया जाता है।