फेशियल करवाने जावेद हबीब सैलून आई लड़की के साथ कर्मचारियों ने की गंदी हरकत; पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक 17 साल की हिंदू लड़की अपनी मां के साथ रविवार को जावेद हबीब सैलून में बाल कटाने गई। वहां शाहरुख शाह (24) ने नाबालिग लड़की का हेयर कट किया और फिर फेशियल के बहाने उसे एक अलग केबिन में ले गया। आरोपी केबिन में लड़की के साथ गंदा काम करने लगा। यह गुजरात के सूरत शहर का मामला है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को पकड़ लिया है। उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘देश गुजरात’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि रविवार को नाबालिग युवती अपनी मां के साथ सैलून गई थी। हेयर कट कराने के बाद उसने फेशियल कराने की इच्छा जताई। शाहरुख नाम का ब्यूटीशियन उसे एक अलग केबिन में ले गया। फेशियल करने के दौरान वो युवती के साथ गंदी हरकतें करना लगा। वो उसे इधर-उधर छूने लगा।

नाबालिग लड़की के विरोध करने पर शाहरुख ने गलती से टच होने की बात कही। लेकिन बार-बार को लड़की को गलत जगह छूता रहा। विरोध करने के बावजूद जब वो नहीं रुका तो युवती केबिन से बाहर निकल आई और अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद युवती अपनी मां के साथ सैलून से बाहर निकल गई।