Category Archives: Jharkhand

गिरिडीह पुलिस ने 16 साल से फरार कुख्यात नक्सली सनातन टुडू को दबोचा

बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने16साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि पीरटांड थाना कांड सं0-42/2008, दि0-27.10.2008 धारा-414/384/120 बी भा०द०वि०, 25 (1-बी0) ए०, 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17/18 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यु०ए०पी० एक्ट के वारंटी नक्सली अभियुक्त सनातन टुडू वर्तमान में अपने गांव आया हुआ है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर ए० एस० पी० (अभियान) गिरिडीह कौशर अली के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी विधिवत रूप से कांड के वारंटी सनातन टुडू को अरेस्ट कर लिया है. 16 वर्षों से फरार गिरफ्तार नक्सली सनातन टुडू गांडेय थाना क्षेत्र के ओझाडीह का रहनेवाला है. छापेमारी दल में ए० एस० पी० (अभियान) कौशर अली, पु०अ०नि० गौतम कुमार, थाना प्रभारी पीरटांड थाना,पु०अ०नि० अमित कुमार, पीरटांड थाना, पु०अ०नि० सुनिल कुमार, पीरटांड थाना,सैट-85 सशस्त्र बल,आ0/256 विक्की सिंह,आ0/612 चंद्रकांत कुमार शामिल थे।

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का बयान,सरयू राय मामले में जांच होनी चाहिए

सरयू राय के द्वारा बीते दिन प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से धनबाद के कुख्यात प्रिंस खान का वायरल ऑडियो में धमकी देने के मामले में ढुल्लू महतो को घेरने के बाद सियासत जमकर हो रही है । मामले में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा ये उनकी अपनी भाषा है । अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है कुछ भी बोले मैं उनका सम्मान करता हूं, बड़े भाई हैं।भाजपा का मैं कार्यकर्ता हूं और भाजपा अपने एजेंडा पर चल रही है । हमलोग 400 पार करेंगे।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा कि सरयू राय मामले में जांच के बाद ही बोलना कुछ उचित है।उनकी बातो को ज्यादा तबज्जों देने लायक नही है, हां इस तरह का मामला आया है तो इसकी जांच होनी चाहिए ।

जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली पार्टी है। अब उनका भी चेहरा सामने आ गया है,जिनके नाम पर 50 मुकदमे दर्ज हैं। धनबाद में जिनके नाम से पूरे कोयलांचल में दहशत है, व्यापारी भय में है,हारने को तो बुरी तरह हारेंगे ढुल्लू महतो लेकिन भाजपा उन्हे ये सब जानते हुए भी उम्मीदवार बनाई है, ये मेरे समझ से परे है ।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

झारखण्ड में लोकसभा की सभी सीटें जीतने के लिये बीजेपी जनसम्पर्क अभियान चला रही है, साथ ही पार्टी के नेता कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र नेता देने में जुट गए हैं। भाजपा धनबाद प्रत्याशी ढुलू महतो और एनडीए गिरिडीह आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी को जीत दिलाने को लेकर बूथ स्तरीय और एक दिवसीय प्रवास सम्मेलन का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी आयोजन में शामिल हुए, नेता प्रतिपक्ष ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जीत कामंत्र दिया। बैठक में गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी सीपी चौधरी, बाघमारा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो सहित सभी मण्डल अध्यक्ष, पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा पूरे देश मे 400 पार सीट जीतेगी। जनता ने तय कर लिया है कि फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। वही धनबाद की वर्तमान राजनीति में कहा कि सभी साजिश नाकाम कर रिकॉर्ड मत से धनबाद और गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी जीतेंगे, जनता चुनाव खुद लड़ रही है। जनता अपने प्रत्याशी को विजय दिलाने का संकल्प ले ली है, वासेपुर फरार गैगस्टर प्रिंस खान के ऑडियो मामले का निष्पक्ष जाँच प्रशासन कराए..अमर बाउरी ने कांग्रेस पर साजिश करने का आरोप लगाया।

पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा ,धनबाद लोकसभा सीट से ढुल्लु महतो की होगी जीत

धनबाद लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के जीत को लेकर चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति और कोर कमिटी, विधानसभा स्तरीय संचालन समिति,बूथ स्तरीय संयोजक सह संयोजक के सदस्यों के बीच संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। बैठक में शामिल बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि ढुल्लू महतो की जीत तय है।

योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट के साथ साथ बीजेपी इस बार चार सौ सीट जीतने का दावा कर रही है । इससे देश के अंदर सभी विपक्षी दल एक होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास रथ को रोकने के प्रयास में जुट गई है। लेकिन भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मेहनत के बदौलत अपने बूथ में पार्टी को जीताकर विरोधियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का अपने अपने बूथ में प्रचार प्रसार कर प्रत्येक बूथ में 10 प्रतिशत मत वृद्धि करना है। वहीं लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में चंदनकियारी विधानसभा के सभी भाजपाई महती भूमिका निभाएंगे और पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को सर्वाधिक मत चंदनकियारी विधानसभा में प्राप्त होगा।

झारखंड में स्पैनिश महिला के साथ गैंगरेप, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड के दुमका में एक विदेशी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां स्पेन की एक महिला ने शिकायत की है कि बीती रात हंसडीहा थाना क्षेत्र में उसके साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस महिला की मेडिकल जांच कराने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस बाबत दुमका के जिला एसपी ने कहा कि आगे की जांच अभी चल रही है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अपने पति के साथ बाइक टूर पर भारत आई थी। शुक्रवार की रात उसके साथ कुरुमहाट में टेंट में सोने के दौरान सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

टेंट में घुसकर विदेशी महिला संग गैंगरेप

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी स्पेन से टूरिस्ट वीजा पर भारत घूमने आए थे। स्पेन से पहले वो बाइक के जरिए पाकिस्तान पहुंचे। इसके बाद पाकिस्तान से बांग्लादेश होते हुए भारत आए। यहां वो जब झारखंड पहुंचे तो दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में टेंट लगाकर रुके हुए थे। इस दौरान 8-10 लोगों ने उनके साथ गैंररेप किया। बता दें कि झारखंड से पीड़ित महिला अपने पति के साथ नेपाल जाने वाली थी। महिला ने बताया कि महिला के साथ गैंगरेप के साथ ही आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की।

पुलिस कर रही कार्रवाई

महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ दुमका होते हुए भागलपुर जा रही थी। लेकिन रात हो जाने की वजह से उन्होंने एक सुनसान जगह पर टेंट लगा लिया। इस दौरान जब वो सो गए तब वहां कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और महिला के साथ फिर मारपीट की। घटना की शिकायत के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए उसे सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया है और आगामी कार्रवाई अब भी जारी है।

जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की सूचना पर कूदे यात्री, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा के कलझारिया स्टेशन के पास झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। आग लगने की सूचना पर यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर कूदने लगे। इस बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई।

इस हादसे में अबतक कुल 12 लोगों की मौत होने की सूचना है वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। मामले की सूचना मिलने ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया। इस बीच आग लगने की सूचना से डरे-सहमे यात्री ट्रेन से कूद गये। इस बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई। इससे अबतक 12 लोगों के दर्दनाक मौत हो गई।

संकट में चंपाई सोरेन सरकार, कांग्रेस विधायकों ने बढ़ाई मुश्किल

झारखंड में चंपाई सोरेन के कैबिनेट विस्तार के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।

झारखंड में चंपाई सोरेन के कैबिनेट विस्तार के बाद एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस विधायकों ने चंपाई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आलाकमान से बात करने राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी कोटे से मंत्रियों के रिपीट होने पर नाराज हैं. दरअसल, कांग्रेस विधायकों को उम्मीद थी कि चंपाई सोरेन सरकार में पार्टी के उन विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाएगा जो हेमंत सोरने की कैबिनेट में मंत्री थे. ऐसे में कांग्रेस विधायकों के मंत्री बद के लिए अपना नंबर आने की उम्मीद थी. लेकिन उनकी उम्मीद उस समय टूट गई जब चंपाई कैबिनेट विस्तार में पुराने चेहरों का नाम आगे आया. ऐसे कांग्रेस के 12 से ज्यादा विधायक नाराज हो गए।

पाई सोरेन की सरकार खतरे में

ये नाराज विधायक झारखंड से दिल्ली के लिए कूच कर गए हैं. इन विधायकों का मकसद पार्टी आलाकमान को अपनी नाराजगी से अवगत कराना है. वहीं, अगर कांग्रेस के 12 विधायकों को रुख यही रहा तो चंपाई सोरेन की सरकार खतरे में पड़ सकती है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायकों ने मांगें पूरी न होने पर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से भी दूरी बनाने की चेतावनी दी है, जो चंपाई सोरेन सरकार के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं माना जा सकता है।

कांग्रेस के 12 विधायक बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद हेमेंत सोरने ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद चंपाई सोरने को सीएम पद मिला था. चंपाई सोरेन ने पांच फरवरीी को झारखंड विधानसभा में 47 विधायकों के साथ अपना बहुमत साबित किया था. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के 27, राष्ट्रीय जनता दल के 16 और भाकपा के दो विधायकों ने वोट डाला था. ऐसे में अगर कांग्रेस के 12 विधायक बजट सत्र में शामिल नहीं होते तो चंपाई सरकार के पास केवल 35 से 36 विधायकों का ही समर्थन शेष बच जाएगा।

झारखंड विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक

झारखंड विधानसभा में कांग्रेस के 16 विधायक हैं. इनमें से 4 को मंत्री बना दिया गया है, जबकि दो तिहाई यानी 12 विधायक नाराज चल रहे हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो अगर कांग्रेस विधायकों की नाराजगी बढ़ी तो पार्टी टूटने की कगार पर पहुंच सकती है।

लोकसभा चुनावों से पहले इस राज्य में होगी जातीय गणना? CM ने दिए निर्देश, अफसर बोले- कहा गया है कि प्रक्रिया हो तेज

बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद अब उसके पड़ोसी राज्य झारखंड में भी जातीय जनगणना का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इसकी मंजूरी दे दी है और कार्मिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि इस संबंध में प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जाति जनगणना के पक्ष में थे लेकिन इसकी जिम्मेदारी किस विभाग को दी जाए ये साफ नहीं हो पाया था. हालांकि अब इसकी जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को सौंप दी गई है. दरअसल, बिहार में जातीय जनगणना हो चुकी है और इसके आंकड़े भी जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद झारखंड में भी राजनीतिक दलों ने जाति जनगणना का दवाब बनाया था।

राज्य सरकार ने किया पिछड़ा आयोग का गठन

राज्य के नेताओं की दलील थी कि बिहार की तरह झारखंड में भी साफ होना चाहिए कि किस जाति के कितने लोग राज्य में हैं. इसके आधार पर ही हिस्सेदारी तय होनी चाहिए. ये मांग सदन के अंदर और बाहर लगातार उठ रही थी. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस के विधायक शामिल थे।

हाल ही में जेएमएम सरकार ने पिछड़ा आयोग का गठन भी किया. पिछड़ी जातियों को सरकारी सेवाओं में 14 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने का आग्रह भी किया गया. इससे संबंधित विधेयक विधानसभा से पारित हो चुका है लेकिन अभी ये लंबित है।

जातिगत जनगणना के बारे में जानें

जाति के आधार पर जनगणना उस कैटगरी में आती है जिसमें देश या फिर एक इलाके की जनसंख्या को उसकी जाति के आधार पर गिना जाता है. इसके जरिए जानकारी इकट्ठी की जाती है और सरकार के अलावा अन्य संगठन इस जानकारी का उपयोग राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और कल्चरल नीतियों को बनाने और प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए करते हैं. इस प्रक्रिया से यह जानकारी भी ली जाती है कि किस जाति के लोग किस भूभाग में निवास करते हैं और इससे उन्हें उस इलाके के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक संदर्भ के बारे में जानकारी मिलती है।

पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : ED रिमांड समाप्त होने पर हेमंत सोरेन भेजे गये होटवार जेल

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. अब हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया है. आज ही ईडी की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. गुरुवार को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म हो रही थी।

पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए हेमंत को न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।