धनबाद लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के जीत को लेकर चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति और कोर कमिटी, विधानसभा स्तरीय संचालन समिति,बूथ स्तरीय संयोजक सह संयोजक के सदस्यों के बीच संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। बैठक में शामिल बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि ढुल्लू महतो की जीत तय है।

योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट के साथ साथ बीजेपी इस बार चार सौ सीट जीतने का दावा कर रही है । इससे देश के अंदर सभी विपक्षी दल एक होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास रथ को रोकने के प्रयास में जुट गई है। लेकिन भाजपा का एक एक कार्यकर्ता मेहनत के बदौलत अपने बूथ में पार्टी को जीताकर विरोधियों के नापाक मंसूबों को विफल कर देगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का अपने अपने बूथ में प्रचार प्रसार कर प्रत्येक बूथ में 10 प्रतिशत मत वृद्धि करना है। वहीं लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने कहा- लोकतंत्र के इस महापर्व में चंदनकियारी विधानसभा के सभी भाजपाई महती भूमिका निभाएंगे और पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को सर्वाधिक मत चंदनकियारी विधानसभा में प्राप्त होगा।