Category Archives: Madhya Pradesh

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद का ऐलान, भोपाल से डॉक्टरों की टीम रवाना

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।इन घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी।

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, 70 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. हालांकि, जैसे-जैसे बचाव दल तफ्तीश कर रही है. वैसे-वैसे इस मामले में अपडेट आ रहा है.  वहीं, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. इन घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी.  मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आगे ऐसी कोई घटना न हो, इसको लेकर हमारी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. घटना स्थल पर डीएम समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं।

 भोपाल से डॉक्टरों की टीम रवाना
भोपाल के हमीदिया अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम हरदा गई है. दो एंबुलेंस में जरूरी दवाएं भी भेजी गई हैं. इटारसी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल से मेडिकल टीम हरदा रवाना हो गई. टीम मेडिकल उपकरण और दवाएं साथ ले गई है।

आसपास के इलाकों में ब्लास्ट का असर
पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का असर आसपास के इलाकों में भी देखने को मिला है. घटनास्थल के पास वाले सड़क से जो लोग जा रहे थे वह भी हादसे का शिकार हो गए. कई बाइक और साइकिल सड़क पर बिखरे पड़े हैं. इसके अलावा पड़ोसी जिले सिवनी में भी विस्फोट का असर दिखा है. यहां नगरीय सहित ग्रामीण अंचलों में भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए।

सरकार ने आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया
सरकार ने अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया है. समिति में अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी, प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे, नीरज मंडलोई, होमगार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक रंजन को सदस्य बनाया गया है।

एमपी के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट :दर्दनाक धमाके का मंजर

मध्य प्रदेश के हरदा में हाहाकार मच गया है… एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से 11 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है. विस्फोट इस दर खौफनाक था कि, आसपास का पूरा इलाका जलकर खाक हो चुका है. हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के बुरी तरह झुलस गए हैं. कईयों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि मौके पर कई फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद है और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में है. इसी बीच इससे जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां आप इस खौफनाक हादसे को बेहद करीब से देख सकते हैं।

विस्फोट में आसपास के साठ घर भी नष्ट हो गए, जबकि तीन दर्जन से अधिक यात्री विस्फोट से प्रभावित हुए।

फैक्ट्री में लगातार हो रहे विस्फोटों के कारण अधिकारियों ने 100 से अधिक घरों को खाली करा लिया है. इसके अलावा, विस्फोट के कारण बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन आग की चपेट में आ गए।

चौंकाने वाला मामला…बेटी की चाहत में बेटे की बाप ने की हत्या, पत्नी के साथ मारपीट भी

बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या की खबरें आप अक्सर देखते-सुनते होंगे। लेकिन मध्य प्रेदश के बैतूल में एक शख्स ने नवजात बेटे की हत्या कर डाली, क्योंकि वह बेटी चाहता था। इससे पहले उसने पत्नी की भी खूब पिटाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि वह बेटी चाहता था, लेकिन बेटा पैदा होने से वह दुखी था।

घटना कोतवाली पुलिस थाने के बज्जरवाड गांव की है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि अनिल उइके ने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर 12 दिन के बेटे की हत्या कर डाली। पिटाई के बाद महिला मौके से फरार हो गई। वापस लौटी तो देखा कि झोपड़ी में नवजात बेटा मरा पड़ा था। उसके गले पर दबाए जाने के निशान थे।

उइके के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि उसके दो बेटे पहले से हैं और इस बार पर एक बेटी चाहता था। बेटी हो जाने की वजह से वह गुस्से में था।

पालतू कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों ने खेला खूनी खेल, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला

मध्य प्रदेश में इन दिनों स्ट्रीट डॉग और पालतू कुत्तों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा ही एक मामला सागर से सामने आया है। जहां कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया की कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से दस लोगों ने आठ लोगों पर हमला किया। मामला सागर के रहली थाना के ग्राम कांसल पिपरिया का है।

जहां कुत्ते के भौंकने पर विवाद हो गया। बात चीत से शुरू हुआ ये विवाद देखते ही देखते गालीगलौज और मारपीट तक पहुंच गया। वहीं एक पक्ष के करीब 10 ने दूसरे पक्ष के ऊपर हमला भी किया जिससे 8 लोग घायल गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट की धाराओं मे दस लोगों पर मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पिता ने मोबाइल चलाने पर डांटा तो घर से निकला युवक, पेड़ पर लटकी मिली लाश

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक नाबालिक युवक की पेड़ पर लटकी लाश मिली है। युवक एक सप्ताह पहले पिता के मोबाइल ना चलाने की फटकार लगाने से नाराज़ होकर घर से भाग गया था। परिजनों के साथ पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच सोमवार के दिन चिरकुटागोंदी डेम के पास पेड़ पर एक शव मिलने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी शिनाख्त गायब नाबालिक युवक पीयूष देशमुख के रुप में हुई। शव काफी सड़ चुका था। पुलिस ने पीयूष के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया है।

मामला छिंदवाड़ा के लोधीपुरा थाना क्षेत्र के पिपला नारायणवार का है। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे को मोबाइल चलाने को लेकर डांटा, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली। दरअसल पिपला नारायणवार में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिक पीयूष देशमुख तीस दिसंबर को मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी।

इसके बाद पीयूष घर से भाग गया और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस ने लापता पीयूष की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में टीम लगा दी। एक सप्ताह के बाद गायब पीयूष का शव चिरकुटागोंदी डेम के समीप पेड़ पर फंदे में झूलता हुआ मिला।

पीयूष अक्सर मोबाइल चलाता था, इसको लेकर उसके पिता बार-बार उसे समझाते थे। तीस दिसंबर को जब पीयूष फिर मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी। पीयूष इससे पहले भी मोबाईल न मिलने पर अपने पैर में कुल्हाड़ी मार चुका है जबकि कई बार मोबाइल के लिए नाराज हो चुका था। इसको लेकर उसके पिता बार-बार उसे समझाते थे। तीस दिसंबर को जब पीयूष पुनः मोबाइल चलाते मिला तो पिता ने उसे फटकार लगा दी। लेकिन अबकी बार उसने अपनी जान ही दे दी।

बालगृह की 39 बालिकाओं को बिना काउंसलिंग माता-पिता को सौंपा, तनाव में बालिकाएं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध तौर पर चल रहे आंचल बालगृह की 39 बालिकाओं को उनके परिवारों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, बाल अधिकार से जुड़ी संस्थाएं जांच में लगी हुई हैं। राजधानी के परवलिया सड़क क्षेत्र में स्थित आंचल चिल्ड्रन होम से 26 बालिकाओं के लापता होने का मामला सामने आया। पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और जांच में पता चला कि यह 26 बालिकाएं अपने घरों को पहुंच गई हैं।

मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि 41 और ऐसी बालिकाएं हैं, जिन्हें इस चिल्ड्रन होम में रखा गया है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जागृति किरार के सामने इन बालिकाओं को पेश किया गया और 41 में से 39 बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दो बालिकाएं अनाथ हैं, जो बालिका आश्रय गृह के पास रहेंगी। बताया गया है कि इन सभी बालिकाओं की आने वाले समय में काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी।

तनाव में हैं बालिकाएं

अभिभावकों ने कहा कि बच्चियों की परीक्षा का समय नजदीक है। ऐसे में वह मानसिक तनाव से गुजर रही है। उसे इसकी भी चिंता है कि अब वह परीक्षा दे पाएगी या नहीं। उन्होंने कहा कि हम मजदूर हैं, स्कूल का खर्च उठाना हमारे बस में नहीं है। एक अभिभावक ने कहा कि असुरक्षित माहौल के कारण बेटी को छात्रावास में रखा था, अब वहां भी संकट है।

BJP विधायक अपने नशेड़ी बेटे की गुंडागर्दी से परेशान, थाने में बंद कराया

MP भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने बेटे से इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने खुद उसे हवालात में बंद करवा दिया है। जी हां बेहद हैरान कर देने वाला यह मामला पिछोर से है जहां भाजपा विधायक के लिए उनका अपना बेटा सिर दर्द बन गया और उन्होंने उसे थाने ले जाकर हवालात में बंद करवा दिया। पिता की शिकायत पर थाना पुरानी छावनी पुलिस ने उनके बेटे को गिरफ्तार किया है।

पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने बताया कि उनके नशेड़ी बेटे दिनेश लोधी का आए दिन आतंक बढ़ रहा है। विधायक ने TI, SP से कहा अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर सख्त कार्रवाई की जाए। विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती, अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता, अपराधी अपराधी होता है, मेरे लड़के ने अपराध किया है मैंने स्वयं पुलिस के हवाले उसे किया है।

भाजपा विधायक ने कहा कि मैंने खुद अपने बेटे को थाने में पुलिस को सौंपा है। उन्होंने बताया कि अपने बेटे दिनेश को थाने में पुलिस के साथ मैंने भी बेटे को थर्ड डिग्री दी। मैं अपराध के विरोध में हूं और हमेशा रहूंगा, पुलिस को पता है मैंने अपराधी का साथ दिया या फरियादी का।

बता दें कि भाजपा विधायक के बेटे दिनेश लोधी नशे का आदी है और आए दिन आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। थाना पुरानी छावनी सहित कुछ अन्य थानों में भी दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। ताजा मामले में जलालपुर गांव में प्रीतम लोधी के ही पड़ोसी रविंद्र सिंह यादव ने पुरानी छावनी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि रविवार 31 दिसंबर की रात को 10 बजे दिनेश लोधी ने स्कॉर्पियो से उसे और उसके भतीजे को कुचलने की कोशिश की।

हालांकि, वे वाहन की चपेट में आने से बच गए। लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चपेट में आ गई। इसके बाद दिनेश लोधी मौके से स्कॉर्पियो लेकर भाग गया। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। मामले में पुरानी छावनी थाना पुलिस ने दिनेश लोधी के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बीच सड़क ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले की जूते-चप्पल से धुनाई, महिला ने पीटा जमकर पीटा

मध्य प्रदेश के सागर में एक पुलिसकर्मी के पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला और पुरुष मिलकर बीच सड़क ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले की जूते-चप्पल से धुनाई करते नजर आ रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद मुसाफिरों ने आरक्षक की पिटाई का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है।

वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, मारपीट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले पर बीना जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि प्रधान आरक्षक रविंद्र बीना रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान किसी बात को लेकर एक महिला और पुरुष से कहा सुनी हुई, जिसमें प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

नकली गुटखा बनाने वाली फैक्टी का भंडाफोड़, पुलिस ने छापामार 100 किलो से ज्यादा गुटखा किया बरामद

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में नकली पान मसाला जब्त किया गया। इसकी कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही गुटखा बनाने वाली मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस अवैध फैक्ट्री में काम करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली विमल बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान भारी संख्या में नकली पान मसाला जब्त किया गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो मुख्य आरोपी अलाउद्दीन और प्रभु जाट मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दो मशीन, 121 किलोग्राम विमल पाउच, 100 किलो ग्राम कच्चा माल, व 117 किलोग्राम तंबाकू के पाउच, विमल के पाउच बनाने के दो रोल, पाउच पैक करने की थैलियां, और खाली बारदाना जब्त किया है।

जिसकी कुल कीमत 8 लाख 36 हजार 230 रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक मारुति वैगनआर जिसका नंबर एमपी 07 CE 3758 और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि ये कारोबार कब से चल रहा था। साथ ही माल किन्हें सप्लाई किया जा रहा था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।