मध्य प्रदेश के सागर में एक पुलिसकर्मी के पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक महिला और पुरुष मिलकर बीच सड़क ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले की जूते-चप्पल से धुनाई करते नजर आ रहे है। इस दौरान मौके पर मौजूद मुसाफिरों ने आरक्षक की पिटाई का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है।

वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, मारपीट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मामले पर बीना जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि प्रधान आरक्षक रविंद्र बीना रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान किसी बात को लेकर एक महिला और पुरुष से कहा सुनी हुई, जिसमें प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रधान आरक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।