Category Archives: Uttar Pradesh

‘परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं’; आजमगढ़ में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में करीब 34000 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी जैसे-जैसे विकास की बुलंदियों को छू रहा है, तुष्टिकरण का जहर भी कमजोर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जहां अपना गढ़ समझते थे, वो भी ढह चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस आजमगढ़ को देश के पिछड़े इलाकों में गिना जाता था, आज वही देश के लिए विकास का नया अध्याय लिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति भी तय करता है और देश के विकास की दिशा भी तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, उत्तर प्रदेश की तस्वीर और तकदीर, दोनों बदले हैं।

परीक्षा से पहले 12 वीं के दो पेपर लीक! व्हाट्सएप पर जारी किया मैथ-बायोलॉजी का पेपर

यूपी बोर्ड का 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की आशंका जताई गई है।इसे लेकर आगरा में जांच आरंभ हो चुकी है।यह पेपर विनय चौधरी के नाम एक शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी कर दिए।जैसे ही ग्रुप पर कमेंट आए, ये पेपर डिलीट कर दिया गया।

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामला अभी चल ही रहा था कि अब यूपी बोर्ड की 12वीं के पेपर लीक का केस सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि 12वीं के जीव विज्ञान और गणित का पेपर गुरुवार को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटे बाद आगरा में व्हाट्सएप के दो ग्रुप में वायरल हो गया. अब यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने की आशंका जाहिर की गई है. इसे लेकर आगरा में जांच आरंभ की जा चुकी है. यह पेपर विनय चाहर नाम के एक शख्स ने परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही ऑल प्रिंसिपल व्हाट्सएप ग्रुप पर डाले. जैसे ही ग्रुप पर कमेंट सामने आ लगे तो इसे तुरंत हटा लिया गया. इन पेपरों के लीक होने का मामला तब सामने आया जब दोपहर 3.13 मिनट पर व्हाट्सएप पर पेपर डाला गया।

जांच पड़ताल में सामने आया कि अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर की ओर से ये पेपर लीक किया गया था. पेपर लीक होने पर विनय चाहर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. विनय के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक की जांच को लेकर तीन सदस्यी कमेटी बनाई है।

इस घटना की जांच में जुटे

शिक्षा विभाग के अधिकारी अब इस घटना की जांच में जुट चुके हैं कि आखिर ये कैसे हुआ? इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित का पेपर आज यानी गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से आरंभ हुआ था. परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद दोनों पेपर ऑल प्रिंसिपल आगरा ग्रुप पर विनय चाहर के मोबाइल नंबर से डाले गए. जीव विज्ञान के पेपर का कोड 368 जीएल और सीरियल 153 है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जीव विज्ञान पेपर के सभी पन्ने डाल दिए गए. व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए गणित के पेपर का कोड 324 एफसी है. इस मोबाइल नंबर से ये दोनों पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिए गए थे. उस पर विनय चाहर का नाम था. पेपर लीक होने की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग खलबली मची हुई है. जांच पड़ताल जारी है।

अयोध्या के राम मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा, पैसे गिनने के लिए लगाई मशीनें

भक्तों की आपार भक्ति को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट सोने और चांदी से बनी सामग्री,आभूषण,बर्तन और दान को स्वीकार कर रहा है।

अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर हजारों श्रद्धालु यहां पर पहुंच रहे हैं. यहां के नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक माह में 25 किलोग्राम सोने, चांदी के आभूषण लगभग 25 करोड़ रुपये की राशि का चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में जमा हैं. इसमें दान पेटी में जमा नकदी भी शामिल है. राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमें ट्रस्ट के बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से भेजे गए धन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. गुप्ता का कहना है कि 23 जनवरी से अब तक करीब 60 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं।

गुप्ता के अनुसार, राम भक्तोंं की भक्ति ऐसी है कि वे रामलला के लिए चांदी और सोने से बनी वस्तुएं दान दे रहे हैं. इनका उपयोग श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं हो सकता है. इसके बाद भी भक्तों की आपार भक्ति को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट सोने और चांदी से बनी सामग्री, आभूषण, बर्तन और दान को स्वीकार कर रहा है।

50 लाख भक्तों के अयोध्या में आने की संभवना

मंदिर ट्रस्ट को रामनवमी उत्सव को लेकर दान में बढ़ोतरी की उम्मीद है. एक अनुमान के अनुसार, इस दौरान करीब 50 लाख भक्तों के अयोध्या में आने की संभवना है. गुप्ता के मुताबिक, ऐसी उम्मीद है कि रामनवमी के वक्त चंदे के रूप में बड़ी मात्रा में नकदी मिल सकती है. इसके मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक ने राम जन्मभूमि पर चार पैसे गिनने वाली मशीनों को लगाया है।

एक दर्जन कम्प्यूटरीकृत काउंटर तैयार किए

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने रसीद जारी करने के लिए एक दर्जन कम्प्यूटरीकृत काउंटर तैयार किए हैं. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में कई और दान पेटियों को भी रखा जा रहा है. गुप्ता के अनुसार, जल्द ही राम मंदिर परिसर के अंदर एक कक्ष तैयार किया जाएगा, जिसमें सिर्फ पैसों की गणना हो सकेगी।

मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा के अनुसार, रामलला को उपहार के रूप में मिले सोने-चांदी के आभूषणों और बहुमूल्य सामग्रियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इन्हें पिघलाने और रख-रखाव की जिम्मेदारी भारत सरकार टकसाल को सौंपी गई है।

भारतीय स्टेट बैंक और ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन

मिश्रा के अनुसार, इसके साथ ही भारतीय स्टेट बैंक और ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके तहत स्टेट बैंक दान, चेक, ड्राफ्ट और नकदी एकत्र करने और इसे बैंक में जमा करने की पूरी जिम्मेदारी लेने वाला है. मिश्रा के अनुसार, स्टेट बैंक की टीम ने कर्मियों की टीम की संख्या को बढ़ाकर अपना काम आरंभ कर दिया है. रोजाना दो पालियों में दान की गई नकदी की गिनती हो रही है।

यूपी में 13 MLC सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 मार्च नामांकन का ​अंतिम दिन

यूपी विधानसभा परिषद की 13 सीटों को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इन सीटों पर 21 मार्च को मतदान होगा। उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां पर राज्यसभा चुनाव को लेकर जोड़तोड़ हो रही है. वहीं इस बीच विधान परिषद की 13 सीटों को लेकर चुनाव की तरीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसके लिए 4 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 11 मार्च को नामांकन का आखिरी दिन होगा. नामांकन आवेदन की जांच 12 मार्च को होनी है. वहीं नाम वापसी 14 मार्च तक होगी. आपको बता दें कि 13 सीटों को लेकर वोटिंग 21 मार्च को होने वाली है. वहीं वोटो की गिनती उसी दिन होनी है. आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एमएलसी सीट को छोड़ दिया है. उस पर भी अधिसूचना 20 फरवरी से जारी होगी. उस सीट पर कभी भी चुनाव होने का ऐलान हो सकता है।

13 MLC सदस्य जिनकी सीटों पर होगा चुनाव 

बुक्कल नवाब (भाजपा), महेंद्र कुमार सिंह (भाजपा), मोहसिन रजा (भाजपा), निर्मला पासवान (भाजपा), यशवंत सिंह (भाजपा), विजय बहादुर पाठक (भाजपा), विद्यासागर सोनकर (भाजपा), डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल (भाजपा), नरेश चंद्र उत्तम (सपा), भीमराव अंबेडकर (बसपा), आशीष पटेल (अपना दल एस), अशोक कटारिया (भाजपा), अशोक धवन (भाजपा)।

आपको बता दें कि यूपी विधान परिषद में 100 एमएलसी हैं. इसमें 38 सदस्यों का चुनाव यूपी विधानसभा के एमएलए द्वारा किया जाता है. वहीं 36 सदस्य स्थानीय अफसरों की ओर से चुने जाते हैं. आठ सदस्यों को स्नातकों द्वारा चयन किया जाता है. आठ सदस्य शिक्षकों द्वारा चुने जाते हैं. 10 सदस्यों को यूपी प्रदेश के राज्यपाल की ओर से नामित किया जाता है।

CM केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान ने परिवार के साथ रामलला के किए दर्शन, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुंचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  और पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपने परिवार के साथ अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन किए. दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए. दर्शन के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन को लेकर तस्वीरें साझा की. केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- ”माता-पिता और अपनी धर्मपत्नी के साथ आज अयोध्या जी पहुंचकर श्रीराम मंदिर में रामलला जी के दिव्य दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर भगवंत जी एवं उनका परिवार भी साथ थे. सबने मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के दर्शन किए एवं देश की तरक्की के साथ समस्त मानवता के कल्याण की प्रार्थना की।”

शांति का अनुभव हुआ- केजरीवाल

अयोध्या में रामलला के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रामलला की पूजा के बाद मुझे शांति का अनुभव हुआ. हर दिन लाखों भक्त यहां आते हैं. यहां प्रेम और भक्ति देखना वाकई दिल को छू लेने वाला है. हमने सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

यूपी से बीजेपी के इन नेताओं को राज्यसभा में एंट्री मिलनी तय? 10 सीटों 35 नामों पर मंथन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने 35 दावेदारों का एक पैनल बनाया है।

संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा में उत्तर प्रदेश के कोटे की खाली हुई 10 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 35 नामों का एक पैनल तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार राज्यसभा में नए और पुराने नामों को दिल्ली भेजा जाएगा. आपको बता दें कि यूपी की 10 राज्य सभा सीटों पर इस महीने चुनाव होने हैं. माना जा रहा है इन 10 सीटों में से 7 बीजेपी और 3  समाजवादी पार्टी के खाते में आ सकते हैं. इस बीच यूपी में दोनों दल (बीजेपी और सपा) जोड़ तोड़ कर ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पाले में लाने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने 35 दावेदारों का एक पैनल बनाया है. यूपी बीजेपी के नेताओं की तरफ से यह पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. इस पैनल में कुछ नए तो कुछ पुराने नाम शामिल बताए जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार पैनल में वर्तमान राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और विजयपाल सिंह तोमर के अलावा कई पुराने सदस्यों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही कुछ नेताओं को भी इस पैनल में रखा गया है. माना जा रहा है इन नामों में संगठन के लोगों को भी तवज्जो दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार ऐसे नेता जो पहले विधानमंडल के सदनों के सदस्य नहीं बन पाए थे, पार्टी उनको भी वरियता देने के मूड में है. इसके साथ ही कुछ प्रदेश महामंत्री,  प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों को भी लिस्ट में जोड़ा गया है।

13 फरवरी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी 13 फरवरी तक अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. इन 10 सीटों में 7 पर बीजेपी अपनी आसान जीत मानकर चल रही है. जबकि ज्यादा सीट लेने के लिए पार्टी के जोड़तोड़ की जरूरत पड़ेगी।

 

उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू, पढ़े पूरी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

किसानों पर मेहरबान सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमानों को पेश करते हुए कहा कि राज्य में कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए तीन योजनाओं की घोषणा की। ‘राज्य कृषि विकास योजना’ के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दूसरी विश्व बैंक समर्थित ‘यूपी एग्रीज योजना’ के लिए भी 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू

तीसरी योजना प्रदेश के विकास खंडो एवं ग्राम पंचायतों में स्वचालित मौसम केंद्र तथा स्वचालित वर्षा मापी यंत्र स्थापित करने से जुड़ी है जिसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि 50 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना भी शुरू की जा रही है। इसके अलावा किसानों के निजी ट्यूबवेल को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2,400 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। यह राशि चालू वित्त वर्ष में उपलब्ध कराए गए बजट से 25 प्रतिशत अधिक है।

किसानों को मिलेगा ये फायदा

वित्त मंत्री ने कहा कि डार्क जोन में नए निजी ट्यूबवेल कनेक्शन देने पर लगी रोक हटा दी गई है, जिसका सीधा लाभ करीब एक लाख किसानों को मिला। वर्ष 2023-2024 में अक्टूबर 2023 तक करीब 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में वर्ष 2022-2023 के लिए लगभग 10 लाख बीमित किसानों को अक्टूबर 2023 तक 831 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया।

महिला के लिए किया ये ऐलान

वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 1,89,796 आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से 06 माह से 06 वर्ष आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के सर्वांगीण विकास की योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है। प्रदेश में अनुपूरक पुष्टाहार से लगभग 2 करोड़ 6 लाख लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के 79.37 लाख बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पुष्टाहार कार्यक्रम हेतु लगभग 5129 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय के भुगतान हेतु लगभग 971 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। कन्या सुमंगला योजना हेतु 700 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल विकसित होगा

अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, लखनऊ, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, शुकतीर्थ धाम, माँ शाकुम्भरी देवी, सारनाथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल को विकसित किए जाने की योजना है।

युवाओं के लिए किया ये ऐलान

वित्त मंत्री ने बताया कि  वर्तमान में माध्यमिक स्तर के 804 राजकीय एवं 729 सहायता प्राप्त विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रवीण योजनान्तर्गत 301 राजकीय विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के साथ-साथ सर्टिफिकेशन की व्यवस्था है। युवाओं को दीर्घकालीन व अल्पकालीन रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन तथा असेवित क्षेत्रों में नवीन केन्द्रों की निजी संस्थाओं की भागीदारी के साथ स्थापना भी की जा रही है।

हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग

वित्तीय वर्ष 2024-2025 में वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में 40,000 रोजगार सृजन का लक्ष्य है। प्रदेश में टेक्सटाइल्स के नये हब बनाकर निवेश एवं रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा हथकरघा बुनकरों के साथ-साथ पावरलूम बुनकरों के उत्थान के लिये अटल बिहारी बाजपेई पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना हेतु 400 करोड़ रूपये का बजट प्रस्ताव है। पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल्स एण्ड अपैरल योजना के अन्तर्गत लखनऊ-हरदोई में लगभग 1000 एकड़ क्षेत्रफल में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्वीकृत किया गया है। वाराणसी में नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलाजी (निफ्ट) की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 150 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है।

यूपी ATS ने ISI के एक एजेंट को मेरठ से किया गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय में करता था

सत्येंद्र सिवाल मॉस्को के भारतीय दूतावास में इंडियन बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था। यह कर्मचारी भारतीय सेना और उससे जुड़ी अहम जानकारियां यह आईएसआईएस को साझा करता था।

उत्तर प्रदेश ATS पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI  के एक एजेंट को मेरठ से गिरफ्तार किया है. कर्मचारी विदेश मंत्रालय में कर्मचारी है. सत्येंद्र सिवाल नाम का यह कर्मचारी ISI के लिए काम कर रहा था. सत्येंद्र सिवाल मॉस्को के भारतीय दूतावास में इंडियन बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद पर तैनात था. यह कर्मचारी भारतीय सेना और उससे जुड़ी अहम जानकारियां यह आईएसआईएस को साझा करता था.  हापुड़ के रहने वाले सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA  के पद पर तैनात है. आईएसआई के इस एजेंट पर आरोप है कि वह भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टिट्यूट की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना लीक कर रहा था. एटीएस से पूछताछ में सत्येंद्र सिवाल ने जासूसी की बात कबूल की है. सूत्रों के मुताबिक, यूपी एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी मेरठ से दिखाई है।

एटीएस की टीम ने सत्येंद्र के पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस को कई जगह से सूचना मिल रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलरों की ओर से विदेश मंत्रालय में तैनात कुछ कर्मचारियों को बहला फुसलाकर और रुपयों का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित भारत की सामरिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं ले रहा था।

यूपी एटीएस की टीम को सहयोग नहीं कर रहा ISI हैंडलर

यूपी एटीएस ने जब इस बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो खुलासा हुआ कि सत्येंद्र यहां की अहम जानकारियां आईएसआई को भेज रहा था. एटीएस अभी सत्येंद्र से पूछताछ कर रही है. सत्येंद्र एटीएस के कुछ सवालों का जवाब सही तरीके से नहीं दे रहा है. एटीएस का आरोप है कि सत्येंद्र उन्हें पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. फिलहाल एटीएस की टीम पूछताछ कर अहम सुराग निकालने की कोशिश में जुटी हैं।

मनचलों को बाबा ने दी चेतावनी, किसी बेटी-बहन को छेड़ा तो अगले चौराहे पर राम नाम सत्य

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने बेटी-बहन को छेड़ने की कोशिश की तो अगले चौराहे पर रामनाम सत्य हो जाएगा। अपराधी कही भाग नहीं पाएगा। उस पर पुलिस की नजर रहेगी।

संतकबीर नगर के मगहर स्थित कबीरचौरा में चल रहे कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह और परिजनाओं के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर जनपद ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) बनाया है। जहां एक ही जगह से बैठकर पूरे नगर और जनपद पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी के माध्यम से एक-एक जगह की जानकारी आईसीसीसी में कैद होती रहेगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि और यदि किसी ने बदमाशी करने का प्रयास किया या फिर किसी बेटी-बहन को छेड़ने की कोशिश की, किसी की इज्जत पर हाथ डालने का प्रयास किया या कही चोरी-डकैती करने का प्रयास किया तो चौराहे पर जाते-जाते पुलिस उसको दबोच लेगी। अपराधी भाग नहीं पाएगा उसको पता ही नहीं लगेगा लेकिन अगले चौराहे पर इससे पहले की कुछ हो तब तक राम नाम सत्य है कि बात सामने आ जाएगी।

पूरे इलाके में सीसीटीवी लगाया गया है कोई कही भाग नहीं सकता। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सुरक्षा का बेहतर माहौल देगा और ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम करेगा। कंट्रोल रूम में बैठे पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। नगर पालिका परिषद भी स्वच्छता की मोनिटरिंग इससे कर सकती है।