Category Archives: Uttar Pradesh

रामलला के दर्शनों के लिए अतिथियों का जमावड़ा, अब बस 2 दिन शेष, दुल्हन सी सजी अयोध्या

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का हर देशवाली बेसब्री से इंतजार कर रहा है।अयोध्या नगरी के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या नगरी ही नहीं बल्कि पूरा देश राममय हो गया है. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. जब रामलला भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार (16 जनवरी) से अनुष्ठान शुरू हो गए. अनुष्ठान के तीसरे दिन यानी 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति भी गर्भगृह में पहुंच गई. रामलला की इस मूर्ति को रामयंत्र पर स्थापित किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी खुद राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. 11 यजमान रामलला की भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

बुधवार को मंदिर परिसर में पहुंच गई थी रामलला की मूर्ति

इससे पहले रामलला की मूर्ति को बुधवार (17 जनवरी) को जन्मभूमि मंदिर परिसर में लाया गया. रामलला की इस मूर्ति को राम मदिर परिसर में भ्रमण कराना था. लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से ऐसा नहीं किया गया. उसके बाद 10 किलोग्राम वजन वाली चांदी की मूर्ति को परिसर में भ्रमण कराया गया. बता दें कि रामलला की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर के गर्भगृह में की जाएगी उसका वजन 200 किलोग्राम है।

क्या बोले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य?

आज से ठीक पांचवें दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भव्य राम मंदिर में हो जाएगी. इससे पहले ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्य वेदी पर रामलला विराजमान की ही प्राण प्रतिष्ठा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वयंभू प्रतिमा की जगह दूसरी मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती. बता दें कि अयोध्या नगरी के भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का ये कार्यक्रम 40 मिनट तक चलेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।

आज रामलला टेंट से मुख्य मंदिर में करेंगे प्रवेश, 500 साल बाद आया ऐतिहासिक क्षण

अयोध्या में आज 500 साल के बाद लंबे संघर्ष के बाद रामलला अपने अस्थायी टेंट से दिव्य और भव्य मंदिर में प्रवेश करने वाले हैं।यह एक ऐतिहासिक क्षण माना गया है।

HIGHLIGHTS

  • 20 से 22 जनवरी को छावनी में तब्दील होने वाला है अयोध्या
  • ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा
  • राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी
अयोध्या में आज 500 साल का इंतजार खत्म हो जाएगा. रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में प्रवेश करने वाले हैं. यह पांच सौ साल का लंबा इंतजार है. रामलला आज अपने घर में विराजमान होने वाले हैं. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अयोध्या में आज बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं हो सकेगा. अयोध्या दो दिन यानि 20 से 22 जनवरी को छावनी में तब्दील होने वाला है. यह हाई सिक्योरिटी जोन बन जाएगा.  500 साल के लंबे संघर्ष के बाद आज रामलला अपने अस्थायी टेंट से दिव्य और भव्य मंदिर में प्रवेश करने वाले हैं. इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आखिर ऐसा क्यों न हो, राम मंदिर के लिए देशवासियों को लंबा इंतजार करना पड़ा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरा देश जश्न मना रहा है।रामलला के चेहरे पर मधुर मुस्कान

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इससे पहले रामलला की तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर रामलला के विराजमान होने के पहले की है. इस तस्वीर में रामलला के चेहरे पर मधुर मुस्कान देखी जा सकती है. माथे पर ​पारंपरिक तिलक और हाथों में धनुष-बाण के साथ भगवान राम का बाल स्वरूप पेश किया गया है।

मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज

51 इंच की रामलला की मूर्ति की जब पहली बार तस्वीर सामने आई तो वह सफेद कपड़े से ढकी हुई थी. इसे मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. इस मूर्ति को गुरुवार को सुबह मंदिर में लाया गया था. अरुण योगीराज कर्नाटक के रहने वाले हैं, मैसूर में उनकी पांच पीढ़ियां इस कला में निपुण रही हैं. मूर्तिकारों में अरुण योगीराज का नाम सबसे आगे है. अरुण वह मूर्तिकार हैं, जिनकी पीएम नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं. अरुण के पिता योगीराज भी एक मशहूर मूर्तिकार हैं. उनके दादा भी हस्तशिल्प में माहिर थे. उन्हे मैसूर के राजा का संरक्षण प्राप्त था।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश में क्या-क्या रहेगा बंद? यहां देखें पूरी डिटेल

अगर आपके मन में भी 22 जनवरी की छुट्टी को लेकर सवाल पैदा हो रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश में कहां-कहां छुट्टी रहेगी।

HIGHLIGHTS

  • 22 जनवरी को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश
  • प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन बंद रहेंगे बैंक
  • यूपी में शराब और मांस की बिक्री पर रहेगी पाबंदी

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में छुट्टी की घोषणा की गई है. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन महाराष्ट्र में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया. जबकि कई राज्यों में सरकारी दफ्तरों में आधे दिन कामकाज होगा. 22 जनवरी के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी बड़ी घोषणा की है. प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी को मनी मार्केट दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक ही खुलेगा. यानी बॉन्ड, डॉलर या दूसरी करेंसियों की खरीद और बिक्री इस दौरान की जा सकेगी. बता दें कि मनी मार्केट का शेयर बाजार से कोई संबंध नहीं है. शेयर मार्केट के समय में होने वाले बदलाव की घोषणा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा की जाती है. राजधानी दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भी 22 जनवरी (प्राण प्रतिष्ठा) को आधे दिन के लिए बंद रहेगी।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन क्या-क्या रहेगा बंद?

अगर आपके मन में भी 22 जनवरी की छुट्टी को लेकर सवाल पैदा हो रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश में कहां-कहां छुट्टी रहेगी. सोमवार यानी 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने पूरे देश में सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश में इस दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सभी सरकारी ऑफिस और सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. वहीं गोवा में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है।

इन राज्यों में आधे दिन की रहेगी छुट्टी

राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन ओडिशा, गुजरात और राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है. जबकि 22 जनवरी को हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी की घोषित की गई है. उधर उत्तराखंड में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. इस दिन राज्य के सरकारी ऑफिस 2.30 बजे तक बंद रहेंगे. वहीं असम में भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

बैंकों में भी रहेगा आधे दिन का अवकाश

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को पूरे देश के बैंकों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. यही नहीं इस दिन सभी बीमा कंपनियों और दूसरे वित्तीय संस्थानों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा देश की सभी ग्रामीण बैंकों में भी आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

22 जनवरी को इन राज्यों में रहेगा ड्राई डे

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कई राज्यों में 22 जनवरी को शराब (Dry Day) और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. उत्तर प्रदेश के अलावा गोवा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और असम में सोमवार यानी 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में भी इस दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है. हालांकि इस दिन देशभर में अस्पताल, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर जैसे आवश्यक सामानों की दुकानें हमेशा की तरह खुली रहेगी।

यूपी के आगरा में भीषण हादसा, 4 की मौके पर मौत

ताजगंज थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रेस्क्यू किया।

उत्तर प्रदेश के आगरा से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस घटना में 4 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक कार में 6 लोग सवार थे. इस संबंध में आगरा के सिटी डीसीपी सूरज राय ने बताया कि ताजगंज थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गाड़ी को रेस्क्यू किया. गाड़ी के अंदर 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई और 2 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

शादी से लौटने के दौरान हुई एक्सीडेंट

आपको बता दें कि कार सवार युवक आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार आउट ऑफ कंट्रोल होकर नहर में जा गिरी. इस दौरान चार युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, शमसाबाद के गांव गण गढ़ी मोहनलाल के रहने वाले थे. युवकों की पहचान जितेंद्र पुत्र विकल सिंह उम्र 32 वर्ष, शैलेश पुत्र भूरीसिंह उम्र 30 वर्ष, विनोद कुमार पुत्र तुकमान सिंह, योगेश पुत्र पप्पू के रूप में हुई है।

हर मिनट में तीन लोगों की हो रही है मौत

सड़क हादसों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये काफी हैरान करने वाले हैं. साल 2022 में भारत में कुल 4 लाख 61 हजार से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुईं. जिनमें 1 लाख 68 हजार लोगों की मौत हो गई. इस साल हर दिन 1264 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 462 लोगों की मौत हो गई. अगर हर घंटे देखा जाए तो हर घंटे 53 सड़क हादसे हुए और इनमें से 19 लोगों की मौत हो गई. अब अगर हम हर मिनट सड़क दुर्घटनाओं पर नजर डालें तो भारत में हर मिनट में तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में जान चली जाती है. मौतों और सड़क हादसों का ये आंकड़ा हर साल लगातार बढ़ता जा रहा है, जो अपने आप में डरावना है।

श्रृंगार के साथ रामलला के प्रथम दर्शन, मूर्ति में विष्णु के 10 अवतारों की भी झलक

राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है।अब हर कोई 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है।जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले गुरुवार (18 जनवरी) को रामलला की मूर्ति को भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया. मूर्ति स्थापित करने का कार्यक्रम चार घंटे तक चला. शुक्रवार को रामलला की पहली तस्वीर सामने आई. जिसमें रामलला श्रृंगार के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये तस्वीर राम मंदिर के गर्भगृह की नहीं है. ये तस्वीर उस वक्त की है जब मूर्तिकार अरुण योगिराज ने रामलला की मूर्ति को बनाकर तैयार किया. उसके बाद रामलला की मूर्ति का श्रृंगार करके देखा गया था।

अरुण योगिराज ने बनाई है रामलला की मूर्ति

बता दें कि मूर्तिकार अरुण योगिराज कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले हैं. उन्हीं ने राम मंदिर के लिए रामलला की 51 इंच की मूर्ति बनाई है.  गुरुवार को भगवान राम की मूर्ति को वैदिक मंत्रोचार के साथ गर्भगृह में स्थापित किया गया. अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी को अनुष्ठान शुरू हुए. शुक्रवार का अनुष्ठान का चौथा दिन था. सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से नियुक्त किए गए यजमान ने अनुष्ठान का शुभारंभ किया।

बुधवार को अयोध्या पहुंची रामलला की मूर्ति

इसके बाद अगले दिन यानी 17 जनवरी को 5 साल के रामलला की मूर्ति के साथ एक काफिला अयोध्या नगरी पहुंचा. बुधवार रात रामलला की मूर्ति को क्रेन की मदद से गर्भगृह में लाया गया. 18 जनवरी (गुरुवार) को गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा के साथ औपचारिक अनुष्ठान किए गए. शुक्रवार यानी 19 जनवरी को पवित्र अग्नि जलाई गई, जिससे नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा।

क्या है कल और परसों का कार्यक्रम

अब कल यानी शनिवार (20 जनवरी) को राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह को सरयू जल से धोया जाएगा. इसके बाद वास्तु शांति और ‘अन्नाधिवास’ अनुष्ठान होगा. रविवार यानी (21 जनवरी) को रामलला की मूर्ति को 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. वहीं अनुष्ठान के आखिरी दिन यानी सोमवार 22 जनवरी की सुबह पूजा के बाद दोपहर में ‘मृगशिरा नक्षत्र’ में रामलला के मूर्ति का अभिषेक किया जाएगा।

22 जनवरी का दिन है बहुत खास, बन रहा है अति दुर्लभ योग, इन राशियों को मिलेगा बहुत लाभ

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को कई संयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन योग से सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर देखने को मिलेगा।जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व होता है. कोई भी शुभ काम या मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है. कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया गया काम अनंत फलदायी होता है. इसलिए 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नए राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ज्योतिष की मानें तो इस दिन कई शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 22 जनवरी 2024 को मृगशीर्ष, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. ऐसे में इन शुभ योग का असर  सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ असर देखने को मिलेगा. जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

जानिए सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

1. मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों को इस दौरान लाभ मिलेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. सेहत में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा।

2. वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों को इस दौरान धन लाभ होगा. नौकरी में बदलाव की संभावना है. आपको कोई बात परेशान कर सकती है. कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ेगा.  मानसिक शांति रहेगी. आत्मविश्वास  से भरपूर रहेंगे।

3. मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों को इस दौरान चिड़चिड़ापन हो सकता है. अधिक क्रोध करने से बचें. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. अधिक खर्च करने से बचें. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

4. कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन में मनमुटाव हो सकता है. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं।

5. सिंह राशि

दोस्तों के साथ कहीं यात्रा पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है. पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी. धन लाभ होगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. सेहत बेहतर रहेगा।

6. कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातक अपने सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. परिवारवालों के बीच कलह हो सकता है. कार्यस्थल पर काम का बोझ बढ़ेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।

7. तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. ये यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी।

8. वृश्चिक राशि

आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। मन परेशान रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में कठिनाई आ सकती है। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल स्थिति रहेगी।

9. धनु राशि

धनु राशि वाले जातकों को कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का ध्यान रखें. वाद-विवाद से दूर रहें. नए वाहन खरीदने से बचें. कोई भी काम शुरू करने से पहले सोच-विचार कर लें।

10. मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा. आर्थिक लाभ मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. धैर्य से कोई भी काम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा।

11. कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दिन लाभदायक साबित होगा. राम जी जमकर कृपा बरसेगी. कमाई का नया जरिया मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. सेहत बेहतर रहेगा. धन लाभ होगा।

12. मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के जीवन में खुशियां में आएंगी. राम जी कृपा से आपके अटके कार्य पूरे होंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. छात्रों के लिए दिन शुभ है. धन लाभ होगा।

रामलला की पहली मूर्ति आई सामने, घर बैठे करें मधुर मुख के दर्शन

रामलला की पहली मूर्ति आई सामने, घर बैठे करें प्रभु श्रीराम के मधुर मुख के दर्शन।

राम मंदिर में करीब 500 वर्ष बाद हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल पहली बार रामलला की पूरी तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में आप रामलला के मधुर मुख के दर्शन घर बैठे कर सकते हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होना है. इससे पहले गुरुवार को जहां रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया वहीं शुक्रवार को पहले रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर सामने आई, इसमें उनकी आंखों पर पीला वस्त्र बंधा था. जबकि थोड़ी ही देर बाद उनके मनोहारी मुस्कान वाली तस्वीर भी सामने आ गई।

प्रभु श्रीराम के दर्शनों के लिए देश और दुनिया में रामभक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है. इस तस्वीर में राम के मधुर मुख के दर्शन आसानी से किए जा सकते हैं।

राम भक्तों में उत्साह
रामलला के दर्शनों को लेकर रामभक्तों में उत्साह आसानी से देखा जा सकता है. पहले गुरुवार को जहां रामलला की मूर्ति को सफेद कपड़े से ढंका गया था. वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह इस मूर्ति की आंखों पर ही पर्दा था. हालांकि दोपहर में रामलला की पहली भव्य तस्वीर भी सामने आ गई. इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा था वो रामलला अब लोगों के सामने हैं. घर बैठे रामभक्त उनकी मनोहारी तस्वीर के दीदार कर सकते हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 22 जनवरी को दोपहर 12 से 12.20 के बीच की जाएगी. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा का समय महज 84 सेकंड का ही होगा. क्योंकि इस दौरान 12 अनूठे योग बन रहे हैं. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन यानी 23 जनवरी से इस मूर्ति के दर्शन आम श्रद्धालू भी आसानी से कर सकेंगे. हालांकि अयोध्या के तमाम होटल और गेस्ट हाउस पहले से ही जनवरी और आगामी फरवरी तक के लिए बुक हो चुके हैं. बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अयोध्या जाने की तैयारी की है और रेल,सड़क और हवाई मार्ग से वहां पहुंच रहे हैं।

8 हजार से ज्यादा वीआईपी और वीवीआई भी रहेंगे मौजूद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा हजारों की संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी हिस्सा लेंगे. इनमें कोराबारियों से लेकर कलाकारों तक खिलाड़ियों से लेकर साधु संतों तक सभी वर्गों से विशिष्ठ लोगों को बुलावा भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव इस दल के साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, सपा प्रमुख ने खुद बताया

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टियों के गठबंधन होने लगे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ेंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।” बता दें कि दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल हैं। हालांकि कुछ समय पहले तक यह चर्चा थी कि जयंत चौधरी और उनकी पार्टी एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकती है। लेकिन अखिलेश यादव के इस ट्वीट ने उन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी दोनों दल एक साथ चुनाव लड़े थे, लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। विधानसभा चुनावों के बाद भी कई ऐसे मौके आए थे कि जब यह लगा था कि लोकदल और सपा की राहें अलग हो सकती हैं। सुभासपा के सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद भी ऐसे ही कयास लगाए गए थे।

‘प्रेम की जंजीर में जकड़ा हुआ संसार…’, पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, आप भी सुनें

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को लेकर आए कई भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें से कुछ भजन विदेशों में बनाए गए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जबकि फिलहाल वह विशेष अनुष्ठान पर हैं. उन्होंने इस बीच शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ भजन शेयर किए।

पीएम मोदी ने मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर का राम भजन को लेकर एक पोस्ट किया. पीएम मोदी ने किए पोस्ट में लिखा, “अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है. इसी भाव को सुरेश वाडेकर जी और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।”

इंडिया के बाहर भी लोगों पर चढ़ा राम का रंग

राम धुन का रंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिला. सूरीनाम और त्रिनदाद-टोबैगो जैसे देशों में भी राम मंदिर को लेकर कई राम भजन लॉन्च किए गए. पीएम मोदी ने ऐसे ही कुछ भजनों की जानकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने इन भजनों के लिंक्स साझा करते हुए लिखा, “रामायण के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है. यहां सूरीनाम और त्रिनिदाद और टोबैगो से कुछ भजन हैं।”

राम भजन  पहले भी कर चुके हैं शेयर

वैसे, पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई और गायकों के राम भजन शेयर कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 5 जनवरी 2024 को जुबिन नौटियाल का गाना शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, “भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…”. पीएम ने उसी रोज हंसराज रघुवंशी की ओर से गाए गए राम भजन को भी शेयर किया था और इस राम भजन की तारीफ की थी।