Category Archives: Technology

चैट जीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल और ऐपल ने मिलाया हाथ, आने वाले आईफ़ोन 16 में मिल सकते हैं AI फीचर्स

चैट जीपीटी ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।इस तहलका को कम करने के लिए गूगल  और ऐपल  एक साथ आए हैं।

ChatGPT ने इंटरनेट की दुनिया में एक अलग क्रांति ला दी है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था, आज ChatGPT ने इंटरनेट के कामों को लगभग आसान बना दिया है, यहां तक ​​कि Google ने भी टक्कर देने के लिए Bard लॉन्च किया था लेकिन ChatGPT को टक्कर नहीं दे पाया. यहीं वजह है कि गूगल को एप्पल के साथ हाथ मिलाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ सैमसंग भी अपनी एआई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है . Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आई है कि ChatGPT को टक्कर देने के लिए ऐपल और गूगल ने हाथ मिलाया है और ऐपल जल्द ही अपना AI लॉन्च कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले आईफ़ोन में कई AI फीचर्स मिलेंगे।

मिल जाएगा  Gemini का लाइसेंस
इस फीचर्स को लेकर ऐपल और ऐपल  के बीच बातचीत शुरू हो गई है. आने वाले समय में आईफोन मेकर को Gemini को इस्तेमाल करने का लाइसेंस मिल जाएगा. ये फीचर्स आने वाले आईफ़ोन  में भी शामिल होंगे. ये नए फीचर्स AI के साथ आएंगे. आपको बता दें कि इन फीचर्स की घोषणा जून में होने वाले WWDC के दौरान भी की जा सकती है।

इस साल के अंत में होगा खुलासा
अगर हम ऐपल  के Generative AI की बात करें तो Apple इस पर बहुत धीमी गति से काम कर रहा है. इन फीचर्स के जरिए इंसान की तरह लिखित सवालों का जवाब आपको मिलेगा. लेटर और पीपीटी आदि बनाने में भी मदद कर सकता है. इस संबंध में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि कंपनी इस साल के अंत तक जेनरेटिव एआई के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी. आपको बता दें कि इस साल ऐपल अपनी लेटेस्ट आईफ़ोन 16 सीरीज से पर्दा उठाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आने वाले iPhone में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।

लाखों को नौकरी देने वाले सुंदर पिचई की जॉब पर मंडराया खतरा! जानें क्यों इस्तीफा मांग सकता है Google

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचई की जा सकती है नौकरी, जानें क्यों हो रही उनके इस्तीफे को लेकर चर्चा।

दुनिया के सबसे बड़ा सर्च इंजन में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचई की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. लाखों लोगों को रोजगार देने वाले सुंदर पिचई को गूगल कभी भी जॉब से या तो निकाल सकता है या फिर उनसे इस्तीफा मांग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंदर पिचई से इस्तीफा मांगने से पीछे गूगल के पास एक स्ट्रांग वजह है. बता दें कि सुंदर पिचई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ पद पर काम कर रहे हैं. लेकिन जल्द ही उनसे इस्तीफा मांगा जा सकता है. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से गूगल अपने सबसे काबिल अधिकारी को निकालने पर विचार कर रहा है।

इस वजह से सुंदर पिचई की जा सकती है जॉब
दरअसल गूगल के सुंदर पिचई से इस्तीफा मांगने या फिर उन्हें नौकीर से निकालने के पीछे जो बड़ी वजह है वह यह कि गूगल जेमिनी एआई Gemini AI की विफलता के पीछे सुंदर पिचई को बड़ी वजह मानता है. दरअसल हेलियोज कैपिटल के फाउंडर समीर अरोड़ा का कहना है कि सुंदर पिचई को लेकर गूगल जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकता है. इसके पीछे जेमिनी एआई का फेल होना है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों समीर अरोड़ा का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उनकी एक यूजर से बातचीत वायरल हो रही है. इसमें एक यूजर उनसे पूछ रहा है, सर गूगल जेमिनी देखा? जेमिनी तो श्वेत लोगों के अस्तित्व को ही नहीं मानता. सुंदर पिचई भाग्यशाली है कि उनका रंग गोरा नहीं. वहीं समीर अरोड़ा ने यूजर को जवाब में लिखा- मुझे लगता है कि उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए या फिर उन्हें खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि एआई पर लीड होने के बाद भी जेमिनी पूरी तरह विफल रहा और दूसरे (चैट जीबीटी) ने मार्केट पर कब्जा कर लिया

Gemini AI क्या है, कैसे करता है काम
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में हर चीज अब एआई की मदद ले रही है. फिर चाहे वह चिकित्सा का क्षेत्र हो, एजुकेशन या फिर अन्य. हालांकि इसमें अभी बहुत काम होना बाकी है लेकिन फिर भी दुनिया में एआई की धूम है. इसी को देखते हुए गूगल की ओर से अपने वैश्विक यूजर्स के लिए एआई टूल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. इसे अपने चैटबार्ड के जरिए जेमिनी नाम से लाया गया. गूगल ने इसे 230 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 40 से ज्यादा भाषाओं में जेमिनी प्रो 1.0 मॉडल के साथ जुड़ सकते हैं।

यह गूगल के वन एआई प्लान का ही एक हिस्सा है. इसकी कीमत भी तय की गई है. इसे 19.99 डॉलर में प्रति माह कीमत पर लिया जा सकता है. हालांकि शुरुआती दो महीने के लिए यह पूरी तरह मुफ्त है।

क्यों विवादों में आया जेमिनी
जैमिनी अपनी लॉन्चिंग के एक हफ्ते बाद ही विवादों से घिर गया. गूगल ने 23 फरवरी को अपने एक एआई इमेज जनरेटर के गलत रोलआउट को लेकर माफी भी मांगी थी. गूगल के जेमिनी एआई ने यह माना कि कुछ मामलों में उनका टूल सही काम नहीं करता है. इस विवाद के बढ़ने के बाद गूगल ने अपने जेमिनी एआई के इमेज जनरेटर को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला भी लिया।

5G या 4G, स्मार्टफोन बैटरी के लिए कौन है बेस्ट, फोन खरीदने से पहले जान लें जरूरी बात

पिछले एक दो साल से 5G नेटवर्क को लेकर जमकर बात की जा रही है। टेलीकॉम सेक्टर से लेकर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी तक 5G नेटवर्क की तरफ फोकस कर रही हैं। जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों ने तो देश के अधिकांश शहरों में 5G सुविधा को शुरू भी कर दिया है। वहीं जब स्मार्टफोन खरीदने की बात आती है तो लोगों का फोकस इसी बात पर रहता है कि 5G फोन लेना है। लेकिन, क्या आपको सच में ये पता है कि आपके फोन के लिए कौन सा नेटवर्क बेहतर है 5G या फिर 4G?

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो इस बात पर भी ध्यान दीजिए कि आपके फोन के लिए कौन सा नेटवर्क ज्यादा बेहतर है। सिर्फ 5G के नाम से ही फोन लेने न चले जाएं। स्मार्टफोन की बैटरी किसी भी स्मार्टफोन के लिए एक बेहद जरूरी पार्ट होती है। बिना बैटरी के फोन डिब्बे की तरह होता है। 4G या फिर 5G नेटवर्क बैटरी पर बड़ा असर डालता है। इसलिए आपको जानना जरूरी है कि कौन का नेटवर्क या फिर फोन आपके लिए बेहतर रहेगा।

5G अच्छा है या फिर 4G?

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि 5G नेटवर्क में 4G की अपेक्षा कहीं अधिक इंटरनेट स्पीड मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है कि फोन की बैटरी के लिए 5G अच्छा है या फिर 4G? इंटरनेट स्पीड की जांच करने वाले टूल Ookla की मानें तो अगर आपको बार बार मोबाइल फोन को रिचार्ज नहीं करना है तो आपको 4G नेटवर्क वाला फोन लेना चाहिए। 5G स्मार्टफोन में स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन होती है।

रिपोर्ट के अनुसार 5G नेटवर्क बेस्ड स्मार्टफोन 4G स्मार्टफोन की तुलना में करीब 11 प्रतिशत बैटरी अधिक कंज्यूम करते हैं। रिसर्च के दौरान 5G नेटवर्क वाले स्मार्टफोन में करीब 31 प्रतिशत बैटरी कंज्यूम की बल्कि वहीं 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत बैटरी कंज्यूम की।

इस वजह से तेजी से ड्रेन होती है बैटरी

रिपोर्ट की मानें तो अभी सभी जगह पर 5G नेटवर्क एक समान रूप से उपलब्ध नहीं है। नेटवर्क फ्लैक्चुएशन की वजह से बैटरी तेजी से ड्रेन होती है। वहीं अगर 5G नेटवर्क सभी जगह पर एक समान रूप से उपलब्ध हो तो पॉवर कंजप्शन पर भी बहुत फर्क पड़ेगा। इसलिए अगर आप कोई ऐसा काम नहीं करते हैं जिसमें हाई स्पीड डेटा की जरूरत पड़े और आप बार बार मोबाइल रिचार्ज के झंझट में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आप 4G स्मार्टफन खरीद सकते हैं।

फिर नहीं मिलेगा इतना सस्ता लैपटॉप…मिल रहा है बंपर डिस्काउंट!

बता दें कि यह सेल 23 फरवरी तक चलेगी।इसका मतलब है कि आपके पास आज से तीन दिन हैं और आप नहीं जानते कि आप इस दिन में कितना पैसा बचा सकते हैं।

अगर आप कई दिनों से लैपटॉप और एक्सेसरीज खरीदने की सोच रहे थे तो वह समय आ गया है. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा समय आ गया? अरे,ने एक नई सेल शुरू की है, जिसमें आप बेहद कम कीमत पर लैपटॉप और एक्सेसरीज खरीद सकते हैं. इस सेल का नाम अमेजन ग्रैंड गेमिंग डेज है. इस सेल में आपको एचपी, डेल, लेनोवो, एमएसआई और एसरजैसे ब्रांड के लैपटॉप की बंपर छूट मिल रही है. आपको बता दें कि यह सेल 23 फरवरी तक चलेगी. इसका मतलब है कि आपके पास आज से तीन दिन हैं और आप नहीं जानते कि आप इस दिन में कितना पैसा बचा सकते हैं।

लैपटॉप और एक्सेसरीज पर 50 पर्सेंट डिस्काउंट

आप सोच रहे होंगे कि कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है तो हम आपको बता दें कि अमेजन सेल बैनर के मुताबिक इस सेल में लिस्टेड किए गए लैपटॉप और एक्सेसरीज पर आपको 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसका मतलब यह है कि जिस लैपटॉप की कीमत 80 हजार रुपये होगी वह आपको सिर्फ 40 हजार रुपये में मिल जाएगा. साथ ही कई एक्सेसरीज भी आधी कीमत पर मिलेंगी. इसी तरह अगर आप ईयरबड्स की तलाश में हैं तो TWS ईयरबड्स, हेडफोन, कीबोर्ड और कंट्रोलर भी बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

आईफोन पर भी भारी छूट

अगर आप गेम लवर हैं तो गेम से जुड़ी कई एक्सेसरीज आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं.इसमें आपको TWS ईयरबड्स, कीबोर्ड और कंट्रोलर मिलेंगे.आपको बता दें कि कीबोर्ड पर 73 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.कुछ फोन लिस्ट भी किए गए हैं. जिसमें रेडमी और सैमसंग फोन पर बैंक ऑफर और कैशबैक मिल रहा है.अगर आप आईफोन भी खरीदना चाहते हैं तो यह भी सस्ता मिल जाएगा।

ISRO आज फिर रचेगा इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या है इस उपग्रह का मकसद

इसरो आज एक बार फिर से अंतरिक्ष के क्षेत्र में लंबी उड़ान भरने जा रहा है।

मुख्य तथ्य

  • इसरो आज करेगा नॉटी बॉय सैटेलाइट की लॉन्चिंग
  • शाम 5.35 बजे श्रीहरिकोटा से किया जाएगा प्रक्षेपण
  • मौसम की सटीक जानकारी देने का करेगा काम

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहा है. आज (शनिवार 17 फरवरी) इसरो एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, इसरो आज मौसम के बगड़ते मिजाज का पता लगाने वाले एक उपग्रह को लॉन्च करने जा रहा है. इस सैटेलाइट का कमसद मौसम की सटीक जानकारी देना है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस सैटेलाइट का नाम आईएनएसएटी- 3डीएस (INSAT-3DS) है. जिसे ‘नॉटी बॉय’ के के उपनाम से भी जाना जाता है. इस उपग्रह की लॉन्चिंग ‘जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल’ (GSLV) से की जाएगी।

शाम 5.35 बजे होगी INSAT-3DS की लॉन्चिंग

इसरो के मुताबिक, रॉकेट जीएसएलवी-एफ14 आज यानी शनिवार शाम 5.35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. लॉन्चिंग के करीब 20 मिनट बाद जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में तैनात हो जाएगा. इस रॉकेट का ये 16वां मिशन होगा. जिसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है जो क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल करके आज 10वीं बार उड़ान भरेगा।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है मिशन

जानकारी के मुताबिक, इनसैट-3 डीएस उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाला तीसरी पीढ़ी का मौसम विज्ञान उपग्रह का अनुवर्ती मिशन है. जिसे भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया है. इसरो ने इस संबंध में एक्स पर एक ट्वीट कर कहा कि, ‘जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन: 17 फरवरी, 2024 को 17.35 बजे प्रक्षेपण के लिए 27.5 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’

जानें क्या है अंतरिक्ष में ‘नॉटी बॉय’ का काम

‘नॉटी बॉय’ नाम के इस उपग्रह का वजन 2274 किलोग्राम है. इस सैटेलाइट चालू होने के बाद कई संस्थाओं के लिए काम करेगा. जिसमें अर्थ साइंस, मौसम विज्ञान विभाग (IMD), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT), मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय राष्ट्रीय केंद्र के तहत विभिन्न विभाग शामिल हैं.  इसकी लंबाई 51.7 मीटर है. ये अपने साथ इमेजर पेलोड, साउंडर पेलोड, डेटा रिले ट्रांसपोंडर और सैटेलाइट एडेड सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोंडर ले जाएगा. इसका उपयोग बादल, कोहरा, बारिश, बर्फ और उसकी गहराई, आग, धुआं, भूमि और समंदरों पर शोध करने के लिए किया जाएगा।

कैसे देख सकेंगे ‘नॉटी बॉय’ की लाइव लॉन्चिंग

‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट की लाइव लॉन्चिंग शाम पांच बजे से इसरो के सोशल मीडिया हैंडल्स यूट्यूब, फेसबुक  और एक्स पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही दूरदर्शन पर भी इसकी लाइव लॉन्चिंग का प्रसारण करेगा।

Chrome करते हैं इस्तेमाल तो तुरंत कर लें अपडेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट

अगर आप मोबाइल, लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की होने वाली है। अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो आपको अब अलर्ट होने की जरूरत है। खुद सरकार की तरफ से इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की सुरक्षा एजेंसी CERT-In की तरफ से  Google Chrome OS इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को चेतावनी जारी की गई है। अगर आप भी क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए।

दरअसल कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉस टीम की तरफ से क्रोम ब्राउजर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसी ने इस सर्च इंजन के एक वर्जन में कुछ खामियां पाई हैं। ब्राउजर की ये ऐसी कमियां हैं जिससे यूजर्स के पर्सनल डेटा और प्राइवेसी को लेकर बड़ा खतरा हो सकता है। आइए आपको इस सरकारी चेतावनी के बारे में डिटेल से बताते हैं।

CERT-In की तरफ से कहा गया है कि स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप यूजर्स को अपने ब्राउजर को 114.0.5735.350 या नए वर्जन तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए। CERT-In के मुताबिक इन कमियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स या फिर हैकर्स आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं। अगर आप अपने डाटा को सेफ रखना चाहते हैं तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। सिर्फ डेटा की चोरी ही नहीं बल्कि हैकर्स आपके सिस्टम में गलत कोड भी डाल सकते हैं।

इस तरह से गूगल क्रोम अपडेट करें

  1. अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें।
  2. अब स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  3. अब एक स्मॉल विंडो ओपन होगी इसमें आपको हेल्प का ऑप्शन मिलेगा इसमें गूगल क्रोम को सेलेक्ट कर लें।
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको यहां पर लेटेस्ट अपडेट या फिर अपडेट अवेलवल दिखाई देगा। इसे इंस्टाल कर लें।
  5. इंस्टालेशन के बाद आपको क्रोम ब्राउजर आटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा।

धोनी-कोहली के फिटनेस बैंड का फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

महेंद्र सिंह धोनी जब क्रिकेट के मैदान में होते हैं तब वह सुर्खियों में तो रहते हैं ही हैं लेकिन जब वह मैदान से बाहर होते तो भी उनकी खूब चर्चा होती है। धोनी ने करीब 4 साल पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन अब जब आईपीएल आने वाला है तो फिर से उनकी चर्चा शुरू हो गई है। आईपीएल से पहले धोनी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। वजह है उनके हाथ में बंधा हुआ यूनिक फिटनेस बैंड। क्या आप धोनी के इस फिटनेस बैंड के बारे में जानते हैं?

हम सब जानते हैं महेंद्र सिंह धोनी लाखों करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं। लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वे जो भी पहनते हैं या फिर जो भी लुक रखते हैं लोग उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं। इस समय धोनी का फिटनेस बैंड जमकर चर्चा में बना हुआ है।  वैसे तो आजकल फिटनेस बैंड या फिर फिटनेस ट्रैकर काफी साधारण डिवाइस हो चुके हैं लेकिन धोनी जिस फिटनेस बैंड का इस्तेमाल करते हैं वह साधारण नहीं है और न ही इसके फीचर्स साधारण हैं।

इस ब्रैंड का फिटनेस बैंड इस्तेमाल करते हैं धोनी

अगर आप भी महेंद्र सिंह धोनी के इस फिटनेस बैंड के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि उन्होंने Whoop ब्रैंड का फिटनेस बैंड पहना हुआ है। सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी भी इसी फिटनेस बैंड का इस्तेमाल करते हैं। धोनी से पहले विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी यह बैंड पहने हुए दिखाई दिए थे। आपको बता दें कि दुनिया भर में जितने भी टॉप एथलीट्स हैं उनके बीच में Whoop Fitness Band खूब पॉपुलर है। ओलंपिक में दर्जन भर से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले माइकल फेल्प्स भी Whoop फिटनेस बैंड को इस्तेमाल करते हैं।

यह बैंड चोट की रिकवरी की डिटेल भी देता है

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर Whoop Fitness बैंड में ऐसा क्या है जो लगभग सभी स्टार खिलाड़ी लोग इसे इस्तेमाल करते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि यह यूजर्स को लाइफ ऑप्टमाइज करने का फीचर देता है। Whoop Band एडवांस हेल्थ एंड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। यह सिर्फ हेल्थ के डेटा को ट्रैक नहीं करती बल्कि किसी चोट के उबरने यानी रिकवरी को भी ट्रैक करता है। यह बैंड स्ट्रैस को भी ट्रैक करता है।

आपको बता दें कि जहां आजकल सभी फिटनेस बैंड या फिर फिटनेस ट्रैकर डिस्प्ले के साथ आते है वहीं Whoop Band  में यूजर्स को कोई डिस्प्ले नहीं मिलती। इसमें स्ट्रैप में पांच सेंसर्स दिए गए होते हैं जो यूजर्स की हार्ट रेट और उसके चेंजेज को ट्रैक करते हैं। ये सेंसर ओवर पूरी हेल्थ के डेटा को ट्रैक करते हैं।

फिटनेस बैंड हर दिन 100MB डेटा तैयार करता है

Whoop Band को फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 5 दिन तक चलती है। यह डेली करीब 100 MB का डेटा तैयार करता है। यह फिटनेस बैंड यूजर्स को इस बात की भी जानकारी देता है कि उन्हें कितनी नींद लेनी चाहिए। Whoop Fitnes band एक पर्सनल कोच की तरह काम करता है जो हेल्थ का ख्याल रखता है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको करीब 35,870 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कलर ऑप्शन के साथ कीमत घट या बढ़ सकती है।

Honor भारतीय बाजार में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। ऑनर की तरफ से 15 फरवरी को Honoe X9B की तरफ से पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Samsung ने लाखों यूजर्स की करा दी मौज, इन पुराने मॉडल्स में भी मिलेंगे नए AI फीचर्स

इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंसेस के मार्केट में सैमसंग एक बड़ी कंपनी है। भारत में सैमसंग स्मार्टफोन का एक बड़ा बाजार है। 17 जनवरी को इस साउथ कोरियन कंपनी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। Galaxy S24 सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाट इसमें मिलने वाले AI फीचर्स थे। सैमसंग ने लाखों यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी अब कई पुराने मॉडल्स पर भी लेटेस्ट AI फीचर्स का सपोर्ट देने जा रही है।

आपको बता दें कि सैमसंग UK की तरफ से इस बात को कंफर्म कर दिया गया है कि कंपनी के पिछले फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन्स में AI का सपोर्ट दिया जाएगा। एक लीक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि कंपनी Samsung Galaxy S23 Ultra को कंपनी 4 AI फीचर्स का सपोर्ट देने जा रही है। जो फीचर्स इस मॉडल को मिलने जा रहे हैं उसमें लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च, फोटो असिस्ट और नोस्ट असिस्ट शामिल हैं।

आपको बता दें कि लेटेस्ट एआई फीचर्स में राटिंग असिस्ट, इंस्टेंट स्लो मो, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और जेनरेटिव वॉलपेपर जैसे फीचर्स शामिल हैं। लेकिन, अभी इस बात की कंफर्मेशन नहीं है यह फीचर्स पुराने मॉडल्स को मिलेंगे या फिर नहीं।

इन डिवाइसेस को मिलेंगे AI फीचर्स

आपको बता दें कि Samsung Galay S23 सीरीज के अलावा कंपनी Galaxy Z Flip 5, Galaxy Z fold 5, और  Galaxy Tab 9 को भी एआई फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से पता चलता है कि Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra के साथ Galaxy S23 FE के लिए जल्द ही नए AI फीचर्स रोलआउट किए जाएंगे। फिलहाल अभी इनके रोलआउट डेट की जानकारी नहीं मिली है लेकिन लीक्स की मानें तो बताया जा रहा है कि OneUI 6.1 अपडेट के साथ इन फीचर्स को रोलआउट किया जाएगा।

इन प्रोसेसर्स वाले फोन्स में आएंगे नए फीचर्स 

सैमसंग अभी फिलहाल बेहद लिमिटेड डिवाइस में नए एआई फीचर्स को रोल आउट करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी इन फीचर्स को उन स्मार्टफोन्स में देने जा रही है जिसमें Snapdragon 8 Gen 3, Snapdragon 8 Gen 2, Exynos 2400, Exynos 2200 प्रोसेसर पर रन करते हैं। बता दें कि गैलेक्सी टैब 9 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 6 जेन 2 प्रोसेसर दिया है इसलिए इसमें भी AI फीचर्स मिलने वाले हैं।

Paytm के बवाल से इन ऐप्स को हुआ फायदा, Online Payment के लिए लोगों ने जमकर किया डाउनलोड

आरबीआई की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ लिए गए खस्त कदम के बाद paytm की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। RBI के आदेश के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के यूजर्स 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए न तो डेबिट कर पाएंगे और न ही अमाउंट क्रेडिट होगा। इतना ही नहीं अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ा है तो आप इसे भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। RBI ने Paytm Payment Bank की बैंकिंग सेवाओं को रोक दिया है। इस बीच पेटीएम के इस क्राइसेस का दूसरे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स को जमकर फायाद हो रहा है।

आपको बता दें कि Paytm Payment Bank की सेवाओं पर रोक लगने की जैसे ही खबर सामने आई को लोगों ने इसे अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया। इसका सीधा दूसरे पेमेंट ऐप्स जैसे PhonePe, BHIM, Google Pay को जमकर फायाद हुआ। इन तीनों ही ऐप्स के यूजर्स में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है।

इन ऐप्स को मिला खुला मैदान

भारत में Paytm का एक बड़ा मार्केट था। ऑनलाइन पेमेंट सेक्टर में पेटीएम का एक वर्चस्व था। पेटीएम की वजह से दूसरी ऐप्स को काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है था लेकिन जैसे ही पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगने की खबर आई तो PhonePe, BHIM, Google Pay की मौज हो गई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम ने दूसरी कंपनियों को एक बड़ा मौका दे दिया है।

किस ऐप को कितना हुआ अभी तक फायदा

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार RBI की तरफ से 31 जनवरी को लिए गए निर्णय के बाद  फोन पे को  3 फरवरी को 2.79 लाख एंड्रॉइड यूजर्स ने डाउनलोड किया। इससे पहले 27 जनवरी को इस ऐप को 1.92 लाख लोगों ने डाउनलोड किया। इस तरह से फोनपे के यूजर्स में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

BHIM UPI को जमकर हुआ फायदा

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार BHIM ऐप को को भी पेटीएम क्राइसेस का जमकर फायदा हुआ है। भीम यूपीआई को 27 जनवरी को 1.11 लाख डाउनलोड हुए थे लेकिन 3 फरवरी को इसके डाउनलोडिंग संख्या कई गुना बढ़ गई। पिछले सप्ताह भीम यूपीआई को करीब 3.97 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था लेकिन 3 फरवरी को वीकेंड में इसके डाउनलोडिंग संख्या 5.93 लाख पहुंच गई। यानी RBI के फैसले के बाद BHIM UPI के यूजर बेस में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Google Pay की रफ्तार रही धीमी

अगर गूगल पे की बात करें तो फोन पे और भीम की तुलना में इसके यूजर्स बेस में बढ़ोतरी की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। 27 जनवरी को गूगल पे को 1.04 लाख लोगो ने डाउनलोड किया था। वहीं 3 फरवरी को इस ऐप को 1.09 लाख लोगों ने डाउनलोड किया। यानी 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी के बीच में गूगल पे के करीब 4 प्रतिशत यूजर्स की बढ़ोतरी हुई।