Category Archives: Technology

Xiaomi ला रही तगड़ा फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले कीमत आई सामने, जानें दाम और फीचर्स

शाओमी जल्द अपना अगला फिटनेस बैंड लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्ट बैंड की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। चीनी ब्रांड ने इस स्मार्ट बैंड को पिछले साल अगस्त में घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का यह फिटनेबैंड 26 फरवरी से शुरू हो रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस स्मार्ट बैंड की खास बात यह है कि देखने में यह किसी स्मार्टवॉच की तरह लगता है।

लॉन्च से पहले कीमत लीक

Xiaomi Smart Band 8 Pro की यूरोपीय कीमत ऑनलाइन लीक हुई है। इस स्मार्ट बैंड की शुरुआती कीमत 69 यूरो यानी लगभग 6,174 रुपये होगी। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 89 यूरो यानी लगभग 7,965 रुपये में आएगा। बता दें कंपनी ने पिछले साल Band 7 Pro को 99 यूरो यानी लगभग 8,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्ट बैंड दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और सिल्वर में आ सकता है।

मिलेंगे ये फीचर्स

  1. चीन में लॉन्च हो चुके इस बैंड के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  2. यह फिटनेस बैंड 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है यानी 5 मीटर पानी के अंदर डूबने के बाद भी यह खराब नहीं होगा।
  3. शाओमी के इस स्मार्ट बैंड के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो यह हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन लेवल), स्लीप मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  4. यह स्मार्ट बैंड 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें बॉक्सिंग के लिए अलग से सेंसर दिए गए हैं।
  5. Xiaomi Smart Band 8 Pro में GNSS चिप मिलता है। इसके अलावा यह पांच सैटेलाइट सिस्टम और इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करता है।
  6. इस स्मार्ट बैंड से शाओमी के स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है।
  7. यह स्मार्ट बैंड 14 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आता है। इसमें 297mAh की बैटरी मिलती है।

NASA ने ढूंढ़ लिया है ‘सुपर अर्थ’, जानें कैसा है और धरती से कितना दूर है?

आपके लिए हमारे लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक “सुपर-अर्थ” ग्रह की खोज की है, जिस पर संभावित रूप से जीवन संभव हो सकता है और यह ग्रह पृथ्वी से 137 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी घोषणा करते हुए,नासा ने कहा, “आगे की जांच के लिए तैयार एक ‘सुपर-अर्थ’ एक छोटे, लाल तारे की परिक्रमा करता है, जो खगोलीय मानकों के अनुसार, हमारे काफी करीब है – केवल 137 प्रकाश वर्ष दूर। वही प्रणाली पृथ्वी के आकार का एक दूसरा ग्रह भी हो सकता है।”

नासा ने बताया कि इस ग्रह को TOI-715 b कहा जाता है और यह पृथ्वी से लगभग डेढ़ गुना चौड़ा है, और अपने मूल तारे के चारों ओर रहने योग्य क्षेत्र के भीतर परिक्रमा करता है, जो संभवतः संकेत देता है कि नासा के अनुसार इसकी सतह पर तरल पानी बन सकता है।  यह केवल 19 दिनों में एक पूर्ण कक्षा (एक वर्ष) पूरी करता है।

इंसानों के रहने लायक है यह ग्रह

एजेंसी ने कहा कि “निस्संदेह, सतही जल की उपस्थिति के लिए, विशेष रूप से एक उपयुक्त वातावरण के लिए, कई अन्य कारकों को भी शामिल करना होगा। लेकिन इंसान के रहने योग्य क्षेत्र – व्यापक ‘आशावादी’ रहने योग्य क्षेत्र की तुलना में एक संकीर्ण और संभावित रूप से प्रमुख स्थिति में अधिक मजबूत है। कम से कम अब तक किए गए मोटे मापों के अनुसार यह छोटा ग्रह पृथ्वी से थोड़ा ही बड़ा हो सकता है, और रहने योग्य क्षेत्र के ठीक अंदर भी रह सकता है।”

ग्रह एक लाल बौने आकार का लगाता है, जो सूर्य से छोटा और ठंडा है। इस मामले की तरह, ऐसे कई सितारे “छोटी, चट्टानी दुनिया”  के लिए जाने जाते हैं। नासा ने कहा, “ये ग्रह हमारे सूर्य जैसे सितारों के आसपास की कक्षाओं की तुलना में कहीं अधिक निकट परिक्रमा करते हैं, लेकिन क्योंकि ये लाल बौने छोटे और ठंडे होते हैं, ऐसे ग्रह करीब आ सकते हैं और फिर भी तारे के रहने योग्य क्षेत्र के भीतर सुरक्षित रूप से रह सकते हैं। उनके तारों को हम अंतरिक्ष दूरबीनों द्वारा देख सकते हैं।”

ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) ने यह नया ग्रह खोजा है, जो वैज्ञानिकों को ग्रह का पता लगाने और उसका ठीक से अध्ययन करने में मदद करती है। अंतरिक्ष एजेंसी जेम्स वेब टेलीस्कोप द्वारा ग्रह की जांच करने की योजना बना रही है और इसका बहुत कुछ ग्रह के गुणों पर निर्भर करेगा।

WhatsApp ला रहा है नया फीचर, फेवरेट पर्सन को मैसेज करने में होगी आसानी! जानिए सबकुछ

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स की पसंद और जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं. ये फीचर्स सबके लिए रोलआउट करने से पहले इनकी बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जाती है. अब ऐसे ही एक फीचर की जानकारी मिली है, जो आपसे फेवरेट चैटिंग पार्टनर के बारे में पूछेगा.

नए फीचर के साथ किसी फेवरेट कॉन्टैक्ट को फटाफट मेसेज भेजने या कॉल करने का विकल्प मिलेगा. इस फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की ओर से दी गई है. रिपोर्ट में इस फीचर का नाम Favorite Contacts बताया गया है और यह iOS पर बीटा वर्जन में दिखा है. इसका मतलब है कि कंपनी फिलहाल अपने इस फीचर को सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए पेश करने वाली है.

एप्पल डिवाइस के लिए की जा रही टेस्टिंग के पूरा होने के बाद व्हाट्सऐप अपने इस फीचर को भी बाकी सभी यूजर्स के लिए यानी स्टेबल वर्ज़न के लिए जारी कर देगा. कंपनी ने अपने इस नए फीचर का नाम फेवरेट कॉन्टैक्ट रखा है. फिलहाल इस फीचर को तैयार किया जा रहा है.

Samsung लॉन्च करने जा रही है सस्ता फोन, कम दाम में मिलेगा ये धांसू फोन

स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बड़ी हिस्सेदारी है। सैमसंग अपने यूजर्स के लिए कई तरह के स्मार्टफोन ऑफर करती है। इसमें बजट स्मार्टफोन, मिडरेंज स्मार्टफोन, फ्लैगशिप स्मार्टफोन और प्रीमियम फोन्स शामिल है। सैमसंग वह पहली कंपनी है जिसने फोल्डेबल फोन्स की दुनिया में कदम रखा है। सैमसंग की देखा देखी में अब कई सारी टेक कंपनियां फोल्डेबल फोन्स लॉन्च कर चुकी हैं। अगर आप सैमसंग का फोल्डेबल फोन लेने की तैयारी में है तो आपके लिए गुड न्यूज है।

आपको बता दें कि अभी बाजार में Samsung galaxy Z fold 5, Galaxy Z fold 4, Samsung Z flip 3, Samsung Galaxy Z fold 4 फोन्स फोल्डेबल फोन की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि ये सभी फोन्स बजट के हिसाब से काफी महंगे हैं। अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया सस्ता फोल्डेबल फोन लाने जा रही है। इस सस्ते फोल्डेबल फोन की लीक्स पहले से सामने आ रही थीं लेकिन अब एक कोड नेम से इसका खुलासा हुआ है।

2024 में लॉन्च हो सकते हैं दो फोल्डेबल फोन्स 

लीक्स की मानें तो सैमसंग का सस्ता फोल्डेबल फोन Galaxy z Fold 6 का एंट्री लेवल वेरिएंट हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले Galaxy Flip 6 के साथ बाजार में उतार सकती है। अगर कंपनी इन दोनों फोन्स को इस साल मार्केट में लाती है तो यह पहली बार होगा कि एक कैलेंडर ईयर में सैमसंग की तरफ से दो फ्लिप फोन देखने को मिले।

आपको बता दें कि सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन के एक डेटाबेस से मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी जेट फोल्ड 6 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 के साथ एक नया डिवाइस देखा गया है। इन दोनों ही फोल्डेबल फोन के लिए Q6 और B6 कोडनेम इस्तेमाल किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार Q6 कोडनेम के साथ एक और मॉडल देखा गया है जिसमें A को दिखाया गया है। माना जा रहा है कि A का मतलब जेड फोल्ड 6 के दूसरे वर्जन से हो सकता है।

WhatsApp का चला डंडा, कंपनी ने एक झटके में बंद किए 69 लाख अकाउंट्स

अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। वॉट्सऐप की तरफ से इस बार एक बड़ा कदम उठाया गया है। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने करीब 69 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी की तरफ से दी गई है। हो सकता है कि इस लिस्ट में आपका भी वॉट्सऐप नंबर हो इसलिए आपको अब बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

दरसअल लगातार ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वॉट्सऐप ऐसे अकाउंट्स पर सतर्कता से नजर रख रहा है जो कंपनी के नियमों का पालन नहीं करते। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए आईटी नियमों  का उल्लंघन करने वाले करीब 69 लाख बैड अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है।

वॉट्सऐप ने बंद किए लाखो अकाउंट

वॉट्सऐप ने बताया कि कंपनी ने यह कदम दिसंबर 2023 में उठाया। जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक लाखों अकाउंट्स को प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो न करने की वजह से बैन कर दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने 69,34,000 अकाउंट्स को बंद किया है। कंपनी ने अपनी मंथली कम्पाइलेंस रिपोर्ट बताया कि यूजर्स रिपोर्ट से पहले 16 लाख 58 हजार अकाउंट पर बैन लगा दिया था।

धरती की ‘एयरग्लो’ की आश्चर्यजनक तस्वीरें देखीं क्या? नासा ने किया शेयर

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा नियमित रूप से हमारे ब्रह्मांड की आश्चर्यजनक तस्वीरें खींचती है, जिससे अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। नासा का इंस्टाग्राम हैंडल उन लोगों के लिए एक खजाना है जो पृथ्वी और अंतरिक्ष को प्रदर्शित करने वाले शैक्षिक वीडियो और आकर्षक चित्र देखना पसंद करते हैं। अब, अपने हालिया पोस्ट में, नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से ली गई पृथ्वी के क्षितिज की एक आश्चर्यजनक छवि साझा की है। अंतरिक्ष यात्री एंड्रियास मोगेन्सन द्वारा खींची गई तस्वीर में हमारे ग्रह को रोशन करती हुई एक चमकदार सुनहरी चमक दिखाई देती है। नासा के अनुसार, वायुमंडलीय चमक तब होती है जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल के भीतर परमाणुओं और अणुओं के साथ संपर्क करती है।

नासा ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “अंतरिक्ष यात्रियों को अपने दैनिक शेड्यूल में ब्रेक लेना चाहिए – आपको भी ऐसा करना चाहिए! माइंडफुलनेस और मेडिटेशन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा अंतरिक्ष में लंबी अवधि के मिशन के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण हैं जिन्हें यहां पृथ्वी पर लागू किया जा सकता है।” अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, “पृथ्वी की वायुमंडलीय चमक और तारों से भरे आकाश को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (@ISS) से ली गई इस हाई-एक्सपोज़र तस्वीर में कैद किया गया है, क्योंकि यह पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पूर्व में प्रशांत महासागर से 258 मील ऊपर है।”

तस्वीर में पृथ्वी के ऊपर चमकती सुनहरी चमक दिखाई देती है, साथ ही तारों से भरे आकाश की पृष्ठभूमि के गहरे कंट्रास्ट के बीच एक शुभ रंग की पट्टी दिखाई देती है। Space.com के मुताबिक, इस घटना को एयरग्लो के नाम से जाना जाता है। ऐसा तब होता है जब सूर्य का प्रकाश ऊपरी वायुमंडल में परमाणुओं और अणुओं को ऊर्जावान बनाता है, जिससे वे अंतरिक्ष से दिखाई देने वाली एक नरम चमक उत्सर्जित करते हैं।

अब Online Payment करना और भी आसान! 1 फरवरी से होने वाला है बड़ा बदलाव

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के हालिया आदेश के बाद ऑनलाइन मोड ने एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर को और भी ज्यादा आसान बना दिया है।

फरवरी माह की पहली तारीख से आप बगैर IFSC कोड के इस्तेमाल के मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के हालिया आदेश के बाद ऑनलाइन मोड ने एक बैंक से दूसरे बैंक में मनी ट्रांसफर को और भी ज्यादा आसान बना दिया है. अब बस आप रिसीवर का मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नाम जोड़कर IMPS यानि इमीडिएट पेमेंट सर्विस के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. अब न तो इसमें बेनिफिशियरी जोड़ने की जरूरत होगी, न ही IFSC कोड के इस्तेमाल की…

गौरतलब है कि, एनपीसीआई ने बीते साल 2023 में 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया गया था, जिसमें सभी सदस्यों से ये आग्रह किया गया था कि, आगामी 31 जनवरी 2024 तक सभी आईएमपीएस चैनलों पर मोबाइल नंबर + बैंक नाम के माध्यम से फंड ट्रांसफर शुरू करने और स्वीकार करने को कम्प्लाइ किया जाए. इसके साथ ही सर्कुलर में स्पष्ट किया गया था कि, सदस्य मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग चैनलों पर पेई/बेनिफिशियरी के तौर पर सफलतापूर्वक मान्य मोबाइल नंबर और बैंक नाम कॉम्बिनेशन जोड़ने का ऑप्शन भी दिया जाए।

क्या होता है IMPS?

दरअसल आईएमपीएस का मतलब होता है- इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service). ये एक पेमेंट सर्विस एप है, जो इंस्टैंट पेमेंट की सुविधा मुहैया कराता है. इसकी मदद से आप आसानी और बहुत कम समय में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. मालूम हो कि, यह मनी ट्रांसफर के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले तरीकों में से एक है।

बता दें कि, ये एक महत्वपूर्ण पेमेंट सिस्टम है जो 24×7 इंस्टैंट डोमेस्टिक फंड ट्रांसफर सुविधा देती है. साथ ही इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, बैंक ब्रांच, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस जैसे अलग-अलग चैनलों के जरिए भी एक्सेसिबल है. मालूम हो कि, फिलहाल IMPS P2A (अकाउंट + IFSC) या P2P (मोबाइल नंबर + MMID) ट्रांसफर मोड के माध्यम से लेनदेन प्रोसेस करता है।

Jio के ग्राहकों की मौज, सिर्फ 219 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

रिलायंस जियो 44 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो सस्ते रिचार्ज प्लान्स उपलब्ध कराने के साथ ही यूजर्स की जरूरतों का भी बखूबी ध्यान रखती है। यही वजह है कि जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड करके रखा है। जियो की लिस्ट में आपको एंटरटेनमेंट, डेटा, फ्री कॉलिंग समेत कई सारे प्लान्स मिल जाते हैं।

जियो अपने ग्राहकों को सस्ते और मंहेग दोनों ही तरह के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है। खास बात यह है कि कंपनी अब अपने अधिकांश प्लान्स में यूजर्स को 5G डेटा का भी ऑफर दे रही है। हालांकि 5G डेटा की सुविधा के लिए कंपनी ने शर्त भी लगाकर रखी है। अगर आप 219 रुपये से कम का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको 5G डेटा का एक्सेस नहीं मिलेगा।

इस्तेमाल कर सकते हैं अनलमिटेड डाटा

आपको बता दें कि जियो ने देश के अधिकांश शहरों में अपनी 5G सर्विस को पहुंचा दिया है। कंपनी अभी यूजर्स को कॉम्प्लिमेंटरी के तौर पर यूजर्स को ज्यादातर प्लान्स में फ्री में 5G डेटा दे रही है। ऐसे में आप इसका फायदा उठाकर फ्री में 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए जरूरी है कि आपके पास 5G स्मार्टफोन हो और आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क हो।

आइए आपको अब जियो के 219 रुपये में मिलने वाले फायदे के बारे में बताते हैं। अगर आप अपने जियो नंबर को 219 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो आपको 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कंपनी ग्राहकों को 44GB डेटा ऑफर करती है। अगर आपको अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है तो आपके लिए यह एकदम परफेक्ट प्लान है।

जियो इस प्लान में यूजर्स को कुल 44GB डेटा ऑफर करती है। हर दिन इसमें आप 3GB डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी इसमें 25 रुपये का 2GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है।  इसके साथ ही इसमें आप अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ हर दिन 100 SMS का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है।

बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं Gmail, इस ट्रिक से आसान होगा आपका काम

गूगल की ईमेल सर्विस Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होने वाली है। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है जब आपको किसी जरूरी मेल को चेक करने की जरूरत होती है, लेकिन ठीक उसी वक्त इंटरनेट कनेक्शन चला जाता है। अगर हां तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। बहुत कम इंटरनेट यूजर्स को जानकारी होगी कि गूगल जीमेल का इस्तेमाल ऑफलाइन भी किया जा सकता है।

जी हां, गूगल अपने यूजर्स को इंटरनेट न होने पर भी जीमेलइस्तेमाल करने की सुविधा देता है। इस आर्टिकल में ऑफलाइन जीमेल को इस्तेमाल करने का ही तरीका बता रहे हैं-

पहले Offline Mail को इनेबल करना होगा-

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर पर गूगल Gmail को ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर Settings पर क्लिक करना होगा।
  • See all settings पर क्लिक करना होगा।
  • अब Offline tab पर क्लिक करना होगा।
  • Enable offline mail box को चेक करना होगा।
  • मेल ऑफलाइन एक्सेस के लिए (up to 90 days) समय चुनना होगा।
  • Security ऑप्शन के साथ ऑफलाइन डेटा कंप्यूटर पर सेव रखने या रिमूव करने को चुन सकते हैं।
  • Save Changes पर क्लिक करना होगा।

Gmail Offline को ऐसे करें एक्सेस

  • ऑफलाइन होने पर क्रोम ब्राउजर पर mail.google.com पर आना होगा।
  • यहां offline mode में होने का कन्फर्मेशन मैसेज मिलता है।
  • यहां मेल पर इन्बॉक्स चेक करने, पुराने मेल्स पढ़ने और नए मेल कम्पोज कर सकते हैं।
  • हालांकि यहां बताना जरूरी है कि जैसे ही आप मेल कम्पोज कर सेंड करते हैं ये ड्राफ्ट फोल्डर में चले जाते हैं। इंटरनेट कनेक्शन ऑन होने पर यह मेल अपने आप सेंड हो जाता है।

Gmail Offline इस्तेमाल करने को लेकर खास बातें

  • नेट कनेक्शन न होने पर केवल उन्हीं मेल को चेक कर सकते हैं जिन्हें ऑफलाइन एक्सेस के लिए सिंक किया गया हो।
  • ऑफलाइन जीमेल में अटैचमेंट को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। न ही इन फाइल्स को ओपन किया जा सकता है।